Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

नामावलियों का अंतिम प्रकाशन अब 31 जनवरी 2019 तक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू के निर्देशों की जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी साहब लाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2019 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार दावे और आपत्तियां के निस्तारण की अवधि दिनांक 10 दिसम्बर 2018 को बढ़ाकर दिनांक 22 दिसम्बर 2018 करते हुए नामावलियों का अंतिम प्रकाशन दिनांक 15 जनवरी 2019 के स्थान पर अब दिनांक 31 जनवरी 2019 को किए जाने के निर्देश दिये गये है।

Read More »

जनपद स्तरीय किसान मेला 23 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट परिसर में

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कृषि सूचना तंत्र को सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम वर्ष 2018-19 में एक दिवसीय जनपद स्तरीय किसान मेला का आयोजन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 23 दिसम्बर 2018 को प्रातः 10 बजे से जनपद कानपुर देहात के कलेक्ट्रेट परिसर माती में किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद स्तरीय किसान मेला में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कृषि की नवीनतम तकनीकी जानकारी दी जायेगी तथा कृषकों की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। कृषि विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।

Read More »

सफाई कर्मी ने मेट्रन प्रभारी के साथ की अभद्रता

रेलवे के स्वास्थ्य केन्द्र का मामला, पीड़िता ने की शिकायत
जातिसूचक शब्द और अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। रेलवे अस्पताल में तैनात सफाई कर्मचारी ने मेट्रन प्रभारी के साथ अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मामले को लेकर पीड़िता ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की है।
थाना क्षेत्र के टूंडली निवासी सुजाता कुमारी रेलवे अस्पताल में मेट्रन प्रभारी के पद पर कार्यरत है। पीड़िता का कहना है कि शनिवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे अस्पताल का स्टाफ ट्रक से दवाइयों की पेटी उतार रहा था। तभी वहां कुलदीप कुमार गौतम सफाई कर्मचारी सीएचआई पहुंच गया। आरोप है कि जहां उसने अभद्रता करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। विरोध करने पर पकड़ लिया और खींचकर ले जाने लगा, तभी अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे बचाया। आरोपित ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। मामले को लेकर पीड़िता ने सीएचआई काॅलोनी के मोबाइल पर देने के साथ ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कानपुर, थाना टूंडला, सहायक सुरक्षा आयुक्त रेलवे, मंडल रेल प्रबंधक और मैंस शाखा के मंत्री से की है।

Read More »

संदिग्ध हालत में गोली लगने से व्यक्ति घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव शेरपुर मदनपुर ब्लाक में एक व्यक्ति पैर में संदिग्ध हालत में गोली लगने से घायल हो गया। जिसको इलाका पुलिस द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। युवक ने रंजिश के चलते पडोस के लोगो पर गोली मारने की बात कही है।
थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव शेरपुर मदनपुर निवासी 54 चन्द्रपाल बघेल पुत्र मानशंकर के पैर में आज सुबह संदिग्ध हालत में गोली लगने से घायल हो गया। जिसको पुलिस द्वारा डाक्टरी परीक्षण के लिए पहले सिरसागंज उसके बाद शिकोहाबाद बाद में सरकारी ट्रामा सेन्टर के लिए रैफर कर दिया गया। जहां चिकित्सक के देखने पर मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ क्योंकि कारतूस बाहर रखा हुआ था। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरी परीक्षण कर घायल को चलता किया। पुलिस ने बताया मामला मारपीट व रंजिश का प्रतीत हो रहा है, मामले की जाॅच करायी जायेगी। चिकित्सक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही अमल में ली जायेगी।

Read More »

सड़क हादसों में स्कूल प्रबन्धक सहित दो की मौत, कई घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद में हुए अलग-अलग सड़क हदासों में एक इण्टर काॅलेज के प्रबंधक की मौत हो गयी। जबकि कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक के शव को इलाका पुलिस ने पोस्टमार्टम कार्यवाही के लिए जिला अस्पताल के शव विच्छेदन गृह में रखवाया।
थाना खैरगढ़ क्षेत्र के हाथवन्त निवासी हरे लाल इण्टर काॅलेज के प्रबंधक 50 वर्षीय मिजाजीलाल पुत्र हरेलाल अपनी बाइक से जनपद आगरा के एत्मादौला रामबक्श निवासी मुकेश कुमार के साथ बाइक से मुस्तफाबाद से जसराना मार्ग पर जा रहे थे। वहीं रास्ते में एक गाय की टक्कर लगने से वह बुरी तरह से घायल हो गये। घायल ं मिजाजीलाल ने उपचार के दौरान रात्रि में दम तोड दिया। जिनके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

Read More »

मासूम का पुलिस ने कराया डाक्टरी मुआयना, आरोपी को भेजा जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रामगढ़ क्षेत्र मक्का कालौनी निवासी एक मासूम बच्ची का आज जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया गया। परिजनों ने बताया कि दो दिन पूर्व पडोस का ही एक व्यक्ति उसको उठाकर ले गया था।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के मक्का कालौनी निवासी एक मासूम बच्ची को 30 वर्षीय बसीम नामक युवक उसके घर से उठाकर ले गया था। बच्ची के परिजनों ने थाने में युवक के खिलाफ बच्ची के साथ अभद्रता करने उसको उठाकर ले जाने की तहरीर दी। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए युवक को पकड कर अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा। वही मासूम बच्ची का आज जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया गया।

Read More »

पत्नी के रहते पति ने कर ली दूसरी शादी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहागनगर निवासी नीतू सिंह की शादी वर्ष 2012 में पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र पंचम सिंह निवासी नगला भाऊ के साथ हुई थी। आरोप है कि उसका पति फैक्ट्री का संचालन करता है। अच्छी कमाई होने के कारण उन्होंने किसी दूसरी युवती से आर्य समाज पद्धति से शादी कर ली। जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो मारपीट कर दी। पीड़िता अपने दो बच्चों को साथ लेकर दर-दर की ठोकरें खा रही है। पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

Read More »

गरीबों को न्याय दिलाने का सबसे सुलभ मार्ग है लोक अदालत-जिला जज

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला जज राजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत सम्पन्न। 12070 राजस्व वादों के साथ 16164 वादों का निस्तारण कराया गया।
जिला जज एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय में इस वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें कुल 16164 वादों का निस्तारण कर समझौते की धनराशि लगभग 32 करोड़ 46 लाख रूपये तय की गई। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशन में तय किये गये राजस्व वादों की संख्या 12070 रही जिनमें लगभग 15 लाख 31 हजार समझौते की धनराशि तय हुयी।
राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर जनपद न्यायालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम डीएम नेहा शर्मा द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया, उसके पश्चात एसएसपी सचिन्द्र पटेल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात अध्यक्ष-जिला जज, द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं बार के अध्यक्ष जाहर सिंह यादव द्वारा भी मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विघालय सिविल लाइंस दबरई की बालिकाओं शालू, निशा, बबीता, रूचि, सौनाली, पायल आदि द्वारा सरस्वती जी की वंदना प्रस्तुत की गयी।

Read More »

गांधी जयंती पर भाजपा ने निकाली कमल पदयात्रा

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार घाटमपुर विधानसभा के अंतर्गत घाटमपुर नगर में कमल संदेश यात्रा का आयोजन किया गया। पद यात्रा का नेतृत्व विधायक बिठूर अभिजीत सिंह सांगा द्वारा किया गया, पदयात्रा मां कुष्मांडा देवी मंदिर प्रांगण से शुरू होकर घाटमपुर चौराहा होते हुए मूसानगर रोड से नगर पालिका रोड स्थित बारेईश्वर महादेव मंदिर पुराना अस्पताल रोड में जाकर समाप्त हुई। पदयात्रा में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष कानपुर ग्रामीण सुशील कटियार, भाजयुमो के क्षेत्रीय अध्यक्ष विकास दुबे, भाजयुमो कानपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह चौहान, जिला मंत्री कानपुर ग्रामीण उमा शंकर द्विवेदी, धीरेंद्र सिंह, पवन प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष राम कुमार द्विवेदी, जिला मंत्री दिनेश कुशवाहा, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा धर्मेंद्र पाल, जिला संयोजक किसान मोर्चा धर्मेंद्र सिंह, जिला महामंत्री किसान मोर्चा जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा दिनेश यादव, जिला उपाध्यक्ष भाजपा अमोल सिंह चौहान, पदयात्रा के जिला प्रभारी मोहित शुक्ला, वरिष्ठ भाजपा नेता विद्या भूषण शुक्ला, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राज नरेंद्र, रामाश्रय पाल, ओम बाबू गुप्ता, रिंकू शुक्ला, पुनीत दीक्षित, सत्यम चौहान, मनीष दीक्षित, सुनील सिंह चौहान, पूर्व जिला अध्यक्ष रामदेव शुक्ला, नगर अध्यक्ष राजेश सिंह, मिलेराम तिवारी, सभासद किसान मोर्चा रणविजय सिंह, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष ओंकार, किसान नौरंगा विनय शुक्ला, भीतरगांव राहुल चौबे, जिग्नेश पटेल, घाटमपुर ग्रामीण शिवराम सिंह, पतारा के के सचान, नगर घाटमपुर भाजपा जिला महामंत्री कानपुर ग्रामीण गोपाल दीक्षित, जिला मंत्री गोपाल पांडे, अखंड प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य अमर सिंह निषाद, राजेंद्र रघुवीर कुशवाहा, हरिनाथ सिंह एडवोकेट श्याम मिश्रा, किसान मोर्चा घाटमपुर आदि तमाम भाजपा कार्यकर्ता पदयात्रा में मौजूद रहे।

Read More »

ग्रामोफोन के फील्ड डे पे उमड़ी नयी तकनीक जानने के लिए किसानों की भीड़

किसानों के लिए अच्छी खबरः बेहतर खेती, बेहतर उपज, कृषि आधारित स्टार्टअप
बैंकपुरा, मध्य प्रदेश, जन सामना ब्यूरो। इंदौर में कृषि आधारित स्टार्टअप ग्रामोफोन की स्थापना आईआईटी और आईआईएम स्नातक, तौसीफ खान, निशांत महात्रे, हर्षित गुप्ता और आशीष राजन सिंह ने की थी। ग्रामोफोन ने 2016 में अपना कार्य करना शुरू किया और वर्तमान में मध्य प्रदेश में लगभग 1.5 लाख किसानों की मदद कर रहा है। इस स्टार्टअप का लक्ष्य किसानों को खेती की सही तकनीक प्रदान करना है जो उन्हें उच्च पैदावार देने का कार्य करती है। बढ़ती तकनीकी प्रगति के साथ इंटरनेट हर समस्या का समाधान बन गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्टफोन के उपयोग में वृद्धि के साथ किसानों को सही जानकारी प्रदान करना अब आसान हो गया है और बहुत सारे किसान इससे लाभान्वित हो रहे हैं। ऐसा पहली बार हुआ है की किसान क्वालिटी बीज, दवाइयां, फसल पोषड, कृषि उपकरण वो भी एक्सपर्ट सलाह के साथ घर बैठे खरीद सकते हैं। ग्रामोफोन कंपनी यह सब सुविधाएं अपनी एंड्राइड ऐप व टोल फ्री नंबर द्वारा किसानों को उपलब्ध कराती है। आज उन्हें खेती से संबंधित सहायता के लिए किसानों से 2 लाख से अधिक कॉल प्राप्त होते हैं और 80,000 से अधिक एप्लिकेशन इंस्टॉल हैं जहां लोग अपनी समस्याओं को साझा करते हैं।

Read More »