Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कैंसर जागरूकता अभियान का आयोजन

कैंसर जागरूकता अभियान का आयोजन

कानपुर। ऑल इंडिया वूमेंस कॉन्फ्रेंस कानपुर शाखा महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य की चिंतित संस्था की अध्यक्ष पूर्णिमा भार्गव एवं अनीता गर्ग के नेतृत्व में कैंसर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जेके कैंसर इंस्टिट्यूट के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जितेंद्र वर्मा एवं डफरिन हॉस्पिटल की पूर्ण अधीक्षिका डॉ0 धवन ने समय से आकर सभा को जानकारी दी। सभा में आए हुए सभी अतिथियों एवं सदस्यों बहनों का स्वागत संस्था की अध्यक्षता पूर्णिमा भार्गव एवं सचिव अग्रवाल द्वारा किया गया सभा को संबोधित करते हुए कैंसर के लक्षण एवं कैंसर किन किन कारणों से होता है। इस मौके पर कैंसर पर विस्तृत जानकारी दी एवं बचाव के उपाय बताएं। डॉ कमल धवन ने महिलाओं की ओवरी एवं स्तन कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं कैंसर के कारणों एवं लक्षणों के बारे में बताते हुए अन्य लोगों को जागरूक कराते हुए अवगत किया। संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह स्वरूप मोमेंटो देकर डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्णिमा भार्गव, रेनू अग्रवाल, अनीता गर्ग, मंजू अग्रवाल, मीरा गर्ग, नीता गुप्ता, रीता गुप्ता, उषा यादव, दीपिका रस्तोगी आदि लोग मौजूद थे।