‘हर घर तिरंगा’ देश के हर नागरिक में देशभक्ति की भावना को उच्चतम स्तर पर ले जाने का कार्यक्रम
लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से दिनांक 11 से 17 अगस्त, 2022 तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जाना है। ‘हर घर तिरंगा’ देश के हर नागरिक में देशभक्ति की भावना को उच्चतम स्तर पर ले जाने का कार्यक्रम है। जनभागीदारी के माध्यम से 13 से 15 अगस्त, 2022 के बीच में सभी घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराना है, इस प्रयास में सरकारी और निजी प्रतिष्ठान भी शामिल होंगे। मुख्य सचिव शासन के प्राथमिकता के कार्यक्रमों की समीक्षा कर वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम मे अंतर्गत उत्तर प्रदेश के प्रत्येक आवासित घरों/सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों एवं संस्थानों में 3 दिन तक तिरंगा फहराया जाना है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये तैयारियों की समीक्षा कर सभी तैयारियों को समय से पूर्ण कर लिया जाये। 22 जुलाई से सभी सरकारी वेबसाइट के होमपेज पर, प्रदेश की हर एक वेबसाइट और प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट के होमपेज पर तिरंगा लगाये।
Read More »