कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के कृषकों को जानकारी देते हुए जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जनपद में संचालित राष्ट्रीय विकास योजना 30 नान.एन.एच.एम. परियोजना वर्ष 2020-21 में खरीफ मौसम हेतु नवीन उद्यान रोपण अमरूद 25 हे0 के प्रस्तावित लक्ष्य प्राप्त हुए है। अमरूद नवीन उद्यान रोपण कार्यक्रम में लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम रू0 11502 प्रति हे0 अनुदान प्रथम आवक प्रथम पाकक के आधार पर डीबीटी के माध्यम से देय है। इच्छुक कृषक 10 अगस्त 2020 तक आनलाइन आवेदन कृषि विभाग की वेबसाइट www.upagriculture.com पर किया जायेगा। आफलाइन आवेदन के साथ खतौनी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड एवं दो फोटो के साथ कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय विकास भवन माती कानपुर देहात में जमा कर सकते है।
Read More »रोजगार मेले का आयोजन 10 अगस्त को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात द्वारा प्रवासी श्रमिक पुरूष/महिला बेरोजगारों के लिए दिनाॅक 10 अगस्त 2020 को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमें कम्पनियों/संस्थाओ द्वारा ऑनलाइन साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि यह रोजगार मेला पूर्णतया आनॅलाइन है इसमें अभ्यर्थियों को नियोजकों/कम्पनिंयों द्वारा आनॅलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर पर ही नियुक्ति की सूचना दी जायेगी। रोजगार मेले के लिये इच्छुक अभ्यर्थी दिनाॅक 09 अगस्त 2020 तक अपना ऑनलाइन आवेदन सेवायोजन कार्यालय की बेवसाइड https://sewayojan.up.nic.in/ (सेवा मित्र एप) पर पंजीयन करए अपने रोजगार पंजीयन (कार्ड) आई0डी0 के माध्यम से कर सकते है। साक्षात्कार हेतु कम्पनी/संस्थाओं द्वारा दूरभाष के माध्यम से अभ्यर्थियों से सम्पर्क किया जायेगा।
नजरिया अपना बदलो
अगर उपलब्धि मिली तो
इतने न खुश हो जाओ,
आलोचना इसके साथ ही
मिलेगी यह समझ जाओ।
निश्चित है यह बिल्कुल
कोई दो राय नहीं है,
तारीफ, प्रशंसा मिली तो
संग निंदा, बुराई भी होगी।
सबके नजर में हम
एक जैसे ही नहीं होते,
कुछ को सिर्फ कमियां दिखती
कुछ कमियों पर नज़र न फेरते।
नीरज साहू को प्रदेश महासचिव एवं कन्हैया साहू को प्रदेश महामंत्री बनाया गया
सिराथू/कौशाम्बी, जन सामना संवाददाता। कौशाम्बी जनपद के सिराथू निवासी रोहित साहू पुत्र हरिश्चन्द्र साहू को उत्तर प्रदेश युवा साहू सेना का प्रदेश अध्यक्ष एवं देवीगंज के नीरज साहू को प्रदेश महासचिव तथा चायल विधानसभा मोहम्मदपुर निवासी कन्हैया साहू पुत्र सुभाष चंद्र साहू को प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया।
नियुक्ति की खबर सुनते ही कौशाम्बी में उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। दोनों पदाधिकारी कौशाम्बी की ऐतिहासिक मातृभूमि में पले बढ़े हैं।
नीरज साहू, कन्हैया साहू ने कहा कि जिस आशा एवं विश्वास के साथ प्रदेश अध्यक्ष रोहित साहू व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ वी0के0 साहू, राष्ट्रीय संयोजक संदीप साहू, प्रदेश प्रभारी आशीष साहू ने उनको ये दायित्व सौंपा है। उस पर वे खरा उतरेंगे और संगठन को मजबूत बनाने व समाज के पिछड़े व वंचित नागरिकों को उचित सम्मान व यथा सम्भव मदद करने का पूर्ण प्रयास करेंगे।
महिला के आरोपों से एट पुलिस कटघरे में
सिपाही भी घर पर आकर महिलाओं से कर रहे गाली गलौज
पीड़ित युवक की पत्नी ने पुलिस कप्तान से लगाई न्याय की गुहार
उरई/जालौन, विष्णु चंसौलिया। एट थानाध्यक्ष और उनके सिपाहियों का एक और कारनामा आया सामने जहाँ ग्राम सेई निवासी युवक के घर जाकर बार बार धमकी दे रहे है कि जुआ खिलाओ और पुलिस को हफ्ता दो नही तो भेज दूँगा जेल। पुलिस से पीड़ित बीमार महिला ने पुलिस कप्तान को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार।
जहाँ एक ओर पुलिस को जनता का रक्षक कहा जाता है लेकिन कुछ पुलिस विभाग में ऐसे भी लोग है जो जनता के भक्षक बन कर उन्हें अपराधी बनने पर मजबूर कर रहे है। ऐसा ही एक मामला आज उस वक़्त सामने आया जब एक पीड़ित बीमार महिला श्वेता पत्नी मंगल सिंह ने पुलिस कप्तान डॉ0 यशवीर सिंह को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दो साल पूर्व उसका पति मंगल सिंह जुआ खेलते थे लेकिन परिवार बालो के कहने पर उन्होंने जुआ बंद कर दिया है।
सरकार द्वारा जारी अध्यादेश से होगा किसानों का अहित
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुड के किसानों ने यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर विनोद पुंडीर के नेतृत्व में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर राष्टपति के नाम एसडीएम हरीशंकर यादव को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में किसानों ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी अध्यादेशों से भारत के किसानों व मजदूरों का अहित ही होगा। अतः तीनों अध्यादेश सरकार को वापस लेने चाहिए। काॅट्रेक्ट फार्मिंग के नए कानून से देश विदेश के धनाड्यों द्वारा मशीनों से खेती की जा रही है। भारतीय किसान और मजदूरों के रोजगार समाप्त हो जायेंगे इसलिए इस कानून को वापस लिया जाए। ज्ञापन में कहा है कि काने धन वाले धनाड्यों को गेहूं धान, तिलहन, दलहन, कपास चीनी आदि कृषि उत्पादों को स्टोरेज करने के लिए अधिकृतकर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 को समाप्त किया गया है। इसे बहाल किया जाए। किसानों ने कहा है कि न्यूनतम सर्मथन मूल्य समाप्त किया जा रहा है इसके कारण बाजरा मक्का आदि फसलों को आधे भाव पर बिक्री कराई जा रही है।
नोडल अधिकारी ने किया सीएचसी का दौरा
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। नोडल अधिकारी( राजस्व परिषद सदस्य) रजनीश गुप्ता ने सीएचसी का निरीक्षण किया। जिसमें चिकित्सालय में पाई गईं खामियों को दूर करने के लिए चिकित्सकों तथा एमओआईसी को निर्देशित किया। साथ ही कोविड-19 के तहत विशेष सतर्कता की ओर ध्यान देने के निर्देश दिए।नोडल अधिकारी ने सीएचसी में साफ सफाई के अलावा अभिलखे, दवाओं का रख रखाव और आने वाले मरीजों की ओपीडी रजिस्टर तथा अन्य अभिलखों का निरीक्षण किया। कोविड-19 के दौरान पाॅजिटिव आए लोगों को उपचार के लिए भेजे जाने वाली रिपोर्ट अभिलेखों को भी देखा। इसके बाद नोडल अधिकारी ने प्रसूति विभाग का भी निरीक्षण किया। वहां मौजूद प्रसूताओं का हाल जानने के बाद उनको कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताए तथा प्रसूता को पौष्टिक भोजन देने के लिए मौजूद तीमारदारों को बताया। नोडल अधिकारी ने चिकित्सालय में एक्सरेरूम, लैव, मरीजों के वार्ड, एवं दवाओं के रख रखाव का भी निरीक्षण किया। किसी कारण वश बची हुई एक्पायरीडेट की दवाओं को नष्ट करने के निर्देश दिए। वहीं एमओआईसी एसपी सिंह को मरीजों को कोरोना संबिधत जानकारी देने तथा चिकित्सालय में दवा लेते और पर्चा बनवाते वक्त सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए लोगों को जानकारी देने के लिए कहा। इस दौरान चिकित्सक और फार्मासिस्ट अपने-अपने काम में जुटे रहे।
Read More »सट्टेबाज को गिरफ्तार कर भेजा जेल
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली ने गांव निनामई गांव निनामई की पुलिया के निकट से सट्टे की खाईबाडी कर रहे सटोरिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने उसके कब्जे से सट्टा पर्ची और नगदी बरामद की है।एस आई हरीश राजपूत ने सट्टे की पर्ची और 2000 रुपये सहित दबोचा है । पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है। पुलिस चौकी खंडेलवाल इंचार्ज एसआई हरीश राजपूत के अनुसार गांव निनामई में सट्टेबाजी के खेल की सूचना काफी दिनों से मिल रही थी। जिसकी जानकारीउन्होंने एसएचओ अश्वनी कौशिक को दी तो एसएचओ ने सट्टा खब्बाल को पकडने के लिए मुखबिरों और पुलिस का जाल बिछा दिया,और एसआई ने पीछा करना शुरू कर दिया। तभी एसआई को रात में सूचना मिली कि सट्टे की खाईबाडी कर रहा शेखर पुत्र महीपाल निवासी जलालपुर निनामई की पुलिया पर सट्टे की पर्ची और पैसा इकठ्ठा कर रहा है। एसआई ने अपने हमराह कांस्टेबल सचिन और अक्षय के साथ घेराबंदी के साथ छापेमारी कर सटोरिया को पकड लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी जामा तलाशी में दो हजार रूपये नगद और सट्टा पर्ची बरामद की गई। पुलिस ने सट्टा अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है।
Read More »अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन लोग घायल
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। आगरा अलीगढ रोड स्थित फौजी ढाबा के निकट अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार और उसके पीछे बैठी बाइक सवार की बहन तथा भांजा गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए अलीगढ रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार अलीगढ निवासी बाइक पर सवार युवक अपनी बहन तथा भांजे के साथ हाथरस से अलीगढ जा रहे थे। बताते है। कि जैसे ही बाइक फौजी ढाबा के सामने पहुंची ,वैसे ही अलीगढ की ओर से आ रहे, वाहन ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे बाइक और उस पर सवार तीनों लोग सडक पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की जानकारी होने पर रहागीरों ओर स्थानीय लोगांे की भीड जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें अलीगढ रेफर कर दिया। इस बीच अज्ञात वाहन चालक भाग जाने में कामयाब हो गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।
पति पसंद न आने पर युवती गई अपने मायके
सिकन्द्राराऊ/हाथरस , जन सामना संवाददाता। दिल्ली निवासी एक युवती की शादी मां ने तीन महिलाओं के साथ मिलकर गुमराह कर थाना पिलुआ जनपद एटा के एक गांव निवासी युवक के साथ कर दी। युवती को युवक व उसका घर पसंद न आने पर वह पिलुआ से लौटकर अपने घर को वापस जा रही थी। उसी दौरान उसने देखा कि उक्त तीनों महिलाएं उसका पीछा कर रही हैं। जिसके कारण युवती कोतवाली पहुँच गई। बाद में पुलिस ने युवती को उसकी माँ के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार गुल्फसा पुत्री इरफान निवासी जामा मस्जिद पुरानी दिल्ली थाना भजनपुरा दिल्ली की माँ ने शादी बिना मर्जी के उसको गुमराह कर तीन महिलाओं के साथ मिलकर सुशील कुमार पुत्र छेदालाल निवासी गांव बाडा, थाना पिलुआ, जनपद एटा के साथ कर दी। उक्त युवती को युवक का घर पसंद नहीं आया और न ही युवक। जिसके कारण युवती बुधवार को दिल्ली वापस जा रही थी। युवती को लगा कि उसका पीछा करते हुए वह तीनों महिलाएं आ रही हैं। जिसके कारण युवती कोतवाली पहुँच गई। जहाँ उसने पुलिस को अपबीती बताई। पुलिस ने युवती से पूछताछ करने के बाद फोन पर सम्पर्क कर उसकी माँ हिना कौसर को बुलाया और युवती को उसकी सुपुर्दगी में दे दिया।
Read More »