नई दिल्ली/पुणे, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कल पुणे में सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के 15वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया।
राष्ट्रपति ने इस अवसर पर कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि भारत सदियों से शिक्षा का केन्द्र रहा है। तक्षशिला से लेकर नालंदा तक इस उपमहाद्वीप के सदियों पुराने विश्वविद्यालयों ने एशिया के विभिन्न हिस्सों और उसकी सीमाओं से भी आगे के देशों के छात्रों को अपनी ओर आकर्षित किया है। आज के आधुनिक दौर में भी हमारे विश्वविद्यालय कई देशों खास कर पड़ोसी देशों और अफ्रीका जैसे महाद्वीपए जिनके साथ हमारे विशेष संबंध रहे हैं, के प्रतिभावान युवाओं के लिए खुले हैं।
श्री कोविंद ने कहा कि यह उल्लेखनीय है कि 146 देशों से आए 46,144 विदेशी छात्र देश के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में शिक्षा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसमें सिम्बायोसिस बड़ी भूमिका निभा रहा है। राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि सिम्बायोसिस में 1000 से ज्यादा विदेशी छात्र पढ़ रहे हैं। विश्वविद्यालय से स्नातक बनकर निकलने वाले छात्रों में से 329 भारत के अलावा 33 अन्य देशों से हैं। उन्होंने कहा कि यह सिम्बायोसिस को विविध संस्कृति और विभिन्न महानगरों की जीवन शैली से जुड़ा माहौल प्रदान करता है जो विभिन्न देशों के बीच सौहार्द को बढ़ावा दे रहा है।
बालिकाओं की शिक्षा महिला सशक्तिकरण का आधार होनी चाहिएः उपराष्ट्रपति
सौर ऊर्जा और वर्षा जल संरक्षण को दिया जाए बढ़ावा
प्रौद्योगिकी और गैजेट्स को लोगों और संबंधों पर हावी न होने दें
जामिया हमदर्द के विश्वविद्यालय के 13वें दीक्षांत समाराह को संबोधित किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि बालिकाओं की शिक्षा महिला सशक्तिकरण का आधार होनी चाहिए। कल नई दिल्ली में जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय के 13वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए श्री नायडू ने वैश्विक रोजगार बाजार में प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए छात्रों, विशेषकर बालिकाओं की शिक्षा के साथ ही उनके कौशल विकास पर भी बल दिया।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि विश्वविद्यालयों, संस्थाओं और सार्वजनिक स्थलों पर सौर ऊर्जा वर्षा जल संरक्षण को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कॉलेजों और स्कूलों जैसे शिक्षण संस्थाओं को छात्रों में पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के साथ जीने का भाव पैदा करना चाहिए।
प्रधानमंत्री ’मैं नहीं हम’ पोर्टल और एप जारी करेंगे
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ’मैं नहीं हम’ पोर्टल जारी करने के अवसर पर आईटी और इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्षेत्र के उद्यमियों से संवाद करेंगे।
’सेल्फ फॉर सोसायटी’ की थीम पर काम करने वाला यह पोर्टल आईटी क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों और संगठनों को सामाजिक सरोकारों और समाज सेवा से जुड़े उनके प्रयासों को एक साथ लाने का मंच प्रदान करेगा। इसके माध्यम से प्रौद्योगिकी का लाभ समाज के कमजोर तबके तक पहुंचाने के लिए परस्पर सहयोग के प्रयासों में तेजी लाई जा सकेगी। पोर्टल के जरिए समाज की बेहतरी के लिए काम करने के इच्छुक लोगों की व्यापक सहभागिता को भी बढ़ावा दिया जा सकेगा।
प्रधानमंत्री इस अवसर पर कई उद्योगपतियों से मिलेंगे और आईटी पेशेवरों तथा आईटी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनियों के कर्मचारियों को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर देश भर के 100 से ज्यादा स्थानों से आईटी और इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माता वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आयोजन से जुड़ेंगे।
नगर निगम मेयर के खिलाफ सपा पार्षदों ने खोला मोर्चा
सपा कार्यकर्ताओ ने नगर निगम में किया प्रदर्शन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष एहतशाम अली बाबर के साथ सपा पार्षदों ने नगर निगम मेयर के खिलाफ कार्यकर्ताओं संग नगर निगम गेट पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने मेयर के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
नगर निगम पार्षद देशदीपक यादव ने कहा त्योहार के सीजन में शहर के सड़केे खुदी पडी है। नगर निगम में जाते है तो अधिकारी कहते कार्य कराने के लिए सामान नहीं है। आदि समस्याओं को लेकर सोमवार को कृष्णा नगर में सड़क निर्माण के लिए उद्घाटन होने के बाद अन्य पार्षदों ने मेयर के सामने अपनी समस्याऐं रखी थी। लेकिन मेयर ने हमारी समस्याओं को नहीं सूना इसी बात को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। मंगलवार को समाजवादी पार्टी पार्षदों के द्वारा नगर निगम के गेट पर धरना प्रदर्शन किया गया। उन्होंने मेयर नूतन राठौर से क्षेत्र में सही तरीके से विकास कराने की मांग उठाई है। धरना प्रदर्शन के दौरान जगमोहन यादव, मुनेन्द्र यादव, अभिनेन्द्र यादव, सुभाष यादव, शारिक सलीम, राजेश यादव, गेंदालाल राठौर, अशोक राठौर आदि पार्षदगण मौजूद रहे।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन डीएम को सौंपा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा उपभोक्ता संरक्षण कानून व् भ्रामक विज्ञापनों के विरुद्ध कानून पारित करने के सम्बन्ध में प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। ज्ञापन देने वालो में ग्राहक पंचायत के बृजेश शर्मा, कृष्णकांत उपाध्याय, पवन तैंगोरिया, नितिन चौहान, राहुल सबिता, धर्मेंद्र, गोपाल राठौर, दीपक, अनिकेत जैन, विख्यात प्रताप सिंह, अर्पित जैन, पप्पू पुष्कर, शिवम पांडे आदि मौजूद रहे।
Read More »टूर्नामेंट में फिरोजाबाद ब्लू और मथुरा ब्लू की टीमें जीती
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। श्री माथुर चतुर्वेदी कल्चरल एसोसिएशन फिरोजाबाद द्वारा पदमभूषण पं. बनारसी दास चतुर्वेदी एवं श्री सुबोध चतुर्वेदी की स्मृति में आॅल इंडिया श्री माथुर चतुर्वेदी क्रिकेट टूर्नामेंट-2018 का आयोजन राजा का ताल स्थित ओम ग्लास स्टेडियम में टूर्नामेंट चेयरमैन डा. अपूर्व चतुर्वेदी के निर्देशन में चल रहा है। तीसरे दिन पहली पाली का मैच मथुरा रेड और फिरोजाबाद ब्लू के बीच खेला गया। जिसमें फिरोजाबाद ब्लू सात विकेट से विजयी रही। दूसरा मैच देहली एनसीआर और मथुरा ब्लू के बीच खेला गया। जिसमें मथुरा ब्लू चार विकेट से मैच जीत गयी। इस तरह फिरोजाबाद ब्लू और मथुरा ब्लू ने मैच जीते।
Read More »ट्रैक्टर के रौंदने से बाइक सवार भाई-बहन की मौत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र मुस्ताबाद रोड पर ट्रैक्टर ने बाइक सवार लोगो को रौद दिया। जिससे मौके पर भाई-बहन की मौत हो गयी, जबकि एक युवक घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना जसराना क्षेत्र के कटैना हर्षा निवासी रवि यादव का 18 वर्षीय पुत्र राहुल अपनी 20 वर्षीय बहन कु0 रूबी को बाइक पर बिठाकर परिवार के ही सौरभ पुत्र राजू के साथ किसी काम से शिकोहाबाद आ रहा था। उसी दौरान मुस्ताबाद रोड पर अचानक सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार तीनों लोगो को टक्कर मार दी। जिससे बाइक से रूबी उसका भाई राहुल गिर गये जिससे दोनो लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि बाइक पर बैठा तीसरा व्यक्ति सौरभ गम्भीर रूप से घायल हो गया। घालय को उसके परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वही सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस मृतको के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आयी।
भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर दर्ज मुकदमे से नाराज पदाधिकारी
मुकदमा वापस न होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना ब्यूरो। आगरा पुलिस प्रशासन द्वारा भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज किए जाने से पदाधिकारी नाराज हैं। भाकियू पदाधिकारियों ने मुकदमा वापस न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
मंगलवार को यूनियन की बैठक कार्यालय पर हुई। तहसील अध्यक्ष इशाक मोहम्मद ने कहा कि प्रदेश उपाध्यक्ष मोनू यादव के घर पर आगरा पुलिस ने तोड़फोड़ की थी। 20 अक्टूबर को प्रदेश उपाध्यक्ष के घर पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू कराया गया था।
प्रशासन की आधारभूत कड़ी हैं लेखपालः डीएम
अनुकंपा के आधार पर मृतकाश्रित को दिया नियुक्ति पत्र
टूंडला में संपन्न हुआ लेखपाल संघ का 13वां अधिवेशन
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना ब्यूरो। मंगलवार को नगर में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ जनपद शाखा का 13वां अधिवेशन आयोजित किया गया। लेखपाल संघ की समस्याओं को लेकर डीएम ने निराकरण का आश्वासन दिया। वहीं प्रशासन के कार्य में लेखपालों को आधारभूत कड़ी बताया।
आगरा रोड स्थित सत्कार मैरिज होम पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम नेहा शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान लेखपाल स्व. हरीशंकर गोस्वामी के बेटे विष्णु गोस्वामी को अनुकंपा के अधार पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया। उन्होंने कहा कि लेखपाल किसी भी शिकायत को लेकर उनसे बात कर सकते हैं।
दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय में चतुर्थ राज्यस्तरीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता का हुआ आगाज
बंसी बाजेगी राधा नाचेगी गीत पर छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुती
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय एजूकेशनल सोसायटी के तत्वाधान में मंगलवार को गोपाल चन्द्रा की स्मृति में चतुर्थ राज्यस्तरीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता (चैम्पियनशिप) का आयोजन दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय के प्रागण में किया गया। कार्यक्रम का आगाज महाविद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुती के माध्यम से किया।
चतुर्थ राज्यस्तरीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र एवं गोपाल चन्द्रा की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि अतुल सिंह (एडीएम), महाविद्यालय प्रबन्धक एसके अग्रवाल ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। तत्पश्चात् मंचासीन अतिथियों को महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता ने बुके प्रदान कर उनका स्वागत किया।