फिरोजाबाद। देवदूत शिक्षण संस्थान जरूरतमंदों की सेवा को हर समय तैयार देखी जा रही है। संस्थान द्वारा लाॅकडाउन में जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। वहीं गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है। मुकेश विद्यार्थी व उनके सहयोगियों द्वारा देवदूत शिक्षण संस्थान करके एक संस्था चलाई जा रही है। जिसमें हर जरूरतमंद का ख्याल रखा जा रहा है। वह हर किसी जरूरतमंद के सहयोग को आगे आते देखे जा रहे है। ऐसा ही नजारा लाॅकडाउन में देखने को मिला।
Read More »पुलिस ने 20 हजार के इनामी आरोपी को तमंचा सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल
शिकोहाबाद। एसपी ग्रामीण के निर्देशन में नगर थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को मैनपुरी चौराहे से सिरसागंज को जाने वाले सर्विस रोड से एक 20 हजार के इनामिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा 32 वोर और दो कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस ने इनामिया को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया। इसके साथ ही लूटकांड के सभी 6 लुटेरे गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। नई दिल्ली के आसलरोड मंदिर निवासी रणवीर सिंह पुत्र श्रीपाल को डेढ़ माह पूर्व एक अर्टिका कार में बैठा कर उससे हजारों रुपये की नकदी और आभूषण लूट लिये थे।
Read More »जैन समाज के लोगों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
शिकोहाबाद। नगर के जैन समाज के प्रबुद्ध लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल तहसीलदार से उनके कार्यालय पर मिला। प्रतिनिधि मंडल ने अनोप मंडल संगठन द्वारा जैन धर्म एवं जैन साधुओं के विरुद्ध किये जा रहे दुष्प्रचार पर रोष व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा और कार्यवाही की मांग की। अनोप मंडल संगठन द्वारा जैन समाज और जैन साधु संतो के बारे में दुष्प्रचार करने पर जैन समाज में रोष व्याप्त है।
Read More »दबंगों ने एक परिवार को पीटा, पुलिस पर कार्यवाही न करने का लगाया आरोप
शिकोहाबाद। नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव सौरख में दो दिन पूर्व गांव के दबंगों ने एक परिवार के साथ मारपीट कर दी। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित का आरोप है कि दबंग उसे गांव से भगाने पर आमादा हैं। पीड़ित ने थाना पुलिस पर भी कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है।मामला नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव सौरख में जहीर के परिवार के साथ रहता है। जहीर ने बताया कि वह अपनी जमीन पर कमरा बनाने के लिए नींव की खुदाई कर रहा था|
Read More »अवैध रूप से ईंट भट्ठों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के निर्देश
फिरोजाबाद। जिला मजिस्ट्रेट, कलेक्टर चंद्रविजय सिंह के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध रूप से संचालित हो रहे ईट भट्टों से फैल रहे वायु प्रदूषण के नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने बताया कि अवैध ईट भट्टों के संचालन को निषिद्ध किए जाने हेतु प्रभावी कार्यवाई किए जाने एवं ईट भट्ठा संचालनार्थ अनुज्ञप्ति, अनापत्ति लाइसेंस जारी करने वाले विभागों तथा जिला पंचायत, भूतत्व एवं खनिकर्म तथा वाणिज्य कर के जिला स्तरीय कार्यालयों से परीक्षणोपरांत ही अनुज्ञप्ति, अनापत्ति, लाइसेंस निर्गत किए जाने तथा बंदी की कार्यवाही सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
Read More »डीएम ने शकीला नईम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच किया निरीक्षण
फिरोजाबाद। कोरोना संक्रमण काल के उपरांत अनलॉक-1 में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जानने के लिए जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह द्वारा गुरूवार को दीदामई स्थित शकीला नईम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने गंभीर बीमारी से ग्रसित रोगियों को ही जिला अस्पताल रेफर किये जाने के निर्देश दिए। वहीं जिलाधिकारी ने हसमत नगर स्थित उचित दर दुकान का जायजा लिया। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने केंद्र प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों के उपचार का बेहतर प्रबन्ध किया जाए। किसी भी मरीज को बाहर की दवाएं न लिखी जाए उन्हें दवाएं स्वास्थ्य केंद्र से ही उपलब्ध कराई जाए। केवल गंभीर बीमारियों से ग्रसित रोगियों को ही जिला अस्पताल रेफर किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट से स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध सभी दवाओं की उपलब्धता के सम्बंध में भी जानकारी प्राप्त की।
Read More »संदिग्ध हालत में युवक की मौत, पत्नी पर हत्या की आशंका
फिरोजाबाद। सिरसागंज क्षेत्र के गांव गोरेया में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। परिजनों ने पत्नी पर हत्या की आशंका जाहिर की है। जबकि बच्चा भी घायल बताया गया है। सिरसागंज क्षेत्र के गांव गुरिया निवासी 33 वर्षीय नरेन्द्र उर्फ सचिन पुत्र रामप्रकाश विगत रात्रि अपनी पत्नी बच्चों के साथ कमरें में सो रहा था।
Read More »सड़क हादसें में बाइक सवार की मौत, पत्नी व बच्चा घायल
फिरोजाबाद। जसराना क्षेत्र के राधा स्वामी के समीप बाइक सवार दम्पति को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिसमें पति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि पत्नी व बच्चा घायल हो गये। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जसराना क्षेत्र के गांव नूरपुर निवासी 30 वर्षीय रिक्कू पुत्र मोनसिंह अपनी पत्नी बच्चे सहित बाइक द्वारा कही जा रहा था।
Read More »चिट फंड संकल्प कम्पनी के डायरेक्टर सहित चार लोग गिरफ्तार
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, खाली क्वार्टर व क्यूआर कोड बरामद
फिरोजाबाद। पुलिस ने विगत रात्रि में थाना क्षेत्र से विगत कई वर्ष पूर्व तीन चिटफण्ड कम्पनियों के लोग करोड़ों का चूना लगाकर शहर से भाग गये थे। थाने में अभिकर्ताओं द्वारा थाने में ठगी कर कम्पनी के भागने का अभियोग दर्ज कराया था। कम्पनी के चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिनके खिलाफ कार्यवाही कराने को लेकर दर्जनों लोग थाने पहुंचे। दक्षिण क्षेत्र जैन नगर निवासी उमेश चन्द्र शर्मा उसके परिवार के संकल्प इन्फा डवलपर्स इण्डिया प्रा. लि. व अन्य तीन चिटफण्ड कम्पनियाॅ बनाकर भोली भाली गरीब जनता से लगभग 10 से 12 करोड़ का फंड लेकर विगत तीन वर्ष पूर्व जून 2018 में थाने में उमेश चन्द्र सहित पाॅच लोगों के खिलाफ धारा 420., 406, 506 में अभियोग दर्ज किया गया था। वादी गगन जैन द्वारा कराये गये अभियोग में पुलिस को विगत रात्रि में सफलता हाथ लग गयी। उक्त कम्पनी के चार लोगों को पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने फिरोजाबाद ब्लाक की तरफ जाते समय गिरफ्तार किया है।
यूरिया मिलाकर तैयार कर रहे थे देशी शराब
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, खाली क्वार्टर व क्यूआर कोड बरामद
फिरोजाबाद। अलीगढ़ में जहरीली शराब से मरने वालों का सिलसिला अनवरत जारी है। वही जिले में भी जहरीली शराब बनाने का गोरखधंधा बड़े स्तर पर चल रहा था। पुलिस ने अवैध शराब बनाने के उपकरण समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से यूरिया, चीनी समेत तमंचे और कारतूस भी बरामद हुए हैं।उत्तर क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। एसएसपी अजय कुमार पांडे ने बताया कि थाना उत्तर क्षेत्र में अवैध शराब बनाने की सूचना पर इंस्पेक्टर अनूप कुमार भारतीय और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापमार कार्रवाई की। जहां देशी शराब को यूरिया मिलाकर तैयार किया जा रहा था।