Sunday, June 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। मदर्स प्राइड इंटरनेशनल स्कूल और मदर्स प्राइड ग्लोबल स्कूल का रविवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक, रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा, मेयर कामिनी राठौर और विद्यालय संस्थापक विद्याराम शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय के बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना और स्वागत गीत से प्रारंभ किया। इसके बाद बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कायर्क्रम के दौरान कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले तथा खेलों में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने प्रतीक चिंह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय निदेशक विश्वनाथ शर्मा ने अतिथियों को मूमेंटो देकर सम्मानित किया। इस दौरान संगीता पांडे, कुलदीप दीक्षित, शिवकांत पलिया, सोमेंद्र दीक्षित, राजीव शर्मा, अपर्ना कुलश्रेष्ठ, रेखा सुभाष राठौर, विजय शर्मा, राजकुमार शर्मा, विवेक अग्रवाल आदि मौजूद रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्य रश्मी पलिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।