न्याय न मिलने और कारगर कार्यवाही ना होने से नागरिकों में सरकार के प्रति गहरा गुस्सा व्याप्त
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। तहसील क्षेत्र में तमाम समस्याओं से जूझ रहे फरियादियों ने गुहार लगाकर न्याय की मांग की है। वहीं पीड़ितों ने बताया कि वह लोग समस्याओं को लेकर सालों से चक्कर लगा रहे हैं। और संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें कर रहे हैं। लेकिन उनकी शिकायतों का निस्तारण नहीं होता है।बल्कि जांच के नाम पर पहुंचे कर्मचारी पैसे मांगते हैं और ना देने पर विपक्ष से पैसा लेकर औपचारिकता निभाते हुए रिपोर्ट लगा देते हैं। जिससे समस्याएं ज्यों की त्यों बनी रहती है। हम लोगों की कोई सुनने वाला नहीं है। जिसके चलते हम सब परेशान हैं। कोई दूसरा चारा ना होने के चलते झक मारकर तहसील दिवस की शरण में आते रहते हैं। लेकिन यहां भी कोई कार्यवाही ना होने से हम लोगों के मन में पीड़ा है। ग्राम सिंवदी से आए जगत नारायण अवस्थी अवधेश कुमार शर्मा राम किशन शर्मा श्री कृष्ण शर्मा संजय कुमार द्विवेदी अरविंद द्विवेदी भूपेंद्र सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया की हमारे गांव में रोड के किनारे से नेवेयली पावर प्लांट के लिए पानी सप्लाई के लिए पाइप डाले जा रहे हैं। उन लोगों ने नाबदानों को पूरी तरह से बंद कर दिया है।
शादी से इंकार किया तो युवक को मामा ने मार दी गोली
भांजी के साथ शादी से इंकार करने पर मामा युवक से चल रहा था नाराज
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। मंगलवार दोपहर स्कूटी द्वारा कानपुर से आ रहे युवक को नंदना में पांच लोगों ने घेरकर गोली मार दी और मौके से भाग निकले घायल युवक को डिग्री कॉलेज अध्यापकों ने इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से उसे हैलट इलाज हेतु भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवाबगंज कानपुर निवासी राकेश सिंह कुशवाहा के पुत्र रोहित कुशवाहा 22 वर्ष ने स्थानीय पुलिस को बताया कि वह कानपुर से नंदना एडमिशन के लिए आ रहा था। रास्ते में मिले एक स्कूटी व प्लैटिना मोटरसाइकिल में सवार पांच लोगों ने रोहित को रुकवाया रोहित की स्कूटी में जहानाबाद निवासी गणेश बैठ गया कुछ दूर जाने के बाद गणेश ने तमंचा निकाल कर रोहित के पेट में गोली मार दी। दूसरा फायर भरने के दौरान रोहित स्कूटी छोड़कर जान बचाकर भागा और स्कूल में घुस गया। जहां के अध्यापकों ने उसे इलाज के लिए घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हैलट कानपुर भेजा गया है। पीड़ित के अनुसार उसकी शादी ग्राम किरांव निवासी इंद्रपाल की पुत्री के साथ तय हुई थी। लेकिन कुछ कारणों के चलते रोहित ने शादी से इनकार कर दिया था। जिससे इंद्रपाल व इंद्रपाल के साले गणेश ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पालिका प्रशासन ने अभियान चलाकर हटाए अवैध कब्जे
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत संपूर्ण समाधान दिवस के बाद अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी ने पालिका दस्ते के साथ कानपुर रोड स्थित संत शिरोमणि रविदास स्थल के आस-पास के अतिक्रमण जेसीबी से हटवा कर संत शिरोमणि मैदान खाली करवा दिया। बताया जाता है, की संत शिरोमणि रविदास मंदिर मैदान में करण फर्नीचर, नाजिम बिरयानी, राजेंद्र फर्नीचर, रामबाबू हेयर कटिंग, सरकारी भांग ठेका, देवेंद्र साहू किराना स्टोर आदि द्वारा रविदास मैदान में गुमटी रखकर अतिक्रमण कर लिया गया था। स्थानीय प्रशासन द्वारा सख्त रुख अपनाने पर आज दोपहर अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी नगर पालिका दस्ता व जेसीबी मशीन के साथ रविदास मैदान पहुंची और एक-एक कर सारे अतिक्रमण ढहा दिए। जिन लोगों ने अपना सामान स्वयं हटा लिया उनको छोड़कर शेष गुमटी व मलवा पालिका प्रशासन जेसीबी द्वारा ट्रैक्टरों में भर ले गई।
Read More »संपूर्ण समाधान दिवस में आई मात्र 56 शिकायतें
समाधान दिवस में मात्र औपचारिकता निभाने से नागरिकों का मोह भंग
फुर्सत में मोबाइल चलाते रहे अधिकारी कर्मचारी
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय तहसील सभागार में माह का दूसरा संपूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी वरुण कुमार पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें पुलिस से संबंधित 24 राजस्व कि उन्नीस, विकास की 9 विद्युत की 3 ग्रामीण अभियंत्रण की एक,कुल 56 प्रार्थना पत्र आए। जिनमें तीन प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। समाधान दिवस में तहसीलदार विजय यादव पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह नायब तहसीलदार हरिश्चंद्र सोनी ने भी शिकायतें सुनी। दिन भर अधिकारी फरियादियों के इंतजार में सन्नाटे में बैठे रहे। मौसम कहे या फरियादियों की टूट चुकी उम्मीदें जिस से लगातार ग्रामीणों का संपूर्ण समाधान दिवस से मोहभंग होता जा रहा है। नागरिकों का कहना है। समाधान दिवस में शिकायत करने से जांच करने जाने वाले कर्मचारी मात्र औपचारिकता निभाते हैं। समस्या का हल ना होने से एक फरियादी 10 -10 बार संपूर्ण समाधान दिवस में चक्कर लगाता रहता है। लेकिन उसे कहीं न्याय मिलता नहीं दिखता है।
छुट्टे सुअरों के आतंक से लोगों को हो रही परेशानी
चकिया/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नं०6 में इन दिनों छुट्टे सुअरों के घुमने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि इसी मुहल्लें के रहने वाले कुछ लोग सुअरों को पाले है, जो बराबर छुट्टा घुमते है। यहां सुअरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि किसी के घर में घुसना इनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है। बर्तनों को जुठा कर देना, चारपाई पर चढ़ जाना इनके लिए नयी बात नहीं है। जबकि इस समस्या कि शिकायत मुहल्ले के लोग नगर पंचायत में कई बार कर चुके है, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नही हो सकी। इसी समस्या को लेकर मुहल्ले के निवासी असलम ने मंगलवार को तहसील में लगे सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को देकर अवगत कराया। उन्होंने इस दौरान बताया कि सुअर मुहल्ले में काफी आतंक मचाये हुए है, कई बार हम लोग नगर पंचायत में इसकी शिकायत कर चुके है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। आज इसी समस्या को लेकर तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिये है।
Read More »प्रार्थनापत्रों का निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर करना सुनिश्चित करें-जिलाधिकारी
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने चकिया तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों से रूबरू हुये।इस मौके पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सम्पूर्ण समाधान के प्रार्थना पत्रों को निस्तारण मौके पर स्थलीय जाॅचोपरान्त एक सप्ताह के भीतर करना सुनिश्चित करे। साथ ही उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि राजस्व के मामले का समाधान दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह-समझौता के आधार पर निस्तारित कराये। समाधान दिवस के अवसर पर धनावल राजवाहा क्षतिग्रस्त होने की शिकायत पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुये कार्य तत्काल शुरू करने के निर्देश दिये कहा कि सिंचाई बाधित हुयी तो सिंचाई विभाग के अधिकारियों का वेतन रोक दिया जायेगा। घटमापुर में चकरोड पर निसानी देही होने के उपरान्त अब तक चकरोड़ पर मिट्टी न पड़ने पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुये मार्ग को पूरा करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
Read More »पीयूष गोयल ने लंदन में भारत – ब्रिटेन जेटको की बैठक को संबोधित किया
अनुसंधान और सेवा क्षेत्र में भारत-ब्रिटेन साझेदारी की नीति का आधार :‘ब्रिटेन में डिजाइनिंग–भारत में निर्मित’ : पीयूष गोयल
भारत – ब्रिटेन तीन द्विपक्षीय कार्य समूहों का गठन करेंगे
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को लंदन में भारत-ब्रिटेन संयुक्त आर्थिक व्यापार समिति (जेटको) को संबोधित किया। उन्होंने व्यापार, वाणिज्य और सेवा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बात की, जो दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देगा।
पीयूष गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि इस संयुक्त पहल से भारत और ब्रिटेन के आर्थिक और वाणिज्यिक संबंधों का विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि दोनों देश 200 साल के साझा अतीत के मजबूत रिश्ते से बंधे हैं। उन्होंने दोनों देशों के लिए अवसरों विशेष रूप से ब्रेक्सिट के बाद के परिदृश्य तथा ब्रिटेन में बसे 1.5 मिलियन भारतीय समुदाय की ताकत जो दोनों देशों के बीच एक सेतु की तरह है का लाभ उठाने पर जोर दिया और उम्मीद जताई कि भारत और ब्रिटेन दोनों के पास आर्थिक संबंधों को और अधिक विस्तार देने तथा उसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने की बड़ी क्षमता है।
संगीत नाटक अकादमी ने वर्ष 2018 के लिए उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कारों की घोषणा की
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। संगीत नाटक अकादमी, संगीत, नृत्य और नाटक की राष्ट्रीय अकादमी है। यह देश में कला प्रदर्शन का शीर्ष निकाय है। इसने 26 जून, 2019 को गुवाहाटी, असम में आयोजित सामान्य परिषद की बैठक में उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार, 2018 के लिए भारत के उन 32 (एक संयुक्त पुरस्कार सहित) कलाकारों का चयन किया है, जिन्होंने कला प्रदर्शन के अपने-अपने क्षेत्रों में युवा प्रतिभाओं के रूप पहचान बनाई है।
उस्ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्कार कला प्रदर्शन के विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट युवा प्रतिभाओं की पहचान करने, उन्हें प्रोत्साहन देने और उन्हें जीवन में शीघ्र राष्ट्रीय मान्यता देने के उद्देश्य से 40 वर्ष से कम आयु के कलाकारों को प्रदान किया जाता है। इससे इन कलाकारों को अपने चुने हुए क्षेत्रों में अधिक प्रतिबद्धता और समर्पण से काम करने में मदद मिलती है।
असम में बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए बचाव कार्यों के लिए सेना पूरी तरह तैयार
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र असम में बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए बचाव कार्यों के लिए सेना पूरी तरह तैयार है। सेना के पूर्वी कमान के ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरावने ने बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के बाद राहत कार्यों में सेना की ओर से तुरंत मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया।
सेना स्थानीय प्रशासन की मदद से बाढ़ के खतरे वाले प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है। बाढ़ के कारण उत्पन्न होने वाले किसी भी संकट की पूर्व चेतावनी देने के लिए 152 निगरानी केंद्र बनाए गए हैं। आवश्यकता पड़ने पर बिना कोई समय गवाएं तुरंत राहत कार्यों के लिए सेना की राहत टीमों को तैयार कर दिया गया है। इन राहत टीमों से मोक ड्रील भी किए जा रहे है, जिससे सेना के सभी संसाधनों का बिना किसी बाधा के आसानी से राहत और बचाव कार्यों में इस्तेमाल किया जा सके।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि साझा सेवा केंद्रों (सीएससी) की प्रगति की व्यापक संभावना है
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, कानून और न्याय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि अगले पांच वर्षों में साझा सेवा केंद्रों (कॉमन सर्विस सेंटर) द्वारा तीन लाख करोड़ रुपये के वित्तीय लेन-देन करने के लिए तेजी से प्रगति करने की व्यापक संभावना है। आज साझा सेवा केन्द्र महिला ग्राम स्तर उद्यमियों की कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सीएससी मॉडल बहुत सफल हो गया है। स्थापना के 10 वर्षों में ही 3.65 लाख साझा सेवा केंद्रों में काम शुरू हो गया है और वे 70,000 करोड़ रुपये से अधिक के वित्तीय लेन-देन कर रहे हैं।
सीएससी ई-शासन, शिक्षा, स्वास्थ्य, टेलीमेडिसन और मनोरंजन के साथ-साथ अन्य निजी सेवाओं के क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता, सस्ते वीडियो, वायस और डाटा सामग्री तथा अन्य सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। सीएससी की एक विशेषता यह है कि ये आवेदन पत्रों, प्रमाण पत्रों और बिजली, टेलीफोन तथा पानी के बिलों जैसे उपयोगिता भुगतानों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में वेब-सक्षम ई-शासन सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं।