फिरोजाबाद। एस.आर.के काॅलेज के प्रोफेसर शहरयार अली पर मार्च माह में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर टिप्पणी मामले में कोई कार्यवाही न होने से कुछ हिन्दूवादी संगठनों में रोष छा गया और वे बीते दिन अपने जारी बयान के मुताबिक थाना रामगढ पर धरने पर बैठ गये। जानकारी के मुताबिक मार्च माह में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर एसआरके काॅलेज प्रोफेसर शहरयार अली द्वारा सोशल मीडिया पर कोई अभद्र टिप्पणी की गई थी। जिसको लेकर कई हिंदूवादी संगठनों में रोष बना हुआ है। इस संबंध में थाने में तहरीर भी दी थी। धरने पर बैठने के दौरान हिंदू युवा वाहिनी फिरोजाबाद जिलाध्यक्ष संजय प्रताप सिंह ने बताया कि मार्च के पहले सप्ताह में एक घटना हुई थी। जिसमें एसआरके काॅलेज प्रोफेसर शहरयार अली सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर अशोभनीय टिप्पणी करते हैं। हमको पता है उनकी हरकतें क्या है हमारे पास एक साक्ष्य था जिसके तहत कार्यवाही की। थाना पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा इस मामले में शून्य दिखाई दे रहा है।
Read More »दो अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप
फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।टूण्डला क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहंुची इलाका पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया।
Read More »केंद्र सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर भाजपाईयों ने किया रक्तदान
फिरोजाबाद। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर सेवा ही संगठन अभियान के तहत जनपद की सभी तहसीलों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शनिवार को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार के सात वर्ष सफलतम पूर्ण होने पर सेवा ही संगठन अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी, भाजपा युवा मोर्चा व महिला मोर्चा द्वारा थैलेसीमिया व कैंसर पीड़ित मरीजों की मदद हेतु रुरक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जनपद में 111 कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान किया गया।
भाजपा युवा मोर्चा महानगर द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला में एक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गयां। रक्तदान शिविर का उद्घाटन महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, सदर विधायक मनीष असीजा एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित तिवारी के द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर महानगर में तीन दिन 28, 29 व 30 मई को सेवा ही संगठन के तहत सेवा कार्य किये जा रहे है।
गेहूं तौल न होने पर किसान की क्रय केंद्र एम आई से नोकझोंक
शिवली, कानपुर देहात। गेंहू खरीद केंद्र पर किसान ने गेंहू की तौल न होने पर ट्रैक्टर पर लदी गेंहू की बोरी को बीच सड़क पर फेंक हंगामा मचा दिया। किसान ने कर्मियों पर उगाही का आरोप लगाकर शिकायत की बात कही है। वही क्रय केंद्र पर पहुंच कर्मचारियों से काफी देर झड़प भी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसान को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। वही अधिकारी किसान पर जबरन दबाव बनाने की बात कह रहे है । मैथा तहसील क्षेत्र के गेंहू खरीद केंद्र मैथा पर किसान ने ट्रैक्टर पर लदी गेंहू की बोरिया फेक हंगामा खड़ा कर दिया। बीच सड़क पर बोरिया फेंकते देख सैकड़ो लोगो का हुजूम लग गया। तभी बीच सड़क पर बोरिंया पड़ी होने के कारण जाम लग गया। वही घण्टों चले किसान व क्रय केंद्र के ड्रामे के बाद मौके पर पहुंची, पुलिस ने मामले को शांत कराया । वही किसान अनुज पाल ने मुँह देखा व्यवहार करने का कर्मियों पर आरोप लगाते हुये बताया कि कर्मचारी प्रति कुंतल सौ रुपये की मांग करते है। जो किसान रुपये देने में समर्थ होते उनके तौल फौरन शुरू कर दी जाती है, रुपये न देने वाले किसानों को हफ़्तों खड़ा रखा जाता है।
Read More »पिता ने बेटी को बिजली के पोल में बांधा,वीडियो वायरल
शिवली, कानपुर देहात। पुत्री की शरारतों से नाराज पिता ने अपनी मासूम पुत्री को रस्सी से बिजली के पोल में बांधने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया । जिस वीडियो में पुत्री रो रो कर बचाने की गुहार लगा रही है । वही वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है । शिवली कोतवाली के भाऊपुर चौकी के ग्राम रंजीतपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। जिसमे पुत्री परी अपने पिता सतीश उर्फ गुड्डन से छोड़ने की गुहार लगा रही है। वही क्षेत्र के लोग भी उसे छोड़ने की बात कह रहे है यह वीडियो वायरल होते ही क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया । वीडियो देखने वाला हर व्यक्ति पिता पर कार्यवाही की मांग करने लगा । कुछ देर बाद जैसे ही मामले की जानकारी स्थानीय पत्रकारों को हुई तो पत्रकार मौके पर पहुंच हक़ीक़त पता करने में जुट गये । पत्रकारो ने परी से पूछा तो साफ हो गया कि वह अपने छोटे भाई से लड़ रही थी। तभी उसके पिता ने नाराज होकर डरवाने की वजह से उसको बांध रहे थे । कुछ ही देर बाद दूसरा वीडियो वायरल हुआ।
Read More »खाद की किल्लत से किसान परेशान,दुकानों पर यूरिया खाद के साथ थोपी जा रही जिंक
पलिया,लखीमपुर खीरी। पडरिया तुला समेत पूरे क्षेत्र में वर्तमान में चल रहे किसानों पर महासंकट के चलते जहां किसान बहुत ज्यादा लाचार व असहाय स्थिति में हैं ऐसे में कुछ दुकानदार उनकी मजबूरी का फायदा उठाने के लिए खाद और अन्य कृषि योग्य सामान पर ओवररेट लगा कर बिक्री कर रहे हैं। वहीं किसान भी मजबूर है, अपनी फसल को अच्छी बनाने के लिए और मजबूरी वश उसे दुकानदारों के मनमानी से समझौता करना होता है, थोड़ा सा भी विरोध करने पर दुकानदार साफ मना कर देते है। यह हाल पूरे जिले में बना हुआ है। किसानों ने अपने दर्द में बताया कि हम लोग लॉकडाउन तथा फसलों के कम रेट मिलने और सरकार की उदासीनता के शिकार हैं। ऐसे में इन दुकानदारों को अपनी जेब भरने का अवसर मिला हुआ। अब जो छोटे किसान हैं और आर्थिक रुप से कमजोर हैं उनके लिए खाद और अन्य जरूरी पोषक तत्व खरीदना बहुत मुश्किल है। क्षेत्र में खाद की बोरी पर 30 प्रति बोरी ज्यादा देने की बात भी किसानों ने बताई वहीं शासन प्रशासन को भी बराबर अवगत कराया जा रहा है, कि किसानों उनकी फसलों का उचित रेट व खेती व उसमें काम आने उर्वरकों पर ओवर रेट और कालाबाजारी संबंधित समस्या को संज्ञान में लेकर किसानों की समस्या का समाधान करें। युवा किसान यूनुस अली अंसारी ने बताया की हम दुकान पर खाद लेने गए थे। जब दुकानदार ने साथ में जिंक लेने की बात कही लेकिन जिंक हमारे पास पर्याप्त मात्रा में भी उपलब्ध थी। इसलिए हमने असमर्थता जताई तो दुकानदार ने खाद ना होने के बात कही। वही दौलतापुर के किसान रितेश त्रिपाठी ने बताया कि मेरे क्षेत्र में तो दुकानदार 400 तक एक बोरी खाद का रेट लगा कर दे रहे। और हम किसान मजबूर होकर ले रहे हैं। पड़रिया तुला के किसान ओमकार, दिनेश बंगाली, रविखन्ना आदि समेत कई किसानों ने बताया कि यह समस्या बारिश होने के कारण हुई है, क्योंकि हर किसान को बारिश के बाद खाद चाहिए। इसीलिए किल्लत के चलते रेट बढ़ाया जा रहा है|
Read More »स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक, ग्राम पेयजल योजनाओं को मिली मंजूरी
कानपुर देहात। जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित की गयी। इस बैठक का उद्देश्य जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त निवासियों को ‘हर घर जल’ की पहुंच को सुनिश्चित करना है। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में जल की आपूर्ति हेतु पाइप पेयजल योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाना प्रस्तावित है। जनपद में पेयजल मिशन के लिए मैसर्स इण्डियन ह्यूम पाइप कम्पनी लि0रामनगर अन्नतपुरम आन्ध प्रदेश को जनपद हेतु डीपीआर योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु नामित किया गया है, वास्तव में इस मिशन का उद्देय ही है कि जनपद में पेयजल की जो समस्या आमजन को हो रही है उससे उनको निजात दिलाया जाये।जिलाधिकारी ने अधिशसी अभियन्ता जल निगम एमके सिंह को निर्देशित किया कि पेयजल योजना की जो डीपीआर बनायी गयी है। उसे उपलब्ध कराये। जिससे कि उप जिलाधिकारियों के माध्यम से भूमि की स्थिति को चिन्हित किया जा सके। उन्होंने कहा कि पेयजल योजना से जनपद को आच्छादित करना है। इसके लिए कार्ययोजना बनाये तथा जनपद को पेयजल की समस्या से निजात दिलाये। इस मौके पर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में पेयजल एवं स्वच्छता मिशन में लगकर सभी व्यवस्थाओं को दुरस्त करे तथा किसी प्रकार की लापरवाही न की जाये। बैठक में डीसी मनरेगा हरीशचन्द्र, पीडी दिनेश यादव, डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन, लघु सिंचाई विभाग आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Read More »कानपुर देहात: पहली जून से 18 से 44 आयु के नागरिकों का होगा टीकाकरण
कानपुर देहात। शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कानपुर देहात के निवासियों से अपील की है कि 18 से 44 वर्ष के नागरिकों का टीकाकरण एक जून 2021 से प्रारंभ होगा, उसकी बुकिंग रविवार से प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हो रही है।जनपद के समस्त नागरिक जिनकी उम्र 18 से 44 वर्ष के बीच है इस अवसर का लाभ उठाकर ज्यादा से ज्यादा बुकिंग करवायें|
Read More »एसएसपी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मांगे रुपये, जालसाजों की खोज में जुटी पुलिस
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में अपराधियों के हौसले बुलंद है।अपराधी अब पुलिस को मोहरा बना कर ठगी का जाल फैला रहे है।जालसाज अपराधियों ने इटावा पुलिस के नाम से एक फेसबुक आईडी बना कर प्रोफाईल में एसएसपी इटावा ब्रजेश सिंह की फोटो लगाई और क्षेत्रीय व्यापारियों और प्रतिष्ठित लोगों ने रुपयों की मांग करने लगे। फेसबुक के स्कीनशॉट के इन मेसेज में देख सकते है कि किस तरह फेसबुक फ्रेंड से रुपयों को मांग की जा रही है। रुपयों की मांग करने वाले मेसेज कई लोगों के पास गए।इस के बाद कुछ जागरूक लोगों ने इसकी चर्चा पुलिस महकमे के लोगों से तो मामला संज्ञान में आया। एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फेसबुक एकाउंट बन्द करवा दिया और पूरे मामले की जांच को सायबर सेल और स्वाट टीम को लगा दिया है। पुलिस अब ऐसे जालसाज अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
Read More »दुकान के काउंटर में निकला सांप,मची भगदड़
चकिया, चंदौली। मोहम्मदाबाद गांव में शनिवार की सुबह एक एल्युमिनियम वर्कशॉप नामक दुकान के काउंटर में सांप निकलने से दुकान में भगदड़ मच गई। बताया गया कि सुबह दुकान मालिक बाबा विश्वकर्मा दुकान खोलने के लिए दुकान में गए और साफ सफाई करने लगे। जब उन्होंने काउंटर खोला तो काउंटर के भीतर मौजूद एक सांप को देखकर उनके होश उड़ गए। घबराहट में वह दुकान से बाहर भाग खड़े हुए। थोड़ी ही देर में वहां भीड़ लग गई, लेकिन किसी की हिम्मत दुकान के अंदर घुसने की नहीं हो रही थी। लोगों ने 112 नंबर पुलिस को फोन और वन विभाग को फोन किया, परंतु देर तक वन विभाग तो नहीं पहुंचा, परंतु 112 नंबर की पुलिस मौके पर गई और लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह देकर लौट आई। इतने में ही मोहम्मदाबाद गांव का जितेन्द्र उर्फ शंकर नामक युवक काउंटर में मौजूद सांप को अपने हाथों से पकड़ लिया और उसे बाद में जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।
Read More »