हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के जिला कार्यालय वाटर वक्र्स पर जिला अध्यक्ष जयप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार स्थापना दिवस के अवसर पर अय्यापुर, नगला बेलन शाह, विक्रांत नगर, वाटर वक्र्स, आर्य नगर, ढकपुरा, मुरलीधर कालौनी के जरूरतमंद व्यक्तियों को प्रदेश परिषद सदस्य श्रीमती डौली माहौर एवं ब्रज प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा बासुदेव माहौर ने खाद्य सामिग्री वितरित की। जिसमें डॉ. चंद्रकांत, डॉ. रक्षपाल सिंह, डॉ. सोहनलाल, आदेश अग्रवाल, मनोज, राधेश्याम शर्मा, संजय जैन, यतेन्द्र गहलौत, भवतेंद्रपाल, संजीव, जीवनलाल शर्मा, आशुकवि अनिल बौहरे, रामकिशोर, पंकज तिवारी आदि का विशेष सहयोग रहा।
Read More »इंडियन रोटी बैंक ने दिया आर्थिक मदद
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। इंडियन रोटी बैंक की शाखा ने देश पर आई आपदा पर लाॅक डाउन पर लगातार 15 वें दिन जरूरतमंद लोगों को भोजन, पानी एवं आर्थिक मदद की गई।
इंडियन रोटी बैंक द्वारा प्रतिदिन वितरित किये जा रहे भोजन में 200पैकट भोजन का सहयोग कुमुद कुमार गुप्ता, पंकज ठाकुर, गन्नू ठाकुर और उनकी टीम की तरफ से दिया गया। 200 पैकट नमकीन का सहयोग श्री ब्राह्मण महासभा के पूर्व अध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा (बन्टी भैय्या) द्वारा दिया गया। 10 पैकट राशन (आटा, चावल, दाल, आलू, सरसो तेल, मसाले, सर्फ, साबुन) का सहयोग अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने दिया। 2000 पाउच पानी के जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए। 200 पैकट बिस्किट एवं 200 पैकट नमकीन के जरूरतमंद बच्चों को वितरित किए गए।
लगातार जनमानस की सेवा में लगे हुए हैं लोग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स एवं संस्कार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित हाथरस रोटी बैंक लगातार अपनी जनमानस की सेवा में लगे हुए हैं। जगह-जगह खाने के पैकेट जो जरूरतमंद और भूखे हैं, उनको पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। जिससे जनपद में कोई भी व्यक्ति भूख की वजह से परेशान न हो, ऐसा प्रयास किया जा रहा है और पूरे दिन भट्टीयां चलवा कर लगभग 2400-2500 पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। शहर में खोंडा हजारी, गिजरौली, कांशीराम, मैंडू, हाथरस जंक्शन, सासनी, ओड़पुरा, जागेश्वर आदि स्थानों पर वितरण कराया जा रहा है।
Read More »भाजपा ने बांटी जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने खाद्य सामिग्री व हैंड मास्क जिला कार्यालय मंत्री विशाल गुप्ता के प्रतिष्ठान पर जरूरतमंद लोगों को वितरित किये।
जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता से निवेदन किया कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी अपनी कॉलोनियों, गली, मौहल्लो में जरूरतमंद लोगों का ध्यान रखें और उन्हें खाद्य सामग्री वितरित करें। यह एक धर्म का काम है और प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक दायित्व है कि वह ध्यान रखें कि उसका पड़ोसी भूखा तो नहीं सो रहा है। हमें एकजुट होकर इस महामारी कोरोना जैसी बीमारी को हराना और भारत को कोरोना वायरस से मुक्त कराना है।
नगला के लोगों की सूची बनाने के आदेश
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोरोना वायरस (कोविड-19) को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आहूत की गई।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बृजेश राठौर को निर्देश दिये कि उन सभी इलाकों की स्क्रीनिंग की जाये जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव के ठहरने की जरा सी भी आशंका है। उन्होंने सभी की स्क्रीनिंग ठीक तरह से हो इसके आलावा उनकी ट्रेवल हिस्ट्री सही से लें। यदि उसमें किसी प्रकार के लक्षण दिखाई पड़ते हैं तो उसके लिए आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। अगर कोई व्यक्ति बाहर से आया है तो उसे 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन किया जाए। अगर किसी में कोई लक्षण दिखाई पड़े तो उसे तत्काल इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन कराया जाए। सभी रोगी या संभावित रोगियों की अन्य लोगों से मिले है उसकी सूची तैयार करने के निर्देश दिये।
कोरोना से बचाव के लिये मास्क जरूर पहनें-डीएम
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिलधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने अवगत कराया है कि कोविड-19 के सन्दर्भ में चिकित्सीय विशेषज्ञों द्वारा कोविड-19 से रोकथाम व बचाव हेतु प्रत्येक व्यक्ति को फेस कवर (मास्क) पहनना आवश्यक बताया गया है। अतः एपिडेमिक एक्ट 1897 एवं उ.प्र. एपिडेमिक डिजीज (कोविड-19) विनियमावली 2020 के संगत प्राविधानों के अन्तर्गत नियमावली के लागू रहने की अवधि में एतदद्वारा प्रदेश में प्रत्येक व्यक्ति को घर से बाहर सार्वजनिक स्थलों में निकलते समय फेस कवर (मास्क) पहनना अनिवार्य किया जाता है। इसके लिए बाजार में मिलने वाले ट्रिपल लेयर मास्क का प्रयोग किया जा सकता है अथवा किसी साफ कपड़े से स्वयं ही तीन परतों वाला फेस कवर बनाया जा सकता है। इस फेस कवर को साबुन से सफाई से धोकर पुनः प्रयोग में लाया जा सकता है। फेस कवर उपलब्ध न होने की स्थिति में गमछा, रूमाल, दुपट्टा इत्यादि को भी फेस कवर के रूप में प्रयोग किया जा सकता हैं। कभी भी उपयोग में लाया हुआ फेस कवर मुंह, नाक ढकने में प्रयुक्त होने वाला गमछा आदि का पुनः प्रयोग बिना साबुन से अच्छी तरह साफ किये न किया जाए। एन-95 मास्क का प्रयोग केवल चिकित्सा कर्मियों द्वारा ही किया जाना संस्तुत है। बिना फेस कवर के घर से बाहर सार्वजनिक स्थलों पर जाना एपिडेमिक एक्ट 1897 एवं उप्र एपिडेमिक डिजीज (कोविड–19) विनियमावली 2020 का उल्लंघन माना जाएगा और तदनुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।
Read More »कोरोना पीड़ित मरीज 24 घंटे में जांच करायेंः नहीं तो होगी कार्यवाही
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिलधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने अवगत कराया है कि वर्तमान में पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की विभीषिका को रोकने के उद्देश्य से लॉक डाउन किया गया है। इस संक्रमण से बचाव हेतु संक्रमित व्यक्ति का चिन्हीकरण एवं उसका नियमानुसार चिकित्सीय प्रशिक्षण एवं उपचार आवश्यक है। इसमें थोड़ी सी भी चूक होने पर इसका संक्रमण अत्यंत तीव्र गति से होता है। संक्रमित व्यक्ति से कोरोना वायरस परिवार, समाज एवं कार्य स्थल पर साथ-साथ काम करने वाले व्यक्तियों में अत्यंत तीव्रता से फैलता है, फलस्वरूप वह भी गम्भीर रूप से बीमार पड़ सकते हैं। बीमारी से मृत्यु होने तक की सम्भावना बनी रहती है। कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति या वह सभी व्यक्ति जो संक्रमण क्षेत्र या संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आये हैं, अथवा जो निजामुददीन दिल्ली तबलीगी जमात सम्मेलन में शामिल हुए हों या शामिल होने वालों के सम्पर्क में आये हों व जिनको किसी भी प्रकार से संक्रमण होने की सम्भावना हो, वह स्वेच्छा से बिना देरी अथवा लापरवाही किये 24 घण्टे के अन्दर अपनी चिकित्सीय जांच हेतु अपने जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी के समक्ष स्वयं प्रस्तुत हों। ऐसा न करना महामारी अधिनियम 1897 की धारा (2), (3), (4) एवं उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 विनियमावली, 2020 के प्राविधानों का उल्लंघन है तथा ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध उक्त अधिनियम एवं विनियमावली के संगत प्राविधानों के अन्तर्गत कठोर कार्यवाही की जाएगी।
Read More »पालिका का शहर में सेनेटाइज करने का अभियान जारी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर को सेनेटेयिज करने का कार्य पालिका अध्यक्ष पंडित आशीष शर्मा द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में आज नगर के विभिन्न स्थानों पर पालिका अध्यक्ष द्वारा स्वयं सैनिटाइजर के साथ सेनिटाइज कराया गया। पालिका अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि नगर पालिका परिषद द्वारा दिन रात प्रयास करके कार्य किया जा रहा है और अपने संसाधनों से भरपूर प्रयास कर नगर को सानिटाइज किया जा रहा है और यह भी कहा गया कि मैं नगर के सभी नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि सब लोग मिलकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और कोरोना वायरस जैसी महामारी बीमारी से बचें।
Read More »लाॅकडाउन में 3 वाहनों के कटे चालान
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस द्वारा लाॅकडाउन के तहत पूरे जिले में चेकिंग हेतु स्थापित किए गए 34 बैरियरों पर कड़ाई के साथ की जा रही चेकिंग में सख्ती से वाहनों व लोगों को चेक किया जा रहा है और जिले की पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में स्थापित 34 बैरियर पर कल शाम 7 बजे से आज सुबह 7 बजे तक वाहन चेकिंग के दौरान मात्र 145 वाहनों को चेक किया गया और 3 वाहनों के चालान भी कांटे गये, इनसे 1 हजार समन शुल्क भी वसूला गया। पुलिस द्वारा कल के बाद आज भी किसी भी वाहन को सीज नहीं किया गया है और न ही जिले में कोई धारा 188 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है तथा लाॅकडाउन उल्लंघन के मामले में कोई गिरफ्तार भी नहीं किया गया है।
Read More »चिकित्सक नशे में कैसे हो ग्रामीणोें का उपचार
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। जहां कोराना वायरस के हमले से बचाव के लिए सरकार और प्रशासनिक अधिकारी लोगों को जागरूक करने तथा बचाव के उपाय बताने के लिए कमरतोड मेहनत में जुटे है। वहीं गांव टिकारी में स्थित पीएचसी का चिकित्सक नशे में धुत होकर आराम फरमाता है। यदि ग्रामीण दवा लेने आए तो गालियां देता है। इसकी शिकायत पर तहसीलदार ने चिकित्सक को मौके पर नशे में देखकर विभागीय कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को अपनी रिपोर्ट अग्रेसित की है।
शुक्रवार केा तहसीलदार निधि भारद्वाज ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने तथा लाॅक डाउन का उलंघन न करने की अपील करते हुए गांव टिकारी पहुंची तो वहां ग्रामीणों ने शिकायत की कि गांव में स्थित पीएचसी में तैनात डा. के के करौलिया नशे की हालत में रहता हैं ग्रामीणों की शिकायत का गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार ने पीएचसी का औचक निरीक्षण किया तो वहां मौजूद चिकित्सकी हालत देखकर वह दंग रह र्गईं। चिकित्सक तहसीलदार की किसी बात का जबाव नहीं दे सके। यहां तक कि चिकित्सक इतने नशे में थे कि उनको खडा होने का कहा गया तो वह खडे भी नहीं हो सके। तहसीलदार ने डा. की इस हालात को देखते हुए विभागीय कार्रवाई करने के लिए संबधित अधिकारियों को अवगत कराया और अपनी रिपोर्ट को उच्चाधिकारियों को अग्रेसित किया। साथ ही पुलिस बुलाकर चिकित्सक को पीएचसी से कोतवाली भिजवाया। समाचार लिखे जाने तक चिकित्सक कोतवाली में बैठा था।