Thursday, November 28, 2024
Breaking News

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। मदर्स प्राइड इंटरनेशनल स्कूल और मदर्स प्राइड ग्लोबल स्कूल का रविवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक, रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा, मेयर कामिनी राठौर और विद्यालय संस्थापक विद्याराम शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय के बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना और स्वागत गीत से प्रारंभ किया। इसके बाद बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कायर्क्रम के दौरान कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले तथा खेलों में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने प्रतीक चिंह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Read More »

उज्जवला योजना में एलपीजी सिलेंडर का निःशुल्क वितरण अब 15 तक

हाथरसः जन सामना संवाददाता। आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग उत्तर प्रदेश जवाहर भवन लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रथम चरण के अन्तर्गत एल.पी.जी. सिलेण्डर रिफिल निःशुल्क वितरण हेतु निर्धारित की गयी अवधि 1 नबम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 को अब 15 फरवरी तक विस्तारित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुवराज यादव ने जनपद के समस्त प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सूचित किया है कि जिनके द्वारा किसी कारणवश प्रथम चरण में गैस रिफिल का लाभ निःशुल्क प्राप्त नहीं किया गया है। वे सभी लाभार्थी 15 फरवरी तक गैस बुकिंग करके अपना प्रथम चरण का गैस रिफिल निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। यह भी उल्लेखनीय है कि माह जनवरी से मार्च तक चलने वाला निःशुल्क गैस रिफिल का द्वितीय चरण भी यथावत् चलता रहेगा।

Read More »

भाजपा में है सभी वर्गो का सम्मानः ब्रजेश पाठक

♦ उप मुख्यमंत्री ने प्रादेशिक अति पिछड़ा वर्ग प्रतिनिधि सम्मेलन में भरी हुंकार
♦ कहा, विपक्षी पार्टियों ने अति पिछड़ा समाज को सिर्फ वोट बैंक के लिए किया इस्तेमाल
लखनऊ: जन सामना डेस्क। वे विश्वेश्वरैया सभागार में राष्ट्रीय अति पिछड़ा वर्ग महासभा के बैनर तले प्रादेशिक अति पिछड़ा वर्ग प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर उप्र के उप मुख्यमन्त्री ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी में सभी का सम्मान है। हम सबका साथ और सबका विकास की तर्ज पर कार्य करते हैं। भाजपा ने पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग का हमेशा ध्यान रखा। समाज को तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है। विपक्षी पार्टियों ने समाज को सिर्फ वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया।’’
बताते चलें कि रविवार को वे विश्वेश्वरैया सभागार में राष्ट्रीय अति पिछड़ा वर्ग महासभा के बैनर तले आयोजित प्रादेशिक अति पिछड़ा वर्ग प्रतिनिधि सम्मेलन में ब्रजेश पाठक प्रतिभाग करने पहुंचे थे।
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने सदैव ही पिछड़ा व अति पिछड़ा समाज का ध्यान रखा है। पार्टी देश व प्रदेश के हर वर्ग को लोगों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ी है। आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टियों ने तो समाज को सिर्फ वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया है। कभी भी उनके उत्थान के लिए कोई कार्य नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पिछड़ों की अस्मिता का सम्मान और उनका उत्थान भारतीय जनता पार्टी की प्रतिबद्धता है।

Read More »

समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

रायबरेली: जन सामना संवाददाता। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के साथ तहसील सलोन सभागार में लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना जाए और समय से उसका निस्तारण किया जाए। समस्याओं के निस्तारण में यदि किसी भी प्रकार की बाधा आती है तो उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर उसे शीघ्र निस्तारित किया जाए। इस अवसर पर सड़क, सुरक्षा, बिजली, पानी, पेंशन, राजस्व और विकास से संबंधित कुल 117 मामले आए। जिनमें से मौके पर सात का निस्तारण कर दिया गया। इनमें राजस्व के 53, पुलिस विभाग के बीस, विकास के तेरह, विद्युत से चार, चकबंदी के दो, समाज कल्याण के तीन, पशु विभाग के ग्यारह, एलडीएम के एक और जल विभाग के तीन मामले थे। उन्होंने कहा की समस्याओं का निस्तारण करते समय गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस बात का ध्यान रखा जाए कि संबंधित व्यक्ति प्रशासनिक कार्रवाई से पूर्ण रूप से संतुष्ट हो।

Read More »

जिलाधिकारी ने समस्याओं का निस्तारण समयवद्ध करने का दिया निर्देश

कानपुर: जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बाल भवन के सभागार में तहसील सदर के सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण समाधान कराना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता का कार्य है, इसलिये सभी अधिकारी तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुये समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित कराएं।
कहा कि सरकार की जो भी जनकल्याणकारी योजनायें संचालित हैं, सम्बन्धित विभाग द्वारा उसकी समीक्षा कर शतप्रतिशत पात्र लाभार्थियों को उसका लाभ दिलाया जाए, यदि कही कोई समस्या आ रहीं है, तो उसका निस्तारण कराते हुये लाभ दिलाना सुनिश्चित कराए।

Read More »

डायबिटीज पर काबू पाने को सुधारें जीवनशैली: ब्रजेश पाठक

लखनऊ: जन सामना डेस्क। डायबिटीज तेजी से बढ़ रही है। इसकी बड़ी वजह खराब जीवनशैली है। जीवनशैली में सुधार और इलाज कर बीमारी पर काबू पा सकते हैं। प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में डायबिटीज मरीजों की जांच और इलाज की सुविधा है। मरीज डॉक्टर की सलाह पर जाँच और इलाज करायें। यह कहना है उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का।
वे शनिवार को किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में रिसर्च सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरएसएसडीआई) की कान्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।
कान्फ्रेंस का उदघाटन करते हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि डायबिटीज के इलाज पर लगातार चर्चा होनी चाहिए। कान्फ्रेंस में जो भी सिफारिशें आएंगी, सरकार उस पर अमल करेगी। नीति निर्धारण करेगी। इसका सीधा फायदा प्रदेश के डायबिटीज मरीजों को मिलेगा।

Read More »

नगर निगम की टीम ने वसूला 30500 रु0 का जुर्माना

मथुरा: जन सामना संवाददाता। महापौर एवं नगर आयुक्त के आदेशों के अनुपालन में सहायक नगर आयुक्त कल्पना सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रतिबन्धित प्लास्टिक, पॉलीथीन के विरूद्ध लगातार चल रहे अभियान के क्रम में वर्तन दल की टीम व मुख्य स्वच्छता निरीक्षक मुकेश शर्मा, स्वच्छता निरीक्षक केके सिंह एवं सफाई विभाग के कर्मचारियों के साथ मण्डी चौराहे से ट्रांसपोर्ट नगर तक सिंगल यूज प्रतिबन्धित प्लॉस्टिक, पॉलीथीन, अतिक्रमण, गंदगी फैलाने वाले एवं के विरूद्ध अभियान चलाया गया। अभियान में लगभग 30500 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।

Read More »

वात्सल्य ग्राम में 280 रोगियों में मोतियाबिंद का हुआ ऑपरेशन

मथुरा: जन सामना संवाददाता। वात्सल्य ग्राम में साध्वी ऋतम्भरा के तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न जनपदों के 450 रोगियों का पंजीकरण किया और 280 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए पंजीकृत किया गया। कमलाबेन बाबूलाल चेरिटेवल ट्रस्ट के सहयोग से लगे मोतियाबिंद शिविर का शुभारम्भ नारियल फोड़ कर किया गया। शिविर प्रायोजक रमेश भाई पारिख ने कहा कि जो लोग गरीब हैं वह महगी चिकित्सा के कारण आंखों के ऑपरेशन से वंचित रह जाते हैं उनके लिए वात्सल्य ग्राम में निःशुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर के माध्यम से सैकड़ों लोगों को नेत्र ज्योति का लाभ मिलता है।
शिविर में मुंबई के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्याम अग्रवाल के नेतृत्व में डॉ. राहुल जैन, डॉ. विशाल राठौर, डॉ. आनंद जयपुरिया, डॉ. अनुज बाहुवा, डॉ. मयूर अग्रवाल, डॉ. सौरभ रामुका, डॉ. जुगल शाह, डॉ. राम आदि चिकित्सकों की टीम ने मथुरा वृंदावन के अतिरिक्त अलीगढ़, कासगंज, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, फर्रुखाबाद, बुलंदशहर, हरियाणा, राजस्थान आदि स्थानों से आए मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन किया।

Read More »

नृत्यांगना निधि श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ फिरोजाबाद महोत्सव में बाधा शंमा

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। पीडी जैन कॉलेज के मैदान मे चल रहे फिरोजाबाद महोत्सव में स्कूली बच्चों के साथ कलाकारों द्वारा रंगारंग व सास्कृतिक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों को दिल जीत रहे है। शनिवार को फिरोजाबाद महोत्सव में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का संदेश दिया। साथ ही मोबाइल डिक्शन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में लोगों अवगत कराया।
कार्यक्रम का आगाज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टूंडला की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से किया। श्री दिगम्बर जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य अवध में आएं राम हैं पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुती दी। वहींे उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा पठानन की छात्राओं ने मेरे भारत की बेटी, रॉयल कृष्णा ग्रुप शिकोहाबाद के बच्चों ने मोबाइल एडिक्शन से बचाव के बारे में अवगत कराया। ग्रीन वैली स्कूल के बच्चों ने स्वच्छ भारत अभियान, ओम सांई पब्लिक स्कूल के बच्चों ने राजस्थानी नृत्य, रामदरबार की विशेष प्रस्तुति दी।

Read More »

देश के विकास और उज्जवल भविष्य के लिए बच्चों का संस्कारित होना आवश्यक-निर्भय सागर

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शनिवार को चंद्राप्रभु मंदिर में आचार्य निर्भय सागर महाराज ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में घटित घटनाएं अगले क्षण ही इतिहास बन जाती है। जीवन में वर्तमान समय में किये गये कार्य अगले क्षण में भाग्य बन जाते है। भाग्य को कोशना नहीं चाहिए, बल्कि सराहना करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि धर्म कार्य में खर्च किया गया पैसा पुण्य का रूप ले लेता है और बुरे कार्य में खर्च किया गया पैसा पाप रूप ले लेता है। पैसा यही रह जाता है, लेकिन पाप और पुण्य आदमी के साथ चले जाते है। इसलिए पैसे को धर्म कार्य में खर्च करना चाहिए। आचार्यश्री ने कहा कि कट्टरपंथी मत बनो कट्टर इंसान बनो, लोक तांत्रिक देश में कट्टरपंथी बनने से नहीं कट्टर इंसान बनने से देश में सुख शांति और समृद्धि बढ़ेगी।

Read More »