फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विश्व पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण गतिविधि द्वारा घर बैठे अखिल भारतीय ई-प्रतियोगिता’ का आयोजन 13 से 23 अप्रैल तक किया जा रहा है। जिसमें छह प्रतियोगिताएं सम्मिलित है। चित्रकला प्रतियोगिता बाल वर्ग में 14 वर्ष तक, किशोर वर्ग 15 से 18 वर्ष तक के बालक-बालिका प्रतिभाग कर सकेंगे। वहीं पर्यावरण पोस्टर प्रतियोगिता युवा वर्ग में 19 से 25 वर्ष तक के युवक एवं युवती, तुलसी गमला सजावट प्रतियोगिता (महिला), ईको ईंट प्रतियोगिता सभी लोग प्रतिभाग कर सकतेे है। प्रविष्ठि अपलोड की अंतिम तिथि 23 अप्रैल रहेगी। प्रतियोगिता का परिणाम प्रदेश स्तर पर तीन मई एवं अखिल भारतीय स्तर 10 मई 2020 का प्रसारित किया जायेगा।
Read More »हाॅट-स्पाॅट एरिया का निरीक्षण करते डीएम
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद में कोरोना पाॅजीटिव की संख्या लगातर बढ़ रही है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है। शनिवार को डीएम-एसएसपी ने अधिकारियों संग शनिवार को हाॅट-स्पाॅट क्षेत्रों का निरीक्षण किया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सख्ती से लाॅकडाउन का पालन कराने के निर्देश दिए। साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों में रहकर लाॅकडाउन का पालन कर कोरोना संक्रमण का रोका जा सकता है।
शनिवार को जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, एसएसपी सचिंद्र पटेल, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज, एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह के साथ हाॅट-स्पाॅट एरिया का निरीक्षण किया। एसएसपी ने हॉटस्पॉट एरिया में ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग घरों में रहकर लाॅकडाउन का पालन करें एवं सोशल डिस्टेसिंग अपनाकर कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सकता है। इसलिए सभी जनपदवासी पुलिस प्रशासन का सहयोग करे।
फिरोजाबाद में तीन और मिले कोरोना संक्रमित, संख्या हुई 40
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राही नगर निवासी नेपाल से लौटा युवक पिछले दिनों कोरोना संक्रमित मिला था। इस युवक के परिजनों को क्वारंटीन किया गया था। इन सभी के नमूने 13 अप्रैल को जांच के लिए भेजे गए थे। युवक के संपर्क में आने से परिवार के आठ सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। राही नगर निवासी दो अन्य युवक भी कोरोना संक्रमित हैं। वहीं शनिवार देर शाम आई रिपोर्ट में तीन लोगों की कोरोना पाॅजीटिव की पुष्टि हुई है।
सरकारी विभाग का एक कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिला है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके दीक्षित ने बताया है शुक्रवार को 11 लोग एवं शानिवार को तीन लोगों की रिर्पोट कोरोना पाॅजीटिव मिली है। गौरतलब है कि विगत 13 अप्रैल को करीमगंज निवासी युवक और राहीनगर निवासी युवक संक्रमित मिले थे। करीमगंज का युवक कन्नौज में आयोजित जमात और राहीनगर का युवक नेपाल से लौटा था। इसके बाद दोनों के संपर्क में आए लोगों को एफएच मेडिकल कॉलेज में क्वारंटीन (एकांतवास) में रखा गया। इनके सैंपल जांच के लिए भेजे थे। इनमें से दो युवकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वहीं एक सरकारी कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटिव आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सरकारी कर्मचारी के सम्पर्क में आये लोगों की जानकारी जुटाई गई। वहीं शानिवार देर शाम तीन लोग की रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटिव मिली है। इसके बाद फिरोजाबाद में कुल कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 40 हो गई है।
आंधी ने उड़ाया अन्नदाता का सोना
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। शुक्रवार की देर शाम आई आंधी ने अन्नदाता का खेतों में पडा लाखों रूपये का सोना उडा दिया। जिससे किसान की हालत और खस्ता हो गई। किसान ने सरकार से अपनी भरपाई के लिए गुहार लगाइ्र है।
शनिवार को किसानों ने बताया कि देर शाम आई आंधी में किसी किसान का तो भूसा उड गया तो किसी का इकठ्ठा लांक ही आंधी की हवा में उड गया। वहीं आंधी से पेड टूटकर सडक पर गिर गये। जिससे आवागमन अवरूद्ध हो गया। सुबह ग्रामीणों ने टूटे पेडों को सडक से अलग किया ओर उसकी डालियों को काटकर रास्ता साफ किया। वहीं जो किसान रात्रि में थ्रेरस से अनाज निकाल रहे थे। उनका भी भूसा मशीन से उडकर काफी दूर जा गिरा।
विवाहिता को दहेज लोभियों ने फांसी पर लटका दिया
सासनी/हाथरस जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला पौपा में एक विवाहिता को दहेज लोभियों ने फांसी पर लटका दिया। जिसकी रिपोर्ट मृतका के पिता ने कोतवाली में मृतका के परिजनों के खिलाफ दर्ज कराई है। कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव गंगौली निवासी रामवीर सिंह पुत्र भदईराम ने कहा है, कि उसने अपनी पुत्री शिवानी की शादी गांव नगला पौपा के भानू से करीब ग्यारह महीने पूर्व यथा संभव दहेज देकर की थी। शादी के कुछ बाद पुत्री के ससुराल अतिरिक्त दहेज मांग करने लगे, इसका विरोध करने पर शिवानी के ससुराली उसके साथ मारपीट करते। इस बीच शिवानी तीन माह की गर्भवती हो गयी। मायके पक्ष ने कई बार पंचायत के जरिए मामले को सुलझाने की कोशिश की मगर ससुराली थोडे दिन शांत रहने के बाद फिर दहेज में बाइक की मांग करने लगे।
Read More »एल0डी0वी0 पंब्लिक इण्टर कालेज मेंऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। श्याम कुंज स्थित सी0बी0एस0ई0 से सीनियर सेकेण्डरी लेवल तक सम्बद्ध एम0एल0डी0वी0 पंब्लिक इण्टर कालेज में छात्रा-छात्राओं के हित को देखते हुए एल0के0जी से सीनियर सेकेण्डरी लेवल तकऑनलाइन पढाई की समुचित व्यवस्था प्रारम्भ हो गई है। उक्त जानकारी देते हुऐ संस्था के डायरेक्टर स्वंतत्र कुमार गुप्त ने बतलाया की कोरोना के कारण बन्द पडें विद्यालय में छात्र-छात्राओं के हित को देखते हुऐ सभी कक्षाओं में छात्र-छात्राओं के अलग-अलग व्हाट्सअप ग्रुप बना दिये गये है। जिसमें ऑनलाइन कक्षायें सुबह 9.00 बजे से 1.00 बजे तक एम0एल0डी0वी0 के शिक्षकों द्वारा प्रदान की जाएगी। ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था प्रत्येक कक्षा में सी0बी0एस0ई0 द्वारा निर्धारित सभी विषयों की प्रदान की जाएगी। यह शिक्षा व्यवस्था बीडीयो कोन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदान की जाएगी। जिसमें छात्र-छात्रायें अपनी समस्या का समाधान भी कर सकेंगे। छात्र-छात्राओं को होमवर्क सम्बन्धी निर्देश भी दिये जावेंगे। श्री गुप्त ने बतलाया कि ऑनलाइन दी गई शिक्षा का मूल्यांकन ऑनलाइन टेस्ट के द्वारा किया जावेगा जिसमें अभिभावक कक्ष निरीक्षक के रूप में सहयोग करेंगे।
Read More »हिन्दू जागरण मंच मौहल्लों में बाँट रहे भोजन के पैकेट
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हिन्दू जागरण मंच द्वारा सामाजिक लोगों के सहयोग से दूसरे लॉक डाउन में आज 4 हजार से अधिक जरूरतमंद लोगों को कार्यकर्ताओं द्वारा भोजन के पैकेट वितरित किए गए।
नगर से जुड़े मौहल्ले नगला अलगर्जी, सिद्धार्थनगर, बालापट्टी, श्रीनगर, भूरापीर, नयाबांस, गौशाला, सुरँगपुरा, सीयल, कोटा कपूरा, नवीपुर, इगलास अड्डा, आईयापुर, नगला तुन्दला, मौहल्ला कर्र, नाई का नगला, नवीपुर रोड, तमना की गढ़ी, कांशीराम कालोनी, रमनपुर, नगला चैबे, सिद्धार्थनगर, विष्णुपुरी, श्याम कुंज, आवास विकास कॉलोनी, तरफरा रोड, रविकुंज, कल्याण कालोनी, लक्ष्मी नगर, खातीखाना, वाटर वक्र्स, ऊँटगाड़ी मोहल्ला, लाला का नगला आदि में भोजन के पैकेट वितरित किए गए।
20 से खुलेंगे न्यायालय
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अगर कहा जाए तो यह वादकारियों और अधिवक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है। क्योंकि हाईकोर्ट प्रशासन ने सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन के तहत 20 अप्रैल से न्यायालयों में वादों की सुनवाई करने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह जानकारी प्रेस प्रवक्ता संजय दीक्षित एडवोकेट ने अध्यक्ष लक्ष्मीकांत सरस्वत व जिला जज विवेक सांगल से वार्ता के बाद दी है।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सारस्वत के मुताबिक अब 20 अप्रैल से डेट बार सुनवाई होगी, लेकिन इसके लिए सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करना होगा।
सरकारी कार्यालयों को 20 से खोले जाने के डीएम द्वारा निर्देश
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सरकारी कार्यालयों में कोरोना वायरस कोविड-19 के संबंध में सरकारी कार्यालयों को 20 अप्रैल से खोले जाने के संबंध में अवगत कराया है कि पुलिस, होमगार्ड, सिविल डिफेन्स, अग्निशमन, आकस्मिक सेवाये,आपदा प्रबंधन, कारागार, नगर निकाय बिना किसी प्रतिबंध के यथावत अपने कार्यों को संपादित करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष एवं समूह क तथा ख के सभी अधिकारी कार्यालयों में उपस्थित रहेंगे। कार्यालयों में प्रत्येक कार्य दिवस मे समूह ग एवं घ के यथावश्यक, 33 प्रतिशत तक के कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की व्यवस्था के लिए विभागाध्यक्षों/कार्यालयाध्यक्षों के स्तर से आवश्यकता का निर्धारण करते हुए रोस्टर तय किया जायेगा। विभागाध्यक्षों/कार्यालयाध्यक्षों को सुझाव दिया जाता है कि वह अपने यहां कार्यरत कर्मचारियों का रोस्टर इस प्रकार बना ले कि ऐसे कर्मी अलटरनेट दिवस में कार्यालय आये परंतु इससे शासकीय कार्य में, कोई व्यवधान उत्पन्न न हो शासकीय कार्य हेतु आवश्यक कार्य में को कार्मिकों को ही कार्यालय में बुलाया जाये। कार्यालय की कार्यावधि में सोशल डिस्टैन्सिंग एवं अन्य सुरक्षात्मक उपायों का पूरा ध्यान रखा जाये।
न्यायिक अधिकारियों ने वितरण किये खाने के पैकेट
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लिपिक विष्णु कुमार शर्मा ने बताया है कि आज उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के अनुपालन में कोरोना वायरस के फलस्वरूप उत्पन्न संकट की इस घड़ी में जनपद न्यायाधीश विवेक संगल की अध्यक्षता में सभी न्यायिक अधिकारी आशीष जैन अपर जनपद न्यायाधीश, योगेन्द्र, राम गुप्ता विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी अधि), बी.डी. भारती प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, अनुराग पवार, अबुल कैश, अपर जनपद न्यायाधीश, विनय आर्य, अपर जनपद न्यायाधीश, सतेन्द्र सिंह वीरवान, अपर जनपद न्यायाधीश, योगेन्द्र चैहान, अपर जनपद न्यायाधीश, श्रीमती शिव कुमारी, सिविल जज (व.प्र.)/प्रभारी सचिव, सुशील कुमार सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, डाॅ. लकी, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सादाबाद, सौरभ गौतम, न्यायिक मजिस्ट्रेट सादाबाद, योगेश जैन, न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा जरूरतमन्द गरीब एवं मजदूरों को भोजन, हाथ धोने के लिये साबुन वितरित किये गये। जिसमें सहयोग हेतु पुंलिस प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। जनपद न्यायाधीश के मार्गदर्शन में गरीब मजदूर जरूरतमन्द व्यक्तियों को भोजन, मास्क, सेनीटाइजर वितरित किये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जनपद न्यायाधीश द्वारा सभी व्यक्तियों को सामाजिक दूरी एवं साबुन से बार-बार हाथ धोने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर केन्द्रीय नाजिर, कोर्ट अमीन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का स्टाफ द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
Read More »