Thursday, November 28, 2024
Breaking News

पंजाबी एसोसिएशन ने किया सामूहिक पूजन का आयोजन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सुहागिनों के पावन पर्व करवाचौथ के अवसर पर पंजाबी एसोसिएशन द्वारा सामूहिक पूजन का आयोजन पंजाबी धर्मशाला आर्य नगर में किया गया। सुहागिनों ने एक साथ पूजन कर अपने सुहाग की लंबी आयु की प्रार्थना की।
सनातन धर्म मंदिर आर्यनगर के महंत त्रिभुवन कुमार श्रीमाली ने करवाचौथ के पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक साहूकार के सात बेटे और एक बहन करवा थी। सभी भाईयों उससे बहुत प्यार करते थे। एक बार उनकी बहन ससुराल से मायके आई हुई थी। सभी भाई खाना खाने बैठते और बहन से खाने का आग्रह किया। लेकिन बहन ने कहा कि आज मेरा करवाचौथ का व्रत है। वह चंद्रमा को अर्ध्य देकर व्रत पूर्ण करेंगी तभी खाना खाएंगी। छोटा भाई से बहन की हालत देखी नहीं गई और वह पीपल के पेड़ पर एक दीपक जलाकर चलनी की ओट में रख देता है और कहता है कि चंद्रमा निकल आया है। तुम अर्ध्य देकर व्रत पूर्ण कर लो। और वह चंद्रमा को अर्ध्य देकर जैसे ही खाने का पहला निवाला तोडकर मुॅह में डालती है, तो उसे छींक आ जाती है। दूसरा टुकड़ा डालती है जो उसमें बाल निकल आता है। जैसे ही तीसरा टुकड़ा मुंह में डालती है तो उसेे पति की मृत्युु का समाचार मिलता है।

Read More »

डीएम व एसपी ने यातायात माह का किया शुभारम्भ

फतेहपुर। जिलाधिकारी सी. इन्दुमती व पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बुधवार को ताम्बेश्वर चौराहा से यातायात जागरुकता रैली व वाहन को हरी झण्डी दिखाकर कर रवाना किया । रैली मे यातायात पुलिस , 60 बटालियन एन.सी.सी.कैडेट, सरस्वती विद्या मंदिर रघुवंशपुरम के छात्र स्कूल बैंड सहित, एवं राजकीय इंटर कालेज फतेहपुर के छात्रो द्वारा प्रतिभाग किया समस्त छात्रों एवम यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा जागरूकता से संबंधी फ्लेक्सी लेकर यातायात पुलिस वाहन व पीएसी बैण्ड के साथ ताम्बेश्वर चौराहा से डाक बंगला से चौकी आबूनगर होते हुए जीआईसी फतेहपुर में रैली का समापन किया गया ।

Read More »

बाल श्रम विभाग ने 45 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

जन सामना संवाददाताः मथुरा। बाल श्रम विभाग ने बच्चों से श्रम कराने वाले 35 प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही की है। इस दौरान श्रम में लगे 45 बच्चों को मुक्त कराया गया है। बाल श्रम को लेकर लगातार कार्यवाही कर रहे सहायक श्रम आयुक्त एमएम पाल ने बताया कि बाल श्रम के क्षेत्र में जिला प्रशासन के सहयोग से लगातार कार्यवाही की जा रही है। बाल श्रम मुक्त व्यवस्था बनाने का अभियान चला रहे हैं। जिसके तहत अब तक हमने 35 प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्यवाही की है जिसमें 45 बच्चों को अब तक हमने बाल श्रम से मुक्त कराया है। किसी प्रतिष्ठान पर कोई कर्मचारी कार्य के दौरान दुर्घटना के चलते दिवंगत हो जाता है उस स्थिति में अगर हमें जानकारी होती है तो कर्मचारी प्रतिकर अधिनियम के तहत नोटिस देते हैं और वर्कर को इसका भुगतान करते हैं। पैप्सिको इंडिया में एक कर्मचारी की काम करने के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में 31 अक्टूबर को 14 लाख 47 हजार रुपये मंगलवार को भुगतान कराया है।

Read More »

सड़क बिजली स्वास्थ्य और पानी की समस्याओं को उठाया

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व में नगला बुरावई कोसी खुर्द के गांव में दलित रात्रि चौपाल लगाई गई। जिसमें गांव की समस्याओं को प्रमुख रूप से उठाया गया। इस दौरान गांव में दलित शिक्षा पर विशेष विचार मंथन किया गया थोड़ा गांव के संपर्क मार्ग को सही करने पर विशेष ध्यान दिया गया। कांग्रेस के द्वारा नौ अक्टूबर काशीराम के परिनिर्वाण दिवस से 26 नवंबर संविधान दिवस तक जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व में जनपद के 20 दलित गांव में दलित चौपाल लगाकर के समस्याओं का निस्तारण करने का प्रयास किया जा रहा है। उनके द्वारा इन समस्याओं को कांग्रेस हाई कमान तक भी भेजा जा रहा है। इसी क्रम में कोसी खुर्द के गांव नगला बुरावई में दलित चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान गांव के दलित समाज के इंजीनियर वकील शिक्षक समाजसेवी प्रधान तथा बीडीसी सदस्य गण मौजूद रहे। दलित चौपाल में गांव संपर्क मार्ग को सही करने पर विशेष मंथन किया गया। जिला अध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा ने बताया कि सरकार के द्वारा सड़कों की मरम्मत नहीं कराई जा रही। दलित चौपाल में गांव की पांच समस्याएं उठाई गई। जिनमें महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार जल भराव की समस्या और स्वास्थ्य मुख्य है। इसके अलावा जगह पानी भरा हुआ है। जिसके चलते गांव में डेंगू का प्रकोप फैल रहा है ग्रामीणों ने बताया कि चिकित्सा के अभाव के चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Read More »

केजरीवाल के बाद इंडिया गठबंधन के कई शीर्ष नेताओं को गिरफ्तारी होगी: राघव चड्ढा

नयी दिल्लीः कविता पंत। आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा कि हमें शीर्ष सूत्रों से जानकारी मिली है कि विपक्ष दलों के इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार करने की योजना बनाई गई है और इसी योजना के तहत आप के शीर्ष नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा गया है।
राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने आज यह सनसनीखेजआरोप लगाते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी अरविंद केजरीवाल को जेल में डालकर दिल्ली की 7 लोकसभा सीटें अपनी जेब में रखना चाहती है। उन्होंने कहा कि अब अगला नंबर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का होगा।
दिल्ली के चर्चित शराब घोटाले में आप नेता और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को उच्चतम न्यायालय से जमानत नहीं मिली है और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में केजरीवाल को फिर से पूछताछ के लिए कल बुलाया है।
सिसोदिया को झटका देते हुएउच्चतम न्यायालय ने दिल्ली आबकारी नीति मामले (शराब घोटाला) से संबंधित भ्रष्टाचार और धन-शोधन मामलों में उनकी नियमित जमानत याचिका खारिज करते हुये कहा कि मामले में अस्थायी तौर पर 338 करोड़ रुपये के हस्तांतरण की पुष्टि हुई है। शीर्ष अदालत की ओर से मामले में 338 करोड़ रुपये के हस्तांतरण की पुष्टि संबंधी टिप्पणी के कारण केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंकायें बढ गई हैं।
केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका जताते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि हेमंत सोरेन के बाद बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के नेता और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को गिरफ्तार किया जाएगा। ये सिलसिला यहीं नहीं थमेगाक्योंकि इसके बाद पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी की गिरफ़्तारी होगी।

Read More »

बुंदेलखंड राज्य की मांग पर अड़े बुंदेलियों ने पीएम को खून से चिट्ठी लिख मनाया काला दिवस

फतेहपुरः जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश से अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग कर रहे बुंदेलखंड राष्ट्र समिति ने आज के दिन को काला दिवस के रूप में मनाया है। पत्थरकटा चौराहे मे सुभाष चंद्र बोस स्मारक पर काले वस्त्र धारण कर अलग राज्य की मांग के साथ प्रधानमंत्री को सम्बोधित खून से खत लिखे गए है। काला दिवस के रूप में मनाते हुए केंद्र सरकार से बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग की है। पीएम मोदी से बुंदेलखंड राज्य बनाकर वर्षों पुरानी ऐतिहासिक भूल को सुधारने की अपील की है। बुंदेलों की मानें तो आज ही के दिन बुंदेलखंड के दो टुकड़े करके उसके वजूद को खत्म किया गया था।
बुधवार को पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग दिन प्रतिदिन तेज होती जा रही है। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि 1947 में जब भारत देश आजाद हुआ, तब बुंदेलखंड राज्य था और नौगांव इसकी राजधानी थी और चरखारी के कामता प्रसाद सक्सेना मुख्यमंत्री थे। लेकिन 22 मार्च, 1948 को बुंदेलखंड का नाम बदलकर विन्ध्य प्रदेश कर दिया गया और इसमें बघेलखंड को जोड़ दिया गया। एक नवंबर, 1956 बुंदेलखंड के इतिहास का वो काला दिन है, जब बुंदेलखंड के दो टुकड़े कर उसको भारत के नक्शे से मिटा दिया गया था और आधा हिस्सा उत्तर प्रदेश और आधा हिस्सा मध्यप्रदेश में शामिल कर दिया गया था, तभी से बुंदेलखंड दो बड़े राज्यों के बीच पिस रहा है।

Read More »

मुख्य सचिव ने समस्त मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक की

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि जिन जनपदों में वायु गुणवत्ता की स्थिति खराब है, वहां प्रभावी कदम उठाये जायें। संवेदनशील जनपदों में विशेष रूप से सतर्कता बरती जाये। वायु प्रदूषण के नियंत्रण और वायु गुणवत्ता के सुधार के लिये कार्ययोजना बनाकर उसे अमल में लाया जाये। वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिये उपलब्ध संसाधनों यथा एयर स्मोग गन, वाटर स्प्रिंकलर आदि का उपयोग के साथ एनफोर्समेंट की भी कार्यवाही करें। बेहतर उपायों को अधिकारी आपस में साझा करें। इसी प्रकार फसल अवशेष जलाने से रोकने के लिये जनपदों में अपेक्षित कार्यवाही सतत रूप से जारी रहे हैं। पराली प्रबंधन के लिये जिन एफपीओ को सब्सिडी पर कृषि यंत्रों की खरीद की स्वीकृति प्रदान की गई है, उनका क्रय समय से हो जाये और कृषि यंत्रों का अधिक से अधिक उपयोग हो।
उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंश संरक्षण के लिये दिनांक 01 नवम्बर, 2023 से 31 दिसम्बर, 2023 तक दो माह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के पश्चात एक भी निराश्रित गोवंश सड़क पर नहीं दिखना चाहिये। इसके लिये नगरीय क्षेत्र में अपर नगर आयुक्त अथवा अधिशासी अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्र में एसडीएम को नोडल अधिकारी नामित किया जाये। सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाये। मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी कार्यालय में कण्ट्रोल रूम स्थापित किया जाये।

Read More »

ऑपरेशन जागृति औपचारिक लॉन्चिंग कार्यक्रम का शुभारम्भ

मथुरा: जन सामना संवाददाता। ऑपरेशन जाग्रति का औपचारिक लान्चिंग कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री कृष्ण जन्माष्टमी आश्रम ऑडिटोरियम, छटीकरा रोड, वृंदावन में किया गया। महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा एवं उनसे संबंधित जागरूकता के लिए समुदाय स्तर पर सघन आउटरीच प्रोग्राम 01 नवंबर 2023 से आगरा जोन उत्तर प्रदेश पुलिस के नेतृत्व में किया गया। कार्यकम का संचालन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने की । ऑपरेशन जागृति औपचारिक लॉन्चिंग कार्यक्रम में आईजी आगरा दीपक कुमार, डीआईजी अलीगढ़ शलभ माथुर, आगरा और अलीगढ़ मंडल के सभी एसएसपी, एसपी, सीडीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Read More »

इजरायल-फिलस्तीन मसले पर शांति बहाली की मांग को लेकर सौंपे पत्रक

चन्दौली: जन सामना संवाददाता। चकिया गांधी पार्क में अखिल भारतीय किसान सभा, सीआईटीयू, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय कमेटी के आवाहन पर इजरायल फिलस्तीन मसले पर शांति बहाली की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक पत्र तहसीलदार को सौंपा गया। इस संबंध में वक्ताओं ने कहा कि साम्राज्यवादी समर्थित इजरायल द्वारा फिलिस्तीन के खिलाफ बढ़ते जनसंहार के हमले के खिलाफ और अपनी मातृभूमि पर स्वयंभू अधिकार के लिए फिलीस्तीन संघर्ष के साथ एकजुटता एवं हमारी साम्राज्यवाद विरोधी विरासत कायम है।आगे कहा गया कि इजरायल द्वारा गाजा में जारी जन संघर्ष से अब तक 7000 से ऊपर लोग मारे जा चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली बमबारी से हर 15 मिनट में एक बच्चे की मौत हो रही है। इस जनसंहार को अमेरिका और उसके साम्राज्यवादी सहयोगियों का समर्थन प्राप्त है। फिलिस्तीन में किसी भी तरह के राहत कार्य की अनुमति नहीं दी जा रही है, पानी भोजन दावाएं इंर्धन की गंभीर कमी है। जिसके लिए हम अपने संगठन की ओर से तत्काल शांति बहाली की मांग करते हैं।

Read More »

करवा चौथ व्रत, संकष्टी /करक गणेश चतुर्थी व्रत, पूजन एवं विधान

रायबरेली। गोकर्ण ऋषि की तपस्थली पर मां गंगा के पावन गोेकना घाट के वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष में संकष्टी गणेश चतुर्थी, करवा चौथ का व्रत 01 नवम्बर 2023 दिन, बुद्धवार को है। यह महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण निर्जला व्रत है। इस दिन महिलाओं को निर्जला व्रत रखना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार करवा चौथ का व्रत ,अखंड ,सौभाग्य के लिए रखा जाता है ।माना जाता है कि इस व्रत को विधिपूर्वक रहने से पति की आयु लम्बी होती है। इस व्रत को निर्जला रखा जाता है, यही कारण है कि करवा चौथ का व्रत अन्य व्रतों की अपेक्षा कठिन होता है ,करवा चौथ व्रत के दिन सुहागिन महिलाएं ,सोलह श्रृंगार करके व्रत रखती हैं , करवा चौथ व्रत के एक दिन पूर्व सुहागिन महिलाएं मेहंदी आदि लगाकर श्रंगार करती हैं और शाम के समय शिव परिवार अर्थात भगवान शिव जी, माता पार्वती जी, भगवान गणेश जी, भगवान कार्तिकेय जी और नंदीश्वर की प्रतिमा चौकी पर रखकर विधि विधान से पूजा के बाद चंद्रोदय पर चंद्रदेव को अर्घ्य देती हैं, अर्घ्य देने के बाद पति द्वारा लोटा से जल पिलाकर व्रत का परायण होता है।

Read More »