Thursday, November 28, 2024
Breaking News

कॉल सेंटर में जॉब करने वाली युवती को रोडबेज बस ने रौंदा, मौत

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। घर से कॉल सेंटर में जॉब करने जा रही युवती को रोडबेज बस ने रौंद दिया जिसकी हॉस्पिटल जाते समय रास्ते में मौत हो गई। कोतवाली चंदपा पुलिस ने रोडबेज बस को सादाबाद में पकड़ लिया। युवती की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने बताया रोडबेज बस चालक ने युवती को रोड पार करते समय रौंद दिया।
आपको बता दे कि जिले की कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गाँव चंदपा पर गाँव खेड़ा पारसोली निवासी राजाबाबू की पुत्री कृष्णा अपने घर से हाथरस कॉल सेंटर पर जॉब करने के लिए आ रही थी जैसे ही कृष्णा गाँव चंदपा पर पंहुची तो हाथरस की तरफ से आगरा जा रही रोडबेज बस ने युवती कृष्णा को रोड पार करते हुए रौंद दिया जिसमे कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गयी। कृष्णा को परिजनो द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन कृष्णा की रास्ते में ही मौत हो गयी।

Read More »

आयोजित हुई तीन दिवसीय अंत्योदय मेला एवं प्रदर्शनी

2017-09-12-02 SSP- dio knpcकानपुर, जन सामना ब्यूरो। पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर 12 सितंबर से 14 सितंबर 2017 तक ब्लाक घाटमपुर में तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला / प्रदर्शनी का शुभारम्भ खण्ड विकास अधिकारी गंगा राम यादव ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर मेले का शुभारम्भ किया।
उन्होंने इस मौके पर भारी संख्या में उपस्थित किसानों, नवयुवकों एवं ग्रामीण जनो को सम्बोधित करते हुए कहा कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी भारत के सबसे तेजस्वी, तपस्वी एवं यशस्वी चिन्तक थे। एकात्म मानववाद के आधार पर हमें जीवन की सभी व्यवस्थाओं का विकास करना होगा। उन्होने कहा कि हमें अपने दात्यिवो को पूरी निष्ठा के साथ निभाने की जरुरत है।
प्रदेश में रोजगार के नये अवसर सृजित किये जा है, प्रदेश सरकार सम्पूर्ण उत्थान के लिए कृत संकल्पित है। सरकार की सभी योजनाएं आपकी भलाई के लिए है। हम आपको अन्त्योदय मेला / प्रदर्शनी के माध्यम से कहना है कि आप सभी जागरुक होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाये। स्वच्छ भारत अभियना के तहत दिसंबर 2017 तक प्रत्येक स्थिति में पूरे जनपद को खुले में शौच मुक्त करना है, जिसके लिए सरकार द्वारा 12 हजार रूपये अनुदान के रूप में शौचालय निर्माण के लिए दिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ पात्र लाभार्थी को दिलाना हैं। विकास की दौड में सबसे पिछडे व्यक्ति को उसका लाभ हरहाल में उस तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि जब तक समाज के अन्तिम व्यक्ति का सामाजिक उत्थान नही हो जाता तब तक देश आगे नही बढ़ सकता। इसी परिकल्पना को लेकर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं उ.प्र. के अत्यन्त लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री योगी निरन्तन कल्याणकारी योजनाएं प्रारम्भ कर लोगो के सतत विकास के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।

Read More »

बजरंग दल ने फूंका जनप्रतिनिधियों-सांसद का पुतला

2017.09.12 08 ravijansaamnaकहा-जिला प्रशासन को विश्वास में लेकर लगायें अवैध कार्यो पर अंकुश
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बजरंग दल महानगर इकाई द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं सांसद का पुतला दहन कोटला चुंगी चैराहे पर किया गया। बजरंग दल के कार्यकर्ता जिले में बड़े पैमाने पर हो रहे जुआ, सट्टा, लूट, चोरी, गौकशी एवं धर्मांतरण को लेकर आक्रोशित थे। इतनी बड़ी विकराल समस्या पर जनप्रतिनिधियों की अनदेखी एवं ध्यान न देना तथा गरीब तबके के हो रहे उत्पीड़न एवं इनका खून चूसकर जुआ सट्टा किंग एवं उनके संरक्षण दाताओं को जेल भिजवाने की मांग की। बजरंग दल का जत्था तिलक नगर से पुतलों की अर्थी तीखी नारेबाजी संग लेकर निकला। कोटला चुंगी चौराहे पर परिषद के विभाग संयोजक पं. वीनेश भाई के नेतृत्व में पुतलों को दहन किया गया। 

Read More »

मजदूरों के शोषण के खिलाफ डीएम को दिया ज्ञापन

2017.09.12 07 ravijansaamnaफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अखिल भारतीय सवर्ण संगठन लोकतंत्र एवं सरकार के समक्ष अपनी मजदूरों के खिलाफ हो रहे शोषण को रोकने व अन्य समस्याओं के लिये की गयीं मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गयी कि जनपद फिरोजाबाद में पूर्व से ही उद्योगपतियों और मजदूरांे के बीच कार्य करने का समय आठ घंटे था अब वह बढ़ाकर दस घंटे करने पर मजदूर वर्ग का शोषण किया जा रहा है। जो अनैतिक एवं अवैध है। जिसका अखिल भारतीय सवर्ण संगठन पुरजोर विरोध करता है और इस आपत्ति में समस्त जनपद के मजदूर वर्ग के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा है। जल बचाओ तालाब सजाओ सरकार की मुहिम पर ग्राम नैपई का कब्जा हटाने के संबंध में 13 जुलाई 2017 को धरना देकर अवगत कराया था, उस वक्त आश्वस्त किया गया था 

Read More »

सीओ जसराना ने किया पटाखों की दुकानों का निरीक्षण

2017.09.12 06 ravijansaamnaकमी मिलने पर होगी सख्ता कार्रवाई
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जसराना क्षेत्राधिकारी संजय रेड्डी ने पटाखों की दुकानों का निरीक्षण किया। इस मौके पर बनाने बालों केा कडी हिदयात देकर कहा कि नियमों का पालन न करने वालों को जेल भेजा जाएगा। थाना जसराना के कसबा पाढ़म में इजाज हुसैन, अब्दुल राशिद, लाल मुहम्मद एवं अकीला बेगम पटाखे बनाने का कार्य करते हैं। दीवाली के मौके पर हजारों रुपए की आतिशबाजी बनाकर बेची जाती है। पाढ़म की आतिशबाजी को कस्बे के साथ अन्य कस्बो के दुकानदारों को भी बेचा जाता है। पिछली दीवाली पर हादसे में एक बालिका की मौत भी हो चुकी है। 

Read More »

पाढ़म में औषधि विभाग ने की छापेमारी, मची खलबली

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कस्बा पाढ़म मे औषधि विभाग की टीम ने मेडीकल स्टोरों पर छापेमारी की। इस दौरान कस्बा के मेडीकल संचालकों में खलबली मच गई। लोग दुकानें बंद कर भाग गए। टीम ने एक मेडीकल एजेंसी पर निरीक्षण किया। खमियां मिलने पर नोटिस देने की बात कही है। कस्बा पाढ़म में औषधि निरीक्षक सुनील कुमार ने अपनी टीम के साथ प्रिंस मेडीकल एजेंसी पर छापेमारी अभियान के तहत कार्रवाई की। टीम को एजेंसी पर क्रय विक्रय रजिस्टर व्यवस्थित नहीं मिला। पिछले दो माह से उसमें सही तरीके से प्रविष्टि नहीं हो रही थी। वहीं एक्सपायरी दवाओं को रखने के साथ उनका रिकार्ड रखने का भी कोई प्रावधान नहीं था। दवाएं भी नियम के अनुरुप रखी न होने के कारण उसको नोटिस दिया गया है। कस्बा में मेडीलक स्टोर पर छापेमारी से हडकंप मच गया। एक दुकान पर चले निरीक्षण के दौरान अन्य मेडीकल संचालकों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। औषधि निरीक्षक सुनील कुमार ने कहा कि कमियां मिलने पर नोटिस दिया गया है।

Read More »

युवक ने लगायी फांसी मौत कई माह से गांव से गायब था

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मटसैना क्षेत्र गांव दो कैली के बाहर खेत में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। युवक कई माह से घर से इधर- उधर घूम रहा था। थाना मटसैना क्षेत्र के गांव दो कैली निवासी 19 वर्षीय सूरज पुत्र स्व0 जौलीराम विगत कुछ माह से गांव से बाहर निकल गया था। विगत कई वर्ष पूर्व माता-पिता की मौत होने के बाद वह अपने को अकेला महसूस करता था। उसके बाद वह इधर से उधर घूमता रहता था। कुछ माह से तो गांव में भी नही आ रहा था। आज सुबह गांव के लोगों ने देखा कि गांव के बाहर सुन्दर सिंह के खेत में नीम के पेड पर उसका शव झूल रहा है। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

विवाहिता की संदिग्ध हालत में फांसी लगने से मौत

मायका पक्ष ने पति सहित आधा दर्जन लोगो के खिलाफ दी तहरीर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के महादेव नगर में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में फांसी लगने से मौत हो गयीं। मृतका के मायका पक्ष ने पति सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ थाने में दहेज हत्या का अभियोग दर्ज कराया। ससुर को पुलिस ने हिरासत में लेकर घटना की पूछताछ कर रही है। थाना उत्तर क्षेत्र के महादेव नगर निवासी 25 वर्षीय अनीता पत्नी मुकेश कुमार की विगत दिन संदिग्ध हालत में फांसी लगने से मौत हो गयी। मृतका के ससुर शिवदेव ने फोन द्वारा मृतका के पिता जगदीश निवासी घनपुरा औरेया को दी। आज सुबह मायका पक्ष के लोगो ने आकर थाने में पति सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने की तहरीर दी। पुलिस ने मौके पर मौजूद मुकेश के पिता शिवदेव को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ के लिए थाने ले गये। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

15 हजार का इनामी सुपारी किलर रिक्कू यादव दो साथियों सहित गिरफ्तार

2017.09.12 05 ravijansaamnaपकड़े गये अभियुक्त भोला जाट का पुलिस अभिरक्षा से छुडा कर भागे थे
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रामगढ़ पुलिस ने द्वारा आगरा जोन से 15 हजार रूपये का इनामी बदमाशों सहित तीन लोगो को क्रिमिनल इण्टेलीजेन्स विंग के सहयोग से दबोच लिया। पकडे गये अभियुक्तों में एक सुपारी किलर भी बताया गया। पुलिस ने बचने के लिए अभियुक्तों ने सीधे फायंरिंग भी की थी। उक्त घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी आजय कुमार पाण्डे ने वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि जनपद में शान्ति – व्यवस्था, अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा गस्त एवं चैकिंग के निर्देश दिये गये थे। 

Read More »

रेलवे ट्रैक पर मिला व्यक्ति का शव

पुलिस आधार कार्ड से परिजनों से साध रही है सम्पर्क
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना टूण्डला क्षेत्र चुल्हावली रेलवे फाटक के समीप रेलवे ट्रेक पर एक व्यक्ति का शव पडा मिला। सूचना पर पहुची पुलिस ने व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वही मृतक के पास मिले आधार कार्ड के पते पर परिजनों को सूचना भेजी है। थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव चुल्हावली रेलवे फाटक के समीप आज सुबल लगभग 65 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पडा होने की सूचना क्षेत्रीय लोगो द्वारा इलाका पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक के पास मिले आधार कार्ड के अनुसार मृतक का नाम अवतारी यादव पुत्र स्वरूप यादव निवासी कृष्ण नगर शंकरपुरी नई दिल्ली पुलिस ने बताया। पुलिस ने कहा आधार कार्ड के आधार पर परिजनों से सम्पर्क किया जा रहा है। शव को जिला अस्पताल का0 जयपाल सिंह थाना टूण्डला लेकर आये।

Read More »