Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्राईवेट एम्बुलैन्स चालक कर रहे मनमानी

प्राईवेट एम्बुलैन्स चालक कर रहे मनमानी

2017.02.15.3 ssp Sk chittodiनिजी अस्पताल में करा देते है मरीज को भर्ती
खुद के कमीशन के लिये तीमारदारों को करते गुमराह
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। प्राईवेट एम्बुलैन्स चालक अपने कमीशन के लिए गरीब लोगो को प्राईवेट अस्पताल में भर्ती करा तीमारदारों का जमकर शोषण करा रहे है। जिससे गरीज जनता बुरी तरह से कराह रही है। लेकिन अपने स्वार्थ के लिए गरीब लोगो को धोखा देकर कर्जदार बना देते है।
बताते चले कि सरकारी अस्पतालों के पास मडराते प्राईवेट एम्बुलैन्स चालक गरीब लोगो को अपने जाल में फांस कर प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराने के बाद तीमारदार को कर्जदार बना देते है। जिससे काफी लोगो को अस्पताल स्वामी से विवाद होता रहता है। लेकिन चन्द्र रूपयों के खातिर ये लोग मरीज को मरने के लिए छोड देते है। येसा ही मामला उस समय देखने का मिला। जब मंगलवार की सुबह थाना एका के गांव नगला मोती निवासी 17 वर्षीय सुखलेश कुमार पुत्र निरंजनसिंह गांव के बाहर एक बाइक सवार की टक्कर से घायल हो गया। जिसको उसके परिजन आनन -फानन में एका स्वास्थ्य कैन्द्र पर ले गये। जहां से उसको सरकारी ट्रामा सेन्टर फिरोजाबाद के लिए चिकित्सक द्वारा रैफर किया था। लेकिन प्राईवेट एम्बुलेन्स चालक सरकारी ट्रामा सेन्टर के स्थान पर प्राईवेट ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराने के बाद अपना कमीशन लेकर नो -दो ग्यारह हो गया। जब अस्पताल के लोगो द्वारा मरीज के तीमारदार से भर्ती व दवा के लिए हजारों की नगदी मांगी तो उनके होश उड गये। लेकिन परेशानी के देखते हुए कर्ज लेकर उसका उपचार कराया गया। आज सुबह उक्त मरीज को रूपये न होने के कारण अस्पताल से वाहन निकला दिया गया। जिसको परिजन सरकारी ट्रामा सेन्टर लेकर आये। यह मामला पहला नही कई मामले देखने व सुनने के लिए मिले है। कि सरकारी अस्पतालों से रैफर मरीजों को सरकारी अस्पताल में न ले जाकर प्राईवेट एम्बुलैन्स के लोग अपने कमीशन के लिए प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मरीज व तीमारदार को मरने के लिए छोड देते है।