Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

कोरोना से लड़ने में बड़ों से आगे हैं बच्चे

⇒अपनी कलाकृतियों से कर रहे हैं जागरूक
कानपुर देहात। कोराना वायरस कितना खतरनाक है इसको लेकर जिले के लोग भले ही गंभीर न हों, लेकिन स्कूलों में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे लापरवाही बरतने पर दुष्परिणामों को भांप चुके हैं। इस कारण कोरोना के खिलाफ जंग में बच्चों का हौसला भी कुछ कम नहीं है। बड़ों ने उन्हें घर पर ही रहने की नसीहत दी और वो मान गए। बच्चे न खेलने जा रहे, न ही दोस्तों से मिल रहे। वो घर पर ही रहकर अदृश्य दुश्मन से लड़ाई के मोर्चे पर जमकर डटे हुये हैं। ऐसे में अभिभावक भी बच्चों को हर वो चीज करने की आजादी दे रहें हैं, जो उन्हें पसंद है। लिहाजा बच्चों का छिपा हुनर भी खूब सामने आ रहा है। कोई ड्रॉइंग बनाकर जागरूक कर रहा, तो कोई वीडियो बनाकर हाथ धोते रहने का संदेश दे रहा है। कोई गीत गाकर, कोई कविता गाकर, कोई कहानी सुनाकर लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बता रहा है। इन मासूम बच्चों की कोशिशें कह रहीं हैं कि कोरोना से जंग हम जीतकर ही रहेंगें। जिले के अलग-अलग स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों ने कागज पर ड्रॉइंग व पेंटिंग के जरिए आकृतियां बनाकर घर के अंदर व बाहर रहने वालों पर कोरोना वायरस का असर व कोरोना वायरस के लक्षण, बचाव व सावधानियां बताईं हैं।
न्यू लाइट एजुकेशन सेंटर राजपुर में पढ़ने वाले अर्पित कटियार ने अपनी ड्राइंग में निम्न गतिविधियाँ वर्णित की हैं-
सावधानी अपनायेंगें, कोरोना को दूर हम भगायेंगे।
साबुन से 20 सेकंड तक अच्छी तरह हाथ साफ करें, मास्क का प्रयोग करें, 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें, कोई भी रोड पर न निकले, इन्होंने अपनी पेंटिंग में कोरोना वाइरस की संरचना बनाकर लिखा है कि मेरा नाम कोरोना वायरस है कुछ सफेद कोट पहनने वाले लोग मुझे कोविड-19 भी कहते हैं।

Read More »

जे एस विश्वविद्यालय व ज्ञानदीप स्कूल ने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री राहत कोष में दान किया

शिकोहाबाद, फिरोजाबाद। ज्ञानदीप स्कूूल की डायरेक्टर डा रंजनी यादव ने कोरोना महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री की अपील पर अपने सभी शिक्षकों के एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा किया है। उन्होने 74 हजार 400 से अधिक का चेक एसडीएम एकता सिंह को प्रदान किया है। वही जे.एस. विश्वविद्यालय के कुलपति डा. सुकेश यादव ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रूपये का चेक प्रदान किया है। डा सुकेश यादव व डा रंजनी यादव ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की अपील पर उन्होने धनराशि को राहत कोष में जमा किया है। जिससे बीमारी से निपटने में छोटा सा योगदान दें सके।

Read More »

सामाजिक संगठन के लोग निरतंर कर रहे गरीब, जरूरतंमद लोगों की सेवा

फिरोजाबाद/टूंडला। लाॅकडाउन के बाद सामाजिक संगठन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा निराश्रितों और असहायों व जररूतमंदों के लोगों को खाद्य सामग्री बांटी जा रही है। इसी क्रम में समाजसेवी अमित गुप्ता के नेतृत्व पांच किलो आटा, एक किलो दाल, मिर्च मसाले के पैकेट, एक किलो आलू वितरित किए गए। इस दौरान प्रवीन वर्मा, धीरज अग्रवाल, विकास पालीवाल, रीतेश आर्य, श्यामू गुप्ता, राहुल गुप्ता, सीबी यादव, सीनू भारद्वाज, ईशु सिंह, मनोज गुप्ता, मनोज पालीवाल, रवि गौतम आदि मौजूद रहे। वहीं भारत विकास परिषद् द्वारा नगला दखल, मुरली नगर, देव नगर, ओझा नगर, हिमायूंपुर में नगर निगम महापौर कु नूतन राठौर के निर्देशन में व्यवस्था की गई। ब्रज प्रांत कोषाध्यक्ष राहुल गर्ग ने बताया कि भारत विकास परिषद् के माध्यम से यह सेवा 14 अप्रैल लॉक डाउन तक जारी रहेगी। इस दौरान जिला संरक्षक राकेश अग्रवाल नवरंग, विशनू अग्रवाल, अतुल गर्ग, प्रशांत गुप्ता, पीयूष अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, ब्रजेश गुप्ता, गौरव बंसल आदि उपस्थित रहे। वहीं सपा एमएलसी डा. दिलीप यादव ने महादेव नगर एवं अब्बास नगर में लोगों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की।

Read More »

बालाजी मंदिर में हुआ रामजन्मोत्सव

शिकोहाबाद, फिरोजाबाद। बालाजी मंदिर परिसर में स्थित श्री राम मंदिर में राम जन्मोत्सव उपस्थित पुजारियों ने बहुत ही साधारण तरीके से मनाया। आज श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का पांचवां वर्ष था। लॉक डाउन की वजह से मंदिर बंद चल रहे हैं। इसलिए पूरे मंदिर परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ था। केवल उपस्थित पुजारी ही पूजा पाठ कर प्रभु से देश से कोरोना वायरस से फैली महामारी को भगाने की प्रार्थना करते रहते हैं। प्रातः काल श्री राम जी का अभिषेक किया गया। उसके बाद हवन फिर भजन कीर्तन कर जन्मदिवस मनाया। विगत कई वर्षों से बालाजी मंदिर पर 9 दिन तक बहुत बड़ा मेला लगता था। हजारों नेजा चढ़ते थे, लेकिन इस बार सब कुछ सुना सुना था। प्रसाद बेचने वाले दुकानदार जिन्होंने नौ दिन के लिए तैयारी कर रखी थी उनके भी के अरमानों पर पानी फिर जाने से काफी परेशानी महसूस करने लगे हैं। मंदिर ट्रस्ट के अनुसार मंदिर अभी लॉक डाउन के चलते 14 तारीख तक पूर्ण रूप से दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेगा, केवल मंदिर के अंदर जो पुजारी है। वह दैनिक पूजा करते रहेंगे।

Read More »

जेल में खूनी संघर्ष में एक कैदी की हुई मौत

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जिला कारागार में कैदियो के दो गुटों में बेकाबू लड़ाई के बाद जमकर चले जेल के अंदर लाठी डंडे जिसमें एक दर्जन कैदी और डिप्टी जेलर समेत एक दर्जन जेलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये इस घटना में जेल में एक लम्बरदार कैदी मोनू पहाड़ी को घायल अवस्था मे ज़िला अस्पताल में कराया गया भर्ती जहां पर उसकी मौत हो गयी।
इटावा जनपद में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब जेल में बन्द कैदियों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई शुरू हो गयी जिसमें एक कैदी आगरा का मुन्ना खालिद वही दूसरा कैदी कानपुर का मोनू पहाड़ी के बीच मारपीट शुरु हो गयी जिसमे डिप्टी जेलर जगदीश प्रसाद समेत 14 कैदी घायल  हो गए इस घटना में छुन्ना लम्बदार नामक कैदी मोनू पहाड़ी की इस झगड़े में मौत हो गयी। वहीं घटना की जानकारी होने पर इटावा जेल में आलाधिकारियों सहित जनपद के कई थानों का फोर्स जिला जेल में पहुँचा वही जेल अधीक्षक राज किशोर ने बताया दोनों ही कैदी उपद्रवी प्रकार के है मामले की जांच जेल प्रसाशन कर रहा है और इसमें दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वहीं जिलाधिकारी भी जेल का निरीक्षण करने पहुंचे इस दौरान उन्होंने कैदियों से बात की और उनसे शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की वहीं जिलाधिकारी के द्वारा जांच के लिए अपर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भी सौंप दी गई है।

Read More »

खाद्यान्न वितरण में ग्राम प्रधान एवं कोटेदार समर्थक में मारकूट

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद क्षेत्र के मां पार्वती हायर सेकेंड्री स्कूल आलमपुर खेड़ा में कोटेदार द्वारा खण्ड विकास अधिकारी रसूलाबाद द्वारा भेजी गयी मनरेगा मजदूरों की लिस्ट अनुसार खाद्यान्न वितरण करते समय ग्राम प्रधान मलगांव द्वारा हुजूम के साथ पहुंचकर अपने हिसाब से खाद्यन्न वितरण किये जाने का दबाव बनाने दौरान दोनों पक्षो में कहासुनी के बाद प्रधान पक्ष ने कोटेदार का वितरण रजिस्टर फाड़ कर मशीन भी तोड़ दी जिससे वहां भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची परगनाधिकारी अंजू बर्मा व पुलिस क्षेत्राधिकारी रामशरन सिंह ने जांच की तथा ग्राम प्रधान सहित अन्य की तलाश की लेकिन झगड़ा करने वाले खेतो की ओर पैदल भाग गए। इस सम्बंध में ग्राम प्रधान की ओर से कोटेदार सहित उनके परिवारी जनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। कोटेदार ने भी ग्राम प्रधान सहित दो दर्जन लोगों के खिलाफ रिकार्ड फाड़ने मशीन तोड़ने मारपीट व रुपये छीनने का आरोप लगाकर प्रार्थना पत्र दिया है।

Read More »

शिकोहाबाद में बनाये गये आइसोलेट वार्ड के निगरानी में तैनात पुलिस कर्मी

फिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी। रसूलपुर क्षेत्रांर्गत स्थित एक मस्जिद में मिले सात जमातियों में से चार में कोरोना के लक्षण मिलने की संभावना के बाद प्रशासन ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी हैं। गुरुवार को मस्जिद को खाली करा लिया गया है। जहाँ पर ये जमाती ठहरे थे। वहीं आसपास के एरिया में लोगों को घरों में रहने को कहा है। टीमों ने पूरे इलाके को सैनिटाइजर कराने का कार्य शुरू कर दिया।
गुरूवार को चार लोगों में कोराना के लक्षण मिलने के बाद अधिकारियों द्वारा जैसे ही इसकी सूचना दी गई। तो स्वास्थ्य विभाग के अलावा नगर निगम की टीमें तत्काल मोहल्ला शीशग्रान स्थित मस्जिद पहुंच गई। दोनों ही टीमों ने खाली पड़ी मस्जिद के अलावा आसपास के क्षेत्रों को सैनिटाइजर करने का काम प्रारम्भ कर दिया। स्वच्छता निरीक्षक अरविन्द भारती ने बताया कि सैनिटाइजर करने के लिए पेट्रोल एवं बैटरी चालित स्पे्र मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों को फिलहाल घरों के अंदर ही रहने को कहा है। पुलिस के अलावा प्रशासन के उच्चाधिकारियों की हर स्थिति पर कड़ी नजर है तथा वह हर पल नए निर्देश जारी कर रहे हैं। स्वास्थ्य टीमें भी क्षेत्रीय लोगों को जागरूक करने का काम कर रही हैं। स्वास्थ्य विभाग से डा तौमर, नगर निगम के जेडएसओ दलवीर सिंह भी मौजूद थे।

Read More »

रामनवमी के पावन पर्व पर महिलाओं ने जलाऐं दीपक

फिरोजाबाद/टूंडला। रामनवमी के पावन पर्व पर को घर-घर घी के दीपक जलाए गए। लॉकडाउन के कारण इस बार कोई भी श्रद्धालू मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना नहीं कर सका। ऐसे में रामनवमी को पहले से वायरल हो रहे मैसेज को लेकर व अन्य हिंदूवादी संगठनों की अपील पर घर-घर घी के दिए जलाकर रामनवमी मनाई गई।
हर बार रामनवमी पर घर-घर कन्याओं को भोजन आदि कराकर उनकी पूजा की जाती है। वहीं भगवान श्रीराम के वनवास काटकर अयोध्या वापस आने की खुशी में अयोध्या में घी के दीपकों को जलाकर खुशी मनाई गई थी। इस पर्व को लेकर हर बार नगर में विभिन्न आयोजन होते रहे हैं। परंतु इस बार लॉकडाउन के कारण कोई आयोजन नहीं हो सका। इसको लेकर पहले से ही लोगों द्वारा घर-घर घी के नौ दीपक जलाकर रामनवमी मनाए जाने की अपील की गई थी। जिसका लोग पालन करते नजर आए और घरों के दहलीजों और छतों पर घी के दीपक जलाए। वहीं कोरोना वायरस को दूर करने के लिए रामनवमीं पर आरएसएस पदाधिकारियों ने अपने घरों की छत पर घी और तेल के नौ दीपक जलाए। खंड गौ सेवा प्रमुख विवेक पाराशर ने कहा कि वातावरण को शुद्ध रखने से कोरोना को दूर किया जा सकता है। इसका सबसे अच्छा उपाय घरों की छतों पर दीप जलाना है। दीपावली की भांति रामनवमीं पर भी लोगों ने दीप जलाकर कोरोना को भगाने का संकल्प लिया। इसमें अनुज पार्थ, रिषी उपाध्याय समेत अन्य आरएसएस पदाधिकारियों का सहयोग रहा।

Read More »

मंण्डलायुक्त व आईजी ने बस्ती में बाटें राहत सामग्री, ग्रामीणों को किये जागरूक

चन्दौली, दीप नरायण। चकिया चन्दौली स्थानीय क्षेत्र के रामपुर मुसहर बस्ती में बुद्धवार को मण्डलायुक्त वाराणसी दीपक अग्रवाल तथा आईजी पुलिस वाराणसी रेंज विजय सिंह मीणा ने बस्ती में पहुंचकर ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किये। सरकारकोरोन वायरस को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हैं।
लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करा रहा है। इस दौरान ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री पहुंचवाने का भी कार्य कर रहा है।इस मौके पर अधिकारी द्वय की उपस्थिति में गांव के जरूरतमंदों में खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया तथा कोरोना से बचने के लिए ग्रामीणों को बेवजह घरों से बाहर न निकलने की अपील की गयी और कहा गया कि लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ऐसे ही जरूरतमंदों की मदद करता रहेगा।इस मौके पर स्थानीय पुलिस विभाग के भी लोग मौजूद थे।

Read More »

नौसेना के मुंबई स्थित डॉकयार्ड ने बनाई कोरोना जांच के लिए कम लागत वाली इन्फ्रारेड सेंसर गन

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। नौसेना के मुबंई स्थिति डॉकयार्ड ने अपने प्रवेश द्वारों पर बड़ी संख्या में कर्मियों की स्क्रीनिंग के लिए इन्फ्रारेड तापमान सेंसर गन डिजाइन की है, ताकि सुरक्षा जांच गतिविधियों पर बोझ कम किया जा सके। डॉकयार्ड द्वारा खुद के उपलब्ध संसाधनों से विकसित इस गन की कीमत 1000 रूपए से भी कम है जो कि बाजार में उपलब्ध ऐसे अन्य गनों की कीमत का अंश भर है।
कोविड-19 महामारी ने हाल के दिनों में दुनिया की सबसे बड़ी चिकित्सा आपात स्थिति पैदा कर दी हैं। संक्रमित रोगियों की संख्या में भारी वृद्धि देखते हुए देश के चिकित्सा बुनियादी ढांचे की कडी परीक्षा हो रही है।

Read More »