हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) पर 29 अगस्त को जनपद में 1 से 19 वर्ष के करीब 5.55 लाख बच्चों को पेट के कीड़े निकालने की दवा (एल्बेंडाजोल टेबलेट) खिलाई जाएगी। कार्यक्रम को लेकर तैयारी बैठक हो चुकी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बृजेश राठौर ने बताया कि जनपद में 1 से 19 वर्ष के लगभग 5.55 लाख बच्चों को पेट के कीड़े की दवा खिलाई जानी है। इसके लिए रणनीति तैयार की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम भारत सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। सीएमओ ने अपील की है कि सभी अभिभावक इस दिन अपने बच्चों को केंद्रों पर गोली अवश्य खिलाएं। यह गोली पूरी तरह से सुरक्षित है, किसी भी भ्रम में पड़ने की आवश्यकता नहीं है।
चीनी उत्पादों का किया पुतला दहन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा सासनी गेट चैराहे पर चीनी उत्पादों का पुतला दहन विरोध स्वरूप किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर की समस्या को निपटाने के लिए धारा 370 हटाने जैसा सराहनीय और उचित कार्य किया, लेकिन दुर्भाग्यवश चीन ने अपनी दुर्भावना दिखाते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत के इस कदम का विरोध किया। चीन अच्छी तरह जानता है कि भारत उसके उत्पादों का कितना बड़ा आयातक है। इसके बावजूद भी चीन अनीति पूर्वक आतंकवाद के समर्थक पाकिस्तान का समर्थन करता है एवं भारत का इस मुद्दे पर विरोध करता है। यह भारत के जनमानस को और विशेषकर व्यापारियों को कतई बर्दाश्त नहीं है। संगठन के पदाधिकारियों ने आम जनता से और व्यापारियों से अनुरोध किया कि चीनी सामान का बहिष्कार करें और इनका प्रयोग न करें जिससे कि चीन की आंखें खुल सकें और यह आतंकवाद का समर्थन बंद कर सके।
बार अध्यक्ष व महामंत्री ने तहसील कैंपस में किया वृक्षारोपण
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत उप जिलाधिकारी घाटमपुर वरुण कुमार पांडे के निर्देश पर गुरुप्रसाद पार्वती शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज जाजपुर मोड़ घाटमपुर के प्रबंधक आनंद प्रियदर्शी द्वारा उपलब्ध कराए गए छाया वाले पत्तेदार वृक्षों के पौधों का रोपण बार एसोसिएशन घाटमपुर के अध्यक्ष एडवोकेट श्याम बाबू सचान, महामंत्री एडवोकेट शिव सिंह परमार व एसडीएम कोर्ट मोहर्रिर धर्मवीर सिंह द्वारा तहसील कैंपस में किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से अजीत सिंह परमार, एडवोकेट सुरेंद्र उमराव (मंत्री), एड.श्रवण सिंह परमार, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष एड.रामप्रकाश सिंह भदोरिया, एडवोकेट उजियारी लाल यादव, सिद्धनाथ शिव नारायण सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »स्व राजीव गाँधी जी की जयंती को सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व राजीव गाँधी जी की जयंती को सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया। जिसके अन्तर्गत 20 से 26 अगस्त को पर्यावरण सप्ताह के रूप मे मनाते हुए आज कानपुर नगर ग्रामीण कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड ने शिवाजी चिल्ड्रन एकेडमी महाराजपुर विधानसभा के अंतर्गत जरौली के परिसर मे कार्यकर्ताओ एवं बच्चो के साथ वृक्ष लगाकर मनाया। सेवादल के स्वयंसेवको ने राजीव जी के 75 वीं जयंती पर 51 क्षायादार वृक्ष पूरे परिसर में लगाये एवं बच्चो को पर्यावरण की उपयोगिता एवं जीवन के लिये उसके महत्व की व्याख्या की कार्यक्रम का संयोजन जिला अध्यक्ष सुशील सोनी ने किया जिसमे वरिष्ठ अतिथि बंदेलखंड यंग ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष संगीत तिवारी जी को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
Read More »पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ 25000 का इनामी बदमाश
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक इनामी बदमाश समेत उसके साथी को भी गिरफ्तार किया।
उत्तर प्रदेश में लगातार बदमाशों के साथ पुलिस मुठभेड़ का मामला सामने आता जा रहा हो लेकिन इटावा में भी आज एक मुठभेड़ बदमाशों के साथ हुई इस मुठभेड़ में इटावा पुलिस ने एक 25000 के इनामी बदमाश समेत उसके साथी को गिरफ्तार किया एसएसपी ने बताया कि चिंटू नाम का जो बदमाश गिरफ्तार हुआ है। उस पर 25000 का इनाम घोषित किया गया था और उसने कुछ समय पहले एक अध्यापक की हत्या भी की थी और उसमें वह वांछित चल रहा था पकड़ा गया अपराधी एटा जनपद का बताया जा रहा है और यह आरोपी जहर खुरानी जैसे घटनाओं को अंजाम देकर लोगों से लूट करता था। इटावा पुलिस को इस आरोपी की लंबे समय से तलाश थी जो आज पूरी हुई पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बदमाश लूट के इरादे से बकेवर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 सर्विस रोड पर कार के साथ खड़ा है।
बालों का झड़ना कुछ ऐसा है जिसकी आप परवाह नहीं करते हैं?
मुंबई, जन सामना ब्यूरो। क्या आप जानते हैं कि बालों का झड़ना कुछ ऐसा है जिसकी आप परवाह नहीं करते हैं? अगर ऐसा है तो आप गलत हो सकते हैं। पिछले साल, डॉ बत्रा’ ने जीनो होम्योपैथी लॉन्च किया था, जो जेनेटिक परीक्षण के मामले में पूर्वानुमान लगाने वाली नई तकनीक है, और जेनेटिक्स विज्ञान के साथ संयुक्त रूप से तैयार किया गया होम्योपैथी उपचार है। इसके लिए विभिन्न बीमारियों के लिए 24,000 से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया, जिसमें से 10,000 से अधिक परीक्षण बाल झड़ने वाले रोगियों के किये गये थे।
परिणामों के अनुसार, बालों का झड़ना या तो कई बीमारियों (जैसे टाइप 2 डायबिटीज, हाइपोथायरायडिज्म और पीसीओएस) या पोषण संबंधी कमियों का प्रारंभिक संकेत हो सकता है। शुरुआती चरण में इन्हें ठीक करने से न केवल बीमारियों को प्रकट होने से रोका जा सकता है, बल्कि झड़े हुए बालों को भी फिर से हासिल किया जा सकता है।
जन्माष्टमी की झाकियों में भी छाया धारा 370 का नजारा
कानपुर नगर, महेन्द्र कुमार। कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद देशवासी इस कदर उत्साहित है की जन्माष्टमी के त्यौहार की झाकियों में भी उसका झलकियां नजर आ रही है। यूँ तो शहर में भगवान श्री कृष्ण के कई मंदिर है जहां जन्माष्टमी मौके पर विशेष सजावट की जाती ऐसा ही एक मंदिर शहर के गुमटी इलाके में स्थित है। जो सनातन धर्म मंदिर के नाम से जाना जाता है। यूँ तो इस मंदिर में हर साल भगवान की झांकियां सजाई जाती है पर इस बार यहां का नजारा ही कुछ और है क्योंकि इस बार भगवान् के साथ ही मंदिर की झाकियों में धारा 370 को हटाने वाली झांकी भी सजाई गयी है। जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रही है। आपको बता दे कि सनातन धर्म मंदिर शहर का प्रतिष्ठित मंदिर है। यहाँ के विशाल मंदिर में हर साल जन्माष्टमी के पर्व पर तरह तरह की झाकिया सजाई जाती है। जिन्हे देखने के लिए लाखों दर्शक आते है।
Read More »उपराष्ट्रपति ने अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्ट्रपति, श्री एम. वेंकैया नायडू ने पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरुण जेटली के निधन पर दुख व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि श्री जेटली एक उत्कृष्ट सांसद, कानून के जानकार, बुद्धिजीवी, एक सक्षम प्रशासक और सत्यनिष्ठ व्यक्ति थे। श्री जेटली ने देश में जीएसटी की शुरूआत करने और विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच आम सहमति बनाने के लिए कड़ी मेहनत की।
उपराष्ट्रपति के संदेश का मूलपाठ इस प्रकार है:
“मैं अपने पुराने मित्र और निकटतम सहयोगियों में से एक श्री अरुण जेटली के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। उनका निधन राष्ट्र के लिए एक अपूरणीय और मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। मेरे पास दुख व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं।
जब तक देश आंतरिक रूप से सुरक्षित नहीं होगा, विकसित नहीं हो सकता – अमित शाह
संपर्क, संवाद और समन्वय ही सफलता की कुंजी – केंद्रीय गृह मंत्री
देश के सामने आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद, साइबर क्राइम सहित अन्य चुनौतियां – अमित शाह
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल पुलिस अकादमी द्वारा आयोजित भारतीय पुलिस सेवा के 70वें दीक्षांत समारोह में बोलते हुए कहा कि आज का मौका आनंद तथा उत्साह से भरा हुआ है क्योंकि सरदार पटेल के नाम से स्थापित नेशनल पुलिस अकादमी की दीक्षांत परेड के बाद 103 पुलिस ऑफिसर्स को उनकी अपने उज्जवल कैरियर की शुरुआत करनी है।
श्री अमित शाह ने बताया कि हैदराबाद एक ऐतिहासिक जगह है जहां इस पुलिस एकेडमी का निर्माण किया गया है। आजादी के बाद 630 से ज्यादा रियासतों को जोड़ने का अकल्पनीय कठोर काम जब सरदार पटेल को दिया गया तो एक के बाद एक रियासत जुड़ती गई किंतु उस वक्त के हैदराबाद के निजाम भारतीय संघ के साथ अपनी विलीनीकरण को मान्यता नहीं दे रहे थे और सरदार पटेल के नेतृत्व में ऐतिहासिक पुलिस एक्शन के द्वारा हैदराबाद, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र का कुछ हिस्सा भारतीय संघ का भाग बना।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने अरूण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री अरूण जेटली के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा “मैं श्री अरूण जेटली के असमय निधन से अत्यंत दुखी हूँ। उनका निधन मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है। मैंने न केवल संगठन का एक वरिष्ठ नेता बल्कि परिवार का एक अभिन्न सदस्य भी खो दिया है जिनका समर्थन और दिशा निर्देश मैं वर्षों से प्राप्त करता आ रहा था। आज उनके निधन ने देश की राजनीति और भारतीय जनता पार्टी में एक शून्य पैदा कर दिया है जिसे जल्द भरना संभव नहीं होगा ।”
गृह मंत्री ने यह भी कहा कि “ अपने अनूठे अनुभव और विलक्षण क्षमता के साथ, अरूण जी ने पार्टी और सरकार में विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। एक शानदार वक्ता और समर्पित कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने देश के वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री और राज्यसभा में विपक्ष के नेता जैसे महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया।”