फिरोजाबाद। स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार की खुशहाली के लिए परिवार नियोजन को आसान और सुलभ बनाने के उद्देश्य से जनपद के 82 स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन किट (फैमिली प्लानिंग बॉक्स) स्थापित किए गए है। जिनमें निरोध, इमरजेंसी गर्भनिरोधक गोलियां तथा प्रेगनेंसी जांच किट उपलब्ध कराई गई है।
सीएमओ तथा नोडल ऑफिसर डा. नरेंद्र सिंह ने बताया परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद की 82 स्वास्थ्य इकाइयों पर जन समुदाय की आसानी के लिए फैमिली प्लानिंग बॉक्स स्थापित किए गए हैं। इससे पहले जनपद की सभी स्वास्थ्य इकाइयों में केवल कंडोम बॉक्स ही लगे हुए थे। इमरजेंसी गर्भनिरोधक गोलियों का 72 घंटे के अंदर उपयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि आज भी लोग शर्म और भय के कारण परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने में संकोच करते हैं।
पुलिस व प्रवर्तन ने चलाया अतिक्रमण अभियान, सामान किया जब्त
फिरोजाबाद। मंगलवार को अतिक्रमणकारियों पर पुलिस और नगर निगम प्रवर्तन दल का डंडा चला। इस दौरान सड़क किनारे खड़े वाहनों के चालान किए गए। वहीं सड़क घेरकर सामान रखने वाले दुकानदारों के सामान को पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। शहर में आए दिन जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों को निजात दिलाने के लिए एसपी सिटी सर्वेश चंद्र मिश्रा के निर्देशन में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। पुलिस, नगर निगम और यातायात पुलिस के साथ चलाए गए अभियान में ऐसे करीब 40 वाहनों के चालान किए गए। जो वाहन स्वामियों द्वारा सड़क पर खड़े किए गए थे। इसके साथ ही सुभाष तिराहा से लेकर स्टेशन रोड पर दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण किया गया था। इसकी वजह से आए दिन शहर के स्टेशन रोड पर जाम के हालात बने हुए थे।
Read More »नामचीन ब्रांड की पैकिंग में मिला नकली घी
श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। खाद्य सुरक्षा विभाग ने नकली घी विक्रय करने वाले खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है। कार्यवाही के दौरान नामचीन ब्रांड का नकली घी बरामद किया गया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा त्योहारों के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों में की जा रही मिलावट को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ. गौरीशंकर के निर्देशन में प्रतिष्ठित कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ ब्रांड के नकली घी विक्रय करने वाले मंडी परिसर में स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों पर पुलिस बल के साथ छापामार कार्रवाई की गई। मंडी परिसर स्थित नितिन खंडेलवाल किराना स्टोर, पीयूष अग्रवाल किराना स्टोर, अनूप किराना स्टोर तथा दुर्गेश किराना स्टोर पर एक साथ छापा मारा गया। नितिन खंडेलवाल किराना स्टोर, पीयूष अग्रवाल किराना स्टोर तथा अनूप किराना स्टोर के संचालक पारस ब्रांड का नकली घी विक्रय करते हुए पाए गए। जिसकी पुष्टि कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा की गई।
Read More »बीजेपी चुनावी मोड में रहने वाला राजनीतिक दल हैः एके शर्मा
⇒500 से अधिक प्रतिनिधियों ने प्रबुद्ध सम्मेलन में की बजट पर चर्चा
श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। प्रदेश सरकार में ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी चुनावी मोड में तैयार रहने वाला राजनीतिक दल है। भाजपा हमेशा विजेता के रूप में काम करती है। आज अमृत काल का बजट भारत के स्वर्णिम कार्यकाल का बजट है। उन्होंने केंद्र सरकार की तमाम उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का मस्तिष्क पूरी दुनिया में ऊंचा हुआ है। उन्होंने कहा देश को जी 20 की अध्यक्षता मिलना सौभाग्य की बात है। आज भारत पीएम के नेतृत्व में दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन गया है। दुनिया का हर बड़ा निवेशक यूपी में निवेश करना चाहता है। श्री शर्मा मंगलवार को बीएसए कॉलेज में बजट पर आयोजित हुई संगोष्ठी में बोल रहे थे। संगोष्ठी में 500 से अधिक प्रतिनिधियों ने बजट पर चर्चा की।
ऊर्जा मंत्री के दौरे से मचा रहा अधिकारियों में हड़कंप
श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। मंगलवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा मथुरा में पार्टी कार्यक्रम में शिकरत करने आए। इससे विद्युत विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा। ऊर्जा मंत्री के मथुरा पहुंचने से पहले एसई देहात अजय गर्ग ने जमुनापार बिजली घर का औचक निरीक्षण कर तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। औचक निरीक्षण के दौरान लाइन ब्रेकडाउन को भी चेक किया। एसई ने बताया कि डिवीजन को आरडीएसएस योजना के तहत 120 करोड़ रुपया मिला है। जिसमें पुरानी लाइन, खराब लाइन, कमजोर लट्ठे तथा तारों को बदला जाएगा। इसे लेकर सर्वे का काम जारी है।
Read More »रालोद ने कलेक्ट्रेट पर जुटाई भीड़, सौंपा ज्ञापन
⇒27 फरवरी को मण्डल कार्यालय पर रालोद करेगा शक्ति प्रदर्शन
श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। राष्ट्रीय लोकदल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर भीडभाड के साथ छह सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इससे पहले 31 जनवरी को छह सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हजारों की संख्या में किसान द्वारा लिखे गए पत्र भेजे गये थे। जिसकी सरकार द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई। इसके विरोध में सात फरवरी को भारी संख्या में राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं व पीड़ित किसान और मजदूर द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाधिकारी को छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। राष्ट्रीय लोक दल जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह भरंगर ने वट वृक्ष के नीचे हुई सभा में कहा कि किसानों की छह सूत्रीय मांगें हैं। जिसमें गन्ना मूल्य जल्द से जल्द घोषित किया जाए, आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाई जाये, किसानों की फसल को बचाया जाए तथा किसानों के बिजली बिल माफ किए जाएं। आलू का मूल्य निर्धारित किया जाए।
विद्युत विभाग से परेशान ग्रामीणों ने दिया बिजली घर पर धरना
⇒बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ भी जेई ने कराई एफआईआर
श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। बड़ी संख्या में उमराला, रनवारी आदि गांवों के ग्रामीण ग्रामीणों ने मंगलवार को विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत विभाग उनका शोषण कर रहा है। छाता क्षेत्र के इन ग्रामीणों की नाराजगी क्षेत्रीय जेई को लेकर ज्यादा थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जेई ने उन उपभोक्ताओं के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करा दी है जो बिल जमा कर रहे हैं। मंगलवार को किसान छाता बिजली घर पर धरने पर बैठ गये। भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। छाता हाईवे किनारे स्थित छाता बिजली घर पर सैकड़ों की तादाद में भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में पहुंचे।
अवैध बैनर पोस्टर बिगाड़ रहे शहर की सूरत, ठोका जुर्माना
मथुरा। नगर निगम क्षेत्र में पोस्टर, बैनर लगाना पूर्णतया प्रतिबन्धित कर दिया गया है। जिसका उल्लंघन करने वालों पर पांच हजार रुपये प्रति पोस्टर, बैनर, पम्पलेट शास्ति अवधारित की गयी है। बावजूद कुछ फर्मों के द्वारा नगर निगम अधिनियम 1959 की धारा 193 एवं इस प्रस्ताव के विपरीत बिना अनुमति के अवैध रूप से पोस्टर, बैनर लगाकर विज्ञापन किया जा रहा है। छह फरवरी को बीएसए रोड से भूतेश्वर तिराहे तक कोकोलेन्स प्रयाग हॉस्पिटल के सामने, वीवी कम्पनी एवं हेल्थ केयर पॉली क्लीनिक 1-डी गीता एन्क्लेव शंकर बिहार निकट उप्पल हॉस्पिटल मथुरा द्वारा अवैध पोस्टर दीवारों पर लगाये गये हैं। इनके इस कृत्य से शहर की सुन्दरता विलोपित हो रही है। जो कि जनहित एवं नगर निगम के हितों के पूर्णतः प्रतिकूल है। नगर निगम सीमान्तर्गत विभिन्न स्थलों पर अवैध पोस्टर लगाये गये है। जिसका शास्ति शुल्क 10,000 रुपये प्रति है। इन सभी फर्मों पर 10,000 (दस हजार) का जुर्माना आरोपित किया गया है।
Read More »ढोल नगाड़े के साथ हुआ पूर्वाेत्तर अभाविप कार्यकर्ताओं का स्वागत
श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की अंतरराज्यीय छात्र जीवन दर्शन की राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा का मथुरा में ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। जिसमें मेघालय, असम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नागालैंड, सिक्किम राज्यों के 30 कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। प्रांत संगठन मंत्री मनीष राय ने बताया कि 1966 से अभाविप द्वारा यह आयाम चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत उत्तर पूर्वी राज्यों के कार्यताओं को देश के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कराया जाता है। उन्होंने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य पूर्वाेत्तर के राज्यों के विद्यार्थियों को शेष भारत की संस्कृति के बारे में बारीकी से जानकारी उपलब्ध कराना। मथुरा में देश के लगभग सभी राज्यों के लोग रहते हैं। यहां पर अधिकतर राज्यों की संस्कृति की जानकारी आसानी से हासिल की जा सकती है।
Read More »भावांजलि सभा की मुख्य अतिथि होंगी एवरेस्ट विजेता संतोष यादव
श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव समिति दीनदयाल धाम फरह मथुरा के तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बलिदान दिवस पर विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता 9 व 10 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर के क्रीडांगन पर होगी जिसमें फरह एवं बलदेव खंड के उच्च प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के प्रतियोगी कबड्डी खो खो लंबी कूद दौड़ आदि प्रतियोगिताओं में सहभाग करेंगे। खेलकूद प्रतियोगिताओं का उद्घाटन नौ फरवरी को प्रातः नौ बजे प्रख्यात समाजसेवी प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मी गौतम व अरुण विभाग प्रचारक मथुरा के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। खेलकूद प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 10 फरवरी को अपराह्न दो बजे डॉ. आरपी शर्मा मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा एवं किशन चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा।
Read More »