Thursday, November 14, 2024
Breaking News

रेलवे ने 25 साल बाद मुक्त कराई अपनी 90 बीघा जमीन

हाथरस। जिले के थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव रामपुर नगला खड़ग में एक व्यक्ति ने रेलवे की 90 बीघा जमीन कब्जा कर ली थी और कोर्ट में केस डाल दिया था। पिछले 25 साल से रेलवे के द्वारा अपनी जमीन पर कब्जा लेने के लिए केस लड़ा जा रहा था। आज कोर्ट के द्वारा रेलवे के हक में फैसला सुना दिया और जमीन को रेलवे के अधिग्रहण में देने के आदेश जारी कर दिए। जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने रामपुर स्थित 90 बीघा जमीन पर पहुंचकर उसको कब्जा मुक्त करा कर अपने कब्जे में ले लिया है। उत्तर मध्य रेलवे के हाथरस जंक्शन स्टेशन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली लगभग 90 बीघा जमीन को दो दशक से अधिक समय बाद मुक्त करा लिया है।

Read More »

शिक्षक संघ की मोटर साइकिल रैली कल

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा बुधवार को एक विशाल मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी। जिसमें पुरानी पेंशन बहाली की मांग के अलावा शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं की मांग उठाई जायेगी। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र यादव ने बताया कि नौ अगस्त दिन बुधवार को एक मोटर साइकिल रैली निकाली जायेगी। टूंडला, नारखी एवं फिरोजाबाद क्षेत्र की मोटर साइकिल रैली तिलक इंटर कॉलेज से 12 बजे निकलेगी। जसराना, सिरसागंज एवं शिकोहाबाद क्षेत्र की पाली इंटर कॉलेज से निकलेगी। जो कि जिला मुख्यालय पहुंचकर सम्पन्न होगी। वहीं शिक्षक संघ द्वारा जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जायेगा। उन्होंने जनपद के शिक्षक-शिक्षिकाओं से रैली को सफल बनाने की अपील की है।

Read More »

डीएम ने चंद्रवार स्थित पर्यटन स्थल पर चल रहे विकास कार्याे का लिया जायजा

⇒निर्माण कार्य की गुणवत्ता खराब मिलने पर कार्यदायी संस्था को गुुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के दिए निर्देश
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने चंद्रवार स्थित दिगम्बर जैन तीर्थ मन्दिर पर्यटन स्थल विकास कार्यों का जायजा लिया। वहां बने नव निर्मित हॉल का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार को निरीक्षण के दौरान नव निर्मित हॉल में लगे दरवाजे, जंगलें, खिडकियां व उनमें लगे कुण्डों की गुणवत्ता सही नही मिलने पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित करें। वहीं मौके पर नव निर्मित हॉल की पैमाइश कराई गई जो भी सही नहीं मिली। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर का निरीक्षण किया।

Read More »

जे.एस. विश्वविध्यालय में मनाया गया स्तनपान सप्ताह

⇒रैली निकालकर महिलाओं को किया जागरूक
शिकोहाबाद। जेएस विश्वविद्यालय के अंतर्गत इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज नर्सिंग के समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा एक से 8 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया गया।
प्रथम दिन विश्वविद्यालय के पास ही के गांव नगला ग्वालियर में स्तनपान के बारे मे लोगों को जागरूक किया गया। दूसरे दिन स्तन पान के ऊपर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें नर्सिंग के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। तीसरे और चौथे दिन पास के गाँव में स्तन पान की सही प्रक्रिया एवं स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

Read More »

नामचीन डॉक्टर मोनोपाली दवा लिखकर कर मरीजो का कर रहे उत्पीड़नः अम्बेश शर्मा

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला मुख्यालय पहुंचा। जहॉ प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें नामचीन डॉक्टरों द्वारा मोनोपाली दवा लिखे जाने एवं अपने ही मेडीकल स्टोर पर मरीजों को भेजे जाने की बात कही है। महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने कहा कि भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब एवं आम नागरिक को सस्ती ढाबा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चौराहे-चौराहे पर जन औषधि केंद्र इसलिए खुलवाए हैं कि सस्ते दाम में दवा मिल जाए।

Read More »

गाजे-बाजे के साथ निकाली महा शिवपुराण कथा की मंगल कलश यात्रा

फिरोजाबाद। जय बाबा अमरनाथ बर्फानी समिति द्वारा मंगलवार को महा शिवपुराण कथा की भव्य मंगल कलश यात्रा गंज मौहल्ला स्थित सिद्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर से धूमधाम से निकाली गई। जो कि नगर के विभिन्न मार्गो होते हुए द्वारिकाधीश मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। शहर की राहें बम-बम भोले एवं हर-हर महादेव के जयकारों से गुजायंमान होने लगी। महाशिवपुराण कथा की मंगल कलश यात्रा का शुभारम्भ महापौर कामिनी राठौर ने भगवान शिव-पार्वती की आरती उतारकर एवं केसरिया झंडा दिखाकर किया। कलश यात्रा सिद्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर से प्रारम्भ हुई, जो कि गंज चौराहा, सदर बाजार, घंटाघर, कृष्णापाड़ा होते हुए द्वारिकाधीश मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।

Read More »

प्राइवेट स्कूल संचालकों ने स्कूल बंद रखकर निकाला मौन जुलूस

⇒आजमगढ की घटना में जेल भेजे गए शिक्षकों एवं प्रिसिंपल को निर्दोष बताते हुए जल्द रिहा करने की मांग की
फिरोजाबाद। आजमगढ़ में एक स्कूली छात्रा की मौत के मामले में प्रबंधन एवं प्रधानाचार्य पर कार्रवाई के विरोध में मंगलवार को जनपद के सभी प्राइवेट स्कूल बंद रहे। प्राइवेट स्कूल संचालको ने एकजुट का परिचय देते हुए काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकाला। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए उक्त प्रकरण जांच कराकर सभी निर्दोष लोगों को रिहा करने की मांग की। मंगलवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के आवाहान पर जिले भर के स्कूल बंद रहे। सुबह सात बजे स्कूल संचालक किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकंडरी स्कूल में एकत्रित हुए।

Read More »

सरकारी कार्यालयों के साथ निजी और सार्वजनिक भवनों पर तिरंगा लगाया जाएः डीएम

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने 9 अगस्त को शुरू होने वाले मेरी माटी, मेरा देश और हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में बचत भवन सभागार में बैठक की। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी सरकारी कार्यालयों, निजी और सार्वजनिक भवनों पर तिरंगा झंडा लगाया जाए तथा स्कूलों में शिलाफलकम की स्थापना की जाए। शिलाफलकम के अंतर्गत शहीदों के नाम अंकित किए जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि इस दौरान सभी लोगों को पंचप्रण की शपथ दिलाई जाए। जिलाधिकारी ने जनपद के लोगों से आह्वान किया है कि पंचप्रण की शपथ अवश्य लें।

Read More »

जेल में बंदियों को कुशल बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया जाएः सीडीओ

रायबरेली। मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने जिला कारागार रायबरेली में उ०प्र० कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत संचालित प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने बन्दियों को प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु पाठ्य सामग्री का वितरण किया। उन्होंने कैदियों को अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिला कारागार रायबरेली में निरुद्ध पुरुष एवं महिला बंदियों को कुशल बनाने के लिए उ0प्र0 कौशल विकास मिशन द्वारा सिलाई, कम्प्यूटर एवं एलईडी रिपेयरिंग में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

Read More »

कोतवाली नगर क्षेत्र में मिली दो लावारिस शवों का व्यापार मंडल चौहान गुट ने कराया अंतिम संस्कार

रायबरेली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट अपने सराहनीय कार्यों के लिए गैर प्रांतो में भी जाना जाता है। प्रदेश मीडिया प्रभारी एस.के. सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग एक दर्जन से अधिक प्रांतो के व्यापारी चौहान गुट से जुड़कर उसका गुणगान कर रहे है। सोनी ने बताया चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जी.सी. सिंह चौहान ने अपनी टीम के साथ लावारिस शवों के जलवाने के सिलसिले लगातार बढ़ाते हुए एक बार फिर सराहनीय कार्य के फलस्वरूप कोतवाली नगर क्षेत्र में मिली दो लावारिश शव को गोद लेकर उनका विधि विधान से अंतिम संस्कार करवाया।

Read More »