महाराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । आगामी 30 नवंबर 2021 को दिव्यांग बच्चों के लिए तहसील स्तरीय समकेतिक खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है जिसमें ब्लाक स्तर के मेधावी छात्र छात्राएं प्रतिभाग करेंगी। खंड शिक्षा अधिकारी ने पत्र जारी करते हुए कम्पोजिट विद्यालय कुबना को प्रतियोगिता सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिए है।
Read More »अपराध की रोकथाम एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हुआ फेरबदल
थानों में बरसों से तैनात सिपाहियों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव जरूरी
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने जहाँ विभागीय आदेश के अनुपालन में दो निरीक्षकों और एक उपनिरीक्षक को गैर जनपद स्थानांतरित होने के कारण कार्यमुक्त कर दिया।वहीं दस के कार्यक्षेत्र में बदलाव भी किए है।नवीनतम आदेश के अनुसार सम्बन्धित निरीक्षकों को नवीन नियुक्ति पर तत्काल रवाना होने और लौटती डाक से अनुपालन आख्या प्रेषित करने हेतु आदेशित किया गया है।
जनपद में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा समय-समय पर ऐसे फेरबदल किए जाते हैं लेकिन वास्तविकता यह भी है कि निरीक्षक और उप निरीक्षक के तबादले से कुछ समय के लिए थानों में कार्य भी प्रभावित होता है।
किसान आंदोलन क्या वाकई समाप्ति पर?
करीब एक साल के लंबे अंतराल के बाद किसान आंदोलन का स्वर धीमा पड़ा है। प्रधानमंत्री मोदी ने तीन विवादास्पद कृषि कानून वापस लेने की घोषणा की है और एमएसपी से जुड़े मुद्दे पर विचार करने के लिए एक समिति बनाने की घोषणा की है। हालांकि किसानों ने आंदोलन को अभी समाप्त नहीं किया है और यह जीत किसानों की अभी अधूरी ही है क्योंकि जब तक एमएसपी पर कोई कानून नहीं बन जाता है तब तक उनका संघर्ष अधूरा ही है।
Read More »सोशल मीडिया : संबंधों का सबसे बड़ा दुश्मन
प्रकृति का नियम है, जो पैदा होता है, वह मरता है। यह तमाम संदर्भों में सच साबित होता है। थोड़ा दूर तक सोचें तो यह भी कहा जा सकता है कि मोबाइल भी कुछ ऐसा ही है। समझबूझ कर उपयोग करें तो मोबाइल बहुत काम की चीज है। पर बुद्धि को ताक पर रख कर इसका धड़ाधड़ उपयोग करें तो पतन के लिए यह काफी है। अभी कुछ दिनों पहले ह्वाटसएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम 7-8 घंटे बंद रहा तो हाहाकार मच गया। थोड़ी देर के लिए लोगों को लगा कि जैसे ऊनका सर्वस्व लुट गया है। मजा तो तब आया, जब वह फिर से चालू हुआ। उसके बाद जो मिम्स फैलने लगा, वह मजेदार था। पर कुछ हद तक सटीक भी था।
Read More »चिंताजनक है जीका वायरस का हमला
उत्तर प्रदेश का कानपुर जिला जीका वायरस और डेंगू का हॉटस्पॉट बना है। कानपुर के अलावा पिछले कुछ दिनों में कन्नौज, लखनऊ, मथुरा सहित कई जिलों में जीका वायरस के मामले सामने आ चुके हैं और अब फतेहपुर में भी जीका का केस सामने आने के बाद वहां स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है।
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में भले ही लगातार कमी देखी जा रही है लेकिन पिछले कुछ महीनों से देश के कई राज्यों में डेंगू के बढ़ते मामलों के साथ कुछ दिनों से जीका वायरस ने भी नई चिंता को जन्म दिया है। उत्तर भारत और खासकर उत्तर प्रदेश में जीका वायरस के मामले जिस तेजी के साथ सामने आए हैं, उससे चिंता का माहौल बनना स्वाभाविक है। उत्तर प्रदेश के कानपुर, कन्नौज, लखनऊ, मथुरा सहित कई जिलों में जीका वायरस के मामले सामने आए हैं और अब फतेहपुर जिले में भी जीका वारयस का केस सामने आने के बाद वहां स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है।
लाखो की कीमत के नशीले पाउडर (हेरोइन) सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार
फिरोजाबाद। थाना नगला सिंघी पुलिस ने एक अभियुक्त को चैकिंग के दौरान लाखों की कीमत का नशीला पदार्थ हेरोईन सहित दबोच लिया। उक्त अभियुक्त के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की है।एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि नगला सिंघी पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बनकट पुल के पास से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को रोका गया। तो मोटर साइकिल पर पीछे बैठा व्यक्ति उतर गया। तभी मोटर साइकिल चालक ने तेजी से मोटर साइकिल भगा दी। तभी पुलिस टीम द्वारा मोटर साइकिल से उतरे व्यक्ति को पकड़कर मोटर साइकिल सवार का पीछा किया गया।
Read More »पार्षद के साथ हुई लूट का हुआ खुलासा,चार लुटेरो सहित लूट का सामान व असलाह बरामद
फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस सर्विलान्स टीम एसओजी टीम द्वारा शहर में लूट की घटना करने वाले 04 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से लूट का संपूर्ण माल, मोबाइल, रुपये व अवैध असलाह बरामद भी किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने वार्ता के दौरान बताया कि विगत 19 नवम्बर 2021 को शहर के थाना रामगढ़ क्षेत्र अजमेरी गेट के पास मौ. इरशाद पार्षद पुत्र चुन्ने खाँ निवासी अजमेरी गेट निवासी अपनी पत्नी के साथ बाइक द्वारा कही जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में अज्ञात तीन अभियुक्तों द्वारा रोककर लूट की घटना को अंजाम दिया। उक्त घटना में थाने में अभियोग भी दर्ज किया गया। पुलिस टीम द्वारा विगत दिन चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जिसका आज अनावरण किया जा रहा है।
Read More »हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से मतदाताओ को किया जागरूक
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान तहत हस्ताक्षर अभियान आर्य नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें युवाओ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान सभी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।एसडीएम सदर मनोज कुमार सिंह, ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा, नगर शिक्षा अधिकारी विजय कुमार सिंह एवं ब्रांड एंबेसडर कल्पना राजौरिया ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। भारत निर्वाचन आयोग के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम एक से 30 नवंबर तक चलाया जा रहा है। ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि जगह-जगह पंपलेट, विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता, मतदाता जागरूकता रैली, स्लोगन, रंगोली, ईएलसी की गतिविधियां द्वारा विद्यार्थियों एवं अन्य वर्गों के लोगों को मतदाता के रूप में पंजीकरण करने के उद्देश्य से जागरुक किया जा रहा है। मतदाता बनने की अर्हता तिथि 1 जनवरी 2022 है।
Read More »भाजपा पांचों विधानसभाओं ने लहरायेंगी जीत का परचम-राकेश शंखवार
फिरोजाबाद। स्थानीय निकाय चुनाव प्रकोष्ठ की एक बैठक भाजपा कार्यालय पर हुई। महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जीत का परचम फिरोजाबाद की पांचों विधानसभा में लहरायेगी। उसके बाद आने वाले निकाय चुनाव में भी पूरी दमखम के साथ अपना दमखम लगाने की कोशिश करेगी। इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिला संयोजक निकाय प्रकोष्ठ दीपक गुप्ता ने बताया सभी मंडल के निकाय प्रकोष्ठ संयोजक घोषित किए जा चुके है। सभी सदस्यों को अपने दो-दो सह संयोजक भी बनाने हैं।
Read More »एबीबीपी पदाधिकारियों ने छात्रों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर सह मंत्री आदर्श भारद्वाज के नेतृत्व में सीएल जैन कॉलेज के बी. एससी, बी. कॉम के द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष के छात्रों की स्कॉलरशिप रिन्यूवल फॉर्म में कोर्स और ब्रांच न खुलने व छात्रवृत्ति की तारीख बढ़ाने के संदर्भ में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा है।प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विख्यात शर्मा ने कहा कि सी.एल.जैन कॉलेज में विद्यार्थियों के साथ अव्यवहार किया जा रहा है। मामला विद्यार्थी परिषद के संज्ञान में आया तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। महानगर सह मंत्री राज पलिया ने बताया कि जब-जब विद्यार्थियों के साथ अव्यवहार किया जाएगा।
Read More »