Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

भारतीय किसान कल्याण संघ ने किया किसानों का सम्मान

किसान श्री, किसान भूषण एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किए गए किसान और महिलाएं
किसान हित में लड़ाई लड़ने के लिए भारतीय किसान कल्याण संघ की हुई है स्थापना- संकर्षण जी महाराज
हर समस्या के लिए हमेशा तत्पर है किसान कल्याण संघ- पवनेश उपाध्याय
राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रांतीय पदाधिकारियों व जिला पदाधिकारियों का हुआ सम्मान
करछना/प्रयागराज। भारतीय किसान कल्याण संघ का नागरिक अभिनंदन समारोह धरवारा में मेजर ठाकुर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सभा के मुख्य अतिथि पुज्य संत श्री संकर्षण जी महाराज गुरु जी ने कहा कि संघ की स्थापना किसानों की समस्यायों के समाधान के लिए हुई है। किसान कल्याण की सभी योजनाओं का लाभ बिचौलिया लेते हैं किसानो को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। विशिष्ट अतिथि कैप्टन डीपीएन सिंह ने कहा कि शासन की लापरवाही से अभी तक धरवारा में धान क्रय केन्द्र नहीं खुल पाया है। आवारा पशुओं और नीलगाय से किसान त्रस्त है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पवनेश उपाध्याय जी ने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए हर संभव मदद करने को संघ तैयार है, संगठन एवं संगठन के पदाधिकारियों पर विश्वास करते हुए साथ देना होगा तभी असम थन किसानों की समस्याओं को दूर करने में सफल होगा।

Read More »

मार्च, 2021 तक 50 लाख युवाओं को सेवायोजित करने का लक्ष्य – मुख्य सचिव

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रस्तावित ‘मिशन रोजगार’ अभियान की कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण किया गया
प्रत्येक विभाग बनाये अपना रोजगार प्लान, जनपद स्तर पर जिलाधिकारी बनायेंगे जिले का रोजगार प्लान
लखनऊ। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में प्रदेश में ‘‘मिशन रोजगार’’ अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध में श्रम विभाग द्वारा कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण किया गया। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अपर मुख्य सचिव, एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल द्वारा प्रस्तावित अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई। इसके अलावा बैठक में मिशन रोजगार अभियान के माध्यम से इस वित्तीय वर्ष के अन्त तक 50 लाख युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार तथा कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से स्वरोजगार तथा विभिन्न विभागों से रोजगार सम्बन्धी डाटा संग्रहण आदि पर गहन विचार विमर्श किया गया।

Read More »

मिशन शक्ति अभियान के तहत ग्राम बाढ़ापुर में हुई कार्यशाला

कानपुर देहात। उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार दिनांक 1.11.2020 से 15.11.2020 तक महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम मनाये जाने के क्रम मे ग्राम बाढापुर तहसील अकबरपुर कानपुर देहात मे एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला मे असंगठित क्षेत्र के महिला श्रमिको ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उ0प्र0 ग्रामीण मजदूर संगठन के प्रतिनिधि सुरेन्द्र गौतम द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे महिला सशक्तीकरण विषय पर अमित कुमार सिह द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये। कार्यक्रम मे श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी द्वारा सामान पारिश्रमिक अधिनियम 1976, कार्यस्थल पर महिलाओ का यौन उत्पीणन अधिनियम 2013, मातृत्व हितलाभ अधिनियम 1961 के प्रावधानो के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गयी। उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओ की भी जानकारी दी गयी तथा 100 महिला श्रमिको का पंजीयन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी, सुरेन्द्र गौतम, ऐश्वर्य त्रिपाठी, राहुल सिह तथा श्रम विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More »

मुख्य विकास अधिकारी ने मिशन शक्ति अभियान के द्वितीय चरण की समीक्षा

कानपुर देहात। मिशन शक्ति अभियान के द्वितीय चरण के तहत मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने विकास भवन कार्यालय में सम्बन्धित विभाग जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि जीआईसी इन्टर कालेज के प्रधानाध्यापक रती वर्मा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, जिला प्रोबेशन कार्यालय से जिला बाल संक्षरण अधिकारी धमेन्द्र कुमार ओझा, डीसी बालिका, डीसी सत्यनारायण कटियार आदि के अधिकारियों के साथ समीक्षा की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के द्वितीय चरण जनपद में दो विभागों द्वारा दिनांक 20 नवम्बर से 26 नवम्बर तक चलाया जायेगा जिसमें विभिन्न कार्यक्रम किये जायेगे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मिशन शक्ति अभियान कार्यक्रम जनपद में विभिन्न प्रकार समन्वय स्थापित करते हुए  संचालित करायें तथा जो कार्यक्रमों की गतिविधियों की रिपोर्ट शासन आदि को भेजी जानी है उसे सही व समय से भेजे। इस मौके पर अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर डीओ केके पाण्डेय, डीडीओ प्रद्युम कुमार आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More »

पुलिस ने जुआरियों को पकड़ा, फड़ से हजारों रुपये व ताश की गड्डी बरामद

चकिया/चन्दौली। कोतवाली पुलिस ने बैरा जंगल से आठ जुआरियों को घेरकर फड़ से ₹41500 के अलावा पास से  5740 रुपए सहित चार मोबाइल फोन, एक मारुति कार व एक बाइक के साथ धर दबोचा है। इस संबंध में बताया गया कि बैरा जंगल में काफी दिनों से हो रहे बड़े जुए के संबंध में पुलिस को लगातार जानकारी मिल रही थी जिसे पुलिस पकड़ने के चक्कर में पड़ी थी तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर व उच्चाधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने हिकमत अमली से मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर अंततः इन जुआरियों को पकड़ने में सफल हो गयी। बताया गया कि पकड़े गये लोगों में मिर्जापुर, सोनभद्र व चंदौली जिले के जुआरी बताये जा रहे है। पुलिस ने जुआरियों को थाने लाने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। गिरफ्तारी व बरामदगी टीम में उपनिरीक्षक गिरीश चंद्र राय चौकी प्रभारी रामपुर भभौरा, कांस्टेबल सत्येंद्र यादव, कांस्टेबल वीर बहादुर,कांस्टेबल प्रवेश कुमार सिंह, कांस्टेबल शिवकेश यादव, कांस्टेबल रमेश कुमार, कांस्टेबल अरुण वर्मा तथा कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार यादव शामिल रहे।

Read More »

त्यौहारी सीजन सेलिब्रेट करने के लिए ज्ञान डेयरी ने पेश की मिठाई की नई रेंज “अंदाज़”

“मिठास अपनेपन की” ज्ञान एक सुरक्षित और स्वच्छ तरीके से त्यौहार सेलिब्रेट करने के लिए काजू कतली और पेड़े की पेशकश की है
लखनऊ। भारत जैसे संस्कृति से भर पुर देश में, मिठाई किसी भी विशेष अवसर या त्यौहार पर खुशी जाहिर करने का एक महत्वपूर्ण जरिया है।मीठा भारतीय परंपराओं में गहराई से बसा हुआ है और भारतीय मिठाई बाजार में बड़े पैमाने पर हलवाईयों द्वारा बनी हुई मिठाइयों (पारंपरिक कन्फेक्शनर) का प्रभुत्व है। हालाँकि, इस COVID महामारी ने विशेष रूप से खाद्य पदार्थों के मामले में विश्वसनीय ब्रांडों से पैकेज्ड उत्पादों के प्रति कस्टमर्स की रुचि बढ़ाई है। इस आवश्यकता को समझते हुए ज्ञान डेयरी ने विश्वास से भरा टैगलाइन के साथ अपने विवेकी कंज्यूमर के लिए भारतीय मिठाई की एक नई रेंज अंदाज़ को इंट्रोड्यूस कराती है।

Read More »

रेलवे ने रेलटेल को स्वास्थ्य सुविधाओं में एचएमआईएस कार्यान्वयन का कार्य सौंपा

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने अस्पताल प्रबंधन को एक एकल आर्किटेक्चर पर लाने के उद्देश्य से और संचालन को सहज बनाने के लिए अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली के कार्यन्वयन का कार्य रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (“रेलटेल”) को सौंपा है, यह प्रणाली अस्पताल प्रशासन और रोगी स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए भारत भर में सभी 125 स्वास्थ्य सुविधाओं और 650 पॉलीक्लिनिक्स के लिए एक एकीकृत क्लिनिकी ​​सूचना प्रणाली उपलब्ध कराएगी।
विभागों और प्रयोगशालाओं के अनुसार क्लिनिकल डेटा को कस्टमाइज़ करने, मल्टी हॉस्पिटल कंसल्टेशन, मेडिकल और अन्य उपस्करों के साथ निर्बाध इंटरफेस आदि सॉफ्टवेयर की विशेषताएं हैं और मरीज़ों को अपने मोबाइल डिवाइस पर पूर्ण गोपनीयता के साथ, अपने सभी मेडिकल रिकॉर्ड एक्सेस करने का लाभ होगा।

Read More »

मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल हेतु ऑनलाइन आवेदन का परीक्षण 11 नवम्बर को

कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात के ऐसे दिव्यांगजन जिन्होंने मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल हेतु ऑनलाइन आवेदन किया था। उनका पात्रता हेतु भौतिक परीक्षण जनपद में गठित अनुमोदन/तकनीकी समिति द्वारा परीक्षण किया जाना है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि ऐसे दिव्यांगजन जिन्होंने मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल हेतु विभागीय पोर्टल पर पूर्व में ऑनलाइन आवेदन किया है। दिनांक 11 नवम्बर 2020 को प्रातः 10ः00 बजे कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, कमरा नं0-105, विकास भवन, माती, कानपुर देहात में अनिवार्य रूप से आवेदन के साथ संलग्न मूल अभिलेखों के साथ स्वंय उपस्थित हो, ताकि दिव्यांगजनों के पात्रता संबंधी परीक्षण किया जा सके।

Read More »

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने ड्राई राशन वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक के लिए किया प्रेरित
कानपुर देहात। जनपद में चल रहे मिशन शक्ति अभियान व उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन कानपुर देहात के अन्तर्गत आईसीडीएस सप्लीमेन्टरी प्रोग्राम की नवीन व्यवस्था के तहत स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आंगनबाडी केन्द्रों को ड्राई राशन वितरण कार्यक्रम जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र द्वारा तिगाई ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में जिलाधिकारी ने ड्राई राशन वितरण कार्यक्रम कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में ड्राई राशन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को वितरित किये तथा मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिलाओं, बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए प्रेरित किया तथा शपथ भी दिलायी।

Read More »

शिक्षक अभिषेक के प्रयास से लगेगी माँ सरस्वती की प्रतिमा

पीलीभीत। बेसिक शिक्षा अधिकारी पीलीभीत के कार्यालय मे शिक्षक अभिषेक के प्रयास से बहुत ही शीघ्र माँ सरस्वती की प्रतिमा लगेगी। शिक्षक अभिषेक ने बताया कि उनका और उनके साथियों का अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रतीक्षरत है। इसलिये शिक्षक अभिषेक के मन मे विचार आया कि अपने गृह जनपद सीतापुर मे जाने से पूर्व माँ सरस्वती की प्रतिमा लगवाई जाये। इस सम्बन्ध में उनके साथियों ने भी सहमति व्यक्त की। बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्रकेश से अनुमति के उपरान्त बेस का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो चुका है। प्रतिमा को जयपुर, राजस्थान से लाकर लगाया जायेगा। शिक्षक अभिषेक की यह पहल अनुकरणीय है।

Read More »