अधिकरण के अध्यक्ष जस्टिस सक्सेना ने अंगवस्त्र देकर सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। राज्य लोक सेवा अधिकरण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर अधिकरण के समस्त सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया। अधिकरण के अध्यक्ष जस्टिस सुधीर सक्सेना ने गांधी जी के दर्शन के अनुसार समाज के सबसे वंचित व्यक्ति को सम्मान देने हेतु सफाई कर्मियों को सम्मानित करते हुये कहा कि समाज में समानता लाने एवं कमजोर व्यक्ति को आगे बढ़ाने हेतु उसके हौसले बढ़ाने हेतु उनके द्वारा सम्पादित किये जा रहे अच्छे कार्यों की सराहना अवश्य की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अच्छे कार्यों की प्रशंसा होने सेे व्यक्ति का मनोबल बढ़ता है और व्यक्ति और अधिक तन्मयता से अपने दायित्वों का निर्वहन कर समाज एवं देश को आगे बढ़ाने में अपनी अग्रिम भूमिका का निर्वहन अति उत्साह के साथ अदा करता है।
653 स्थानीय निकायों को ओ0डी0एफ0 घोषित कराने हेतु कार्यों में तेज़ी लाने के निर्देश
उत्तर प्रदेश को स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत विगत 15 सितम्बर से उत्तर प्रदेश को स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत विगत 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2017 तक 3,52,950 शौचालयों का निर्माण कराने पर देश में मिला प्रथम स्थान, राजस्थान दूसरे एवं कर्नाटक राज्य को मिला तृतीय स्थान
प्रदेश का प्रथम नगर पंचायत सहनपुर जनपद बिजनौर भारत सरकार द्वारा विगत 04 सितम्बर को ओ0डी0एफ0 घोषित, प्रदेश के 12 नगर पंचायत एवं नगर निकायों को ओ0डी0एफ0 घोषित करने हेतु भारत सरकार से प्रदेश सरकार ने किया अनुरोध
आगामी मई, 2019 तक प्रदेश के समस्त 653 स्थानीय निकायों को ओ0डी0एफ0 घोषित कराने हेतु कार्यों में लाई जाये तेजी: मुख्य सचिव
कार्यों में तेजी लाने हेतु आगामी दो दिनों के अंदर सम्बंधित जनपदों के जिलाधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों को वीडिया काॅन्फ्रेन्सिंग से मुख्य सचिव द्वारा दिये जायेंगे निर्देश
प्रदेश के नगर निकायों में व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण हेतु दी जाने वाली धनराशि को रू0 8,000 से बढ़ाकर रू0 20,000 किये जाने के आदेश निर्गत
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत विगत 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2017 तक 3,52,950 शौचालयों का निर्माण कराकर देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। देश के 34 राज्यों में 18,24,549 निर्मित शौचालयों में से उत्तर प्रदेश के 3,52,950 शौचालयों का निर्माण कराने में प्रथम स्थान, राजस्थान को 2,54,953 शौचालयों का निर्माण कराने में द्वितीय स्थान तथा कर्नाटक राज्य में 2,41,708 शौचालयों का निर्माण कराने में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।
मतदेय स्थलों के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक 4 अक्टूबर को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में बैठक जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 4 अक्टूबर को अपरान्ह 4ः30 बजे आयोजित की गयी है। बैठक में समस्त एसडीएम, तहसीलदार एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, मंत्री आदि भी भाग लेंगे। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव शंकर गुप्ता ने दी है।
Read More »जिला कार्यान्वयन एवं समन्वय समिति की बैठक 5 अक्टूबर को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम द्वारा संचालित विश्व बैंक पोषित उप्र सोडिक लैण्ड रिक्लेमेशन-तृतीय परियोजना की जिला कार्यान्वयन एवं समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 5 अक्टूबर को अपरान्ह 12ः30 बजे होगी। यह जानकारी सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने दी है।
Read More »जिला एकीकरण समिति की बैठक 4 अक्टूबर को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला एकीकरण समिति की बैठक का आयोजन जिला पंचायत के अध्यक्षता में 4 अक्टूबर को सांय 5 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होगा। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने दी है।
Read More »प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य 4 अक्टूबर जनपद में
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सीमा यादव 4 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे सर्किट हाउस में महिला उत्पीडन आदि के संबंध में जन सुनवाई/समीक्षा बैठक करेंगी। यह जानकारी सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने दी है।
Read More »समाधान दिवस में डीएम, एसपी ने फरियादियों की सुनी समस्याएं
एलईडी वैन व कब्बाली के माध्यम से फरियादियों ने जानी सरकार की उपलब्धियां
सरकार की उपलब्धियों को ताली चटका-चटका कर कब्बाल ने किया बखान
महिलाओं ने कब्बाली के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को बढ़चढकर जाना
डीएम आठ अधिकारियों की अनुपस्थिति पर हुए गंभीर, कार्यवाही के दिये निर्देश
आईजीआरएस की लंबित प्रकरणों को गंभीरता से ले अधिकारी, समय से करे निस्तारण: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह ने तहसील अकबरपुर सभाकक्ष में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर करीब दो सौ फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनकर उनको निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। डीएम राकेश कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह ने फरियादियों की समस्याओं को सुनी।
महर्षि वाल्मीकि उपवन मोतीझील में प्रतिमा का अभिषेक किया गया
कानपुर नगर, श्यामू वर्मा। महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव केन्द्रीय मेला कमेटी द्वारा आयोजित 20वॉ वार्षिक मेले के पूर्व महर्षि वाल्मीकि उपवन मोतीझील में प्रतिमा का अभिषेक, पंचामृत, दूध, दही, घी, गंगाजल से किया गया। वरिष्ठ संचालक मुन्ना पहलवान ने बताया कि अभिषेक का शुभारंभ हवन पूजन एवं मंत्रो उच्चारण पंडित रमाकान्त शास्त्री द्वारा सम्पन्न कराया गया। इसके बाद कमेटी के सदस्य पदाधिकारियों द्वारा 10 टोली बनाकर आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले मोतीझील मेले में प्रचार हेतु निकलेगी। इस अवसर पर सुरेश भारती, मुन्ना हजारिया, प्रकाश हजारिया, राम गोपाल सागर, अशोक भारती, कमल बाल्मीकि, प्रेमा जी, विमला, कलावती और अशोक सम्राट आदि बहुत से लोग मौजूद रहे। छायाकार: नीरज राजपूत
ग्राम सभाओं में जनता की अभूतपूर्व प्रतिभागिता
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर पूरे देश की ग्राम पंचायतों में जनता की अभूतपूर्व भागीदारी देखी गई। राज्यों और स्थानीय निकायो के साथ भागीदारी में 1 से 15 अक्टूबर 2017 तक मनाए जा रहे ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में इन पंचायतो का आयोचन किया गया था। बच्चों ने वयस्कों को ग्राम सभाओं में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए सुबह प्रभात फेरी आयोजित की। पूरे देश में 5 करोड़ से अधिक सदस्यों वाले महिला स्वयंसेवी समूहों ने भारी संख्या में ग्राम सभाओं में भाग लिया। पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायतों में कार्यान्वित सभी कार्यक्रमों पर व्यय की गई राशि का विवरण विस्तार से बताया।
लोक सूचना अभियान का हिस्सा रहे ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान सभी कार्यक्रमों,पात्रता, लाभार्थियों की सूची इत्यादि के बारे में नागरिकों को जानकारी प्रदान करने के लिए पंचायत भवनों में फ्लेक्स बोर्ड और दीवार चित्रकारी लगाई गई हैं।
आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 5 अक्टूबर
श्रावस्तीः जन सामना ब्यूरो। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र की प्रधानमंत्री रोजगार सृृजन कार्यक्रम (पी0एम0ई0जी0पी0) अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18में सभी जातियो के युवक / युवतियों हेतु ग्रामीण / शहरी क्षेत्रों में विभिन्न उद्योगो में से उत्पादन क्षेत्र के लिए अधिकतम रू0 25.00 लाख की परियोजना अथवा सेवा क्षेत्र के लिए अधिकतम रू0 10.00 लाख की परियोजना / उद्योग स्थापित करना चाहते है, वे आनलाइन आवेदन 05-10-2017 तक www.kviconline.gov.in की वेबसाइट पर जाकर उसके ई पोर्टल लिंक पर क्लिक करके पी0एम0ई0जी0पी0 योजना का ई पोर्टल खोल कर एजेन्सी सलेक्ट कर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने हेतु फोटो,आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता, प्रोजेक्ट रिपोर्ट,आरक्षित वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र आवश्यक है। इस योजना अंतर्गत खनिज आधारित, वन आधारित, कृषि आधारित, खाद्य आधारित, बहुलक एंव रसायन आधारित, इन्जीनियरिंग, गैर परम्परागतउर्जा, वस्त्रोद्योग एवं सेवा आधारित उद्योगों के अन्र्तगत बैंक माध्यम से ऋण प्राप्त कर सकते है। उक्त योजना अंतर्गत कुल प्रोजेक्ट लागत पर सामान्य वर्ग के पुरूष को 25 प्रतिशत एंव आरक्षित वर्ग को 35 प्रतिशत मार्जिन मनी / सब्सिडी देय है। प्रोजेक्ट लागत का 10 प्रतिशत सामान्य वर्ग को व 05 प्रतिशत आरक्षित वर्ग को स्वंय लगाना होगा।