Friday, November 15, 2024
Breaking News

जनपद में आये यादव महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

टीम संग विभिन्न जनपदों का कर रहे भ्रमण
जिलाध्यक्ष भूरी सिंह यादव ने किया जोशीला स्वागत
कहा-अखिलेश यादव को जिताने की कर रहे जनता से अपील
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। यादव महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सोमप्रकाश जी यूपी के विभिन्न जिलों का भ्रमण करते हुये अपनी टीम के साथ जनपद फिरोजाबाद आये। इस दौरान महासभा के जिलाध्यक्ष भूरी सिंह यादव ने उनकी पूरी टीम का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि यादव महासभा प्रत्येक जिले में जाकर लोगों से अपील कर रही है कि अखिलेश यादव को उनकी साफ सुथरी छवि की वजह से जितायें। साथ ही कहा कि महासभा का किसी भी राजनैतिक दल से कोई लेना देना नहीं है, क्योंकि अखिलेश यादव की कार्यशैली बहुत अच्छी रही है। इसलिए वे व उनकी टीम प्रभावित है और एक बार फिर से उन्हें मौका देने के लिये जनता को अलग-अलग शहरों में जाकर जागरूक कर रही है। आगे कहा कि सपा-कांग्रेस का गठबंधन पूरी तरह सफल रहेगा। जब एक ही मिजाज के दो जरूरतमंद मिल जाते हैं तो वे जरूर सफल होते हैं। आगे कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा कराये गये विकास कार्य किसी से छिपे नहीं है। जनता सब जानती है, हमारी टीम जनता को जागरूक करने का कार्य कर रही है। उन्होंने यादव महासभा के जिलाध्यक्ष भूरी सिंह यादव द्वारा किये गये जोशीले स्वागत की सराहना की। टीम में उनके साथ हैदराबाद तेलंगना के राष्ट्रीय महासचिव आर लक्ष्मण, राष्ट्रीय सचिव अशोक यादव, जेपी यादव एडवोकेट, जितेंद्र यादव, अनीप यादव, दीपू यादव, रवीन्द्र यादव, सुनील यादव, अनिल यादव आदि रहे।

Read More »

रोमांचक मैच में मैनपुरी की टीम रही विजयी

2017.02.16 05 ravijansaamnaफिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित फिरोजाबाद जोन के टूर्नामेंट में गुरूवार का मैच मैनपुरी यू-16 और फर्रूखाबाद यू-’16 के बीच ओम ग्लास स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मैच में मैनपुरी की टीम एक विकेट से जीत गयी। मैच के दौरान यूपीसीए आब्जर्वर कपिल देव पाण्डेय, शिवकांत शर्मा, डा. रामनाथ सुमन, सचिव केशवदेव लहरी, प्रशिक्षक राजेश यादव, विकास पालीवाल, अमित गुप्ता, आदर्श यादव धन्नू, डा. राजीव पचैरी, फर्रूखाबाद सचिव मोहनलाल अग्रवाल, मैनपुरी प्रशिक्षक मोहित सक्सैना आदि मौजूद रहे। अम्पायर कालीशंकर वाजपेयी, मोहम्मद शफी रहे। स्कोरर विजय सागर ने की। प्रशिक्षक विकास पालीवाल ने बताया कि शुक्रवार का मैच फिरोजाबाद यू-16 व मैनपुरी के बीच खेला जायेगा।

Read More »

‘हुनर हाट’ का फेसबुक पेज हुआ लॉन्च

2017.02.16.2 ssp pib15 लाख लोग हुनर हाट पहुंचे
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय की देश के विभिन्न हिस्सों में और अधिक हुनर हाट लगाने की योजना
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। अल्पसंख्यक कार्य मामले (स्वतंत्र प्रभार) तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज नई दिल्ली में अल्पसंख्यक मामले के दूसरे हुनर हाट का फेसबुक पेज लॉन्च किया। हुनर हाट का फेसबुक पेज लॉन्च करते हुए श्री नकवी ने कहा कि ‘शिल्पकला और व्यंजन का संगम’ थीम पर आधारित दूसरा हुनर हाट में अब तक 15 लाख से अधिक लोग आये। यह हुनर हाट इस दृष्टि से अनूंठा है कि इसमें देश के विभिन्न भागों की शिल्पकला और पारंपरिक व्यंजनों को प्रस्तुत किया गया है। हुनर हाट में एक ‘बावर्चीखाना’ भी है, जहां लोग देश के विभिन्न हिस्सों के व्यंजनों का भी आनंद ले रहे है। श्री नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय हुनर हाट को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दे रहा है। फेसबुक पेज लांच करना इस प्रयास का हिस्सा है। फेसबुक पेज पर मंत्रालय द्वारा आयोजित दो हुनर हाट के बारे में जानकारी दी गई है।

Read More »

लेन्स बदलने के नाम से हो रही है उगाई चिकित्सक पर लगाया आरोप

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल में इन दिनो रूपये लेकर मरीजों की सेवा करने का चर्चा जोरो में सुनने व देखने को मिल रहा है। जिसके चलते बुधवार की सांय नेत्र चिकित्सक पर रूपये लेकर लैन्स बदलने का आरोप लगाया गया। बताते चले कि जिला अस्पताल में नेत्र चिकित्सकों द्वारा जिला अस्पताल में मरीजों के आपरेशन किये जा रहे है। जिसके चलते बुधवार की सायं कुछ तीमारदारों ने नेत्र चिकित्सक पर तीन हजार रूपये लेकर लेंस बदलने का आरोप लगाया गया। उक्त घटना में चिकित्सक ने बताया कि अस्पताल में लेंस नही मिलते है। अच्छी क्वालटी के लेंस बाजार से माॅंगये जाते है। जिसको पैसा लिया जाता है, आपरेशन व दवाये अस्पताल से मुफ्त दी जा रही है। जो लोग आरोप लगा रहे है। वह निराधर है कार्य करने वाले पर आरोप लगाना तो आम बात है।

Read More »

मतदाता जागरूकता पर विशाल रैली से कानपुर देहात का नाम गिनीज वल्र्ड बुक रिकार्ड में हुआ दर्ज

2017.02.16.1 ssp dio kdगिनीज वल्र्ड बुक रिकार्ड में जनपद का नाम दर्ज होने से जनपदवासियों में खुशी की लहर
मतदाता जागरूकता रैली की ही भांति 19 फरवरी को शत प्रतिशत मतदान कर जनपद का नाम करें रोशन: कुमार रविकांत सिंह
हस्ताक्षर व मतदाता जागरूकता शपथ युक्त बैनर का प्रदर्शन पुलिस लाइन में 17 फरवरी को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। गिनीज वल्र्ड बुक रिकार्ड में जनपद का नाम दर्ज होने से जनपदवासियों में खुशी की लहर है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी के नेतृत्व में 3793 प्रतिभागियों ने प्रातः से मतदाता जागरूकता मोस्ट पीपील केरिंग बैनर रैली में भाग लेकर जनपद का नाम विश्व रिकार्ड में दर्ज कर दिया है। 3793 जनपदवासियों के सहयोग से जागरूकता वाला तीन किलो मीटर लम्बा व 4 कुन्तल से अधिक बजन का एकल मतदाता जागरूकता का रंगबिरंगा बैनर लेकर माती सिविल लाइन से अकबरपुर ओवर ब्रिज तक गया।

Read More »

क्या यह पूरा न्याय है

dr. neelamबात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी क्योंकि अगर सरकार की जानकारी के बिना यह प्रवेश हुए तो फिर सरकार क्या कर रही थी और अगर सरकार की जानकारी में हुए तो वो होने क्यों दे रही थी? दोनों ही स्थितियों में सरकार सवालों के घेरे से बच नहीं सकती। तो जिस दोषी सिस्टम और सरकारी तंत्र के सहारे पूरा घोटाला हुआ उस का कोई दोष नहीं उसे कोई सजा नहीं लेकिन जिसने इस सिस्टम का फायदा उठाया दोषी वो है और सजा का हकदार भी। तो यह समझा जाए कि सरकार की कोई जवाबदेही नहीं है न तो सिस्टम के प्रति न लोगों के प्रति, उसकी जवाबदेही है सत्ता और उसकी ताकत के प्रति यानी खुद के प्रति। ‘व्यापम’ अर्थात व्यवसायिक परीक्षा मण्डल, यह उन पोस्ट पर भर्तियाँ या एजुकेशन कोर्स में एडमिशन करता है जिनकी भर्ती मध्यप्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन नहीं करता है जैसे मेडिकल इंजीनियरिंग पुलिस नापतौल इंस्पेक्टर शिक्षक आदि। साल भर पूरी मेहनत से पढ़कर बच्चे इस परीक्षा को एक बेहतर भविष्य की आस में देते हैं। परीक्षा के परिणाम का इंतजार दिल थाम कर करते हैं। वह बालक जो अपनी कक्षा और कोचिंग दोनों ही जगह हमेशा अव्वल रहता है, तब निराश हो जाता हैं जब पता चलता है कि मात्र एक नम्बर से वह अनुत्तीर्ण हो गया लेकिन उसे आज पता चला कि वह एक नम्बर नहीं बल्कि चन्द रुपयों से अनुत्तीर्ण हुआ था। यह परीक्षा बुद्धि बल की नहीं धन बल की थी। 

Read More »

प्राईवेट एम्बुलैन्स चालक कर रहे मनमानी

2017.02.15.3 ssp Sk chittodiनिजी अस्पताल में करा देते है मरीज को भर्ती
खुद के कमीशन के लिये तीमारदारों को करते गुमराह
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। प्राईवेट एम्बुलैन्स चालक अपने कमीशन के लिए गरीब लोगो को प्राईवेट अस्पताल में भर्ती करा तीमारदारों का जमकर शोषण करा रहे है। जिससे गरीज जनता बुरी तरह से कराह रही है। लेकिन अपने स्वार्थ के लिए गरीब लोगो को धोखा देकर कर्जदार बना देते है।
बताते चले कि सरकारी अस्पतालों के पास मडराते प्राईवेट एम्बुलैन्स चालक गरीब लोगो को अपने जाल में फांस कर प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराने के बाद तीमारदार को कर्जदार बना देते है। जिससे काफी लोगो को अस्पताल स्वामी से विवाद होता रहता है। लेकिन चन्द्र रूपयों के खातिर ये लोग मरीज को मरने के लिए छोड देते है।

Read More »

सर्वसमाज का सामूहिक विवाह समारोह 28 को

मुख्य अतिथि होंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्ब-भाजपा नेता एसपी सिंह बघेल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। लव-कुश कल्याण समिति द्वारा गांधी पार्क में आयोजित बैठक में समिति द्वारा 28 फरवरी 2017 को फुलैरा दौज को आयोजित होने वाले सर्वसमाज के पांचवे सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियों पर मंथन किया गया।
समिति अध्यक्ष ओमनरायन कुशवाहा ने कहा यह आयोजन रामप्रकाश कुशवाहा आदर्श विद्यालय, टापा खुर्द चैराहा, कोटला रोड फिरोजाबाद पर होगा। जिसमें 51 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य रखा गया है। गरीब, निराश्रित, अनाथ कन्याओं के विवाह निःशुल्क कराये जायेंगे। सभी कन्याओं को सभी घरेलू उपयोगी सामान दिया जायेगा। समिति की ओर से दोनों पक्ष के 50-50 व्यक्तियों को भोजन की व्यवस्था भी की गयी है। समारोह में राज्यसभा सांसद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राजबब्बर एवं पूर्व सांसद एसपी सिंह बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन करेंगे। सर्वसमाज से रजिस्ट्रेशन के लिये टापा खुर्द रानी नगर कोटला रोड स्थित कुशवाहा साइकिल स्टोर पर संपर्क करने की बात कही। संचालन रामखिलाड़ी कुशवाहा ने किया।

Read More »

कांग्रेस की कथनी करनी में अन्तर हैः प्रभाकर पांडेय

2017.02.15.1ssp Sandip gautamजन सभा में देश के प्रधानमंत्री मोदी को बताया झाँसाराम
कानपुर देहात, संदीप गौतम। सिकंदरा विधानसभा से निषादराज पार्टी के प्रत्याशी प्रभाकर पांडेय ने जनता से कहा नेता नहीं बेटा समझकर वोट दें, आपको कभी शिकायत का मौका नहीं दूँगा क्षेत्र का विकास ही होगी प्राथमिकता।
कांग्रेस और सपा के गठबंधन के बाद से कांग्रेस का साथ छोड़कर सिकंदरा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरने वाले प्रभाकर पांडेय ने निषादराज पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ने की ठानी और आज सिकंदरा के नुमाइस मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया, जिसमें बच्चे बूढ़े और महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया जनसभा में जो भीड़ आयी थी वो न ही किसी फिल्म स्टार को देखने आए थे न ही किसी नेता का हैलिकाॅपटर देखने आयी थी ज्यादातर लोग अपने चहेते बेटे व युवा नेता प्रभाकर पांडेय को देखने आए थे प्रभाकर पांडेय ने मंच से भीड़ का अभिवादन स्वीकार किया और साथ ही अपने आशीर्वाद स्वरूप वोट को भरी हुई खाने वाली थाली का बटन दबाकर जीत दिलाने की बात कही। वहीं दूसरी ओर उन्होंने कांग्रेस पार्टी को जमकर घेरा और और कहा कि अभी तक जो पार्टी 27 साल यूपी बहाल का नारा लगाती थी उसने खुद उन्हीं लोगों के साथ गठबंधन कर लिया इससे उनकी कथनी और करनी में अंतर साफ समझ आता है लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा की जनता ने नेताओं को कई बार वोट दिए और जिताया भी लेकिन उन्होंने क्षेत्र को पलटकर नहीं देखा लेकिन एक बार आप अपना वोट इस बेटे को देकर देखें आपको कभी निराश नहीं होना पड़ेगा और आपके क्षेत्र का विकास पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा होगा और लोग इस क्षेत्र की नजीर देंगे।

Read More »

क्षेत्र में धारा 144 लागू

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में शांति बनाये रखने, अमनो-अमान कायम रखने तथा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में आज से क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है। अपर जिला मजिस्ट्रेट से प्राप्त आदेशानुसार घाटमपुर एस0डी0एम0 सुखबीर सिंह यादव ने धारा 144 की कार्यवाही लागू कराते हुए 17 फरवरी के उपरांत 20 फरवरी तक किसी भी प्रकार की पब्लिक मीटिंग पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने का आदेश दिया है, वहीं पोलिंग बूथ के 200 मीटर के दायरे में किसी भी प्रत्याशी को अपना चुनावी बूथ बनाने की अनुमति नहीं होगी एवं 100 मी0 के दायरे में लाउडस्पीकर, मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित होगा। इस दौरान क्षेत्र के सभी गेस्ट हाउसों, लान, कम्यूनिटी हाल, धर्मशाला आदि में बाहरी जिलों के लोगों को ठहरने की अनुमति न होगी न ही गेस्ट हाउसों को विशुद्ध विवाह के अतिरिक्त अन्य किसी कार्यक्रम के लिये अनुमति दी गई है। इस दौरान धार्मिक कार्यक्रमों व त्योहारों के अलावा अन्य स्थलों पर मुफ्त खाना बांटे जाने पर दाण्डिक कार्यवाही की जायेगी। उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह यादव ने इस मौके पर बताया कि आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त दाण्डिक कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

Read More »