Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

शहर की समस्याओं को लेकर व्यापार मंडल ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद,जन सामना। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के कुलदीप गुप्ता जोनू के नेतृत्व में शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा गया है। ज्ञापन में कहा कि स्टेशन रोड पर जाम की समस्या रहती है। क्योंकि तहसील तिराहे से स्टेशन की तरफ जाने वाली सड़क पर दोनों तरफ कुछ लोगों द्वारा अपने फड़ लगा लिए हैं। जिससे आए दिन यहां पर जाम की समस्या रहती है। इसके अलावा ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि शहर के प्रत्येक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जाएं। साथ ही व्यापार मंडल ने मांग की कि शहर में नाबालिगों द्वारा ई-रिक्शा का संचालन किया जा रहा है। जिसे पुलिस प्रशासन रोकने की कार्रवाई की गई ।

Read More »

कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए गांव में भी चलाया जा रहा संगठन सृजन अभियान-संदीप

फिरोजाबाद,जन सामना। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत ब्लॉक नारखी तथा ब्लॉक हाथवंत मे न्याय पंचायत की बैठकों का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिले के कोऑर्डिनेटर एस.आर.एस चंसोरिया ने की। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिले के एक-एक गांव में अपने कार्यकर्ता को लोगों से जोड़ रही है। जिससे 2022 में इस जनविरोधी सरकार को हटा कर कांग्रेस की सरकार बन सके। बैठक में जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, जिला महासचिव दुष्यंत धनगर, ब्लॉक अध्यक्ष नारखी धीरेंद्र जुरैल, ब्लॉक अध्यक्ष हाथवंत भीकम सिंह पथरिया, सोनू शर्मा, अर्जुन सिंह राजपूत, जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार, सुखलाल, चंद्रपाल सिंह, प्रशांत कुमार, चंद्रपाल, भजनलाल, यशपाल सिंह, गुलाब सिंह, श्रीनिवास, दिलीप सिंह, दाताराम राठौर, अंशुल कुमार, रामवीर सिंह, संदीप कुमार, नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »

घर-घर तक जाकर कांग्रेस को मजबूत करेगे-साजिद बेग

फिरोजाबाद,जन सामना। संगठन सर्जन अभियान के तहत महानगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में वार्ड 1, 2 व 3 बैठक आयोजित कर लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने पर का काम किया गया। बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला कॉर्डिनेटर स्वरूप राम चंसोरिया जीने ने कहा कि आप संगठन से जुड़े और पार्टी की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने का काम करें। महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग ने कहा आज तीन वार्डो में बैठक कर लोगों कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का काम किया गया हैं। जिसमें वार्ड 1, 2 और 3 में वार्ड प्रभारी महानगर उपाध्यक्ष सौरभ पोरवाल, सचिव विद्याराम राजौरिया व चमन राठौर ने आम आदमी को पार्टी से जोड़ने का काम किया है। इस दौरान प्रकाश निधि गर्ग, संत सिंह, संतोष, राहुल कुमार, आशीष कुमार, कप्तान सिंह, बृजेश कुमार, रमेश चंद्र, वीरेंद्र, सुरेश चंद्र, नुरुल भाई, चाँद कुरैशी, वकार खालिक आदि मौजूद रहे।

Read More »

शराब की दुकानों से लाखों की चोरी

फिरोजाबाद,जन सामना। थाना दक्षिण के क्षेत्र परमेश्वर गेट पर अज्ञात बदमाशों एक बार फिर से दो शराब के ठेकों को निशाना बनाते हुए ताला चटका का लाखों की चोरी कर ले गये।  विगत रात्रि में अज्ञात चोरों ने अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों से लाखो रुपये की शराब ले उड़े। घटना की जानकारी दुकान स्वामियों को आज सुबह दुकान खोलने के दौरान हो सकी। पीड़ित दुकान स्वामियों द्वारा घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जाॅच कर रही है।

Read More »

वाछिंत अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

फिरोजाबाद,जन सामना।  नारखी पुलिस ने सुरक्षा चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि उक्त अभियुक्त वाछित चल रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशन में जनपद में सुरक्षा चेकिंग वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर मुकेश कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी टूण्डला देवेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना नारखी क्षेत्रान्तर्गत की पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना नारखी पर पंजीकृत मु0अ0स0 11/2021 धारा 376 भादवि0 व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट व 67/67ए आई0टी0एक्ट में नामित वांछित अभियुक्त भूरी सिहं उर्फ करुआ पुत्र विजेन्द्र सिहं निवासी मुईउद्दीनपुर थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद को कपावली चनौरा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसे जेल भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के.के. तिवारी थाना नारखी व0उ0नि0 सौरभ शर्मा, का0 509 मुरारी चौधरी, का0 193 श्रीपाल सिहं थाना नारखी आदि थे।

Read More »

सट्टे की पर्ची सहित दो लोग गिरफ्तार

फिरोजाबाद,जन सामना। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा 02 सटोरियों अभियुक्तगण को 4300 रूपये, पर्चा सट्टा नाजायज व 01 चोरी की मोटरसाईकिल बरामद सहित गिरफ्तार किया ।
थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा करहल रोड एनएच-2 से चेकिंग के दौरान अमन गुप्ता पुत्र रामचन्द्र निवासी शंकर कालोनी कस्बा सिरसागंज थाना सिरसागंज, यशपाल पुत्र वीर सिंह निवासी नगला गडरिया थाना सिरसागंज को 4300 रूपये व दो अदद पैन व पर्चा सट्टा व एक मोटरसाइकिल चोरी की सहित बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ थाना सिरसागंज पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार बरामदगी करने वाले पुलिस टीम में .एसएचओ ग्रीशचन्द्र गौतम, उ0नि0 अंकित मलिक, का0 1015 विजय कुमार, का0 439 मृत्युंजय, का0 952 रामजीलाल थाना सिरसागंज आदि थे।

Read More »

सड़क हादसे में युवक की मौत

फिरोजाबाद,जन सामना।  टूण्डला क्षेत्र राजा के ताल स्थित जलोपुर के समीप सड़क हादसें में एक युवक की मौत हो गयी। जिसके शव को इलाका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। टूण्डला क्षेत्र के आलमपुर जारखी निवासी 22 वर्षीय शिवकुमार पुत्र सुगड़ सिंह सड़क पार कर कही जा रहा था। उसी दौरान रात्रि में अज्ञात वाहन के रौदने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहंुची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

शराब के शौकिन व्यक्ति की मौत

फिरोजाबाद,जन सामना।  दक्षिण क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित आईसीसीआई बैक के समीप अचेत हालत में पडे व्यक्ति की अस्पताल लाते समय मौत हो गयी। जिसके शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया। परिजनों ने बताया कि मृतक शराब का शौकिन था।  दक्षिण क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित आईसीसीआई बैक के समीप एक व्यक्ति अचेत हालत में लोगों को पडा दिखायी दिया। जिसको देखने वालों की भीड लग गयी, उन्ही में से किसी ने व्यक्ति की पहचान नई बस्ती यकूब गली निवासी 45 वर्षीय नसीरउद्दीन पुत्र शमशुद्दीन के रूप में कीं मौके पर पहुंचे |परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाॅ चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों में रूधन मच गया। परिजनों ने बताया कि मृतक शराब का शौकिन था, संभवतः उसकी शराब का अधिक सेवन करने से हुई होगी।

Read More »

संदिग्ध हालत में किसान की मौत

फिरोजाबाद,जन सामना। फरिहा क्षेत्र के गांव लखऊआ में खेत पर काम कर रहे एक किसान की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। जिसके शव को इलाका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। फरिहा क्षेत्र के गांव लखऊआ निवासी 29 वर्षीय वीरपाल पुत्र करन सिंह विगत देर सांय अपने घर से खेत पर काम करने के लिए गया हुआ था। जहाॅ उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

सिर विहीन लाश मिलने से मचा हड़कंप

फिरोजाबाद,जन सामना।  शिकोहाबाद क्षेत्र में सिर विहीन शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि मैनपुरी रोड स्थित माडई गांव के समीप सूखी नाली में लगभग 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की सिर कटी लाश मिली है। घटना की जाॅच करायी जा रही है। सिर मिलने पर ही पता चल सकेगा कि शव किसका है। फिलहाल बिना सिर के ही शव को पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह में रखवाया है। वही परिजनों के बारे में जाॅच की जा रही है।

Read More »