जनपद के विभिन्न तहसीलों व ब्लाकों के विभिन्न ग्रामों में किया जा रहा प्रदर्शन: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र0 की सरकार द्वारा प्रमुख विकास योजनाओं लाभपरक कार्यक्रम एवं उपलब्धियों, संकल्पों को जनपद के सभी विकासखण्डों व तहसीलों में अब नए कलेवर के साथ सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की एलईडी वैन के माध्यम से गांव-गांव दूर दूर तक पहुंचाया जा रहा है। यह कार्यक्रम पिछले 3 अक्टूबर से लगातार 15 दिनों जनपद के विभिन्न स्थानों पर चलाया जा रहा है। विभिन्न पर्वाे के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ की जनपद वासियों को हार्दिक बधाई के साथ ही सहित कई कल्याणकारी योजनाओं आदि का भी सजीव प्रदर्शन किया जा रहा है। विभिन्न विकास खंडो/तहसीलों के परौंख, भटौली, विकासखण्ड डेरापुर के चिलौली, भुगनियांपुर ग्राम सलावतपुर, अकबरपुर चौराहा, मेला के निकट, रूरा मार्ग पर कुटी के पास, सीधामऊ गांव, विकास भवन, कलेक्ट्रेट, तहसील अकबरपुर, अकबरपुर महाविद्यालय में आयोजित फसली ऋण मोचन, नबीपुर, रायपुर, रनियां, डेरापुर, मैथा, खल्ला अशोक नगर आदि सहित मुख्य चैराहे या भीडवाले स्थानों सहित जनपद के समस्त दर्जनों गांवों व चैराहों आदि भीड़भाड़ वाली जगहों पर सरकार की उपलब्धियों व लाभपरक कार्यक्रमों का सजीव प्रदर्शन एलईडी वैन व सांस्कृतिक दलों द्वारा किया जा रहा है।
बच्चों को टीका निवारणीय रोगों से बचाव हेतु सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान चलेगा: मुख्य सचिव
आगामी 08 अक्टूबर से टीकाकरण कराने का अभियान प्रदेश के चिन्हित 52 जनपद एवं 08 शहरी क्षेत्रों में चलेगा अभियान: मुख्य सचिव
अभियान की शुरुआत आगामी 08 अक्टूबर को गुजरात में प्रधानमंत्री के कर-कमलों द्वारा होना संभावित
चिन्हित समस्त जनपद, तहसील, ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को अभियान की सफलता हेतु नोडल अधिकारी नामित कर प्रतिदिन समीक्षा सुनिश्चित की जाये: मुख्य सचिव
चिन्हित जनपदों एवं नगरीय क्षेत्रों में आगामी दिसम्बर, 2018 तक 90 प्रतिशत से अधिक बच्चों को पूर्ण प्रतिरक्षित कराया जाना सुनिश्चित कराया जाये: राजीव कुमार
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि बच्चों को टीका निवारणीय रोगों से बचाव हेतु सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के अन्तर्गत आगामी 08 अक्टूबर से टीकाकरण कराने का अभियान प्रदेश के चिन्हित 52 जनपद एवं 08 शहरी क्षेत्रों में अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि चिन्हित जनपदों एवं नगरीय क्षेत्रों में आगामी दिसम्बर, 2018 तक 90 प्रतिशत से अधिक बच्चों को पूर्ण प्रतिरक्षित कराया जाना सुनिश्चित कराया जाये। सघन मिशन इन्द्रधनुष का शुभारम्भ आगामी 08 अक्टूबर को मा0 प्रधानमंत्री के कर-कमलों द्वारा वाड़नगर, गुजरात में कराया जाना प्रस्तावित है। मुख्य सचिव ने आज योजना भवन में वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान को सफल बनाने हेतु मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता हेतु मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को प्रत्येक स्तर पर अभियान कार्यक्रम की गहन समीक्षा एवं अनुश्रवण सुनिश्चित कराना होगा। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता हेतु आई0सी0डी0एस0, पंचायतीराज, बेसिक शिक्षा, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी एवं ग्रामीण), डूडा, नगर निगम, नगर पालिका, एन0सी0सी0, एन0वाई0के0, स्वास्थ्य सहयोगी संस्थाओं इत्यादि का अभियान सम्बन्धी सहयोगात्मक गतिविधियों हेतु आवश्यक निर्देश यथाशीघ्र निर्गत करना सुनिश्चित करायें।
श्री राजीव कुमार ने यह भी निर्देश दिये कि चिन्हित समस्त जनपद, तहसील, ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को अभियान की सफलता हेतु नोडल अधिकारी नामित कर प्रतिदिन समीक्षा सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता हेतु मीडिया कार्यशाला, रैली, प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण एवं प्रदर्शनी इत्यादि गतिविधियां सुनिश्चित कराकर लोगों में जागरूकता पैदा कर टीकाकरण अभियान को सफल बनाया जाये।
मुख्य सचिव कल इलाहाबाद में कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर अधिकारियों को देंगे निर्देश
समीक्षा पूर्व मुख्य सचिव जन-प्रतिनिधियों से भी करेंगे भेंट
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार कल 07 अक्टूबर को इलाहाबाद में विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों एवं कानून-व्यवस्था की मण्डलीय समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देंगे। मुख्य सचिव कानून-व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा करने के पूर्व सांसद एवं विधायकगण एवं जन-प्रतिनिधियों से भी भेंट करेंगे। श्री राजीव कुमार कानून-व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा के उपरान्त आगामी वर्ष 2019 में इलाहाबाद में आयोजित होने वाले अर्द्धकुंभ मेला हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के उपरान्त प्रेस-प्रतिनिधियों से भी वार्ता करेंगे।
जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 सत्र 2018-19 में नामांकन हेतु करें आवेदन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 सत्र 2018-19 में नामांकन के लिए 10 फरवरी 2018 को जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2018 के लिए आवेदन पत्र जिले के विभिन्न जन सेवा केन्द्रों पर 25 सितंबर 2017 से भरे जा रहे है तथा ये आवेदन पत्र दिनांक 25 नवंबर तक भरे जायेंगे। परीक्षा में सम्मलित होने के लिए इच्छुक निर्धारित अर्हता रखने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से आग्रह है कि वे अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र पर जाकर अपने पाल्य/पाल्या का आवेदन पत्र भरवाने/अपलोड कराये। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य योगेन्द्र भक्त ने बताया कि अभिभावकों की सुविधा के लिए 15 नवंबर 2017 तक के लिए अस्थायी रूप से एक जन सेवा केन्द्र की स्थापना इस विद्यालय में भी की गयी है, जिसकी सुविधा का लाभ आस-पास के गांवों के अभिभावक अपने पाल्यों का उक्त परीक्षा हेतु आवेदन पत्र भरवाने के लिए उठा सकते है उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र अपलोड करवाने हेतु 35 रू. का शुल्क जन सेवा केन्द्र को अभिभावकों द्वारा देय होगा।
पूर्व सैनिक, आश्रित पहचान पत्र लेने हेतु करें प्रार्थना पत्र जमा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के समस्त भू0पू0 सैनिक एवं आश्रितों को सूचित किया गया है कि भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के पहचान पत्र केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा प्रिंटिंग कराकर जारी किये जा रहे है जो पूर्व सैनिक, आश्रित पहचान पत्र लेने के इन्छुक हो तो अपना प्रार्थना पत्र एवं शुल्क धनराशी रू. 100/प्रतिकार्ड की दर से कार्यालय में जमा कराकर रजिस्टेªशन करवा सकते है। यह जानकारी जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवाश अधिकारी ले0कर्नल आरपी यादव ने दी है।
Read More »पर्वों पर विशेष सर्तकता बरती जाये: डीएम
डीएम-एसपी ने बैठक में कानून एवं शांति व्यवस्था को पूरी तरह से दुरस्त रखने के साथ ही कानून का राज स्थापित करने के दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पुलिस लाइन माती के सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह ने आगामी पर्वो को शांति पूर्वक तरीके से सम्पन्न कराये जाने के चलते समीक्षा बैठक तथा निर्देश दिये कि कानून एवं शांति व्यवस्था को पूरी तरह से दुरस्त रखने के साथ ही कानून का राज स्थापित रहे तथ दीपावली, भैयादूज, छठ पूजा आदि पर्वो पर सजग रहने के साथ ही विशेष सर्तकता भी बरती जाये। डीएम ने सभी सीओ, थानाध्यक्षों आदि को निर्देश दिये कि प्रदेश सरकार आगामी आने वाले दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज, छठ पूजा पर्व, सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती, गुरू नानक जयंती आदि त्योहारों/पर्वो को सुरक्षित एवं सौहादपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के साथ ही जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को पूरी तरह से दुरस्त रखने के साथ ही कानून का राज स्थापित करने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा जनता की समस्याओं का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक व संवेदनशील तरीके से निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से कराने का निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को दुरस्त रखने के लिए सभी क्षेत्राधिकारियों व थानाध्यक्षों को निरंतर संयुक्तरूप से भ्रमण करने के निर्देश दिये है और दीपावली के त्योहार में जो पटाखे, आतिशबाजी आदि की दुकानों को जिनको लाइसेंस देना है उनको एक मोहल्ला व गांव से दूर खुले मैदान में लगाने को कहा जाये साथ ही सभी जिन्हे लाइसंेस दिया जाये उनके पास अग्नि को नियंत्रण करने के लिए पर्याप्त साधन भी हो साथ ही जगह ऐसी हो जहां फायर बिग्रेड की गाडी आसानी से पहुंच सके। प्रायः देखा गया है कि जिन लोगों के पास लाइसेंस नही होते वे लोग चोरी छिपे भीड वाली जगहो/ या बाजार में अपने दुकान लगा लेते है जो कि पूर्णतयः गलत है ऐसे लोगों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने की जरूरत है।
डीएम व एसपी ने सीओ, थानाध्यक्षों को त्योहारों में सुरक्षित एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के सरकार के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कर सकुशल सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के समुचित तैयारी पूर्ण रखने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस व थाना समाधान दिवस में जो भी शिकायते आये उन्हें गंभीरता पूर्वक समस्या का निस्तारण कराये। डीएम ने रनियां एसओ को निर्देश दिये कि रनियां में एक फैक्ट्री के निकट क्रोमियम वेस्ट 63 मीट्रिक टन पडा है साथ ही वहां पर कई फैक्ट्रियां राख आदि डालकर दूषित वातावरणर तैयार कर रही है जो किसी भी दशा में ठीक नही है उस पर विशेष ध्यान दिया जाये।
भारत जल सप्ताह 2017 का उद्घाटन करेंगे राष्ट्रपति
इस पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय आयोजन में 13 देशों के 1500 प्रतिनिधि भाग लेंगे
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद 10 अक्टूबर, 2017 को नई दिल्ली में केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी और केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण राज्य मंत्रियों अर्जुन राम मेघवाल और डाॅ. सत्यपाल सिंह की मौजूदगी में भारत जल सप्ताह-2017 का उद्घाटन करेंगे। भारत और 13 अन्य देशों के लगभग 1500 प्रतिनिधि इस पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय आयोजन में भाग लेंगे। भारत जल सप्ताह-2017 की थीम है ‘समावेशी विकास के लिए जल एवं ऊर्जा’।
भारत जल सप्ताह (आईडब्ल्यूडब्ल्यू) का पांचवां संस्करण एक बहु-विषयक सम्मेलन और साथ-साथ आयोजित की जाने वाली प्रदर्शनी के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान थीम को रेखांकित करने के साथ-साथ बैठक के विचारार्थ क्षेत्रों के लिए उपलब्ध तकनीकों एवं सोल्यूशंस को दर्शाया जाएगा। इस आयोजन के तहत प्रमुख घटक-जल, खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा सतत विकास के लिए अनिवार्य जरूरतें, समावेशी विकास के लिए जल, सतत ऊर्जा विकास सर्वांगीण आर्थिक विकास की कुंजी व जल एवं समाज है। अनेक प्रख्यात अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय हस्तियों के एक विशाल समूह को जल एवं विद्युत प्रबंधन, तकनीकी एवं सामाजिक कदमों के क्षेत्र में अपने अनुभवों को साझा करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है, ताकि उनके विशिष्घ्ट क्षेत्रों में जल एवं ऊर्जा सुरक्षा हासिल की जा सके और भागीदारी आधार पर सृजित परिसंपत्तियों का समुचित प्रबंधन किया जा सके। इसके अलावा, इस दौरान विशेष सत्र भी आयोजित किये जाएंगे, जिसमें गणमान्घ्य व्यक्ति, प्रतिनिधि, राजनीतिज्ञ और इस आयोजन से संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञ भाग लेंगे। इस थीम से जुड़े कुछ विशिष्ट मसले सुलझाने के लिए विशेषज्ञ प्रोफेशनल निकायों और विचारकोंको इस दौरान कुछ अलग कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
आंध्र प्रदेश, गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्घ्य प्रदेश, मणिपुर, गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश की राज्य सरकारों ने प्रायोजक के रूप में अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है। केन्द्र सरकार के मंत्रालयों / संगठनों / विभागों की ओर से कृषि, सहयोग एवं किसान कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और दामोदर वैली काॅरपोरेशन ने भी प्रायोजक के रूप में अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है।
Beauty Tips: करवाचौथ पर दिखे हुस्न की मलिका
आज के खास दिन अगर आप अपने व्यक्तित्व में खास निखार लाना चाहती हैं तो खूबसूरत और स्मार्ट दिखने के टिप्स तो आजमाने ही पड़ेंगे। चाहे मौसम कैसा भी हो, अगर आप चाहती हैं कि आज के दिन आप हुस्न की मलिका दिखें तो अपनी त्वचा का ध्यान रखें।
अगर आप ‘जन सामना’ की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एंड मेकअप स्टूडियों की सेलिब्रिटी ब्यूटी एंड मेकअप एक्सपर्ट शालिनी योगेद्र गुप्ता की ये ब्यूटी टिप्स आजमाएँगी तो आज चाहे मौसम कैसा भी रहे आप दमकी-दमकी नजर आएँगी।
कलर कोड: अपनी स्किन से मैच करती फाउंडेशन शेड चुनिए। यदि आपकी स्किन पीलापन लिये है तो येलो कलर का फाउंडेशन लगाएं। गोरे रंग की महिलाएं पिंकिश फाउंडेशन लगा सकती हैं।
ब्रोंज इफेक्ट: ऐसे रंग का इस्तेमाल करें, जो नेचुरल लगता है। डार्क रंगों के इस्तेमाल से बचें, क्योंकि इससे आपकी बड़ी कठोर सी छवि बनती है। बहुत ज्यादा सफेद और पीले रंग का इस्तेमाल भी बहुत ज्यादा बनावटी लगता है।
पाउडर का प्रयोग: अपनी स्किन के मिजाज के अनुरूप क्रीम या पाउडर में से किसी एक को चुनें। यदि आपकी स्किन बहुत ज्यादा आॅयली है तो आप पाउडर का चुनाव करें। यह आपकी स्किन के साथ ज्यादा बेहतर ढंगे से मिक्स हो जाता है। और यदि आपकी स्किन ड्राई है तो क्रीम बेस का प्रयोग करें, ताकि मेकअप कुछ घंटों बाद ही फैलने न लगे
ब्लश स्पाॅट: गालों के ऊपरी हिस्से पर ब्लश आॅन करें, लेकिन ध्यान रखें ज्यादा ब्लश ऑन न करें, अन्यथा आप जोकर की तरह दिखने लगेंगी। साथ ही ब्रिक टोन ब्लश आॅन का चुनाव करें-यह सभी के लिए काम करता है
ब्लैंड इटः अपने मेकअप को नेचुरल बनाने की मास्टर ट्रिक है उसे एकसार करना। नाक पर हल्का सा लगायें और गालों की तरफ ब्लैंड कर दें।
नेचुरल मेकअप करने के टिप्स अक्सर हम लोग मेकअप करते है किंतु फाउंडेशन, फेस पाउडर आदि लगाने से हमारे चेहरे पर मेकअप की एक मोटी परत नजर आती है जिससे हमारा मेकअप नेचुरल नहीं लगता है।
यदि आप मेकअप से पहले त्वचा पर प्राइमर का प्रोयोग करते है तथा उसको लगाने के बाद मेकअप करते है तो आपका मेकअप बिलकुल नेचुरल लगेगा। कई बार मेकअप करने के बाद आपकी आखों के काले धब्बे का रंग अलग ही नजर आता है। जिससे आपका किया कराया मेकअप किसी काम का नहीं रहता। आखो के काले धब्बे छिपाने के लिए नेचुरल लाइट आयल फ्री कंसिलर लगाये । इससे आपके आखो के नीचे के काले धब्बे छिप जाएंगे।
कट्टरपंथ का नया अड्डा
बांग्लादेश में कट्टरपंथी गुटों का प्रभाव निरंतर बढ़ता ही जा रहा है। यह आश्चर्यजनक है कि बांग्लादेश का निर्माण ही पाकिस्तान सेना के अत्याचारों और उत्पीड़न के कारण हुआ था। पाकिस्तानी सेना द्वारा तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान में 30 लाख बंगालियों की हत्या की गई थी तथा उनकी महिलाओं को उत्पीड़न और अत्याचार के अंतहीन कुचक्र में धकेल दिया गया था। बांग्लादेश द्वारा ऐसे खतरनाक अनुभवों के बाद भी कोई सीख नहीं ली गई है। बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा नृशंस ढंग से प्रगतिशील लेखक अभिजीत रॉय की सरेआम हत्या कर दी गई। कट्टरपंथियों का कहना था कि अभिजीत रॉय अपने लेखन द्वारा हिंदू होते हुए भी इस्लाम की निंदा कर रहे थे, इसलिए उनकी हत्या उचित है। अभिजीत रॉय की हत्या उस समय सरेआम सड़क पर की गई, जब वह अपनी पत्नी रफीदा अहमद बन्ना के साथ पैदल जा रहे थे। ऐसा नहीं है कि कट्टरपंथियों के निशाने पर अन्य धर्मावलंबी ही हैं। इन कट्टरपंथियों ने इस्लामिक प्रगतिशील विद्वानों को भी नहीं छोड़ा है। इसके पूर्व वर्ष 2004 में प्रोफेसर हुमायूं आजाद तथा वर्ष 2013 में राजिब हैदर की भी इस्लामी चरमपंथियों ने हत्या कर दी थी। आज तक इन हत्यारों को दंडित नहीं किया गया है। तसलीमा नसरीन से लेकर सलमान रुश्दी तक अनेक प्रगतिशील लेखक मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर रहे हैं। अभिजीत रॉय एक प्रगतिशील व्यक्ति थे और उन्होंने ‘मुक्तमना’ नामक एक ब्लॉग शुरू किया था।
प्रगतिशील सोच और वैज्ञानिक दृष्टिकोण व तार्किकता से युक्त कोई भी व्यक्ति इस ब्लॉग में लिखने के लिए स्वतंत्र था।
नर्सिंग होम से युवक को उठाने पर हड़कंप
घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। गुरुवार दोपहर सादी वर्दी में आई पुलिस स्टेशन रोड स्थित आशीर्वाद नर्सिंग होम से पंकज यादव नाम के वार्ड बाॅय को उठा ले गई। युवक के अपहरण की आशंका से कस्बे में हड़कंप मच गया। नर्सिंग होम के कर्मचारी संजय कुमार ने बताया कि दोपहर में मारूती बैंन से आए दो लोगों ने पंकज यादव के बारे में पूछा और फिर उसको पकड़ कर अपने साथ वैन में लेकर चले गए। इस घटना से नगर में हड़कंप मच गया। बाद में स्थानीय पुलिस ने बताया कि हमीरपुर पुलिस को किसी मामले में पंकज यादव की तलाश थी इसीलिए उसको पूछ ताज के लिए ले गए हैं ।
Read More »