Thursday, November 14, 2024
Breaking News

बैंड बाजे के साथ मोहर्रम की आठवीं में मेहंदी जुलूस

कानपुर नगर, श्यामू वर्मा। मोहर्रम की आठवीं में मेहंदी जुलूस इदरीश मास्टर के सरपरस्ती में बाबू पूर्वा बड़ा इमामबाड़ा से उठाया गया पार्षद मोहम्मद इरफान के अगुवाई में मेहंदी व झंडे, ऊंट, घोड़ा, बैंड बाजे के साथ बाबूपुरवा सफेद कॉलोनी कैथे वाली रजा मस्जिद बेगमपुरवा, खटकियाना नई मस्जिद होते हुए निकला पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद आसिफ ने बताया कि सी ओ बाबूपुरवा के साथ पुलिसकर्मी स्थानीय नागरिकों के सहयोग से जुलूस शांतिपूर्वक निकाला वहीं दूसरी ओर आग का कर्तव्य पैकियो का जुलूस लोगों के निगाहों में चर्चा का विषय बना रहा निशात मलिक, शाहिद बाबा, रिजवान उल्लाह .नसीम रजा, आफताब सैफ, मोहम्मद सईद, मोहम्मद रियाज बबलू, साहिबे हैदर, डॉक्टर एमएम खान, सपा नेता मेराज सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।





Read More »

रंजोगम के साथ निकला पलंग जुलूस

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। गुरुवार दोपहर मोहर्रम की 7 तारीख को कर्बला के शहीद हजरत कासिम की शहादत की याद में अकीदतमंद मुस्लिम समाज के लोगों ने मातमी धुन के साथ पलंग जुलूस निकाला कस्बा स्थित काजी बाबा मैदान से  शुरू हुआ जुलूस विभिन्न मार्गो इमाम चौक से होता हुआ तहसील ग्राउंड स्थित इमाम चौक पहुंचा इसके बाद जुलूस घूमता हुआ सदर बाजार से बगिया मैदान पहुंचकर संपन्न हो गया जुलूस के साथ चल रहे युवकों ने जगह-जगह तलवारबाजी लाठी हंटर आदि कला का प्रदर्शन किया जुलूस का नेतृत्व खलीफा पप्पू पठान, छिददू खलीफा जफर अली इस्लाम कुरेशी प्रताप गिरी साबू द्वारा किया गया। जुलूस मार्ग में जगह-जगह अकीदतमंदों द्वारा स्टाल लगाकर अपने घरों से बिरयानी खिचड़ा बिस्कुट सरबत ठंडा पानी आदि चीजों का लंगर के रूप में वितरण किया गया। जुलूस में चल रहे लोगों ने उसे तबर्रुक के रूप में स्वीकार कर चखा।

Read More »

शोहदों की दहशत से छात्रा की मौत

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। शोहदों की दहशत से भयभीत बीए की छात्रा की हृदय गति रुकने से मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने  शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम देवमनपुर निवासी राम गोपाल की पुत्री प्रियंका 18 वर्ष ज्वाला प्रसाद महाविद्यालय नौरंगा में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी बीती 18 सितंबर अपराहन स्कूल से वापस घर लौटते समय गांव मोड़ पर गांव के ही निवासी जोगेंद्र अपने साथी के साथ छात्रा से छेड़छाड़ की तथा विरोध पर छात्रा के साथ मारपीट की गई पीड़िता की शिकायत पर घर वालों ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही ना होने पर हताश छात्रा ने दूसरे दिन मंगलवार को डाई पीकर जान देने की कोशिश की। घर वालों ने छात्रा को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को हैलट कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।



जहां उपचार के बाद बुधवार अपराहन घर वाले छात्रा को लेकर वापस गांव लौट आए शोहदो की दहशत से बुधवार की रात छात्रा के दिल की धड़कने थम गई मृतिका के पिता ने बताया कि उसने पुलिस से गांव के ही जुगेन्द्र, योगेंद्र सचान  चालक नीलू साहू व कल्लू सचान के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की जिससे मेरी पुत्री की जान चली गई।

Read More »

महाविद्यालय में कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। क्षेत्र स्थित स्वर्गीय मेवालाल स्मारक महाविद्यालय बुढ़ानपुर में समारोह आयोजित कर केन्द्र सरकार द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की जानकारियां ग्रामीणों को दी गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक राजबहादुर सिंह चंदेल ने बेसिक कंप्यूटर एवं फैशन डिज़ाइनिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद कहा कि यह बहुत अच्छा प्रयास है तकनीकी जानकारियां हासिल कर ग्रामीण युवा आत्मनिर्भर बन सकते हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ शाखा प्रबंधक ताराचंद सचान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में तकनीकी मशाल जलाने वाले ऐसे कालेज परिवार के लोग बधाई के पात्र हैं। प्रबन्धक मंजू लता सचान ने कहा कि 18 से 35 वर्ष के ऐसे युवा जो हाईस्कूल पास है बेसिक कंप्यूटर फैशन डिजाइनिंग एवं मोबाइल रिपेयरिंग का निशुल्क प्रशिक्षण महाविद्यालय में ले सकते हैं।



व्यवस्थापक राजेश कुमार सचान ने कहा कि ग्रामीण युवा रोजगार परक योजनाओं से अपना भविष्य संभाल सकते हैं। इस मौके पर मुख्य रुप से कालेज के शिक्षक विजय शेखर जितेंद्र सिंह अरुण कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Read More »

लाखों के मोबाइल लूट का खुलासा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस पुलिस ने किया लूट की घटना का खुलासा, वही पुलिस अधीक्षक ने लूट की घटनाओं का खुलसा करते हुए बताया की थाना हाथरस गेट क्षेत्र में लहरा रोड गाँव विशाना के बम्बा पुलिया के पास पुलिस और अंतर जनपदीय बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो शातिर लूटेरो को पकड़ा जिनके पास से दो तमंचे और खाली कारतूस बरमाद किये वही सख्ती से पूछताछ करने पर जनपद अलीगढ के थाना गोण्डा क्षेत्र में एक मोबाईल कम्पनी के सेल्समेन से हुई लूट का खुलासा किया, लूटेरो की निशानदेही पर पुलिस ने दो और शातिर लूटेरो को पकड़ा जिनके पास से 15 एनरॉयड फोन ओप्पो कम्पनी के बरमाद किये।



वही हाथरस जनपद में हुई दो लूट की घटनाओं को भी इन शातिर लूटेरो ने कबूल किया है जिसमे पुलिस ने इनके पास लूटी हुई रकम में से 10 हजार रूपये भी बरामद किये है लूट के आरोपी ने भी इन लूट में शामिल होने की बात को कबूल किया है। पुलिस इन लूटेरो को पकड़ कर के एक बड़ी कामयाबी मान कर चल रही है।

https://www.youtube.com/watch?v=Ejdh4Zh4218&feature=youtu.be

Read More »

नवमी पर तुलसी के पौधों का किया गया वितरण

कानपुर नगर, श्यामू वर्मा। माता श्री वैभव लक्ष्मी मंदिर के तत्वाधान में मंदिर महंत अनूप कपूर की अध्यक्षता में मंदिर परिसर स्थित 11 सौ तुलसी के पौधों का वितरण किया गया। जानकारी देते हुए अनूप कपूर ने बताया कि नवरात्र के पावन अवसर पर नवमी के दिन 11 सौ तुलसी के पौधों का वितरण किया गया। नवरात्रि कि नवमी के पावन अवसर पर अगर कोई व्यक्ति अपने घर में तुलसी का पौधा लगाता है। तो घर में सुख समृद्धि प्राप्ति होती है। घर धन धान्य से परिपूर्ण होता है और पौधे तो सभी व्यक्तियों को अपने घरों में लगाना चाहिए। क्योंकि पौधे कार्बन डाइऑक्साइड लेकर ऑक्सीजन देते हैं और सबसे बड़ी तुलसी के पौधे महत्वपूर्ण बात यह है की तुलसी का पौधा पूजन में कामआता है। तुलसी का पौधा औषधि के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है।  



Read More »

श्मशान काली मां का दरबार जिनके दिव्य स्वरूप से मिट जाते है पल भर में कष्ट

शरदीय नवरात्र में देश का पहला श्मशान काली मां के दरवार में देर रात तक हजारो भक्तो की लगी भीड़
कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। यूँ तो पूरे देश में नवरात्रि में शक्ति उत्सव बड़ी ही श्रद्धा भाव से मनाया जा रहा है लेकिन आज हम आपको देवी माँ श्मशान काली के वो दिव्य दर्शन के बारे में बताते है जिनके अलौकिक दर्शन मात्र से ही आपके हर संकट दूर हो जायेगे देवी माँ का वो स्वरूप की मानो माँ आपसे बात कर रही हो, यह मंदिर कानपुर के श्मशान घाट पर बना हुआ है जहाँ आपके ऊपर आने वाली हर बला, हर संकट सब क्षण भर में भाग जाते है। देर अंधेरी रात में हजारो भक्तो का तांता यहाँ लगा रहता है। शमशान घाट परिसर में मौजूद हजारों की संख्या में महिलाये बिना डरे इस मंदिर में मौजूद काली मां के दर्शन के लिए माँ की भक्ति में सराबोर रहती है।



Read More »

रावण मण्डी में खूब बन रहे रावण के पुतले

कानपुर नगर, श्यामू वर्मा। पूरे देश में नवरात्र और विजयादशमी की धूम मची हुई है। शहर के कई इलाकों में रामलीला के आयोजन किए जा रहे हैं। शनिवार को पूरे देश भर में दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। कानपुर में भी दशहरा की तैयारी के लिए सबसे पुरानी कही जाने वाली गोल चैराहे स्थित रावण के पुतलों की मंडी है। जहां कई वर्षों से यहाँ के झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले परिवार अपना जीवन यापन के लिए हर साल की तरह इस बार भी रावण के पुतले तैयार करने में जुटे हैं। कारीगर करीब-करीब रावण के पुतलों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। आपको बताते चलें कि इस मंडी को रावण मंडी के नाम से जानते हैं यहां पर सड़क किनारे रहने वाले करीब 100 परिवार कई वर्षों से इसी तरह रावण के छोटे बड़े पुतले बनाते चले आ रहे हैं। यहाँ रावण के पुतले 4 फीट से लेकर 40 फीट तक तैयार किये जाते हैं। दूर दूर से लोग यहां दशहरा के एक दो दिन पहले से ही यहाँ आकर अपनी पसंद का रावण खरीदने आते हैं जिसके बाद पुतले को लेजाकर अपने गली मोहल्लों में पुतला दहन करते हैं। सनिगवां निवासी हर्ष ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी रावण मंडी से रावण खरीदा है अपने मोहल्ले में रामलीला के लिए बच्चो के लिए 18 फीट का रावण ले जा रहे हैं। जिसकी कीमत 2300 रुपये है।




सड़क मार्ग से निकल रहे लोगों ने अपने अपने घरों और गली मोहल्लों में रावण के पुतले ले जाने के लिए रावण मंडी से रावण की खरीदारी की जहां खास तौर पर छोटे छोटे बच्चों में रावण के छोटे बड़े पुतलों को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया।

Read More »

BJP: कानपुर महानगर दक्षिण का जिला कार्यालय खोला गया

कानपुर, जन सामना संवाददाता। स्थानीय निकाय चुनाव की दृष्टि से मिक्की हाऊस के सामने भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर दक्षिण का जिला कार्यालय आज खोला गया। कार्यालय में पूजन और हवन क्षेत्रीय महामंत्री संगठन ओमप्रकाश ने सम्पन्न करवाया। जिलाध्यक्ष दक्षिण अनीता गुप्ता ने उनका साथ दिया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता काफी संख्या में जुटे। इस अवसर पर ओमप्रकाश ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि निकाय चुनाव में जमीनी कार्यकर्ताओं को पार्टी टिकट देगी। साथ ही कहा चुनाव में जो भी टिकट लेकर आये सिर्फ कमल चुनाव निशान को चुनाव जिताएं। इस मौके पर सूबे के कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचैरी ने कहा कि जिला कार्यालय को साफ सुथरा रखने और सुविधाओं से युक्त करने का कार्य सभी कार्यकर्ता अपना घर समझ कर सहयोग करें।



Read More »

एक्सप्रेस-वे मार्ग के अवशेष कार्यों को आगामी 2 माह में पूर्ण कराया जायेः मुख्य सचिव

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने लखनऊ आगरा-एक्सप्रेस वे का स्थलीय निरीक्षण करते हुये निर्देश दिये कि आम नागरिकों को बेहतर यातायात की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु टैªफिक मैनेजमेन्ट को और बेहतर बनाने हेतु अवशेष कार्यों को आगामी 02 माह में निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करा दिया जाये। उन्होंने कहा कि एयर स्ट्रीप के अवशेष कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु एयरफोर्स के अधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर अवशेष कार्यवाहियां प्राथमिकता के साथ नियमानुसार पूर्ण कराई जाये।  मुख्य सचिव आज लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे सड़क मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा की व्यवस्था नियमानुसार यथाशीघ्र प्रारंभ कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि एक्सप्रेस-वे के किनारे की भूमि को हरित पट्टिका के रूप में विकसित करने हेतु अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण का कार्य प्राथमिकता से सुनिश्चित कराया जाये।



Read More »