Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

फाइनल मुकाबले में आरआर एकेडमी ने टूंडला इलेवन को एक विकेट से हराया

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। स्व. पुष्पादेवी मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच टूंडला इलेवन और आर.आर. क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला गया। जिसमें आर.आर एकेडमी ने फाइनल की ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।
स्व. पुष्पादेवी मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैंच में टूंडला इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टूंडला इलेवन की टीम ने सभी विकेट खोकर 195 रन बनाए। जिसमे तुषार चौधरी, योगेश राजपूत और सूरज कुमार ने क्रमशः 84, 30 और 29 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर आर क्रिकेट अकादमी की टीम ने फाइनल मुकाबला एक विकेट से जीत लिया। जिसमे अवनिश शर्मा, अवी कुशवाह और हमजा ने क्रमशः 34, 32 और 29 रनो का योगदान दिया।

Read More »

स्कूल में खेलते हुए बच्चे की हुई मौत

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। दूसरी कक्षा के छात्र की स्कूल में खेलते-खेलते जान चली गई। वह अन्य बच्चों के साथ स्कूल परिसर में खेल रहा था। तभी दौड़ते-दौड़ते वह अचानक से जमीन पर गिर पड़ा। साथी बच्चों ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठ सका, बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
थाना दक्षिण क्षेत्रांर्गत हिमायूंपुर का रहने वाला आठ वर्षीय छात्र चंद्रकांत दूसरी कक्षा का छात्र था। वह पड़ोस के हंस वाहिनी स्कूल में पढ़ता था। शनिवार को स्कूल में दोपहर 12 बजे आधे घंटे के लिये लंच हुआ था। इस दौरान छात्र क्लास से निकलकर बाहर खुले में खेल रहे थे। दोस्तों के साथ चंद्रकांत भी खेल रहा था। तभी अचानक वह दौड़ते हुए अचानक से जमीन पर गिर गया। आसपास खड़े दूसरे छात्रों ने चंद्रकांत को उठाने का प्रयास किया। उसके न उठने पर छात्रों ने स्कूल के शिक्षकों को घटना की जानकारी दी। शिक्षकगण मौके पर पहुंचे और बच्चे के परिजनों को तत्काल इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन शिक्षकों के साथ बच्चे को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे।

Read More »

राष्ट्रीय संगोष्ठी में वक्ताओं ने गुरमति साहित्य में उ.प्र के प्रमुख संत कवियों के योगदान पर डाला प्रकाश

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। महात्मा गांधी बालिका पीजी कॉलेज के हिंदी विभाग एवं उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने गुरमति साहित्य में उत्तर प्रदेश के प्रमुख संत, कवियों का योगदान अंकित करते हुए कबीर की समकालीन समाज में प्रासंगिता पर अपने-अपने विचार प्रकट किये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सदर विधायक मनीष असीजा, प्रो महेश आलोक, प्रो विजय श्रीवास्तव और प्रो मंजीत सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन किया। कार्यक्रम में बीज वक्ता प्रो मंजीत सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा गुरमति साहित्य को गुरुग्रंथ साहिब की संरचना के माध्यम से समझाने प्रयास किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के संत कवियों को गुरु की बानियों में सम्मानित स्थान प्राप्त है। प्रो विजय श्रीवास्तव ने गुरमति साहित्य को प्राचीन वेदांत उपनिषद आदि से अध्यात्मिक रूप से संबंधित करते हुए गुरु शिष्य परंपरा के गूढ़ रहस्य पर प्रकाश डाला। विधायक मनीष असीजा ने महाविद्यालय को साहित्य के क्षेत्र में कार्यरत रहने हेतु बधाई दी। कार्यक्रम समन्वयक अरविंद नारायण मिश्र ने भी गुरमति साहित्य के चयन विषय पर विस्तार से व्याख्यान दिया।

Read More »

राष्ट्रीय लोक अदालत में सस्ता और गारंटी का मिलता है न्याय-जिला जज

फिरोजाबादः संवाददाता। शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय के प्रांगण में किया गया। जिसमें एक दिन के अंदर दो लाख 22 हजार, 973 वादों का निस्तारण कर कुल 132125609 रू. का अर्थदण्ड के रूप में बसूल किया।
इस अवसर पर जिला जज हरवीर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में माध्यम से लोगों को संस्था और गारंटी न्याय मिलता है। इसलिए लोग राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने मामले सुलझाने आते हैं। साथ ही कहा कि अब अपराध अधिक हो रहे हैं, जबकि एक मुकदमे को समाप्त होने में कई वर्ष तक लग जाते हैं। ऐसे में हम सभी को जागरूक नागरिक बनना होगा। जागरूक होकर हम अपराधों को कम करेंगे। अपराध कम होंगे, तो न्यायालय में अधिक मामले नहीं होंगे और पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सकेगा। डीएम डा. उज्ज्वल कुमार ने कहा कि जब हर छोटे बड़े मामले कोर्ट में आएंगे, तो उनके निपटारे में अधिक समय लगेगा।

Read More »

छात्र-छात्राओं ने निकाली साक्षरता जागरूकता रैली

टूंडलाः संवाददाता। कृषक इंटर कॉलेज पचोखरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा पचोखरा में दूसरे दिन साक्षरता जागरूकता अभियान एनएसएस छात्र छात्राओं ने चलाया।
इस अवसर पर रैली का शुभारंभ अमित उपाध्याय ने झंडी दिखाकर किया। एनएसएस छात्र-छात्राओं ने महिला एवं पुरुषों को साक्षरता के महत्व के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि साक्षरता व्यक्ति के जीवन को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से मजबूत बनाती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने शिक्षा के अधिकार का अवश्य लाभ उठाना चाहिए। इस दौरान छात्र छात्राओं ने घर की बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरुषों को नाम एवं पता लिखना सिखाया जिससे वह अपना हस्ताक्षर कर सकें। कार्यक्रम प्रभारी सुनील कुमार जैन ने कहा कि साक्षरता के बिना व्यक्ति न केवल अपने अधिकारों को अवनति नहीं कर पाता है, बल्कि समाज में भी योगदान नहीं कर सकता।

Read More »

युवक ने फंदा लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली

शिकोहाबादः संवाददाता। फरवरी माह में किराये पर आए युवक ने कमरे में ही छत पर पंखे के लिए लगे हुक में फंदा लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली। मकान स्वामी की सूचना पर थाना पुलिस और परिजन पहुंचे। पुलिस ने परिजनों के सामने शव को किबाड़ तोड़ कर शव को निकाला और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
खेड़ा मोहल्ला निवासी राजीव यादव पुत्र स्वर्गीय पन्नालाल यादव के मकान में विगत चार फरवरी को एक युवक किराए पर आया था। युवक ने अपना नाम ऋतिक (22) पुत्र स्व.मनोज यादव निवासी सी 302 साहनी टावर राजेंद्र नगर थाना साहिबाबाद गाजियाबाद बताया था। राजीव ने बताया कि लड़कने ने उनसे कहा था कि वह एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है। उसे कमरे की तलाश है। छात्र समझ कर उन्होंने युवक को कमरा दे दिया था। लेकिन शुक्रवार शाम को वह सुबह से कमरे से बाहर नहीं निकला तो उन्हें कुछ संदेह हुआ। ऊपर छत पर जाकर कमरे में देखा तो वह फंदे पर लटका हुआ था। उन्होंने इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी।

Read More »

एसपी ग्रामीण ने मतदेय स्थलों का किया निरीक्षण

शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। प्रशासन द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरशोर से की जा रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए शनिवार को एसपी ग्रामीण ने मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही बाहर से आने वाले फोर्स के ठहरने के स्थानों को भी चेक किया।
एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार के साथ नगर के तीन मतदेय स्थलों को चेक किया। जिसमें सर्वप्रथम आरौंज, दिवायची और नारायण इंटर कॉलेज के मतदेय स्थल चेक किये। इस दौरान उन्होंने मतदेय स्थल पर सभी व्यवस्थाओं को चेक किया। इसके बाद एसपी ग्रामीण ने उन स्कूलों को चेक किया जहां बाहर से आने वाला फोर्स रुकेगा। नगर क्षेत्र में नौ स्थानों पर फोर्स को ठहराया जायेगा। इन स्कूलों में शौचालय, पेयजल, प्रकाश व अन्य व्यवस्थाओं को चेक किया गया। रविवार से बड़ी संख्या में जनपद में फोर्स आ जाएगा।

Read More »

होली से पहले औरंगाबाद में 64 ड्रम देशी शराब पकड़ी

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। होली से पहले देशी शराब की मांग बढ़ जाती है। होली के त्योहार पर और इससे के बाद लोकसभा चुनावों के लिए शराब माफिया ने पूरी तैयारी की है। वहीं आवकारी विभाग विभाग ने पुलिस महकमे के साथ मिल कर शराब माफिया की कमर तोडने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है। आबकारी विभाग, थाना सदर बाजार व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाही की। जिला आबकारी अधिकारी कुमार प्रभात चंद्र ने बताया कि शनिवार को थाना सदरबाजार के औरंगाबाद में शक्तिधाम कॉलोनी में एक बंद पड़े मकान में अवैध रूप से छिपा कर रखी गई स्प्रिट (अपमिश्रित शराब) की सूचना पर दविश दी गई। जांच की कार्यवाही कर मकान कअंदर से प्लास्टिक के कुल 64 छोटे व बड़े ड्रामों में अवैध रूप से संचित की गई कुल 3130 लीटर स्प्रिट को बरामद करते हुए मौके से दो अभियुक्तों चुन्नू चौधरी पुत्र ओमवीर सिंह निवासी दामोदरपुरा शांतिनगर मथुरा व अमित कुमार उर्फ टिंकू पुत्र प्रीतम सिंह निवासी गजू थाना राया को गिरफ्तार किया गया। पकडी गई शराब की अनुमानित कीमत करीब आठ लाख रूपये है।

Read More »

तीन से छह साल तक के बच्चों को पढायेंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

मथुरा: संवाददाता। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बेसिक शिक्षा विभाग के साथ बाल विकास परियोजना को जोड़ते हुए प्री प्राइमरी के तीन वर्ष से छह वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकत्री पढ़ाने का काम करेंगी। शनिवार को बीआरसी गोवर्धन पर प्री प्राइमरी से संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के 52 सप्ताह के कैलेंडर पर आधारित तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी बुद्धसेन सिंह द्वारा इस कार्यशाला के महत्व पर बात करते हुए सभी प्रशिक्षुओं को मन लगाकर बच्चां के साथ जुड़ने पर जोर दिया। कार्य शाला का निर्देशन मास्टर ट्रेनर नरेंद्र तिवारी के निर्देशन में रूपेश चौधरी एवं कृष्णवीर के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के तहत केंद्र पर आने वाले बच्चों को किताबों का एक एक सेट दिया जाएगा। कुल 41 केंद्रों क आंगनबाड़ी प्रशिक्षण में मौजूद रही।

Read More »

भाजपा का घोषणा पत्र जनता के सुझावों पर होगाः घनश्याम लोधी

मथुराः संवाददाता। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय से आयी एलईडी वैन को जिला भाजपा कार्यालय पर रवाना किया। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि विकसित भारत की मोदी की गारंटी को लेकर देश भर की प्रत्येक लोकसभा में वीडिओ वैन के माध्यम से 2024 के चुनाव के लिए अगले पांच वर्ष के लिए जो लक्ष्य रखना है उसके लिए जनता से सुझाव लेने का निर्णय किया गया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा जनहित के मुद्दे और जनता के मुद्दे जानने के लिए वीडिओ वैन को भेजा गया है। अभियान के संयोजक अनुराग चतुर्वेदी ने बताया कि यह वैन महानगर के सभी मंडलों में जाकर आम जनता की समस्या और सुझाव एकत्रित करेगी जिसका समावेश कर चुनाव के लिए संकल्प पत्र बनेगा।

Read More »