Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का अनिश्चित कालीन धरना शुरू

रायबरेली। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद रायबरेली ने वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली के विरुद्ध अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज दिनांक 26 जुलाई 2024 से जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रारम्भ किया।
जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में जनपद के लगभग 1500 से अधिक शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कार्मिकों के अवशेष देयकों का भुगतान सुनिश्चित कराने के लिए विभागीय अधिकारियों के शोषण/अन्याय/अत्याचार व संवेदनहीनता के विरुद्ध धरने को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे पता है कि भ्रष्टाचारमुक्त व्यवस्था परिवर्तन के लिए संघर्ष का रास्ता बहुत कठिन है किंतु बेसिक शिक्षा को दीमक की तरह चटने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही जरूरी है।

Read More »

एनटीपीसी की ओर से शिक्षा के अवसर पाकर बच्चियों के चेहरे पर खिली मुस्कान

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में बालिका सशक्तिकरण अभियान के तहत ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में संपन्न कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाली 120 बच्चियों में से उच्च मेधावी बारह बालिकाओं को एनटीपीसी ऊंचाहार प्रबंधन द्वारा एनटीपीसी ऊंचाहार आवासीय परिसर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में निःशुल्क शिक्षा हेतु एडमिशन दिया गया है। इस मुहिम के तहत परियोजना परिसर के डीएवी स्कूल में एक इंटरैक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसमें परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने मेधावी बालिकाओं तथा उनके अभिभावकों से संवाद स्थापित किया।

Read More »

उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद शाखा इकाई सलोन की मासिक गोष्ठी संपन्न

सलोन, रायबरेली। उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद शाखा इकाई सलोन की मासिक गोष्ठी प्राथमिक विद्यालय सलोंन में मोहम्मद जहदी पूर्व जिला संयुक्त मंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर शाखा इकाई सलोन के अध्यक्ष कृष्ण नारायण पांडे, मंत्री मोहम्मद अयूब खान, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद साहू, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती अशफाक जहां ने अपने संबोधन में कहा कि हम सब का परम कर्तव्य है कि हम अपने वरिष्ठ जनों एवं उनके पारिवारिक पेंशनरों की ओर विशेष ध्यान देकर उनकी समस्याओं का समाधान करें। बैठक में शिक्षकों की जिला कोषागार में बन रही आईडी पहचान , 80 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षकों को मिलने वाले लाभों , 15 वर्ष पेंशन लेते हुए पूर्ण कर चुके शिक्षकों की समस्याओं का समाधान पदाधिकारी ने किया।

Read More »

ऑपरेशन जागृति के तहत महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया

मथुरा। अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन जागृति (फेज-02) अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देंशन में गुरुवार को थाना मांट कार्यक्रम स्थल-ब्रज आदर्श इंटर कॉलेज में अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है तथा शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है। वही पुलिस टीम द्वारा गाँव-गाँव जाकर महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चौपाल लगाकर महिलाओं/बालिकाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न की रोकथाम हेतु समस्त थानों पर ऑपरेशन जागृति (फेज-02) अभियान के तहत थानों पर गठित महिला सुरक्षा दल व ऑपरेशन जागृति टीम द्वारा थाना क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों यथा- प्रमुख चौराहों/कस्बों/प्रमुख बाजारों/मन्दिरों/शिवालयों/शॉपिंग मॉल आदि के आस-पास गश्त/चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक किया जा रहा है।

Read More »

नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। नगर निगम मथुरा-वृन्दावन क्षेत्रान्तर्गत लगातार गन्दगी के विरुद्ध/अस्थायी अतिक्रमण/प्रतिबंधित पॉलीथिन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के अन्तर्गत प्राप्त होने वाली प्रतिबंधित पॉलीथिन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक व अवैध अस्थायी अतिक्रमण को ध्वस्त करने के साथ गन्दगी करने वालों के विरुद्ध जुर्माना वसूल किये जाने की कार्यवाही सहायक नगर आयुक्त श्रीमती कल्पना सिंह चौहान के निर्देश पर महानगर में धौली प्याऊ से रेलवे स्टेशन तक अभियान चलाया गया जिस पर टास्क फोर्स एवं सफाई निरीक्षक द्वारा 12,500/ रु का जुर्माना वसूल किया गया तथा चेतावनी दी गयी है

Read More »

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा, तीन की मौत, 87 घायल

शिकोहाबाद। बहराइच से दिल्ली जा रही डबल डेकर स्लीपर बस नगला खंगर क्षेत्र अंतर्गत माइल स्टोन 59 के समीप बुधवार की रात लगभग एक बजे के करीब एक्सप्रेस वे पर खड़े मोरंग से भरे ट्रक में तेज रफ्तार से घुस गई। हादसा इतना तेज था कि बस में सो रही सवारियों की चीख के साथ वातावरण में पसरा सन्नाटा टूट गया। हादसे में बस चालक सहित तीन लोगों की मृत्यु हो गई। जबकि बस में सवार 87 लोग घायल हो गए। बस में लगभग 120 सवारीं बैठी हुई थीं। यह सभी लोग दिल्ली में काम करने के सिलसिले में जा रहे थे। बस में ज्यादातर लोग 25 से 50 के बीच के हैं। घटना की जानकारी होने पर एसपी ग्रामीण, एसडीएम सिरसागंज, प्रभारी निरीक्षक नगला खंगर नसीरपुर और सिरसागंज फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा सैंफई, शिकोहाबाद और फिरोजाबाद अस्पताल भेजा गया। तीनों मृतकों के शव फिरोजाबाद पोस्टमार्टम ग्रह में रखवा दिये।

Read More »

अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सीडीओ को दी विदाई

फिरोजाबाद। विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन को भावभीन विदाई दी गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने सीडीओ को मूमेंटो देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन दिए हुए कार्य को समय से निर्वाण करती थी। किसी भी कार्य को लंबित नहीं छोड़ती थी। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को मूमेंटो देकर सम्मानित किया।

Read More »

जिलाधिकारी ने रपड़ी इको टूरिज्म पार्क का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाऐं

फिरोजाबाद। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर शिकोहाबाद तहसील क्षेत्र के गांव रपड़ी में यमुना किनारे इको टूरिज्म पार्क की स्थापना की गई है। जनपद में स्थित यह स्थल सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बिंदु है। इसलिए शासन प्रशासन द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है, इस स्थल को जनपद के पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जाए।
गुरूवार को जिलाधिकारी रमेश रंजन ने गांव रपड़ी में बने यमुना किनारे इको टूरिज्म पार्क का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया। उन्होंने निर्देशित किया कि यहां पर सोलर लाइटों का प्रयोग किया जाए। पार्क में साफ-सफाई का समुचित व्यवस्थाएं की जाएं। इसके अलावा यहां पर और क्या-क्या नई चीज शामिल की जा सकती है, इस पर भी गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है।

Read More »

प्राइवेट अस्पताल में बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की मौत

फिरोजाबाद। प्राइवेट अस्पतालों में की जा रही लापरवाही की भेंट एक और महिला चढ़ गई। प्रसव के लिए भर्ती कराई गई महिला ने नॉर्मल डिलीवरी से एक बच्चे को जन्म दिया और उसके बाद अस्पताल कर्मचारियों के द्वारा जैसे ही महिला को खून चढ़ाया गया, उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। अस्पताल कर्मचारी मौके से फरार हो गए।
थाना बसई मोहम्मदपुर निवासी 36 वर्षीय उषा देवी पत्नी संतोष कुमार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने थाना रसूलपुर क्षेत्र के सिटी हॉस्पीटल में भर्ती कराया था। परिजनों के मुताबिक बुधवार रात्रि महिला ने नॉर्मल डिलीवरी से एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। अस्पताल के डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि महिला में खून की कमी है और उसे खून चढ़ाना पड़ेगा।

Read More »

ऐप के जरिए यूज्ड कार खरीदकर पांच महीने से आरसी के लिए परेशान है ग्राहक.?

लखनऊ/रायबरेली। राजधानी के अंदर यूज्ड कार खरीदना एक ग्राहक को महंगा पड़ गया, अब वह स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।
बता दें कि विगत फरवरी 2024 माह में रायबरेली जिले के एक ग्राहक ने प्ले स्टोर से Cars 24 का ऐप डाउनलोड किया। जिस पर ब्ंते 24 के द्वारा पुरानी यूज्ड हुई गाडियां खरीदी व बेची जाती है। Cars 24 के ऐप पर डिस्प्ले हो रही एक (i 10) यूज्ड कार को रायबरेली जिले के ऊंचाहार निवासी एक ग्राहक ने खरीदा और खरीदने के पांच महीने बाद भी लाख प्रयास पर उसे आज तक आरसी उपलब्ध नहीं हो सकी। जिसके लिए ग्राहक ने Cars 24 की आरसी, इंश्योरेंस और फाइनेंस टीम को जिम्मेदार ठहराया है, जिसके कई कारण ग्राहक ने बताए हैं। ग्राहक ने अब इस यूज्ड कार खरीदने और बेचने वाली कंपनी पर कानूनी कार्रवाई करने का मन बना लिया है।

Read More »