Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

पशुपालन से बेरोजगार बन सकते हैं आत्मनिर्भर -डॉo सत्यवान सौरभ

कोरोना संकट के कारण बाहरी प्रदेशों से बहुत से लोग वापस आए हैं और उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाना देश के सामने बड़ी चुनौती है ऐसे में पशु पालन स्वरोजगार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। हाल ही में आत्मनिर्भर भारत अभियान प्रोत्साहन पैकेज के अनुकूल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने 15,000 करोड़ रुपये के पशुपालन बुनियादी ढांचा विकास फंड (एएचआईडीएफ) की स्थापना के लिए अपनी मंजूरी भी दी है । डेयरी सेक्टर के लिए पशुपालन आधारभूत संरचना विकास निधि के तहत 15,000 करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया है। डेयरी क्षेत्र में प्रोसेसिंग मे प्राइवेट इन्वेस्टर्स को बढ़ावा दिया जाएगा। डेयरी प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और मवेशियों के चारे के लिए के बुनियादी ढांचे में निजी निवेशकों को जगह दी जाएगी। पशुपालन में निजी निवेश को बढ़ावा देने के लिए 15,000 करोड़ रुपए का एनीमल हसबेंडरी इंफ्रास्ट्र्रक्चर डेवलपमेंट फंड जारी किया गया है।

Read More »

प्रवासी श्रमिकों की बस्ती में मास्क और मिठाई बांट कर मनाया डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से विधायक नन्द गोपाल गुप्ता ” “नन्दी” ने नैनी क्षेत्र में प्रवासी श्रमिकों की बस्ती में जाकर मिठाई व मास्क वितरित करके मनाया अखिल भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती।
श्री नन्दी ने कहा कि एक राष्ट्र में “एक प्रधान, एक निशान, एक विधान” के उद्घोषक एवं प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की 119वीं जयंती उन्हें नमन करता हूं।
श्री नन्दी ने ये भी कहा कि हम सबके प्रेरणा स्रोत, मानवता के सच्चे उपासक, भारतीय संस्कृति के नक्षत्र, अखिल भारतीय जनसंघ के संस्थापक, परम श्रद्धेय डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर उनके चरणों में कोटिश: नमन करता हूं!
श्री नन्दी ने ये कहा कि उनके अमूल्य और प्रखर विचार सदैव देशवासियों को मां भारती की सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे। उनका जीवन और व्यक्तित्व आने वाली पीढ़ियों का पथ आलोकित करता रहेगा।

Read More »

राशन कार्ड धारकों ने जिला पूर्ति कार्यालय का किया घेराव, उड़ी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां

इटावा, राहुल तिवारी। जहां एक तरफ प्रशासन कोरोनावायरस के चलते हर वर्ग के लोगों को राशन मुहैया कराने के लिए आए दिन प्रयास कर रहा है वही इटावा जनपद में आज बड़ी संख्या में 200 से 250 लोगों ने अपने राशन कट जाने के बाद जिला पूर्ति कार्यालय का घेराव किया। जिस पर जिला पूर्ति अधिकारी ने राशन कटने का कारण आधार लिंक ना होना बताया वही गुस्साई भीड़ ने इसका विरोध करते हुए अपने आधार को लिंक बताया। और वही ऑफिस छोड़कर जिला पूर्ति अधिकारी जब जाने लगे तो मीडिया द्वारा इसकी जानकारी लेने पर मीडिया से बचते नजर आए वही गुस्साई भीड़ ने जिला पूर्ति अधिकारी का रास्ता रोक मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया।
भीड़ के आक्रोश को बढ़ते देख जिला पूर्ति अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट के ऑफिस में जा बैठे जहां पूरी भीड़ ने राशन की मांग को लेकर नारेबाजी की जिससे सिटी मजिस्ट्रेट ने ऑनलाइन करा कर राशन देने का आश्वासन दिया।

Read More »

प्रतिभाओं का हनन–एक चर्चा

हमारे देश में प्रतिभाओं की भरमार है किंतु विडम्बना यह है कि प्रतिभाएं कराह रही है कई कई कुरीतियों, सरकारी नीतियों, समाज में व्याप्त विसंगतियों, राजनैतिक दखलंदाजी, दबाव, अनैतिक व्यवहार, दुराचार, भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी व भाई-भतीजावाद के अनुचित दबाव से। यह उन प्रतिभाओं व हमारे देश समाज के लिए शुभ संकेत नीं है। दुर्भाग्यशाली हैं हम कि स्वार्थ व स्वान्तः सुखाय की अति के वशीभूत हो इन विसंगतियों को आंख मूंदकर स्वीकार कर रहे है, अपनी अंतरात्मा की अनसुनी करते हुए इसे अपने स्तर पर उचित भी ठहरा रहे हैं।
सबसे पहली विडम्बना देखिए कि किसी विशेष सामाजिक उद्देश्य-दुर्बल, पिछड़ी जाति की समता- को लेकर बनाई गई समयबद्ध सरकारी सुविधाजनक रोजगार आरक्षण व्यवस्था की उद्देश्य प्राप्ति व समय सीमा समाप्त हो जाने के उपरांत भी वह व्यवस्था राजीनीतिक व सियासी हथकंडों में फंसी समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रही।कोई भी सरकारी तंत्र सत्तामोह या कहें निहितस्वार्थी सामाजिक विरोध के चलते यह कदम उठाने से कतरा रही है। जबकि सरकारी रोजगार में यह विषमता आज पूर्णतयः समाप्त ही नहीं हो गयी है बल्कि अब तो इसने सामान्य प्रतिभाओं का अतिक्रमण तक कर लिया है। प्रारम्भिक स्तर से उच्च स्तर तक सरकारी सुविधाएं प्राप्त यह वर्ग अब प्रतिभा हनन की आंख की किरकिरी बनता जा रहा है।

Read More »

चौबेपुर कांड में तत्कालीन एसएसपी कानपुर नगर पर कार्यवाही की मांग

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने थाना चौबेपुर, कानपुर में घटित घटना के संबंध में डीजीपी यूपी एच सी अवस्थी को पत्र भेज कर तत्कालीन एसएसपी कानपुर नगर अनंत देव पर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
अमिताभ ने शहीद सीओ बिल्हौर देवेन्द्र मिश्र द्वारा तत्कालीन एसएसपी कानपुर नगर को भेजे गए एक पत्र के आधार पर कहा है कि इस पत्र में स्व० देवेन्द्र मिश्र ने अनंत देव को साफ़ तौर पर बताया था कि पूर्व थानाध्यक्ष चौबेपुर विनय तिवारी का विकास दूबे के पास आना जाना व वार्ता करना बना हुआ है। इस पत्र में देवेन्द्र मिश्र ने कहा कि दिनांक 13 मार्च 2020 को थाना चौबेपुर में अभियुक्त विकास दूबे व अन्य के विरुद्ध दर्ज मु०अ०स० 65/2020 धारा 386, 147, 148, 323, 504, 506 आईपीसी के विवेचक अजहर इशरत ने धारा 386 आईपीसी को कतिपय बेबुनियाद आधारों पर हटा दिया था। देवेन्द्र मिश्र द्वारा पूछताछ करने पर विवेचक ने बताया कि उन्होंने विनय तिवारी के कहने पर ऐसा किया था। देवेन्द्र दूबे ने एसएसपी कानपुर नगर को इस पर कार्यवाही की संस्तुति की थी।

Read More »

डीएम ने नगरीय निकायों द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा

आधे अधूरे पडे निर्माण कार्यो को शीघ्र कराये पूर्ण: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगर निकायों के पुराने कार्ययोजना व नये वित्तीय वर्ष के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने जनपद की नगर निकायों में 14 वें वित्त आयोग की लाखों की धनराशि से निकायवार प्रस्तावित विकास कार्यो को लेकर ईओ को निर्देश दिए कि जो पुराने निर्माण कार्य होने है वह शीघ्र ही पूर्ण कर ले तथा जो नये प्रस्ताव बनाये है उन्हें भी स्वीकृत लेते हुए कार्यो में प्रगति लाये तथा नये वित्तीय वर्ष 2020-21 में 15वें वित्त में जो कार्य किये जाये उसका पूरा लेखा जोखा सही तरीके से करे तथा अनावश्यक खर्च न करे जो जरूरी कार्य है उन्हें किया जाये। वहीं जिलाधिकारी ने नयी नगर पंचायत बनायी गयी रनियां, मूसानगर, राजपुर में भी कार्यो के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो सामग्री लेनी तथा जो कार्य कराना है उसका प्रस्ताव भी बना ले तथा वहां अपना कार्यालय बनाकर कार्य भी करायें।

Read More »

एण्ड टीवी के शो ‘संतोषी मां सुनाए व्रत कथाएं‘ में जिया चौहान निभायेंगी देवी पार्वती की भूमिका

टेलीविजन अभिनेत्री जिया चौहान पिछले कुछ सालो में घर-घर में इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। जिया ने परदे पर अपनी मौजूदगी से एक मजबूत पहचान बनाई है। वह जल्द ही एण्ड टीवी के शो ‘संतोषी मां सुनाए व्रत कथाएं‘ में देवी पार्वती के किरदार में नजर आएंगी। इस किरदार के जरिये वह माइथोलाॅजी जोनर (पौराणिक कथा शैली) में शानदार वापसी कर रही हैं। इस शो का हिस्सा बनने के लिए वह काफी उत्सुक भी हैं।
देवी पार्वती का किरदार निभाने को लेकर अपनी खुशी का इज़हार करते हुए जिया चौहान ने कहा, ‘‘मैं एक बार फिर से पौराणिक कहानियों का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं। मैं बहुत लंबे समय के बाद ‘संतोषी मां सुनाए व्रत कथाएं‘ में देवी पार्वती का किरदार निभाने जा रही हूं।

Read More »

क्लासिकल सांग ‘चुरा लिया है’ के साथ, शर्ली सेतिया ने की धमाकेदार वापसी

मल्टी टैलेंटेड शर्ली सेतिया ने लॉक डाउन के दौरान अपने फैंस को क्लासिकल क्वरेन्टाइन्स के साथ एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
वहीं अब अपने बर्थडे के मौके पर शर्ली ने फिल्म यादों की बारात से ‘चुरा लिया है’ गाने का एक खूबसूरत कवर ट्रैक लांच किया है, जिसे सा रे गा मा पा के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। बेहतरीन सिंगर और एक्टर शर्ली ने हाल ही में फिल्म मस्का से अपने ओटीटी करियर की शुरुआत की है, फिल्म में उनके द्वारा निभाए गए किरदार को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
शर्ली को गानों के कवर लांच करने के बाद से काफी प्रशंसा मिली है। इसके बाद से उन्होंने गाने के साथ साथ एक्टिंग में भी अपना कमाल दिखाया है। शर्ली पिछले दिनों काफी प्रोडक्टिव रही हैं और इस मुश्किल समय में फैंस को अपने बेहतरीन गानों से जोड़े रखने की कोशिश की है। वह अपने यूट्यूब चैनल पर फैंस को अपना क्लासिकल ट्रैक्स के साथ जोड़ रही हैं। उनका पिछला कवर लव आज कल का सोलफुल ट्रैक ‘मेहरमा’ था, जिसने फैंस को उनका मुरीद बना दिया था। इसके बाद उन्होंने फिल्म रहना है तेरे दिल में के खूबसूरत ट्रैक ‘दिल को तुमसे प्यार हुआ’ और फिल्म कहो न प्यार है से ‘तुम जानों न हम’ जैसे गानों के साथ सभी को रोमांचित कर दिया।

Read More »

उ०म० रेलवे कर्मचारी संघ ने निजीकरण का विरोध कर सांसद को दिया ज्ञापन

कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री आई.पी.एस चौहान ने कानपुर नगर सांसद सत्यदेव पचौरी एवं अकबपुर सांसद देवेन्द्र सिंह भोले को 109 ट्रेनो को निजीकरण प्रक्रिया कर चलाने के विरोध में ज्ञापन सौंपा। भारतीय मजदूर संघ निजीकरण/निगमीकरण के खिलाफ सरकार के सामने एकजुटता से खड़ी हो गई है। सरकार ने सभी पब्लिक सेक्टर को धीरे धीरे निजीकरण की राह पर लाकर खड़ा कर दिया गया है। जिसके विरोध में सभी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी सांसद भोले सिंह के आवास पर पहुंच ज्ञापन देकर विरोध जताया। जिसमे भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री श्री कांत अवस्थी के नेतृत्व में सभी यूनियन के पदाधिकारी  उपस्थित थे। जिसमें डिफेंस, डाक, रेलवे, केस्को, नगर निगम, एलआईसी, पैराशूट, जल विभाग, वाहन चालक संघ आदि के महामंत्री उपस्थित थे। बीएमएस प्रदेश मंत्री अनिल उपाध्याय के साथ रेलवे से कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा, संगठन मंत्री राजाराम मीणा, मिडिया प्रभारी कुन्दन कुमार सिंह, ट्रैकमैंटेनर एशोसिएशन के महामंत्री मनोज यादव, लोको शाखा से अर्जुन यादव, सुभाष लोग आदि मौजुद थे।

Read More »

सिख श्रद्धालुओं को अपना दल(एस) अल्पसंख्यक मंच ने दी श्रद्धांजलि

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। अपना दल(एस) अल्पसंख्यक मंच के तत्वावधान में गुमटी स्थित बन्नो साहिब गुरुद्वारा में आज अपना दल एस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अल्पसंख्यक मंच बॉबी भाटिया के नेतृत्व में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
आपको बता दें कि पाकिस्तान में हादसे का शिकार हुए 19 सिख श्रद्धालू को श्रद्धांजलि दी गई और मोमबत्ती जला के उनके लिए अरदास की गई। श्रद्धांजलि दे रहे सिख समुदाय के लोगों ने अरदास करते हुए कहा कि वाहेगुरु सभी श्रद्धालु को अपने चरणों पे निवास दे जिससे कि उनको सद्गति प्राप्त हो सके।
श्रद्धांजलि सभा के पश्चात अपना दल(एस) प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बॉबी भाटिया ने कहा कि पाकिस्तान सरकार से इन श्रद्धालुओं के परिजनों को उचित मुआवजा भी प्रदान किया जाए। यह आग्रह भी किया कि मृतकों को उचित मुआवजा दिया जाए।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दर्शन सिंह (अध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच) फतेह बहादुर सिंह, कावलजीत सिंह, हर्षदीप सिंह, रिकी भाटिया, चेतन वर्मा, नवप्रीत सिंह भाटिया, त्रिलोचन सिंह, सतनाम सिंह शामिल रहे।

Read More »