Friday, November 15, 2024
Breaking News

इटावा की सांस्कृतिक विरासत पर भी फिल्मकारों की नजर

इटावा ब्यूरोः राहुल तिवारी। दुर्दांत डाकुओं की शरणस्थली रहा चंबल घाटी हमेशा से फिल्मकारों की पसंद रही है। डकैतों की जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं को रूपहले पर्दे पर दिखाया जा चुका है। अब जिले की सांस्कृतिक विरासत पर फिल्मकारों की नजर है और तो और जिले की धार्मिक पृष्ठभूमि भी उन्हें भा रही है। इसे दर्शकों तक पहुंचाने के लिए फिल्म निर्देशक इटावा का रुख कर रहे हैं। इसी रुख को देखते हुए गोवा में चल रहे फिल्म फेस्टिवल में उत्तर प्रदेश की पवेलियन में इटावा की फिल्मी पृष्ठ भूमि को भी दर्शाया गया है। प्रदेश सरकार की योजना है कि निर्माता-निर्देशकों को आकर्षित करने के लिए प्रदेश भर के पर्यटन स्थलों को फिल्मों के लिए उपयुक्त बनाया जाए।
पूर्व सपा सरकार में इटावा को फिल्मी मानचित्र के जरिए कॉर्पोरेट बाजार बनाने की कवायद की गई, जो काफी हद तक सफल भी रही। इस बीच बुलेट राजा, थोड़ा लुत्फ थोड़ा इश्क, सल्लू की शादी, नेहले पे दहला जैसी फिल्में यहां शूट हुईं। इसके अलावा कई क्षेत्रीय फिल्मों का भी सफल निर्देशन व फिल्मांकन यहां कराया गया। इन फिल्मों ने इटावा को डाकुओं की शरण स्थली से अलग हटाकर बड़े पर्दे पर प्रस्तुत किया।

Read More »

मतदान स्थल पर धूम्रपान न स्वयं करें न किसी को करने दें-डीईओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अकबरपुर हिन्दी भवन में चल रहे नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन प्रशिक्षण के सम्बन्ध में मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण के प्रथम दिन पीठासीन अधिकारियो/मतदान अधिकारियो को निर्देश दिये नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के दौरान यह सुनिश्चित कर लिया जाए साथ ही मतदान में अपनाई जाने वाली समस्त प्रक्रियाओं से पूरी तरह से पारंगत व भिज्ञ रहें। मतदान स्थल पर बीडी, सिगरेट, माचिस किसी भी व्यक्ति मतदाता क्यों न हो आदि धूम्रपान पूरी तरह से प्रतिबन्धित, न स्वयं करें न किसी को करने दें। चुनाव में प्रत्येक व्यक्ति चुनाव प्रबन्धन का नायब नमूना है उतना ही अन्य सभी कार्मिक अतः उसे पूरी से सभी को निष्पक्षता, पारदर्शिता, कार्य में समानता रखनी है। निर्वाचन आयोग द्वारा पीठासीन अधिकारियों की दी गई पुस्तिका में सम्पर्ण जानकारी पुस्तक मंे समाहित है ताकि मतदान की किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। प्रशिक्षण में आये सभी कार्मिक जिनकी टीमें बनी है कौन से मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय है तथा कौन पीठासीन अधिकारी है आदि की परस्पर मोबाइल नम्बर आदि जानकारी ले ले, एक दूसरे को पहचान ले व सामंजस्य बना ले तथा टीम भावना से कार्य करें। चुनाव में पोलिंग पार्टी के रवाना होने से पहले पोलिंग पार्टियां पूरी तरह से रिहर्सल कर ले। पोलिंग पार्टियां रात्रि वहीं गुजारेंगी।

Read More »

शहर का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकताः- पूर्णिमा श्रीवास्तव

रायबरेलीः राहुल यादव। सदर विधायक सुश्री अदिति सिंह ने क्षेत्र की जनता से नगरपालिकाध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा श्रीवास्तव को चुनने की अपील की। सुश्री अदिति सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से कर्मठ और ईमानदार छवि वाली पूर्णिमा श्रीवास्तव जी को टिकट दिया गया है। क्योंकि विकास ही हमारी प्राथमिकता है। सुश्री अदिति सिंह ने कहा कि पूर्णिमा श्रीवास्तव जी के नगर पालिकाध्यक्ष बनने के बाद शहर में गरीबों की बस्तियों और जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों पर रोक लगाकर सरकारी प्रक्रिया के तहत 90 साल का पट्टा कराकर उनका मालिकाना हक दिलवाया जाएगा। क्योंकि कांग्रेस पार्टी गरीबों की पार्टी है। सुश्री अदिति सिंह ने कहा कि इस समय कांग्रेस से मैं विधायक हूँ, आदरणीय सोनिया गाँधी सांसद है एवं नगर पालिकाध्यक्ष हमारा होने से हम शहर का विकास दोगुना रफ्तार से करा पाएंगे। कांग्रेस विधायक ने कहा कि आज यातायात दिवस है। इसलिए मैं सभी से निवेदन करती हूँ कि शहर में यातायात करते समय सावधानी बरतें।

Read More »

ग्रामीण क्षेत्र में कृषि अधिकारी दे ज्यादा समय-जी0 बी0 भुयां

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। होटल शांति इन में बैंक ऑफ़ बड़ौदा रायबरेली क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा कृषि अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रायबरेली ,सुल्तान पुर एवं फतेहपुर के 85 कृषि अधिकारियों नें बैठक में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्पोरेट कार्यालय से ग्रामीण एवं कृषि विभाग के महाप्रबंधक जी.बी.भुयां ने की। कार्यक्रम के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय प्रमुख राजेश कुमार सिंह ने अपने शब्दों से महाप्रबंधक जी.बी.भुयां का स्वागत किया। कृषि अधिकारियों को संबोधित करते हुए .भुयां ने कहा कि कृषि अधिकारियोंका की बैंक एवं समाज के विकास में एक अहम् भूमिका है कृषि अधिकारियों को अधिक से अधिक समय ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के बीच बैंक से जुडी सभी प्रकार की योजनाओं को बताना। उन्होंने कृषि अधिकारियों को यह भी बताया की ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े होने के कारण उनके व्यवसाय क्षेत्र में भी उन्नत सिद्ध होगी। उन्होंने कृषि अधिकारियों से किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन, स्वयं सहायता समूह, संयुक्तदेयता समूह, एवं किसान क्लबों के माध्यम से अधिक से अधिक कृषि ऋण देने पर बल दिया जाये।

Read More »

एनटीपीसी के डॉक्टर पहुचे हादसा प्रभावितों के घर, किया स्वास्थ्य परीक्षण

ऊॅचाहार रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। एनटीपीसी ऊंचाहार में हुए हादसे से प्रभावित तथा अस्पताल से छुट्टी पा कर घर लौटे मरीजों के दरवाजे पहुच कर एनटीपीसी के जीवन ज्योति चिकित्सालय के डाक्टरों ने उनका स्वास्थ परीक्षण किया तथा खान पान एवं अन्य आवश्यक परहेज किए जाने संबंधी परामर्श दिया। अस्पतालों से छुट्टी पाने के बाद कई घायल मरीज अपने घरो में लौट आए है। परियोजना के अपर महाप्रबंधक(मानव संसाधन) सी कुमार तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एम पी सिंह के नेतृत्व में परियोजना की टीम सभी मरीजो के घर पहुंची तथा उनका हाल चाल लिया। सभी मरीजो के परिवारजनों को टीम ने यह भरोसा दिलाया कि मुश्किल समय में पूरा एनटीपीसी परिवार उनके साथ है। टीम ने ये भी कहा कि चिकित्सा संबंधी आगे भी जो जरूरी होगा एनटीपीसी हर समय साथ खड़ी नजर आएगी। डाक्टरों की टीम ने मरीजो से कहा कि एनटीपीसी अस्पताल तथा उनके घर तक समय समय पर उनकी देख भाल की जाती रहेगी। एनटीपीसी टीम के घर पहुचने पर मरीजों को जहां आत्म संतोष मिला वहीं उनके परिजनो में एनटीपीसी के प्रति और अधिक विश्वास प्रबल हुआ।

Read More »

इंडियन मेडीकल एसोसियेशन का अधिवेशन सम्पन्न

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। इंडियन मेडीकल एसोसियेशन का वार्षिक अधिवेशन गत दिनों आगरा स्थित मैरियन्ट होटल मे सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में हाथरस के चिकित्सकों ंने भी भाग लिया।
एसोसियेशन की हाथरस ब्रांच को सबसे अच्छी सेवाओं के लिये सम्मानित किया गया। डा. एस. के. राजू को कैंसर जागरूकता व रिसर्च अवाॅर्ड, डा. विनोद सक्सैना को प्रसीडेंट एप्लीकेशन अवाॅर्ड फाॅर इंडिवीजनल मेम्बर, डा. अनिल गुप्ता को प्रसीडेन्ट एप्लीकेशन अवाॅर्ड फोर लोकल ब्रांच प्रसीडेन्ट, डा. दीपक शर्मा को प्रसीडेन्ट ब्रांच सेक्रेटरी तथा डा. दीपा शर्मा को बेस्ट फेमिली प्लानिंग वर्क अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया।

Read More »

बाइक सवार युवक-युवती को ट्रक ने रौंदाः युवती की मौत

सिकंद्राराऊः जन सामना ब्यूरो। नोेयडा में एक प्राइवेट कम्पनी में कार्य करने वाले युवक व युवती बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौटते समय आज दोपहर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित जीटी रोड पर उनको एक ट्रक ने पीछे से रौंद दिया जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
कस्बा के जीटी रोड स्थित एलआईसी ऑफिस के पास नोयडा से आ रहे बाइक सवार महावीर पुत्र मुन्ना लाल व 17 वर्षीय लक्की पुत्री हासिम अली निवासी गांव बुहार नगला थाना कायमगंज एटा को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने रौंद दिया जिससे घटना स्थल पर ही किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई । घटना की खबर से खलबली मच गई और पब्लिक ने घटना के बाद ट्रक को मौके पर पकड़ लिया वहीँ मौका पाकर चालक भाग जाने में सफल रहा ।

Read More »

बसपा शहराध्यक्ष ने पुलिस पर मनमानी व अभद्रता का लगाया आरोप

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। नगर निकाय चुनावों में पुलिस द्वारा आमजनों के साथ किये गये व्यवहार को लेकर बसपा के शहराध्यक्ष आनन्द गुप्ता गुड़ वालों ने कहा है कि ऐसा लगता है कि योगी सरकार ने पुलिस वालों को अत्याचार, वर्वरता और मनमाने तरीके से काम करने की छूट दे रखी है। पुलिस अपने सामने साधारण आदमी को (जो कि भारत का भाग्य विधाता है) कुछ भी नहीं समझती और आदमी पर डन्डा बरसाना अपना कर्तव्य और फर्ज समझती है।
बसपा शहराध्यक्ष आनन्द गुप्ता का आरोप है कि कल मतदान के वक्त घटित घटना मोहनगंज स्थित सेन्ट जौन्स स्कूल की है जहां पुलिस ने बिना किसी कारण के एक 10 साल के बच्चे को डन्डों से पीटा।

Read More »

चुनावी थकान उतारने में लगे प्रत्याशी व समर्थक

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। नगर निकाय चुनावों के तहत पहले चरण में कल हुए मतदान के बाद सभी प्रत्याशी व समर्थक चुनाव की थकान उतारने में लग गये हैं और अपने परिजनों के साथ बैठ कर चुनावों की यादों को ताजा कर रहे हैं लेकिन इस बार हाथरस नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव इतनी जोरदार तरीके से हुआ है कि इससे पहले नगर निकायों को छोड विधानसभा या लोकसभा का चुनाव भी नहीं हुआ होगा।
नगर निकाय चुनाव के तहत कल मतदान के बाद कल देर शाम सभी प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ बैठ कर जहां पूरे चुनाव की रीडिंग ली वहीं हार जीत को लेकर अनुमान लगाये गये जबकि आज सभी प्रत्याशी व उनके समर्थक अपने-अपने घरों पर परिवारीजनों के साथ बैठ कर चुनाव की यादें ताजा करते हुए व गप्पे मारते हुए तथा बच्चों के साथ हंसी ठिठौली करते नजर आये।
बसपा प्रत्याशी श्रीमती ऋतु उपाध्याय व उनके पति पूर्व राज्यमंत्री मुकुल उपाध्याय चुनाव मतदान होने के बाद अपने बडे भाई पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं भाभी पूर्व सांसद श्रीमती सीमा उपाध्याय की पुत्री के कल आयोजित शादी समारोह में जुट गये हैं और उनका पूरा परिवार शादी के कार्यक्रमों व रस्मों में व्यस्त है।

Read More »

नेपाली दम्पत्ति ने सामान्य निर्वाचन में डाला पहली बार वोट

सिकन्द्राराऊः जन सामना ब्यूरो। भारतीय लोकतंत्र में अहम भूमिका निभाने वाले व एक-एक व्यक्ति को अपने अधिकार की आजादी देने वाले संविधान के तहत भारत में रहने वाले एक पडोसी राज्य के दम्पत्ति को 23 साल बाद भारत में सामान्य निर्वाचन में पहली बार मतदान का मौका मिलने की खुशी से विदेशी दम्पत्ति फूले नहीं समा रहा है।

Read More »