Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गणपति बप्पा मोरया की गूंज से परिसर गूंजा

गणपति बप्पा मोरया की गूंज से परिसर गूंजा

मथुरा। केएम विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनंत चर्तुदशी की देर सायं अबीर गुलाल की बौछारों के बीच गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मोरया के उद्घोषों के साथ आराध्य श्री गणपति जी को शानदार अंदाज में विदा किया। इस दौरान केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी, कुलपति डा. डीडी गुप्ता, कुलसचिव पूरन सिंह, मेडिकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे, एडिशनल मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. आरपी गुप्ता के अलावा पीजी डाक्टर व छात्र छात्राएं मौजूद रहे। 19 सितम्बर को गणेश चतुर्थी की सायं केएम विश्वविद्यालय में भगवान गणेशजी की प्रतिमा को विराजमान किया गया था। दस दिवसीय गणेश महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन विश्वविद्यालय प्रांगण में छात्र छात्राओं ने किया। कार्यक्रमों में ब्लड डोनेशन कैम्प, गरबा नाईट, गैदरिंग, महाप्रसाद आदि का आयोजन विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। गणेश महोत्सव के आखिरी दिन की षाम गणेश विसर्जन कार्यक्रम में केएम विश्वविद्यालय में बैंडबाजों, नाच गानों के बीच शानदार विदाई का आयोजन किया गया। विसर्जन के दौरान पूरे जोश के साथ छात्र छात्राएं भारतीय संस्कृति एवं परिधान पहने विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। अनंत चर्तुदशी पर गणेशजी की विशाल प्रतिमा का विसर्जन यमुना नदी में कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया। विसर्जन के दौरान तीन दर्जन से अधिक छात्र छात्राएं मौजूद रहे। इस दौरान छात्रों ने गणेश भगवान की प्रतिमा के साथ सेल्फी ली। विश्वविद्यालय के स्टाफ में दीपक, प्रतीक अग्रवाल, अनिल चतुर्वेदी, राहुल, रनवीर देवेन्द्र आदि का महोत्सव में विशेष सहयोग रहा। छात्रों में आशीष पांडे, अमन पांडे, सुमित पाटिल, बालाजी, देवेन्द्र चौधरी, निकित पटेल के साथ साथ दर्जनों छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक