कानपुरः जन सामना ब्यूरो। समस्त ग्रामों को खुले में शौच मुक्त कराना है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। पात्र लाभार्थियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना सरकार की प्राथमिकता है। सरकार आपके दरवाजे योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु ग्राम स्वराज अभियान पंचायती राज दिवस मना रही है, केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक जनता को मिले इसके लिए जिला स्तरीय अधिकारी निरन्तर चौपाल लगाकर लोगों को कल्याणकारी योजनाओ का लाभ दिला रही है। उक्त जानकारी सांसद अकबरपुर देवेंद्र सिंह ‘भोले’ ने आज ग्राम स्वराज अभियान पंचायती राज दिवस के अवसर पर सचेंडी कल्याणपुर में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार जनता के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं ला रही है। जनता को भी इसके क्रियान्वयन में अपना सहयोग करना है क्योंकि जब तक लोगों की सहभागिता नहीं होती कोई योजना सफल नहीं होती, सभी को अपना आधार कार्ड, बैंक अकाउंट अवश्य खोलना चाहिए ताकि शासन की योजनाओ का लाभ सीधे उनके खातों में जा सके। प्रत्येक लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 12 रूपये प्रतिमाह देकर दो लाख रूपये का बीमा अवश्य कराना चाहिए। उज्ज्वला योजना के तहत सभी गृहणियों को गैस कनेक्शन लेना चाहिए जिससे उनकी आँखें सही रहे। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम वासियों को यह प्रण लेना है कि सफाई के विशेष ध्यान रखे ताकि गंदगी से कोई बीमारी न फैल पाये। समस्त ग्राम वासियों को किसी भी स्थिति में खुले में शौच न जाये तथा शौचालय अवश्य बनवायें। उन्होंने कहा कि सचेंडी में एक ओवर ब्रीज बनवाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है जल्द ही प्रस्ताव पास होने के बाद ब्रीज बनेगा।
जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी परिवारों को प्रत्येक सदस्यों का पांच – पांच लाख रूपये का बीमा सरकार करा रही है जिसमें सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों में पांच लाख रूपये तक का इलाज कराया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इन्द्रधनुष योजना के तहत सभी बच्चों को टीका अवश्य लगवायें। उन्होंने कहा कि जिन दिव्यांगजनों के सर्टिफेकेट नहीं बने हैं उनको सोमवार को कांशीराम अस्पताल में बनवाने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को बताया कि आप के ग्राम में 361 लोगों को वृद्धवस्था पेंशन, 123 को विधवा पेशन्स, 69 दिव्यांगनों को दिव्यंजन पेंशन 962 शौचालय निर्माण हो चुके है। मई तक ग्राम को ओडीएफ करा दिया जाये।
भाजपाइयों ने चलाया स्वच्छता अभियान
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत मंगलवार को भाजपाइयों ने गोविंद नगर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। भाजपाइयों ने क्षेत्र के सी ब्लॉक में स्थित पार्क के आसपास झाडू लगाई व उसे डंपिंग स्थल तक पहुंचाया। भाजपाइयों ने इस दौरान स्वच्छ भारत अभियान से संबंधित नारे भी बुलंद किए। अभियान में नगर निगम के तमाम अफसर कर्मचारी भी सहयोग में मौजूद रहे। बताते चलें कि 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने पूरे प्रदेश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के निर्देश सभी जिला इकाइयों को दिया था। मंगलवार को इसी के तहत भाजपा निराला नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने गोविंद नगर स्थित ब्लॉक सी में सुबह 8 बजे से पूर्वाहन 11रू00 बजे तक स्वच्छता अभियान चलाया। भाजपाइयों ने चित्रगुप्त धर्मशाला एवं पार्क के अन्दर व बाहर हाथों में झाड़ू लेकर गंदगी को साफ किया व कूड़े को नगर निगम की हाथ कूड़ा गाड़ियों में भरकर उसे नगर निगम के डंपिंग स्थल तक पहुंचाया। लगातार 3 घंटे तक झाड़ू लगाते हुए भाजपाई पसीने से तरबतर हो गए अगर एक भाजपाई झाड़ू लगाते थक कर चूर हो जाता तो उसकी जगह दूसरा भाजपाई झाड़ू थाम लेता। इस तरह घंटों मेहनत के बाद भाजपाइयों ने न केवल पार्क व धर्मशाला को बल्कि मुहल्ले को चमाचम कर दिया। भाजपाइयों को अपने इलाके में झाड़ू लगाते देख कई इलाकाई वाशिंदे भी अपने हाथों में झाड़ू थाम उनके साथ जुट गए। स्वच्छता अभियान केवल औपचारिकता बनकर न रह जाए इसीलिए देखरेख के लिए भाजपा दक्षिण जिले के स्वच्छता प्रभारी सुरेश बाजपेई पूरे समय स्वच्छता कार्यक्रम मे मौजूद रहे। भाजपाइयों ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए नारे भी बुलंद किए। इस अवसर पर जिला स्वच्छता प्रभारी सुरेश बाजपेई ने कहा कि अभियान केवल सरकार का कर्तव्य नहीं है बल्कि राष्ट्र को स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी इस देश के सभी नागरिकों की है। यह बहुत ही अफसोस जनक है कि अपने आसपास के वातावरण को साफ और स्वच्छ रखना हमारे व्यवहार में नहीं है अधिक से अधिक हम अपने घर को स्वच्छ रखते हैं। गंदगी भी एक बहुत बड़ी बुराई है जो हमारे देश व समाज के लिए कोढ़ है।
Read More »एलआईसी कार्यालय का शुभारंभ, बन सकेंगे एजेंट
कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के सीनियर बिजनेस एसोसिएट कार्यालय (एसबीए) का शुभारंभ कल सोमवार को सरस्वती टॉकीज बिल्डिंग में किया गया। एसबीए कार्यालय का शुभारंभ नेशनल फेडरेशन ऑफ इंश्योरेंस एंड फील्ड वर्क ऑफ इंडिया के उत्तर मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष पतंजलि गहोई ने किया। इस अवसर पर एसबीए कार्यालय के प्रमुख और एलआईसी के डेवलपमेंट ऑफिसर एम.के. श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यालय से एलआईसी का एजेंट बनाया जा सकता है। इससे शिक्षित युवाओं सहित अन्य व्यक्तियों को सम्मानजनक आय का माध्यम मिलेगा, साथ ही वो लोगों को बीमा जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं से जोड़ कर समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि सरस्वती टॉकीज बिल्डिंग स्थित एलआईसी कार्यालय से एलआईसी के समस्त ग्राहकों को भी विशेष सुविधा का लाभ मिलेगा। वो यहां पर अपनी मौजूदा एलआईसी पॉलिसी की प्रीमियम जमा करवा सकते हैं। साथ ही एलआईसी की योजनाओं, तथा बीमा एवं निवेश संबंधी अन्य सलाह भी निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
पिता ने पुत्री की पीट-पीट कर की हत्या
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव नगला नत्थू में एक युवती की उसी के पिता ने पीट- भाई ने पीट-पीट की गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिसकी आगरा में उपचार के दौरान मौत हो गयी। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव नगला नत्थू निवासी 18 वर्षीय किरन पुत्री मुन्नीलाल की आज आगरा में उपचार के दौरान मौत हो गयी। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। मृतका के आज सुबह परिजनों ने संदिग्ध हालत में मारपीट करते हुए गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। जिसकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुची परिजनों के साथ क्षेत्रीय लोगो ने बचाते हुए उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए आगरा भेजा गया। दोपहर बाद आगरा में उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। थाना पुलिस ने बताया के पिता के खिलाफ थाने में अभियोग दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। संभवतः घटना के पीछे प्रेमप्रसंग का मामला चर्चा में चल रहा है।
संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत
मायका पक्ष ने चिता से शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना एका के गांव धर्मपुर में एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। मृतका के शव को दाह संस्कार के लिए शमशान में ले गये। जहां पुलिस की सहायता ने मायका पक्ष ने शव को चिता से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मायका पक्ष ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए तीन लोगो के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
थाना एका के गांव धर्मपुर निवासी 26 वर्षीय विनीता पत्नी मुकेश कुमार की विगत रात्रि में संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। मृतका के ससुराल पक्ष ने मायका पक्ष को सूचना देने के बाद रात्रि में ही शव को लेकर अन्तिम संस्कार के लिए मरघट ले गये। उसी दौरान थाना दक्षिण के गांव बासठ निवासी मायका पक्ष के लोगो ने मौके पर पहुच कर पुलिस की सहायता से शव को चिता से बाहर निकलवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या की आशंका जाहिर करते हुए थाने में ससुराल सास देवर के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया है।
रेलवे कर्मचारी की मौत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जीआरपी टूण्डला क्षेत्र रेलवे विभाग में कार्य करने वाले एक मिकैनिक की विगत रात्रि में मौत हो गयी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। राजस्थान प्रान्त के करौली जनपद क्षेत्र नदौली निवासी 55 वर्षीय रामचरन पुत्र मदनलाल टूण्डला रेलवे स्टेशन पर मिकैनिक पद पर तैनात था। विगत रात्रि में अचानक उसकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर विभाग के लोगो में शोक की लहर दौड गयी। घटना के बाद परिजनों व रेलवे विभाग के अधिकारियों द्वारा मृतक का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।
Read More »महिला ने ससुर के खिलाफ थाने में दी तहरीर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रामगढ़ क्षेत्र के विजय नगर में एक विवाहित ने ससुर पर मारपीट करते हुए मायका पक्ष से रूपये माॅगाने की थाने में तहरीर दी। पुलिस ने पीड़ित महिला का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया। थाना रामगढ़ क्षेत्र के विजय नगर निवासी 24 वर्षीय पूनम पत्नी रामचरन ने थाने में ससुरल ग्याप्रसाद के खिलाफ मारपीट करने के बाद घर से निकालते हुए मायके से 50 हजार रूपये लाने के लिए कहा। मारपीट से घायल महिला ने ससुर के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पीड़ित महिला की माने तो उसके पति ने पूर्व में 24 हजार रूपये माॅगाये थे। वह आज तक वापस नही किये है। आज पुनः 50 हजार की ससुर द्वारा माॅग की गयी है। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज करने के बाद पीड़िता का जिला अस्पताल में डाक्टरी मुआयना भी कराया गया।
Read More »सड़क हादसों में एक की मौत पांच लोग घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग सड़क हादसों में पांच लोग घायल हो गये। वही एक युवक की मौत हो गयी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। थाना नगला खंगर ,/ नसीरपुर क्षेत्र के मध्य आगरा एक्सप्रेस वे पर आज सुबह लगभग 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव लोगो को पडा दिखायी दिया। जिसको देखने वालो की भीड लग गयी। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुची पीआरवी 0659 के जवानों द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस मृतक की शिनाख्त में लगी हुई है। वही दूसरी घटना में थाना जसराना क्षेत्र के सब्जी मंण्डी रोड पर आज तडके सड़क पार कर रही एक बिल्ली को बचाने के प्रयास में मारूती कार विद्युत पोल से टकरा गयी। जिससे कार सवार 50 वर्षीय विद्याराम पुत्र रामस्वरूप, 40 वर्षीय सोनू पुत्र रामनिवास, 35 वर्षीय सुभाष पुत्र हरीश कुमार, के साथ दो अन्य लोग भी घायल हो गये। घायल लोग जनपद मैनपुरी के बादसहायपुर निवासी बताये गये। जो कि शिकोहाबाद से अपने घर की ओर जा रहे थे। जो कि विगत रात्रि एक शादी समारोह में आये हुए थे।
Read More »नहीं हट पा रहा भू-माफिया का कब्जा
दस माह पूर्व की गयी थी सीएम से जनता दर्शन में शिकायत
डीएम-एसएसपी फिरोजाबाद को भेजा गया था यह मामला अब तक नहीं मिल पा रहा है पीड़िता को न्याय
बीते दिनों फिर डीएम से मिले-टूण्डला एसडीएम को सौंपी जांच
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बड़े अफसोस की बात है कि योगी सरकार में भी दस वर्षो से एक गरीब विधवा की जमीन पर कब्जा किये भू-माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। पीड़ित बारम्बार न्याय की आस में अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है पर नतीजा ढाक के पात? बीते दिनों फिर से डीएम से मिल समस्या से अवगत कराया तो डीएम ने जांच टूण्डला एसडीएम को सौंपी है। वहीं पीड़ित पक्ष का कहना है ऐसा न जाने कितनी बार हुआ, परिणाम कुछ नहीं आया, वे तो दस माह पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मिल चुके हैं जनता दर्शन में, तब उन्होंने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के हवाले किया था यह मामला, तब से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
बीती रात्रि बोलेरो गाड़ी चोरी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी के गांव बछगांव में बोलेरो गाड़ी चोरी हो गयी। जिसकी तहरीर पीड़ित ने थाने में दी है। थाना नारखी के गांव बछगांव में राजपाल सिंह कुशवाहा पुत्र चुन्नीलाल कुशवाहा की बोलेरो गाड़ी संख्या बीती देर रात तकरीबन एक बजे करीब घर के बाहर से चोरी हो गयी। जिसकी जानकारी पीड़ित को सुबह हुयी। पीड़ित ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।
Read More »