Friday, November 1, 2024
Breaking News

कोरियां में निकली कांग्रेस संदेश यात्रा

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। घाटमपुर तहसील के ग्राम कोरियाॅं में कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के डा0 आर0ए0 गौतम के नेतृत्व में शिक्षा, सुरक्षा, स्वाभिमान संदेश यात्रा निकाल सभा आयोजित की गई। यात्रा की शुरूआत बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। बैठक मंे कई वक्ताओं ने दलितों की सुरक्षा, शिक्षा, एवं स्वाभिमान को कायम रखने के लिये कांग्रेस की सरकार को जरूरी बताया एवं कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों व वर्तमान केंद्रीय सरकार के नोटबन्दी के फैसले से गरीबों को हो रही परेशानी पर भी चर्चा की। एवं कांगे्रस पार्टी को विधानसभा चुनाव में जिताने का आह्वान भी किया। पूर्व प्रत्याशी नन्दराम सोनकर ने भी कांग्रेस यात्रा का सहयोग अपनी टीम के साथ किया। बैठक में किशनलाल कनौजिया, कांसीराम सागर, रामऔतार, अमरदीप सोनकर, संजय, दिनेष, लक्ष्मीशंकर पाण्डेय, मुन्नीलाल दिवाकर, अशोक चक, अनिल सविता, बंशीलाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

गिरेंगे अनाधिकृत कब्जे व निर्माण

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। सूबे की कस्बाई इलाकों में दबंगो के अनाधिकृत कब्जों एवं अवैध निर्माण पर शासन ने सख्ती बरतने का आदेश स्थानीय निकायों को दिया है। जारी शासनादेश में बाकायदगी से योजना एवं लक्ष्य निर्धारित कर अभियान चला अतिकृमण एवं अवैध कब्जों को ध्वस्त कर पालिका परिषद की बेशकीमती जमीनों को मुक्त कराने का आदेश दिया है एवं अतिकृमण न हटाने वालों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से एफआईआर दर्ज कराने का आदेश भी दिया है। शासनादेश में अतिकृमण व अवैध कब्जों की स्थायी और विकराल समस्या पर गहन चिन्ता जताई गई है। उसके अनुसार अतिकृमण से जहाॅ जनता को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है, वही यातायात भी प्रभावित होता है और मार्ग दुघर्टनाओं के चलते मानवीय क्षतियों के साथ साथ भारी आर्थिक क्षति का सामना भी करना पड़ता है। जिसकी ओर ध्यान दिया जाना निहायत ही आवश्यक है। आदेश में कब्जा हटाने के लिये प्रशासन व पुलिस से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रहा हो तो उच्चाधिकारियों से अवगत कराने को कहा गया।

Read More »

गरीबों को बांटे गये कम्बल

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। पड़ रही कड़ाके की ठण्ड के बीच तहसील के गरीबों, अनाथों, असहायों को भारी गलन एवं शीतलहर से बचाने का इन्तजाम एसडीएम सुखबीर सिंह की अगुवाई में तहसील प्रशासन शिद्दत के साथ शुरू कर चुका है। जहाॅं राहगीरों को राहत देने के लिये जगह जगह अलाव जलवाये गये थे वहीं नगरीय क्षेत्रों में बीते शुक्रवार को न्यायिक तहसीलदार विजय यादव व राजस्व निरीक्षक आस्था पाण्डेय द्वारा लेखपाल राजकुमार दुबे के साथ रेलवे स्टेशन व कुश्माण्डा देवी मन्दिर में गरीबों को कम्बल भी बंाटे गये। सबसे पहले एसडीएम सुखबीर सिंह व तहसीलदार संजीव कुमार शाक्य ने गरीबों बेसहारों को बुलाकर कम्बल बांटे और तमाम गरीबों ने उन्हें दुआएं भी दी। फिर एसडीएम ने अपने मातहतों को बुलाकर पात्र लोगों को बुलाकर कम्बल देने का आदेश दिया। गरीबों व असहायों को कम्बल वितरण के उपरांत लौटे राजस्व अधिकारियों ने तैयार की गई सूची के आधार पर कम्बल वितरण करने की व्यवस्था की। कानूनगो सर्किल के अनुसार पतारा, रेउना, बरीपाल आदि क्षेत्रों में वितरण हेतु कम्बल दिये गये हैं।

Read More »

अत्याचार के खिलाफ संघर्ष दिलाएगा मान ’’मैं साक्षी हूँ’’

2016-12-17-05-ravijansaamnaकानपुर, चंदन जायसवाल। आज के युग में नारी पुरुष के मुकाबले अब कमजोर नहीं है, अत्याचार के विरुद्ध वक्त आने पर समाज की कुरीतियों और हैवानों से लड़कर अपना हक छीनने वाली बहादुर बेटियों में नगर के मध्यम परिवार की रहने वाली साक्षी का नाम भी आपके सामने है। जिसने 2006 में अपने साथ हुए यौन अत्याचार के विरुद्ध संघर्षमय जीवन के साक्षियों द्वारा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से आप बीती जीवनी पर आधारित डॉक्यु मेंट्री फिल्म ’’मै साक्षी हूँ’’ की सीडी का विमोचन आज मर्चेंट चेंबर हाल प्रेक्षागर में नगर के गणमान्य नागरिको की मजूदगी में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इंद्र मोहन रोहतगी ने कहा की यह फिल्म जनमानस के लिए सबक है जो एक पीड़ित लड़की द्वारा सड़क से लेकर न्यायालय तक संघर्ष के सफर तक यौन शोषण करने वाले समाज के एक पुलिस अधिकारी द्वारा अत्याचार के विरुद्ध लड़ने वाली बहादुर बेटी के संघर्ष की दास्ताँ है। जो नारी शक्ति के लिए प्रेरणा स्रोत है।

Read More »

यूटीलिटी बिल के भुगतान में डिजिटल प्रक्रिया अपनाएं

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विभागाध्यक्षों से विशेषकर नगरपालिका व नगर पंचायत से कहा है कि यूटीलिटी बिल के कार्ड एवं डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से यूटीलिटी बिल के भुगतान करें तथा पर्याप्त मात्रा में इसका प्रचार प्रसार भी सुनिश्चित करें। इसके अलावा जो भी सूचनाएं आदि मांगी जाती हैं उनमें भी इसका पालन किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्ता ने सभी नगरपालिकाओं/नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों से इसका तत्काल अनुपालन करवाने को कहा है।

Read More »

विश्वबैंक कन्सल्टेंट ने परखीं सीएलटीएस तैयारियों की वास्तविकता, दिए निर्देश

2016-12-17-04-ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम (सीएलटीएस) के अन्तर्गत विकासभवन के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में विश्व बैंक के सलाहकार विवेक गंगवार ने उपस्थित एडीओ पंचायत, खण्ड पे्ररकों आदि को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएलटीएस कार्यक्रम में पूरी आत्मीयता के साथ कार्य करें। किसी भी दशा में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही या हीलाहवाली का रवैया न अपनाया जाए। खण्ड पे्ररक गांवों में निगरानी हेतु बच्चों, बड़ों व महिलाओं की अलग-अलग बनायी गयीं टोलियों को सुबह तथा शाम के समय पूरी तरह से सक्रिय रखकर कार्य करें साथ ही खुले में शौच करते महिलाओं व पुरूषों को बेधड़क होकर रोकें तथा उनसे खुले में शौच करने को लेकर इससे होने वाली बीमारियों के बारे में बतायें। उन्हें विधिवत् तरीके से यह अवगत कराएं कि बाहर किया गया मल किसी न किसी रूप में इन्सान में खानपान तक पहुंचता है। सफाईकर्मी अपने कार्यों के माध्यम से जनपद को ओडीएफ करने में आगे आएं तथा सबसे पहले जनपद को ओडीएफ बनाकर एक नया इतिहास रचें। खुले में शौच करते लोगों को शर्मिन्दा कर उन्हें खुले में शौच जाने से रोकें। रसूलाबाद विधानसभा को पूर्ण रूप से ओडीएफ करने हेतु उपस्थित पे्ररकों व ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को रणनीति बनाकर कार्य करने तथा हर हाल में जनवरी माह तक रसूलाबाद विधानसभा के गावों को ओडीएफ बनाने पर जोर दिया।
विचारों की शुद्धता और दृढसंकल्प अत्यन्त आवश्यक-सीडीओ
31 दिसम्बर से पूर्व रसूलाबाद विधानसभा को पूर्णरूप से बनाएं ओडीएफ-के0के गुप्त

Read More »

जिला पंचायत की बैठक में विकास कार्यों को समय से कराने के दिए निर्देश

2016-12-17-03-ravijansaamnaसभी मदों में प्रचुर मात्रा में धन उपलब्ध, जनप्रतिनिधि कार्यों की समय से सौंपें सूची -रामसिंह यादव
अधिकारी व जनप्रतिनिधि बेहतर सामन्जस्य बनाकर विकासकार्यों को युद्धस्तर पर करें पूरा-सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला पंचायत सभागार में आयोजित जिला पंचायत की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव ने उपस्थित अधिकारियों व सदस्यों से कहा कि वे शासन के मंशा के अनुरूप गांव-गांव में विकास कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा करायें तथा वरिष्ठ अधिकारियों से भी सामन्जस्य बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी विकास कार्यों का क्रियान्वयन करने में मानकों व गुणवत्ता के साथ समयावधि का विशेष ध्यान दें। विधानसभा निर्वाचन 2017 के मद्देनजर कभी भी आचार संहिता लागू की जा सकती है इसलिए सभी अधिकारी विकासकार्यों को आचार संहिता लगने से पूर्व ही धरातल पर ले आएं। बाद में किसी भी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जनप्रतिनिधि चूंकि जनता से सीधे मिलते हैं इसलिए विकासकार्यों के सम्बन्ध में उनकी जवाबदेही अधिक होती है। मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्ता ने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों को पूरा सहयोग प्रदान करें। हर अधिकारी के पास जनप्रतिनिधियों के मोबाइल नं0. होना आवश्यक है। जब भी कोई जनप्रतिनिधि किसी समस्या को लेकर फोन करता है तो उसे वरीयता से निपटाएं। मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्ता ने उपस्थित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से कहा कि जनप्रतिनिधि व अधिकारी विकास रूपी रथ के दो पहिये हैं। दोनों ही आपसी सामन्जस्य बनाकर विकास के रथ को दौड़ाएं। सदर विधायक प्रतिनिधि नीरज सिंह गौर ने जिला पूर्ति अधिकारी से खाद्य सुरक्षा योजना में अपात्रों के चयनित होने व पात्रों के छूट जाने की समस्या से अवगत कराया जिस पर सीडीओ ने निर्देश दिए कि पूर्ति अधिकारी ऐसे लोगों की सूची बनवाकर सूची में नाम दर्ज करवाने की कार्यवाही करें। एक्सईएन विद्युत से जनप्रतिनिधियों ने जैनपुर में लटकते विद्युत तारों की शिकायत, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह उर्फ गड्डन सिंह ने अकबरपुर में भीड़भाड़ वाले ओवरब्रिज के समीप ट्रान्सफार्मर हटवाने की शिकायत की जिस पर सीडीओ ने वरीयता के आधार पर उक्त शिकायतों के निस्तारण सम्बन्धी निर्देश दिए। इसी प्रकार मुरलीपुर की जिला पंचायत सदस्य सीमा देवी ने हाजीपुर गांव में विगत 4 माह से विद्युतीकरण के कार्य को पूर्ण न किए जाने की शिकायत की जिस पर एक्सईएन ने जल्द ही विद्युतिकरण कार्य को पूरा करने की सहमति जताई। डेरापुर ब्लाक प्रमुख बेदव्यास निराला द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारे जाने, छात्रों व अध्यापकों की उपस्थिति सहित प्राथमिक विद्यालयों में हैण्डपम्प सही किए जाने की शिकायत की। सीडीओ ने एक्सईएन जलनिगम तथा बीएसए को आपस में सामन्जस्य बनाकर जल्द से जल्द सांसद तथा विधायक निधि के अन्तर्गत लगाए जाने वाले हैण्डपम्पों के रिबोर/अधिष्ठापन की फाइल को स्वीकृत कराकर कार्य करवाने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सदस्य सूरज ठाकुर ने कहा कि अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों से बेहतर सामन्जस्य बनाकर विकासकार्यों को युद्धस्तर पर पूरा किये जाने का सही समय है। अनावश्यक वाद-विवाद में समय न बर्बाद करें व सदन की गरिमा का ध्यान रखें। डीसी मनरेगा ने बताया कि लेबर बजट 2017-18 हेतु 1268669 मानव दिवस स्वीकृत किए गए हैं जिसके लिए धन भी आवंटित किया गया जा चुका है। सीडीओ ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे जनप्रतिनिधियों के द्वारा दिए जा रहे फीडबैक का पूरा सम्मान करें। बैठक में जिला पंचायत का पुनरीक्षित बजट 2016-17 आय (संशोधित/पुनरीक्षित) अनुमानित वर्ष 2016-17 का पुनरीक्षित अनुमान रूपये 37,33,19,157 व मूल बजट वर्ष 2017-18 अनुमानित रूपये 28,82,40,072 के स्वीकृति पर विचार विमर्श हुआ तथा सर्वसम्मति से पास किया गया।

Read More »

पेंशनर दिवस में एडीएम व सीटीओ ने सुनीं पेंशनरों की समस्याएं

2016-12-17-02-ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने निर्देश पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पेंशनरों की समस्याओं को सुनते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवशंकर गुप्ता ने उपस्थित विभागाध्यक्षों से कहा कि पेंशनरों की समस्याओं से सम्बन्धी प्रपत्रों को तैयार कर लें तथा ससमय उनका निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बीएसए मोहम्मद अलताफ से प्रोन्नत वेतनमान सम्बन्धी सेवानिवृत्त शिक्षकों की शिकायत का निस्तारण जल्द किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिकर पेंशन, अशक्तता पेंशन, अधिवर्षता पेंशन, सेवानिवृत्तिक पेंशन, असाधारण पेंशन तथा एक्सग्रेशिया पेंशन आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवशंकर गुप्ता ने उपस्थित पेंशनरों से कहा कि सर्विस के बाद सभी कर्मियों को एक दिन सेवानिवृत होना पड़ता है। पेंशनर रिटायरमेन्ट के बाद भी किसी न किसी कार्य में लगे रहें। स्वयं को एकदम से आजाद न करें। अपनी जीवन शैली का विशेष ध्यान दें क्योंकि स्वस्थ्य जीवन शैली से ही सही स्वास्थ्य पाया जा सकता है। उन्होंने विभागाध्यक्षों से कहा कि जब भी कोई कर्मी रिटायरमेन्ट की स्थिति में आता है तो ऐसी दशा में 6 माह पूर्व ही उसे जिम्मेदारियों से निवृत्त करने लगें। ताकि समय रहते उसके पास जो भी जिम्मेदारी है दूसरे कर्मचारी को हस्तांतरित की जा सके तथा कार्य भी प्रभावित न हो। कई बार ऐसा होता है कि उसके रिटायरमेन्ट वाले दिन ही उसे कई तरह की जिम्मेदारियाॅं छोड़नी होती हैं जिससे कार्य बाधित होता है और सम्बन्धित कर्मचारी को भी बार-बार कार्यालय आना पड़ता है। वरिष्ठ कोषाधिकारी के0के0 पाण्डेय ने पेंशनरों की समस्याओं से सम्बन्धित कई नियमों को पढ़कर सुनाया ताकि उनके जीपीएफ आदि के सम्बन्ध में सही जानकारी मिल सके। इस मौके पर सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, डीपीओ राकेश यादव, सहायक निदेशक बचत बिपिन बिहारी पाण्डेय सहित भारी संख्या में पेंशनर उपस्थित रहे।

Read More »

सफाई कर्मचारी संघ ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा

img-20161216-wa0090कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर स्थित मोतीझील में उत्तर प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी संघ के द्वारा 752 अचयनित कर्मचारियों की विशेष सूत्री मांगो को लेकर अचयनित संविदा सफाई कर्मचारी के समान वेतन दिया जाये। सफाई
कर्मचारियों की बीमारियों पर कैशलेस इलाज किया जाये। ए०सी०पी० का लाभ समस्त कर्मचारियों को तत्काल दिया जाये। पूर्व वर्ष 2013 की भाँति सभी  संविदा कर्मचारियों के एक समान एरियर दिया जाये। इन मांगो को लेकर नगर निगम के नगर आयुक्त को संघ की ओर से ज्ञापन सौपा गया। मौके पर सत्य नारायण गहरवार, कमलेश बाल्मीकि, अजीत बाघमार, मैकू लाल खोटे, रमन भारती, पिन्टू चौधारी, अमर नाथ,  राम कुमार, राजेश, अनिल, सुमन, जयन्त, विक्रम, रानू, मनीष असरेठ, दुर्गा प्रसाद, सुजीत आदि मौजूद रहे।

Read More »

परास में निकली कांग्रेस संदेश यात्रा

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। बीते शुक्रवार को घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परास में कांगे्रस के अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष आर0ए0 गौतम की अगुवाई में दलितों की सुरक्षा, शिक्षा, स्वाभिमान पर विस्तृत चर्चा छेड़ने के मकसद से कांग्रेस संदेश यात्रा निकाल एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दलितों के शिक्षा, सुरक्षा, स्वाभिमान को सुरक्षित रखने एवं विकास पर विस्तृत चर्चा वक्ताओं द्वारा की गई । अपने उद्बोधन में कई वक्ताओं ने कांगे्रस की उपलब्धियों, नीतियों, एवं भावी योजनाओं पर चर्चा करते हुए वर्तमान सरकार द्वारा किये गये नोटबन्दी के फैसले से आम जनता, गरीबों, एवं असंगठित क्षेत्र के लोगों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया गया। बैठक में कांगे्रस के पूर्व प्रत्याशी नन्दराम सोनकर भी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम औतार, उपाध्यक्ष प्रभारी कानपुर नगर कांशीराम सागर बंशीलाल जयराम सोनकर रामआसरे प्रजापति मुननीलाल दिवाकर भारत सिंह अलकेश तिवारी मान सिंह, लक्ष्मीशंकर मुज्जन सोलंकी मो0 रहीम खाॅं रमेशबाबू संखवार, जुल्फिकार अहमद हामिद अली शिवनाथ चैहान, विजय गौतम, विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Read More »