कानपुर। ऑल इंडिया वूमेंस कॉन्फ्रेंस कानपुर शाखा महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य की चिंतित संस्था की अध्यक्ष पूर्णिमा भार्गव एवं अनीता गर्ग के नेतृत्व में कैंसर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जेके कैंसर इंस्टिट्यूट के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जितेंद्र वर्मा एवं डफरिन हॉस्पिटल की पूर्ण अधीक्षिका डॉ0 धवन ने समय से आकर सभा को जानकारी दी। सभा में आए हुए सभी अतिथियों एवं सदस्यों बहनों का स्वागत संस्था की अध्यक्षता पूर्णिमा भार्गव एवं सचिव अग्रवाल द्वारा किया गया सभा को संबोधित करते हुए कैंसर के लक्षण एवं कैंसर किन किन कारणों से होता है। इस मौके पर कैंसर पर विस्तृत जानकारी दी एवं बचाव के उपाय बताएं। डॉ कमल धवन ने महिलाओं की ओवरी एवं स्तन कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं कैंसर के कारणों एवं लक्षणों के बारे में बताते हुए अन्य लोगों को जागरूक कराते हुए अवगत किया। संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह स्वरूप मोमेंटो देकर डॉक्टरों को सम्मानित किया गया।
Read More »दो दिवसीय हाईवे नाप जोख में कस्बा क्षेत्र का सीमांकन पूर्ण
कानपुर। घाटमपुर कस्बे में व्यापारियों द्वारा राजमार्ग चौड़ीकरण के बजाय बाईपास निकाले जाने की अनगिनत मांगों के दरमियान हाईवे विनिर्माण कंपनी पीएनसी के कर्मचारियों द्वारा राजस्व लेखपाल व कानूनगो के साथ पुलिस के सहयोग से कस्बे में हाईवे चैड़ीकरण हेतु आवश्यक भूमि अर्जित करने के लिए फीते से माप कर चिन्हांकन किया गया। शुक्रवार व शनिवार की दोपहर पीएनसी के कर्मचारी फीता लेकर मार्ग पर निकले। सीमांकन के दौरान बनाए गए काले निशान हाईवे के किनारे कई आलीशान इमारतों के भीतर तक लगाए गए हैं। जिससे बड़ी संख्या में पक्की इमारतों के जमींदोज होने का आशंका जताई जा रही है। इस विषय पर कोरी डोर मैनेजर इंजीनियर प्रमोद कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के पास मौजूद पुराने नक्शे में हाईवे की चैड़ाई एवं चैड़ाई के बाद छोड़ी गई जमीन की माप के अनुरूप चैड़ीकरण का नाप किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुराने नक्शे में जहां पर हाईवे की चैड़ाई 16 मीटर है एवं जहां पर 17 मीटर है वहां पर उसी अनुरूप काले निशान लगाए गए हैं। शीघ्र अति शीघ्र चिन्हांकन होने से नगर के व्यापारियों प्रतिष्ठान मालिकों एवं कामगारों में हड़कंप मचा रहा।
Read More »संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से महिला गंभीर
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम अमौली में शुक्रवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में आग से जलकर अमोली निवासी राहुल सिंह की पत्नी नीलू देवी 24 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई घायल के पति राहुल सिंह ने नीलू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर महिला को इलाज के लिए हैलट कानपुर भेजा गया है। डॉक्टर के अनुसार महिला करीब 98% जलकर घायल है।
Read More »92.7 बिग एफएम ने किया कानपुर के सबसे बड़े टैलेंट हंट शो ऑडिशन का आयोजन
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। 92.7 बिग एफएम ने कानपुर के सबसे बड़े टैलेंट हैट शो बिग जूनियर चैम्प का आयोजन कराया। इस प्रतियोगिता में 7 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक के आयुवर्ग के बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग और मॉडलिंग जैसी चार अलग अलग कैटेगरी में अपना नामांकन कराया, जिसमें तकरीबन 650 बच्चो ने भाग लिया. यह ऑडिशन प्रक्रिया दिल्ली पब्लिक स्कूल, आज़ाद नगर में आयोजित किया गया था। कुछ प्रतिभागियों में से 40 बच्चों को फाइनल के लिए सेलेक्ट किया गया।
बिग जूनियर चैम्प के लिए चुने गए सभी 40 बच्चों के साथ इस शो का ग्रैंड फिनाले 1 सितम्बर को विजय इंटरकॉन्टिनेंटल में दोपहर 1 बजे से आयोजित किया जाएगा. इस शो को होस्ट करने की जिम्मेदारी आर जे शिव ने संभाली, निलांशी ने सहयोगी की भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम में बिग एफएम के प्रोग्रामिंग हेड विश्वनाथ गोराई , रितेश श्रीवास्तव, विपिन सिंह, धरीनी और अरविंद आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आलोक मिश्रा और वंदना मिश्रा ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इसके आलावा जज के रूप में प्रदीप जैन, विपिन निगम, अभिषेक तिवारी, शुभा गुलाटी, विक्रांत श्रीवास्तव, चेतन, शिखा शुक्ला, डॉक्टर आरती बाजपेई भी उपस्थित रहे। इस पूरी प्रतियोगिता की एक ख़ास बात यह है कि बिग जूनियर चैम्प के विजेताओं को रेडियो पर भी आने का मौका मिलेगा।
लोडर पलटने से आधा दर्जन श्रद्धालु घायल
श्रद्धालुओं से भरा था लोडर
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। नर्वल थाना क्षेत्र के पाल्हेपुर के मजरा पारा निवासी आज अपराहन लोडर मे सवार होकर घाटमपुर स्थित कुष्मांडा देवी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। भीतरगांव क्षेत्र के घाटमपुर मार्ग पर स्थित भदेवना गांव के पास एक मोड पर सामने से आ रही बाइक को बचाने मे लोडर अनियंत्रित होकर खड्ड मे पलट गया जिससे लोडर मे सवार अनिल कुमार 36,उसकी पत्नी उमा देवी 32 पुत्र अतुल 10 व भतीजा गोपाल 20 पुत्र शशि नारायण गंभीर घायल हो गये। सूचना पर पहुंची डायल 100 की पुलिस ने सीएचसी भीतरगांव मे भर्ती करवाया, जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद अनिल पत्नी उमा व पुत्र अतुल को हैलट रिफर कर दिया गया।
कौशकी राठौर…मासूमियत से निखरती हर अदा में क़त्ल करने का हुनर
…….लेकिन कुछ ही चेहरे ऐसे है जिनकी तस्वीर आँखों में समा जाती है और लाख मुद्दतों बाद में उसकी रौनक धूमिल नहीं पड़ती”
जाने ये कौन मेरी रूह को छूकर ग़ुज़रा, एक क़यामत हुई बेदार…ख़ुदा ख़ैर करे! आई ज़ंजीर की झनकार ख़ुदा ख़ैर करे.!! फिल्म रजिया सुल्तान में कब्बन मिर्ज़ा की बेमिसाल आवाज में इस गाने के हर एक बोल, दिल में किसी तीर की तरह आर पार हो जाते हैं। खूबसूरती और उस पर चढ़ता जवानी का नशा, किस कदर किसी को अपना दिवाना बनाता है, इस गाने के के जरिए मिर्जा साहब ने इसे बड़ी ही मासूमियत से फरमाने की कोशिश की है। हालांकि उस दौर में खुदा खैर करे तो को अपनी तरह की एकलौती अभिनेत्री हेमा मालिनी पर फिल्माया गया था. लेकिन आज के दौर में इस तरह के जहन की गहराई में उतर जाने वाले गाने को, फिल्माए जाने के लिए किसी ऐसे चेहरे की जरुरत महसूस होती है जो मासूमियत की ऊंचाईयां को पार करता हुआ हॉटनेस की नयी परिभाषा को जन्म देने की काबिलियत रखता हो।
“मिलावट है तेरे हुस्न में “इत्र” और “शराब” की, तभी मैं थोड़ा महका हूं, थोड़ा सा बहका हूं…”
जिलाधिकारी ने नगरीय निकायों के कार्ययोजना के सम्बन्ध में की समीक्षा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगर निकायों के कार्ययोजना के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने जनपद की नगर निकायों में 14 वें वित्त आयोग की लाखों की धनराशि से निकायवार प्रस्तावित विकास कार्यो को लेकर ईओ को निर्देश दिए हैं। जिसमे जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों को लाभ देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुरानी कार्ययोजना की भी समीक्षा की जिसमें नगर पालिका पुखरायां, झींझक, नगर पंचायत अमरौधा, रसूलाबाद में एक-दो कार्य पूर्ण न करने पर कडी फटकार लगाते हुए कार्यवाही के निर्देश दिये।
Read More »मतदाता सत्यापन का कार्य 1 से 30 सितंबर के मध्य चलेगा: एडीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि माननीय भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली ने दिनांक 01.09.2019 से 30.09.2019 के मध्य मतदाता सत्यापन कार्यक्रम चलाये जाने के निर्देश दिये हैं।
उक्त मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 01. सितंबर 2019 से 30 अगस्त 2019 तक बूथ लेविल अधिकारियों (बी0एल0ओ0) द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं के सत्यापन से संबंधित कार्यवाही की जायेगी। ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु 01. जनवरी 2019 को 18 वर्ष या इससे अधिक की पूर्ण हो चुकी है और किन्हीं कारणों से उनके नाम निर्वाचक नामावली में शामिल होने से छूट गए हैं तो इस कार्यक्रम के दौरान बी0एल0ओ0 द्वारा उनसे फार्म-6 भरवाकर प्राप्त किया जायेगा। इसी प्रकार बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर सत्यापन के समय मृत/शिफ्टेड मतदाताओं के बारे में फार्म-7 भरवाया जायेगा तथा मतदाता सूची में जिन मतदाताओं की प्रविष्टियों में संशोधन अपेक्षित है, उनसे भी फार्म-8 भरवाकर प्राप्त किया जायेगा।
तृतीय संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक 31 अगस्त को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तृतीय संचारी रोग नियंत्रण अभियान 02 से 30 सितंबर 2019 की अन्तर्विभागीय बैठक जिलाािकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 31 अगस्त 2019 को समय सायं 6ः30 बजे कलेक्टेªट सभाकक्ष में आहूत की गयी है। उपरोक्त जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हीरा सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के स्पष्ट निर्देश है कि सभी विभाग बैठक में अपनी कार्ययोजना के साथ उपस्थित होंगे।
Read More »मनरेगा रोजगार दिवस जनपद में 1 सितंबर 2019 को मनाया जायेगा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत काम करने वाले परिवारों को ग्राम पंचायत में ही श्रम रोजगार उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से जनपद की ग्राम पंचायतों में 1 सितंबर 2019 को समय 10 बजे से 2 बजे अपरान्ह तक मनरेगा रोजगार दिवस का आयोजन किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी/अति0 जिला कार्यक्रम समन्वयक-मनरेगा जोगिन्दर सिंह ने देते हुए बताया कि मनरेगा रोजगार दिवस के मुख्य उद्देश्य कार्य की मांग को पंजीकृत करना, जांब कार्ड की मांग को पंजीकृत करना, कार्य का आवंटन, दिनांक 1 अप्रैल 2019 से बढ़ी हुई मजदूरी रू. 182/- प्रतिदिन की जानकारी देना, कार्य से संबंधित सूचना की जानकारी देना, मनरेगा से संबंधित शिकायतों को दर्ज करना, योजना के संबंध में ग्राम वासियों को जागरूक कराना, मनरेगा श्रमिका के आधार कार्ड एकत्र करने का अभियान, मनरेगा अभिलेखों को पूर्ण कराना तथा श्रमिकों के जाबकार्ड पर अंकित करना, ग्राम पंचायत मनरेगा लेबर बजट तैयार करने में जागरूक करना एवं अनुमन्य कार्यो से अवगत कराना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के लाभार्थियों को मनरेगा अन्तर्गत 90 मानव दिवस के रोजगार दिये जाने के संबंध में जानकारी देना एवं उनकी मांग को एकत्र करना।