Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

अ.भा. वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया स्वागत

हाथरस, जन सामना।  अलीगढ़ रोड पर राधे कृष्णा आवासीय धाम कॉलोनी नवग्रह मंदिर के पीछे लहरा रोड पर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद का प्रांतीय अधिवेशन आयोजित होने जा रहा है। अधिवेशन की अभूतपूर्व तैयारियां यहां का जिला संगठन कर रहा है। तैयारियों को लेकर आज परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदि द्वारा जायजा लिया गया। अ.भा. वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय ‘बंटी भैया’ ने अलीगढ़ जाते वक्त अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लिया व पदाधिकारियों से भेंट की और कल के अधिवेशन में हाथरस से अधिक से अधिक वैश्य समाज के साथी मौजूद हों। उनकी समस्याओं को परिषद जाने और उनकी समस्याओं के निदान की लड़ाई लड़े, इसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता ने कहा कि अधिवेशन हो, बैठक हो, या कोई कार्यक्रम, मेरा उद्देश्य रहता है कि वैश्य समाज का शोषण और उत्पीड़न न हो। वैसे समाज की हर लड़ाई में संस्था हर समय तत्पर है। आने वाले एमएलसी के चुनावों से लेकर हर स्तर पर हमारी वैश्य एकता परिषद अग्रणी भूमिका अदा करेगी।

Read More »

समाजसेवी मधुशंकर अग्रवाल ने सम्पत्ति व परिवार की सुरक्षा की सीएम से लगाई गुहार 

हाथरस, जन सामना। शहर के लाल वाला पेच निवासी वरिष्ठ नागरिक एवं समाजसेवी मधुशंकर अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर भूमाफियाओं द्वारा उन्हें डरा धमकाकर भूमि पर अवैध कब्जा व जानमाल व संपत्ति की सुरक्षा हेतु गुहार लगाई गई है।समाजसेवी मधुशंकर अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि भूमाफिया गैंग के सदस्यों के रूतवा व गुंडागर्दी की वजह से जनता में भय है और सरकार की कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने शिकायती पत्र में कहा गया है कि उनका जर्जर पुराना मकान व खुली भूमि लगभग 15 सौ वर्गगज है। जिसके वह मालिक व काबिज हैं। जिसकी बाजार कीमत करोड़ रूपये है। जबकि लाल वाला पेच की हजारों वर्ग गज भूमि है,

Read More »

दिव्यांग लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

हाथरस, जन सामना। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलादिव्यांग समिति की बैठक करते हुए जिलाधिकारी  प्रवीण कुमार लक्षकार ने सम्बन्धित सभी विभागों को प्राथमिकता के आधार पर पात्र दिव्यांग लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने दिव्यांगता समिति, मानसिक मंदित दिव्यांगजनों के कल्याणर्थ, विशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये जाने की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांगजन सश्क्तिकरण अधिकारी प्रतिभा पाल से चिन्हित दिव्यांग व्यक्तियों के सापेक्ष अब तक बनाये गये यू0डी0आई0डी0 कार्ड के बारे में जानकारी ली। जिला दिव्यांगजन सश्क्तिकरण अधिकारी ने बताया कि कुल 28257 दिव्यांग व्यक्ति पंजीकृत है। जिसमें से 5687 लाभार्थियों का यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनाया गया है। यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनाने की प्रगति संतोषजनक न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए|

Read More »

वाराणसीः प्रधान डाकघर में खुला कॉमन सर्विस सेंटर

अब एक ही छत के नीचे मिलेंगी जनोपयोगी सेवाएं – डाक निदेशक

वाराणसी, जन सामना। कोरोना संक्रमण के इस दौर में आमजन को विभिन्न सेवाओं के लिए भटकना न पड़े और सारी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकेंए इसके लिए अब डाकघरों में भी कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना की जा रही है। वाराणसी प्रधान डाकघर में इसका शुभारंभ वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने किया। इस माह के अंत तक इसे परिक्षेत्र के 137 डाकघरों में आरम्भ कर दिया जाएगा। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने शुभारम्भ पश्चात कहा कि अब डाकघर से एक ही छत के नीचे केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों की पब्लिक से जुड़ी कामन सर्विस की 73 सेवाएं मिलेंगी। जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र हो या फिर पैन कार्ड और पासपोर्ट के लिए आवेदन, यही नहीं प्रधानमंत्री आवास योजनाए पीएम फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन करना हो। यह सभी कार्य डाकघर में स्थापित काॅमन सर्विस सेंटर में होंगे।  यादव ने कहा किए मोबाईल और डीटीएच रिचार्ज हों या फास्ट टैग, बिजली, पानी, टेलीफोन, गैस का भुगतान हों अथवा बसए ट्रेन और फ्लाईट की टिकट बुकिंग हों।

Read More »

मिशन शक्ति के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए जनपद में चलेगा अभियान

फिरोजाबाद, जन सामना।   प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं, बालिकाओं व बच्चों की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन लाने के लिए जनपद में मिशन शक्ति की पांच थीम सुरक्षा संरक्षण तथा सशक्तिकरण, महिला व बाल तशकरी, भिक्षावृति, बाल-श्रम, कन्या भ्रूण हत्या, यौन अपराध, बाल विवाह, घरेलू हिंसा व सुरक्षित यात्रा आदि पर जिला, ब्लाॅक, ग्राम स्तर पर लोगों को जागरूक किया जाए।  जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के निर्देशन में व नामित मिशन शक्ति अभियान की नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने विकास भवन स्थित सभागार में शुक्रवार को आयोजित बैठक के दौरान व्यक्त किए। उन्होने बताया कि मिशन शक्ति अभियान से 24 सरकारी विभागों एवं सामाजिक संगठनों को जोड़ा जा रहा है, 180 दिन तक चलने वाले इस अभियान में प्रत्येक माह में 7 दिन तक विशेष अभियान संचालित होगा। यह अभियान जनपद के सभी विकास खण्डों, ग्राम पंचायतों, शहरी निकायों एवं थानों के माध्यम से संचालित होगा। विभिन्न विभागों द्वारा महिलाओं, बालिकाओं के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं में लाभार्थियों के चयन व प्रशिक्षण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।

Read More »

सीओ ट्रैफिक ने बांटे पंपलेट, यातायात नियमों दी जानकारी

फिरोजाबाद, जन सामना।  यातायात माह के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल एवं पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार मिश्र के निर्देशन क्षेत्राधिकारी यातायात हीरालाल कन्नौजिया के साथ टीएसआई जितेन्द्र सिंह द्वारा जैन मंदिर चौराहे पर वाहन चालकों यातायात जागरूकता के पंपलेट वितरित किये। उन्होंने वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। वहीं यातायात प्रभारी द्वारा जरौली पुल के नीचे बिना सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाने वाले की चेकिंग की गई। जो बिना सीट बेल्ट पहने वाहन चालकों को चालान काटे और यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

Read More »

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने टूंडला सब्जी आढ़तियों से की मुलाकात

फिरोजाबाद, जन सामना।  जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल टूंडला स्टेशन रोड स्थित सब्जी मंडी पहुंचा। जहाॅ प्रतिनिधि मंडल ने सब्जी आढतियों से मुलाकात कर उनके नुकसान की जानकारी ली। इस संबंध में प्रतिनिधि मंडल ने उपजिलाधिकारी टूंडला राजेश कुमार वर्मा से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा है। प्रतिनिधि मंडल ने मंडी में हुए लोगों के नुकसान का आंकलन कराकर मुआवजा दिये जाने की मांग की है। इस दौरान जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, जिला उपाध्यक्ष कमलेश जैन, जिला महासचिव दुष्यन्त धनगर, टूण्डला नगर उपाध्यक्ष अनिल उपाध्याय और अनूप कुमार उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Read More »

चकलेश्वर महादेव मंदिर में दर्जनों स्वयंसेवक हुए देव दर्शन कार्यक्रम में शामिल

फिरोजाबाद, जन सामना।। जखइया मेले के लिए प्रसिद्ध गांव पैढ़त में स्थित  चकलेश्वर महादेव तीर्थ के देव दर्शन के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता सामूहिक रूप से पहुंचे। संघ पदाधिकारियों ने तीर्थ महिमा और देव दर्शन के संबंध में कार्यकर्ताओं को बताया।
शुक्रवार को आरएसएस एका खंड एवं नगर के विद्यार्थी स्वयंसेवक साइकिल द्वारा एका कस्बे से गांव पैढ़त में स्थित  चकलेश्वर महादेव तीर्थ के देव दर्शन के लिए पहुंचे। नगर कार्यवाह आशु शर्मा ने विकास खंड कार्यालय परिसर में साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल पर भगवा पताका बांधे स्वयंसेवक धार्मिक जयघोष करते हुए नगर की परिक्रमा के उपरांत देव दर्शन के लिए अनुशासित ढंग से कतार बद्ध होकर निकले। चकलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर स्वयंसेवकों ने मंदिर की परिक्रमा कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए चंद्र नगर विभाग प्रचारक धर्मेंद्र भारत ने कहा कि भारतीय संस्कृति में तीर्थ परंपरा का विशेष महत्व रहा है।

Read More »

उद्योग व्यापार मंडल ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद, जन सामना। उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज सिंह को उनके कार्यालय नगला भाऊ पर एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि दीपावली के त्यौहार से पूर्व दिनांक 10 नवम्बर को बंदी दिवस मंगलवार पढ़ रहा हैं। जिसके कारण बाजारों में एक साथ भीड़ बढ़ेगी। प्रतिनिधि मंडल ने नगर मजिस्ट्रेट से मंगलवार को संपूर्ण बाजार खोलने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में ओमप्रकाश राठौर महानगर उपाध्यक्ष, हरिशंकर अग्रवाल महानगर महामंत्री, अनिल गुप्ता उर्फ अमीना युवा महानगर उपाध्यक्ष, बिलाल कुरेशी, सुफियान कुरैशी आदि व्यापारी नेता मौजूद रहे।

Read More »

पार्षद ने नगर निगम व केडीए के अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। सब्जी मंडी में वार्ड 14 के पार्षद सुनील कनौजिया ने नगर निगम व केडीए के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया जिसमें केडीए व नगर निगम में ओ ब्लाक शब्जी मंडी के हस्तांतरण के पूर्व आगणन व नाला, नाली, सड़क व फुटपाथ का निरीक्षण कर पुनः आगमन संसोधन के लिए भी दोनो विभाग तैयार हुए है । केडीए की मांग पर नगर निगम ने 10.99 करोड का प्रस्ताव व जलकल ने 7 करोड रुपये का प्रस्ताव भेजा से जिस पर दोनों विभागों से आगणन के संसोधन की बात की। पार्षद सुनील कनौजिया ने बताया जलकल ट्यूबवेल, सीवर लाइन व पानी की लाइन का कार्य करेगा। नगर निगम सडक, फुटपाथ, नाला व नाली का कार्य करेगा, पार्षद सुनील कनौजिया ने कहा कि पूरे ओ ब्लाक शब्जी मंडी में 55 सफाई कर्मी के मुद्दे पर नगर आयुक्त व उपाध्यक्ष से समाधान निकालने की बात की है।

Read More »