Sunday, November 17, 2024
Breaking News

छेड़छाड़ के विरोध पर पारिवारिक जनों से मार पीट

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। आये दिन किशोरी से छेड़छाड़ करने का विरोध करना परिजनों को भारी पड़ गया। आरोप है कि दबंगों ने घर पर चढ़ कर मार पीट की और जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस से नामजद लिखित शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम हथेही निवासी पीड़ित पक्ष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पड़ोस के पप्पू तिवारी का पुत्र तन्नू कथित तौर पर आये दिन उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ करता रहता है। जिसकी शिकायत आरोपी तन्नू के पिता व बाबा से की गयी थी। जिस पर उक्त तन्नू के पारिवारिक जन नीरज, पंकज, जलज, तन्नू व पप्पू तिवारी पीड़ित के दरवाजे चढ़ आये। पीड़ित का आरोप है कि उक्त कथित दबंग पीड़ित के घर में घुस आए और उसकी पत्नी व पुत्री को मारा पीटा। शिकायतकर्ता के अनुसार गाँव वालों ने आकर पीड़ितों को बचाया। मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की गयी है। पुलिस पीड़ितों का डाक्टरी परीक्षण करा मामले की जांच कर रही है।

Read More »

मण्डलायुक्त व आईजी कानपुर रेन्ज ने मिट्टी के बर्तनों की प्रदर्शनी का किया अवलोकन

भू-माफियों द्वारा अवैध कब्जों का चिन्हीकरण कर तत्काल कब्जों को कराये मुक्त: सुभाष चन्द्र शर्मा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तहसील अकबरपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर कानपुर मण्डल के मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा, आईजी कानपुर रेन्ज मोहित अग्रवाल ने उपस्थित होकर फरियादियों को ध्यान पूर्वक सुनकर समस्याओं/शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त समयवद्ध तरीके से निराकरण के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी शासन के शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रम को गम्भीरता के साथ लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित करे। मण्डलायुक्त ने एसडीएम, तहसीलदार को निर्देश दिये कि कि भू-माफियों द्वारा अवैध कब्जों का चिन्हीकरण कर तत्काल कब्जों को मुक्त कराये। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी बिना सूचना के अनपुस्थित नही रहेगा। अधिकारी को हर हाल में सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित रहना होगा। कानपुर मण्डलायुक्त सुभाष चंद शर्मा व आईजी कानपुर रेंज मोहित अग्रवाल ने कानपुर देहात बीते दिनों पानी में डूबे बच्चों को ढूंढ निकालने वाले गोताखोरों को पारितोषिक स्वरूप धनराशि की चेक दी गयी।

Read More »

अधिकारी शिकायतों का निष्पक्ष, गुणवत्तापूर्ण, समयबद्धता के साथ करे निस्तारण: डीएम

डिफाल्टर की श्रेणी में आने वाले अधिकारियों पर होगी कडी कार्यवाही: राकेश कुमार सिंह
डीएम-एसपी ने तहसील सिकन्दरा में किया वृक्षारोपण, कहा शत प्रतिशत कराये वृक्षारोपण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तहसील सिकन्दरा के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुना व शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में करीब 400 शिकायतें आयी है। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि गंभीरता के साथ गुणवत्ता पूर्ण ढंग से शिकायतों का निस्तारण करायें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि आईजीआरएस में लंबित डिफालटर प्रकरणों को शीघ्र ही गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण कराये। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस में डिफाल्टर की श्रेणी व लंबित शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से कर ले अन्यथा कार्यवाही हेतु शासन व विभाग को लिखा जायेगा। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में से एक है। शिकायतों में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी।

Read More »

नीलामी 9 अगस्त को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हीरा सिंह ने बताया कि जनपद कानपुर देहात में टीकाकरण उपकरणों को निस्प्रोज्य घोषित करते हुए गठित समिति की संस्तुति पर निस्प्रोज्य घोषित किये गये उपकरणों की नीलामी मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय कानपुर देहात परिसर में दिनांक 9 अगस्त 2019 को प्रातः 11 बजे जहां है जैसा है यथास्थिति पर आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि समस्त इच्छुक बोलीदाता रू0 1000/-की धरोहर राशि मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय में जमा करके नीलामी प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकते है।

Read More »

उ0 प्र0 श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने पत्रकारों से जुड़ी मांगों पर अन्य संगठनों का मांगा समर्थन

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। पत्रकार अपनी पत्रकारिता के माध्यम से समाज से जुड़े विभिन्न विषयों को उठाते रहते हैं। लोगों की समस्याओं, उनकी आवाज को बुलंद करने वाले पत्रकार अपनी समस्याओं को लेकर असहाय अनुभव करते हैं। उनकी विभिन्न मांगों को लेकर उ0 प्र0 श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की कानपुर नगर व देहात शाखा ने पत्रकारों के लिए कार्य करने वाले संगठनों के साथ मिलकर संघर्ष करने का निर्णय लिया है।
कानपुर नगर के अध्यक्ष उमा शंकर तिवारी ने बताया कि यूनियन ने 21 जुलाई को बैठक कर निर्णय लिया था कि हम पत्रकारों की पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री व उ0 प्र0 के मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे। संगठन के प्रतिनिधिमण्डल ने शनिवार को यह ज्ञापन सौप दिया है। इसमें हमने केंद्र व राज्य सरकार को 14 अगस्त 19 तक का समय दिया है, यदि तब तक हमारी मांगों पर अमल नहीं होता है, तो हम लम्बे आंदोलन पर भी विचार करेंगे। इसी बैठक में निर्णय हुआ था कि आंदोलन के अगले चरण में पत्रकारों के हित में कार्य करने वाले अन्य संगठनों का सहयोग लेकर संयुक्त रुप से आगे के आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।

Read More »

एक जनपद एक उत्पाद’’ योजना के तहत ऋण हेतुु करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन द्वारा संकलित की गयी ’’एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात में चिन्हित उत्पाद यूटेन्शिल्स (बर्तन) के समग्र विकास हेतु वित्त पोषण में सहायता प्रदान करनें के उद्देश्य से चिन्हित ओ0डी0ओ0पी0 उत्पादों की विभिन्न विधाओं में कार्यरत अथवा कार्य करनें के इच्छुक व्यक्तियों के लिये एक जनपद एक उत्पाद योजना प्रारम्भ की गयी है। जनपद कानपुर देहात में ’’एक जनपद एक उत्पाद’’ के तहत यूटेन्शिल्स (बर्तन) का चयन किया गया है। कानपुर देहात के पुखरायां क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में इकाइयों कार्य कर रही है। योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीयकृत बैंको क्षेत्रीय ग्रामीण बैको व अन्य शिड्यूल बैको द्वारा वित्त पोषण किया जायेगा। इस योजना द्वारा आवेदकों को मार्जिनमनी की धनराशि अनुदान के रूप में उपलब्ध की जायेगी।

Read More »

लोडर की टक्कर से बाइक सवार सिपाही घायल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बाइक द्वारा ड्यूटी जा रहे हेड कांस्टेबल की बाइक में तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी दुर्घटना में बाइक सवार सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहपुर जनपद के ग्राम छोटे लालपुर तहसील बिंदकी निवासी श्यामलाल का पुत्र राकेश कुमार पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद में औरैया कोतवाली में तैनात है। सोमवार सुबह राकेश ड्यूटी के लिए मोटरसाइकिल द्वारा अपने गांव से औरैया जा रहा था। नौरंगा चौराहे के नजदीक पीछे से आए तेज रफ्तार अनियंत्रित लोडर ने शाइन होंडा बाइक में टक्कर मार दी दुर्घटना में हेड कांस्टेबल राकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों व घायल ने 108 नंबर एंबुलेंस सेवा एवं आकस्मिक सेवा के तमाम प्रयास किए लेकिन सफलता न मिलने पर राहगीरों ने घायल सिपाही को निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया। घायल सिपाही के हाथ,नाक के अलावा दाएं पैर की हड्डी टूट गई है। दुर्घटना करने वाला लोडर चालक मौका पाकर मौके से भाग निकला। जिसकी पहचान ग्राम बीहूपुर निवासी पवन कुमार के रूप में की गई है। पीड़ित सिपाही ने स्थानीय कोतवाली में नामजद तहरीर दी है।

Read More »

फन एंड फेयर प्रदर्शनी से बच्चों में उत्साह

झूले व वोटिंग को लेकर बच्चों में उत्साह
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के मूसा नगर रोड स्थित जनता महाविद्यालय मैदान में बीती 30 जुलाई से आयोजित फन एंड फेयर मेला एवं नुमाइस में अब स्थानीय लोगों के अलावा आसपास के गांवों के लोग भी शरीक होकर आनन्द उठा रहे हैं। कस्बा निवासी सपा नेता व पत्रकार मकसूदन यादव ने बताया की भीषण गर्मी और उमस के चलते घर में उबल रहे लोग, जनता महाविद्यालय ग्राउंड में खुली जगह पहुंचकर फन एंड फेयर मेला एवं प्रदर्शनी का आनंद ले रहे हैं। कस्बे में घूमने की जगह ना होने एवं गर्मी के मौसम में घरों में उमस झेल रहे बच्चों महिलाओं युवक-युवतियों के लिए प्रदर्शनी एक अच्छा समय पास करने का जरिया साबित हो रही है। जहां पहुंचकर बच्चे तरह-तरह के देशी-विदेशी झूलो एवं महिलाएं प्रदर्शनी में लगी दुकानों से घर गृहस्थी की सभी जरूरतों के सामान खरीद रही है। वही समय पास करने पहुंचे युवक युक्तियां व महिलाएं बच्चे खाने-पीने के स्टाल एवं मनोरंजन से भरपूर आनंद ले रहे हैं। नुमाइश आयोजकों का कहना है। की कस्बा होने के चलते एवं कारोबारों की स्थिति कमजोर होने के कारण पूरी तरह से खर्चे नहीं निकल पा रहे हैं। लेकिन आगे आने वाले समय में नुमाइश से जरूरतों को पूरा किया जाएगा। अब धीरे-धीरे प्रदर्शनी मैं लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। लोग टाइम पास करने एवं गर्मी से राहत पाने के लिए नुमाइश स्थल का सहारा ले रहे हैं।

Read More »

थाना दिवस में 13 शिकायतें आई

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। माह का पहला थाना दिवस स्थानीय कोतवाली कक्ष में उपजिलाधिकारी घाटमपुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें पुलिस से संबंधित आठ व राजस्व की पांच कुल 13 शिकायतें आई। पुलिस से संबंधित दुर्घटना की चार शिकायतों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें निस्तारित कर दिया गया। इस मौके पर नायब तहसीलदार हरिश्चंद्र सोनी कोतवाल रण बहादुर सिंह अतिरिक्त कोतवाल नवाब अहमद ने भी शिकायतें सुनी।थाना दिवस में क्षेत्रीय पुलिस चौकियों व राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल मौजूद रहे।

Read More »

शिकायतकर्ता अशोक कुमार पुलिस टीम पर ग्रामीण महिलाओं ने किया हमला

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना दिवस की शिकायत पर ग्राम मछैला गई राजस्व व पुलिस टीम की कब्जे दार ग्रामीण महिलाओं से हाथापाई हो गई। पुलिस ने आरोपी महिलाओं को हिरासत में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मछैला निवासी अशोक कुमार ने शिकायत की थी, कि भू आवंटन का कब्जा उसे अभी नहीं मिला है। जिस पर राजस्व निरीक्षक एकता त्रिपाठी लेखपाल आशुतोष उपनिरीक्षक पूजा सिंह व अन्य महिला कांस्टेबल ग्राम मछैला पहुंची जहां भूमि पैमाइश के दौरान कब्जे दार महिला पुष्पा देवी द्वारा नाप से पूर्व दस्तावेज दिखाए जाने की बात पर राजस्व कर्मियों से आरोपी महिलाओं की नोकझोंक हुई जिसके बाद पुलिस टीम ने मारपीट शुरू कर दी। जिस से गुस्साई महिला व उसकी पुत्रियों ने भी पुलिस टीम से हाथापाई की। नाराज फोर्स ने आरोपी तीनों महिलाओं को हिरासत में लेकर घाटमपुर कोतवाली में बंद कर दिया। समाचार लिखे जाने तक देर रात आरोपी महिलाएं पुलिस अभिरक्षा में हैं।

Read More »