Friday, April 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसएसपी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मांगे रुपये, जालसाजों की खोज में जुटी पुलिस

एसएसपी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मांगे रुपये, जालसाजों की खोज में जुटी पुलिस

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में अपराधियों के हौसले बुलंद है।अपराधी अब पुलिस को मोहरा बना कर ठगी का जाल फैला रहे है।जालसाज अपराधियों ने इटावा पुलिस के नाम से एक फेसबुक आईडी बना कर प्रोफाईल में एसएसपी इटावा ब्रजेश सिंह की फोटो लगाई और क्षेत्रीय व्यापारियों और प्रतिष्ठित लोगों ने रुपयों की मांग करने लगे। फेसबुक के स्कीनशॉट के इन मेसेज में देख सकते है कि किस तरह फेसबुक फ्रेंड से रुपयों को मांग की जा रही है। रुपयों की मांग करने वाले मेसेज कई लोगों के पास गए।इस के बाद कुछ जागरूक लोगों ने इसकी चर्चा पुलिस महकमे के लोगों से तो मामला संज्ञान में आया। एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फेसबुक एकाउंट बन्द करवा दिया और पूरे मामले की जांच को सायबर सेल और स्वाट टीम को लगा दिया है। पुलिस अब ऐसे जालसाज अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।