Sunday, June 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने समस्याओं का निस्तारण समयवद्ध करने का दिया निर्देश

जिलाधिकारी ने समस्याओं का निस्तारण समयवद्ध करने का दिया निर्देश

कानपुर: जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बाल भवन के सभागार में तहसील सदर के सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण समाधान कराना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता का कार्य है, इसलिये सभी अधिकारी तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुये समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित कराएं।
कहा कि सरकार की जो भी जनकल्याणकारी योजनायें संचालित हैं, सम्बन्धित विभाग द्वारा उसकी समीक्षा कर शतप्रतिशत पात्र लाभार्थियों को उसका लाभ दिलाया जाए, यदि कही कोई समस्या आ रहीं है, तो उसका निस्तारण कराते हुये लाभ दिलाना सुनिश्चित कराए।
उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त खण्ड विकास कार्यालयों, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों व समस्त सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अभियान चलाकर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए, इसके साथ ही नगरीय क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा चिकित्सा अधीक्षकों के साथ समन्वय कर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए।
दिव्यांग पेन्शन की समीक्षा करते हुये निर्देश दिए गए की स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक सोमवार को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने हेतु कैम्प लगाया जाता है, जिला दिव्यांगजन अधिकारी कैम्प के आयोजन के समय कैम्प में ही उपस्थित रहकर दिव्यांगों को प्रमाणपत्र उपलब्ध करवाना सुनिश्चित कराए, जिससे दिव्यांगों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, और वह दिव्यांगों के लिए चलायी जा रही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहें।
पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद में सहभागिता योजना के अंतर्गत को निराश्रित गोवंशों की सुपुर्दगी करायी गयी है, उनको उक्त योजना के अंतर्गत दी जाने वाली अनुमन्य धनराशि का समय से भुगतान हो जाये, यह सुनिश्चित कराया जाए।
आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 128 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनको सम्बन्धित अधिकारियों को इस निर्देश के साथ उपलब्ध कराएं गए कि प्रकरणों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिशित कराए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आलोक रंजन, उप जिलाधिकारी सदर प्रखर कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव सहित सभी सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।