Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फाइनल मुकाबले में आरआर एकेडमी ने टूंडला इलेवन को एक विकेट से हराया

फाइनल मुकाबले में आरआर एकेडमी ने टूंडला इलेवन को एक विकेट से हराया

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। स्व. पुष्पादेवी मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच टूंडला इलेवन और आर.आर. क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला गया। जिसमें आर.आर एकेडमी ने फाइनल की ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।
स्व. पुष्पादेवी मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैंच में टूंडला इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टूंडला इलेवन की टीम ने सभी विकेट खोकर 195 रन बनाए। जिसमे तुषार चौधरी, योगेश राजपूत और सूरज कुमार ने क्रमशः 84, 30 और 29 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर आर क्रिकेट अकादमी की टीम ने फाइनल मुकाबला एक विकेट से जीत लिया। जिसमे अवनिश शर्मा, अवी कुशवाह और हमजा ने क्रमशः 34, 32 और 29 रनो का योगदान दिया। टूर्नामेंट के मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार रामाशंकर दादा द्वारा हमजा को दिया गया। टूर्नामेंट मे बेस्ट बॉलर मोहित गुर्जर, बेस्ट बैटर तुषार चौधरी, बेस्ट विकेट कीपर प्रांशु यादव और मैन ऑफ द टूर्नामेंट हर्ष यादव को दिया गया। टूर्नामेंट विकाश पालीवाल, धर्मेंद्र, रोहित यादव, अनुजकुमार, विवेक कुमार, अवनीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।