Tuesday, April 1, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पूर्व सैनिक, आश्रित पहचान पत्र लेने हेतु करें प्रार्थना पत्र जमा

पूर्व सैनिक, आश्रित पहचान पत्र लेने हेतु करें प्रार्थना पत्र जमा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के समस्त भू0पू0 सैनिक एवं आश्रितों को सूचित किया गया है कि भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के पहचान पत्र केन्द्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा प्रिंटिंग कराकर जारी किये जा रहे है जो पूर्व सैनिक, आश्रित पहचान पत्र लेने के इन्छुक हो तो अपना प्रार्थना पत्र एवं शुल्क धनराशी रू. 100/प्रतिकार्ड की दर से कार्यालय में जमा कराकर रजिस्टेªशन करवा सकते है। यह जानकारी जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवाश अधिकारी ले0कर्नल आरपी यादव ने दी है।