सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। थाना हसायन के बसगोई में एक युवक ने विवाहिता को नशीला पेय पिलाकर उसके साथ छेड.खानी की जिसकी शिकायत पीडिता की मां ने कोतवाली सासनी में कीहै।
कोतवाली में शिकायत करते हुए बस्तोई निवासी कैलाश की पत्नी शांति ने कहा है कि उसने अपनी 19 वर्षीय पुत्री की शादी एक माह पूर्व विजेन्द्र पुत्र किशनलाल निवासी बसगोई के साथ की थी। सोमवार को उसकी पुत्री घर पर अकेली थी। तभी बौबी पुत्र कुंवरपाल निवासी मोहनपुरा थाना हसायर उसकी लडकी के गांव घर पर पहुंचा। शांति की पुत्री ने जब बौबी के लिए चाय बनाने चूल्हे पर रख दी और नमकीन लेने पास ही दुकान पर गई तो इसी बीच बौबी ने चूल्हे पर रखी चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया। जिसे पीने के बाद उसकी लडकी बेहोश होकर चारपाई पर गिर गई। इसी बीच बौबी ने उसकी पुत्री को बुरी नीयत से पकड लिया और छेडखानी करने लगा। तभी उसका दामाद तथा घर के अन्य लोग आ गये। जिन्हें देखकर बौबी भाग गया, घटना की जानकारी होने पर अन्य ग्रामीण भी एकत्र हो गये। पीडिता ने घटना की रिपोर्ट कोतवाली सासनी में दर्ज कराई है।
गन्दे नाले में मिली युवक की लाश
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित गन्दे नाले में आज एक अज्ञात युवक की कीचड में बोरी में लाश मिलने से भारी सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड लग गई।
बताया जाता है आज सुबह जलेसर रोड स्थित गन्दे नाले में क्षेत्रीय लोगों ने एक युवक की लाश कीचड युक्त दलदल में बोरी में पडी देखी तो उसकी तत्काल सूचना थाना हाथरस गेट पुलिस को दी गई जिस पर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने लाश को नाले में से जैसे तैसे निकलवाकर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। उक्त अज्ञात करीब 35 वर्षीय युवक की लाश कई दिन पुरानी प्रतीत हो रही थी और आशंका है किसी ने उसकी हत्या कर शव को गन्दे नाले में डाल दिया है। थाना पुलिस मृतक की शिनाख्त व घटना की छानबीन में जुट गई है।
तहसील दिवस में डीएम पहुंचे समय से लेकिन कर्मी नदारद
सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। तहसील परिसर में आज तहसील दिवस आयोजित किया गया जिसमें जिलाधिकारी डा. रमाशंकर मौर्य ने फरियादियों की फरियाद सुनीं और समाधान के आदेश दिये लेकिन इससे पूर्व जिलाधिकारी तहसील दिवस में भाग लेने के लिए समय से 9 बजकर 40 मिनट पर पहुंच गये लेकिन तहसील परिसर में उन्हें तहसीलदार व अन्य कर्मचारी कोई भी मौजूद नहीं मिला जिससे जिलाधिकारी का पारा चढ गया और जिलाधिकारी के आने की सूचना से अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मच गई और अधिकारी कर्मचारी तत्काल वहां पर पहुंच गये और जिलाधिकारी ने लेट लतीफी पर कडी नाराजगी जताई। तदुपरांत उन्होंने फरियादियों की फरियाद सुनीं
Read More »राहुल संदेश यात्रा का शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा भव्य स्वागत: ज्ञापन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बाबुल सिंह एवं निखिल श्रीवास्तव के नेतृत्व में चल रही राहुल संदेश यात्रा का हाथरस आगमन पर शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर भव्य स्वागत किया गया। गगनभेदी नारों के साथ फूल एवं माला से स्वागत करते हुए उन्हें स्वागत समारोह में लाया गया।
कृपा भवन पर एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत हरस्वरुप शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। जिसका संचालन शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने किया। सेवादल के शहर चीफ आरके राजू ने गांधी टोपी पहना कर उनका स्वागत किया। शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से समस्त पदाधिकारियों ने उन्हें इंदिरा जी और नेहरू जी के छवि चित्र भेंट कर दुपट्टा उड़ा कर, पगड़ी पहनाकर जोरदार अभिनंदन किया।
पुत्री का अपहरण
सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि गत 11 दिसम्बर को उसकी 19 वर्षीय पुत्री शौच को गई थी तभी नामजद 3 सगे भाई उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गये। रिपोर्ट में लखन, मोनू व आलोक पुत्रगण रामवीर सिंह को नामजद किया गया है।
Read More »चोरी गई बाइक, कटी हुई मिली
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस प्रशासन आयेदिन बाइक चोरों को गिरफ्तार कर खुलासे कर रहा है लेकिन इसके बाद भी बेखौफ बाइक चोर घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं और कल देर शाम पूर्व पालिकाध्यक्ष के घर के सामने से अज्ञात चोरों द्वारा उडाई गई बाइक गांव एवरनपुर के पास कटी हुई हालत में मिली है।
बताया जाता है गांव तमनागढी निवासी पूर्व पालिकाध्यक्ष अगमप्रिय सत्संगी की भांजी हर्षलता सत्संगी व भांजा हिमांशु सत्संगी पुत्र विजयपाल सिंह निवासी विनोद बिहार कालौनी उनके घर पर अपनी बाइक हीरो सीडी डीलक्स संख्या यूपी 86 के/3888 से कल शाम घूमने आये थे और इसी दौरान उक्त बाइक को अज्ञात चोर घर के सामने से चोरी कर ले गये। घटना की सूचना तत्काल थाना हाथरस गेट पुलिस को दी गई थी।
भाजपा सरकार धन्ना सेठों के इशारों पर-कपिल
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बहुजन समाज पार्टी की बैठक नगला बेरिया में हुई। जिसमें जिला उपाध्यक्ष कपिल मोहन गौड़ ने कहा कि आज वर्तमान सरकार चल रही है वह केवल धन्नासेठों के इशारों पर ही काम कर रही है। भाजपा की नीतियां जनहित के लिये बहुत ही खराब साबित हुई हैं।
बैठक की अध्यक्षता करते हुये शहराध्यक्ष चै. बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष कु. मायावती को देश प्रधानमंत्री के रूप में जनता देखना चाहता है। आज देश की हालात भाजपा सरकार में खराब है। युवाओं को नौकरी व रोजगार नहीं मिल रहा। गाय व मन्दिर के नाम पर बीजेपी जनता को लड़ा रही है। इसकी नीतियां हमेशा गरीब को और गरीब करने में लगी हैं।
गीता के अहिंसक संदेश को समझना जरूरी है-शान्ता
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अधिकांश लोगों की मान्यता है कि गीता का ज्ञान भगवान ने हिंसक युद्ध करने के लिए दिया था परन्तु इस मान्यता से इतर सार्वभौमिक एकता, अखण्डता और धर्म के मर्म को समझाने का उपनिषद श्रीमद् भगवद् गीता है। अहिंसा का महत्व और दैवीय गुणों की धारणा को समझाने के लिए गीता जयन्ती के अवसर पर सम्मेलन ‘‘जीवन की समस्याओं का समाधान-गीता ज्ञान’’ का आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अलीगढ़ रोड स्थित आनन्दपुरी कालोनी के सहज राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र पर राजयोग शिक्षिका बी.के. शान्ता बहिन ने गीता जयन्ती की पूर्व सन्ध्या पर दी।
Read More »अक्रूर कालेज में स्वेटर वितरित
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। श्री अक्रूर इन्टर कालेज में अध्ययनरत निर्धन छात्र-छात्राओं को प्रबंध समिति के संरक्षक सुरेशचन्द्र आंधीवाल, प्रबंधक रामेश्वर दयाल आढ़ती, कोषाध्यक्ष संजीव आंधीवाल, अध्यक्ष सतीशचन्द्र घी वाले, उपाध्यक्ष रमेश मधुर एवं प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा द्वारा स्वेटर वितरित किये गये तथा छात्र राहुल सिंह कक्षा 11 बी का विज्ञान प्रदर्शनी में माॅडल तैयार कर प्रतिभाग करने पर उक्त छात्र का चयन राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल होने पर छात्र को विद्यालय की ओर से बधाई दी गई तथा समस्त छात्र-छात्राओं को भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य रामतेज, आलम, डा. आर. एन. सिंह, रामधीश, रामदत्त सिंह, हीरेन्द्र गुप्ता, अशोक शर्मा, राजाराम शर्मा, लालाराम गुप्ता, नरेन्द्र बाबू, सागर, शिवशंकर गुप्ता, सुरेशचन्द्र, पूरनसिंह, जनार्दन बाबू, संजय बाबू, रौदास बाबू, रमेशचन्द्र, गुड्डू, पंकज, रेनू जैन आदि उपस्थित थे।
Read More »मानव से ही सर्वोपरि है-खत्री सभा
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सर्दी के मौसम में असहाय व निराश्रितों की मदद को आज खत्री सभा की कमेटी ने सभा के अध्यक्ष नवीन अरोरा के नेतृत्व में जलेसर रोड स्थित अपना घर आश्रम में पहुंचकर असहायों को गर्म कपडे अपने हाथों से पहनाकर उनकी सेवा की गई।
खत्री सभा के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपना घर आश्रम में रह रहे निराश्रित लोगों को स्वयं अपने हाथों से सर्दी से बचाव को गरम कपडे व मोजे तथा जूते पहनकर सेवा की गई और इसी के साथ सभी को नाश्ता व भोजन कराकर मिष्ठान वितरित किया गया। खत्री सभा पदाधिकारियों ने असहायों की सेवा करते हुए कहा मानवता से बडा कोई धर्म नहीं है और मानव सेवा ही सर्वोपरि है और उन्होंने संकल्प लिया कि समय-समय पर अपना घर आश्रम के आश्रितों की सेवा की जायेगी। सेवा कार्य में खत्री सभा के संरक्षक एवं प्रमुख समाजसेवी श्रीकृष्ण अरोरा काका बाबू, अध्यक्ष नवीन अरोरा, श्रीमती सुधा अरोरा, ओ.पी. सलूजा, श्यौराज मलिक, आर.सी. नरूला, गुलशन अरोरा, संजय अरोरा आदि लोग लगे हुए थे।