Saturday, November 16, 2024
Breaking News

NTPC के सतर्कता विभाग के एजीएम के विरुद्ध जांच में बड़े खुलासे होने की संभावना

ऊंचाहार/रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता । गंभीर आरोपों और विवादित कार्यशैली के कारण ऊंचाहार एनटीपीसी से हटाकर छत्तीसगढ़ भेजे गए सतर्कता विभाग के एजीएम के कारनामों की लंबी फेहरिस्त है। अब एनटीपीसी इनके विरुद्ध जांच करने जा रही है तो बड़े चौकाने वाले खुलासे की भी संभावना है।एनटीपीसी ऊंचाहार में एजीएम विजिलेंस रहे पंकज शेखर पर आंतरिक रूप से कई गंभीर आरोप है। बताया जाता है कि उन्होंने कई ठेकेदारों से मिलकर एनटीपीसी के बड़े अधिकारियों के विरुद्ध साजिश रची है। जिसमें अधिकारियों को परेशान किया गया है। यहीं नहीं एनटीपीसी के कई बड़े और जिम्मेदार अधिकारियों के काम में अनावश्यक हस्तक्षेप करके उनके विरुद्ध अन्य लोगों से विभागीय शिकायतें भी एक साजिश के तहत इनके द्वारा ही करवाई गई थी। इस तरह की अनगिनत शिकायतों के बाद एनटीपीसी के केंद्रीय प्रबंधन ने उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़ा है।

Read More »

–यहाँ सब हैं लाचार क्या कीजियेगा, कवियों ने प्रस्तुति से बांधा समां

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।व्यापार मंडल द्वारा गुरुवार की रात सब्जी मंडी में सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी ऊंचाहार राजेश कुमार मौजूद रहे। सर्वप्रथम कार्यक्रम संयोजक धर्मेन्द्र मौर्य ने सभी कवियों को बैज, शाल, स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। इसके बाद कवि सम्मेलन की शुरुआत डा.आभा श्रीवास्तव की वाणी वन्दना से हुई। कवि डा.पीयूष मिश्र पीयूष ने पढ़ा ‘लिखना है तो कलम उठाकर वक्त की नई कहानी लिख दो, जहाँ प्रेम की नदियाँ सूखी वहाँ प्यार का पानी लिख दो।’ शिवशरण बंधु ने पढ़ा ‘रहते रहते घर में घर हो जाते हैं, चलते चलते लोग सफर हो जाते हैं। जीतेन्द्र जलज ने सुनाया ‘ये दुनिया है बाजार क्या कीजियेगा, यहाँ सब हैं लाचार क्या कीजियेगा।

Read More »

मवेशी के हमले से घायल युवती की इलाज के दौरान मौत

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। क्षेत्र के निहालीपुर गांव में मवेशी के हमले से घायल युवती की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दोपहर गाँव निवासी गेंदराज की पुत्री सीमा देवी दरवाजे पर बंधे मवेशी की रस्सी को खोलकर दूसरे स्थान पर बांधने जा रही थी। तभी मवेशी ने उसे घसीटते हुए मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। परिजनों द्वारा उसे एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी लाया गया था।

Read More »

गैर जनपदीय चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर की पिटाई

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। चोरी की नियत से घर की छत पर चढ़ा एक चोर घरवालों के जाग जाने पर पकड़ लिया गया है। जिसकी ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की है। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है।मामला कोतवाली क्षेत्र के कल्याणी गांव का है। गांव के संतलाल के घर की छत पर गुरुवार की रात एक चोर चढ़ गया था । छत पर संतलाल के दो बेटे सो रहे थे । चोर के चढ़ते ही उनकी आंख खुल गई । घर वालों को जागता देख चोर छत से कूद कर भागा और पास की एक झाड़ी में छिप गया । शोरगुल सुनकर ग्रामीण एकत्र हुए और चोर को तलाश करके पकड़ लिया। उसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई की है।

Read More »

एसडीएम ने अस्थाई गौशालाओं का किया निरीक्षण

बृहद गौवंश आश्रय स्थल सरसौल में काफी कमियां मिलीं, सरसौल महाराजपुर कानपुर के सेक्रेटरी पुनीत मिश्रा के खिलाफ एफ आई आर दर्ज
अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल दीपापुर एवं अस्थाई गौवंशआश्रय स्थल महाराजपुर के सेक्रेटरी को दी  चेतावनी 

 कानपुर। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर उपजिलाधिकारी नर्वल अमित कुमार ने आस्थाई गौवंश आश्रय स्थल सरसौल, दीपापुर एवं महाराजपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बृहद गौवंश आश्रय स्थल सरसौल में 8 केयर टेकरों में से मौके पर केवल गोपाल नाम का केयरटेकर उपस्थित मिला। गौवंश आश्रय स्थल में काफी अव्यवस्था मिली भूसा व चोकर पाया गया तथा हरा चारा नहीं पाया गया जबकि बिलों में हरे चारे का बिल प्रेषित किया गया था।

Read More »

सड़क हादसे में ऑटो सवार व्यक्ति की मौत, एक घायल

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद की तरफ से आ रहा ऑटो जिला मुख्यालय के समीप हाईवे पर बने डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में ऑटो सवार दो भाई घायल हो गए। जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे को पुलिस ने उपचार को अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों भाई हलवाई का काम करते है और देर रात ऑटो द्वारा शिकोहाबाद से घर लौट रहे थे।

Read More »

संचारी रोगों की रोकथाम हेतु महापौर ने देखी शहर की सफाई व्यवस्था

फिरोजाबाद। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नगर निगम द्वारा संचारी रोगों की रोकथाम हेतु शहर में विशेष सफाई अभियान के साथ मैलाथियान, ब्लीचिंगपाउडर व एंटीलार्वा, पाइरीथ्रम आदि का छिड़काव किया जा रहा है। महापौर नूतन राठौर ने निगम अधिकारियों के संग नया रसूलपुर, करतारनगर, हुण्डावाला बाग, पेमेश्वरगेट, मौहल्ला गंज, नालबंद चौराहा आदि का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

Read More »

गोष्ठी में एसएसपी ने व्यापारियों की समस्या सुन निस्तारण के दिए निर्देश

फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा जनपद के पेट्रोल पंप, सर्राफा व्यापारियों संग पुलिस लाइन सभागार में गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें व्यापारियों की समस्याओ को सुन संबंधित को दिशा-निर्देश दिए गए। वहीं शाम के समय सर्राफा बाजार व पेट्रोल पंप के आसपास गश्त कराने को आश्वासन दिया गया।एसएसपी आशीष तिवारी ने समस्त पेट्रोल पंप मालिकों व सर्राफा व्यापारियों को सुरक्षा की दृष्टि से पेट्रोल पंपों व सर्राफा की दुकानों पर थाना क्षेत्र के सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के मोबाइल नंबर पेंट करवाने, दुकानों के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने व उनके डीवीआर सुरक्षित जगह पर रखने, कैश जमा करते जाते समय चार पहिया वाहन का इस्तेमाल करने, सर्राफा दुकानों पर आगंतुक रजिस्टर मैन्टेन करने, सर्राफा दुकानों से खरीददारी करने वाले सभी ग्राहकों से उनका पहचान पत्र या आधार कार्ड़ लेने, दुकानों व पेट्रोल पंप पर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ व टोका-टाकी करने एवं प्रतिष्ठानों पर रात्रि में गार्ड रखने आदि के निर्देश दिए।

Read More »

हम जनता के सेवक हैं, उनके प्रति हमारी जबाबदेही-डीएम

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में स्टाफ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के सभी पटल सहायकों व प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि आप सब लोग सेल्फ डिसिपिलिन बने।उन्होंने कहा कि जनपद में जिलाधिकारी का इंस्टिट्यूटसन बहुत बड़ा इंस्टिट्यूशन होता है जिसके आप अंग होते हैं। उन्होने लोक सेवक की परिभाषा को विस्तार से समझाते हुए बताया कि हम किसी व्यक्ति विशेष के सेवक नही है हम जनपद फिरोजाबाद की लगभग 29 लाख जनता के सेवक हैं, उनके प्रति हमारी जबाबदेही है।

Read More »

स्वास्थ्य मेले में पात्र लाभार्थियों को एक ही छत के नीचे दिया गया योजनाओं का लाभ

फिरोजाबाद। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन उसायनी में किया गया। जिसका शुभारम्भ सदर विधायक मनीष असीजा एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने फीता काटकर किया।स्वास्थ्य मेले में एक ही छत के नीचे प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में सुरक्षित मातृत्व, आयुर्वेदिक चिकित्सा, भोजन का अधिकार, नसबंदी, तम्बाकू नियंत्रण, छय रोग नियंत्रण, कोविड वेक्सीनेसन, बाल स्वास्थ्य, संचारी रोग नियंत्रण, गर्भ निरोधक, राष्ट्रीय पोषण, आयुष्मान भारत आदि की जानकारी प्रदान की गई। वहीं स्वास्थ्य मेले में 642 मरीजों का उपचार किया गया।

Read More »