Thursday, November 28, 2024
Breaking News

सितम्बर माह तक संवेदनशील तटबन्धों की निगरानी 24 घन्टे सुनिश्चित कराई जायेः राजीव कुमार

लखनऊ,जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने नेपाल में हुई वर्षा की प्राप्त सूचना के अनुसार सम्बन्धित जनपदों में संभावित बाढ़ को दृष्टिगत रखते हुये संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बाढ़ग्रस्त जनपदों में बाढ़ से बचाव हेतु की गयी तैयारियों के अतिरिक्त आवश्यकतानुसार और अधिक तैयारियां बचाव हेतु आवश्यक उपाय कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सिंचाई, पशुधन, खाद्य एवं रसद एवं राजस्व सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तत्काल संवेदनशील एवं अति संवेदनशील जनपदों का भ्रमण कर बाढ़ से बचाव हेतु की गयी तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर लें। उन्होंने कहा कि अति संवेदनशील एवं संवेदनशील तटबन्धों का चिन्हीकरण एवं उनके सुदृढ़ीकरण हेतु आवश्यक कार्य प्राथमिकता से सुनिश्चित करायें जायें।

Read More »

भूमि की उपलब्धता के आधार पर छात्रावास निर्माण का प्रस्ताव आमंत्रित

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्राओं के लिए जनपद में छात्रावास निर्माण योजना के अन्तर्गत राजकीय शैक्षिक संस्थाओं यथा-इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल/आयुर्वेदिक/होम्योपैथिक कालेज, विश्वविद्यालय, पॉलीटेक्निक, औद्योगि प्रशिक्षण संस्था, डिग्री कालेजों एवं सहायता प्राप्त/स्ववित्तपोषित कॉलेजों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के लिए छात्रावास निर्माण कराया जाना है, जिस हेतु निर्विवाद व समतल भूमि की उपलब्धता के आधार पर छात्रावास निर्माण का प्रस्ताव आमंत्रित किया जाता है। इच्छुक राजकीय/स्ववित्त पोषित शैक्षिक संस्थाएं अपना प्रस्ताव विलम्बत्म 20 अगस्त, 2017 तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Read More »

जिलाधिकारी ने जनमिलन केन्द्र में शिकायतों को किया निस्तारित

2017.08.04 03 ravijansaamnaइलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी संजय कुमार ने जनमिलन केन्द्र में आये लोगों की जनसमस्याओं को सुना। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए शिकायती प्रकरणों को समयबद्ध निस्तारित करने के साथ शिकायतकर्ताओं को भी कृत कार्यवाही से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि अवैध कब्जों के मामले बेवजह लम्बित न रखे बल्कि स्थलीय निरीक्षण करते हुए प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करें। जनमिलन केन्द्र में आये मेजा के निवासियों के अवैध कब्जों की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर प्रकरण समयबद्ध निस्तारित किया जाय। अल्लापुर के निवासी ने भू माफियाओं द्वारा कब्जा किये जाने की शिकायत पर डीएम ने उप जिलाधिकारी को प्रकरण में 

Read More »

अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी कार्यक्रम राजपुर में हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हुआ

2017.08.04 02 ravijansaamnaशासनादेश का किया गया पालन, जनप्रतिनिधियों को पुष्पगुच्छ न भेटकर सरकार की लाभ परक व कल्याणकारी पुस्तक सबका साथ सबका विकास की गई भेंट
पं. दीनदयाल उपाध्याय ने सभी वर्गो को आगे बढ़ने के लिए जीवन पर्यन्त जीवन भर संघर्ष किया
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। 2 अगस्त से शुरू हुए तीन दिवसीय पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी कार्यक्रम राजपुर में हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हो गया। खंड विकास अधिकारी संदलपुर महेन्द्र प्रसाद शुक्ला व खंड शिक्षाधिकारी, व्यायम टीचर नीतू कटियार ने कहा कि शिक्षा उन्नति से ही राष्ट्र की उन्नति संभव है इसके अलावा महापुरूषों के आदर्शो को भी जनजन में पहुंचाना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय को महान चिन्तक बताते हुए कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष सबका साथ सबका विकास को तरजीह देते थे उन्हीं के मूल मन्त्रों पर प्रदेश सरकार भी सबका साथ सबका विकास को लेकर प्रदेश का चौमुखी विकास कर रही है। 

Read More »

सर्व शिक्षा अभियान के तहत रंगीन ड्रेस पाकर बच्चे खुश

2017.08.04 01 ravijansaamnaरसूलाबाद, कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय समायूं में ड्रेस वितरण किया गया, रंगीन यूनिफार्म पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे, ग्राम समायूं स्थित प्राथमिक विद्यालय समायूं में गुरूवार को ड्रेस वितरण का एक कार्यक्रम रखा गया। जिसमे ग्राम प्रधान जगदीश राजपूत एवं राजेश सिंह ने संयुक्त रुप से बच्चों को ड्रेस वितरण किए। प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार पाल द्वारा बच्चों को ड्रेस दी गयी। ड्रेस पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे। प्रधनाध्यापक ने विद्यालय के सभी बच्चों के लिए ड्रेस के साथ में टाई एवं बेल्ट की व्यवस्था स्वयं से की। इस मौके पर सहायक अध्यापक फईम अहमद, योगेश चन्द्र, श्रीमती ऊषा देवी एवं शिक्षा मित्र देवेन्द्र कुमार दुबे, श्रीमती रिचा अवस्थी मौजूद रही।

Read More »

पदोन्नति की डी0पी0सी0 आगामी 31 अगस्त तक अवश्य पूर्ण करा ली जाये: मुख्य सचिव

मुख्य सचिव ने परिपत्र भेज कर समस्त प्रमुख सचिवों, सचिवों एवं विभागाध्यक्षों को दिये निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने समस्त प्रमुख सचिवों एवं सचिवों तथा विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये हैं कि स्वीकृत पद के सापेक्ष रिक्त पदों पर नियमानुसार की जाने वाली पदोन्नति की कार्यवाहियां यथाशीघ्र पूर्ण कराकर आगामी 31 अगस्त, 2017 तक डी0पी0सी0 की बैठक सक्षम स्तर पर अवश्य आयोजित करा ली जाये। मुख्य सचिव ने कहा कि पात्र कर्मियों को नियमानुसार रिक्त स्वीकृत पद के सापेक्ष पदोन्नति समय से मिल जानी चाहिए।

Read More »

मुख्य सचिव ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की समीक्षा की

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में किराये पर चल रहे लगभग 23 हजार आंगनबाड़ी केन्द्रोें का निर्माण कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को आकर्षित करने एवं एकरूपता लाने हेतु केन्द्र के भवनों की कलर स्क्रीन तैयार कराने हेतु विभागीय प्रस्ताव पर यथाशीघ्र निर्णय कराया जाये। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा विकसित किये जाने वाले मोबाइल एप के लिये अवशेष कार्यवाहियां एक निर्धारित अवधि में पूर्ण करा दी जाये।

Read More »

खुद के अपहरण की साजिश का भांडाफोड, संजीव गया जेल

2017.08.05. 6 ssp skc2साजिश रचने में सारिका गुप्ता, विकल्प और सागर गुप्ता को भी जेल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सुहागनगरी की महिला उद्यमी को अपहरण के फर्जी मुकदमें में फंसाने की साजिश रचने वाला महा ड्रामाबाज संजीव गुप्ता आखिरकार जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया। पुलिस ने अपहरण के ड्रामे में शामिल उसकी पत्नी सारिका गुप्ता और विकल्प गुप्ता सहित साले सागर गुप्ता को भी जेल भेजा दिया।
22 जूलाई को यकायक लापता हुए संजीव गुप्ता के फर्जी अपहरण कांड की परतें मंगलवार को जनपद पुलिस ने उधेड दीं। हालांकि इस दरम्यान संजीव गुप्ता ने अपने बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किए। लेकिन जैसी करनी वैसी भरनी वाली कहावत चरितार्थ हुई। गत 29 जूलाई को एसटीएफ और जनपद पुलिस ने उसे पानीपत स्थित होटल स्वर्ण महल से बरामद किया था।

Read More »

तीसरे दिन भी जारी रहा शिक्षामित्रों का धरना प्रदर्शन

2017.08.05. 5 ssp skc1मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। न्याय मिलने तक धरना प्रदर्शन का ऐलान करने वाले समायोजित शिक्षामित्रों का धरना प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद सहायक शिक्षक पद से हटाए गए शिक्षामित्रों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
25 जूलाई को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद प्रदेश भर शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद के आयोग्य मानते हुए उनके पद से हटा दिया गया। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की जद में आए शिक्षामित्रों में हताशा और बैचेनी की स्थिति कायम हो गई है।परिणाम स्वरूप प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कई शिक्षामित्रों ने आत्मदाह जैसे कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

Read More »

अभावग्रस्त महिला को मिला महिला शक्ति का साथ

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। गरीबी और जानकारी के अभाव में इधर से उधर भटक रही एक नवविवाहिता के लिए जायंटस गु्रप आॅफ महिला शक्ति ने अपने हाथ बढाए।संगठन से जुडी एक सदस्या कल्पना राजौरिया के प्रयासों से खून की कमी से जूझ नव विवाहिता को रक्त उपलब्ध कराया गया।वहीं ब्लड बैंक के प्रभारी डाॅक्टर नवीन जैन ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाई।
जानकारी के अनुसार थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के खगरई निवासी मधु पुत्री श्याम सिंह के शरीर में रक्त की कमी हो गई। शिकोहाबाद निवासी एक प्राइवेट चिकित्सक ने उसे रक्त लाने की सलाह दी।

Read More »