Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

कोराना वायरस के चलते मास्क लगाने व सोशल डिस्टेसिंग का करायें पालन: नीना शर्मा

कोविड-19, त्योहारों के दृष्टिगत साफ सफाई पर दिया जाये विशेष ध्यान: नोडल अधिकारी
कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करें तत्काल, बनाया जाये कंटेनमेंट जोन: नीना शर्मा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग नीना शर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोविड-19 कोरोना वायरस, त्योहार बकरीद, रक्षाबन्धन के दृष्टिगत जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, प्रशासन, सभी उप जिलाधिकारी, ईओ, खण्ड विकास अधिकारी, सीएमओ आदि अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में नोडल अधिकारी ने निर्देश दिए कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण बचाव के दृष्टिगत 01 अगस्त को पड़ रही बकरीद के मौके पर किसी भी दशा में सामूहिक कुर्बानी व सामूहिक नमाज अदा करने की इजाजत नहीं होगी। कोविड-19 से बचाव के दृष्टिगत सामूहिक नमाज न अदा कराएं तथा लोगों को इसके लिए संदेश दें कि वे कोविड से बचाव के लिए जागरूक बनें तथा अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

Read More »

कोरोना काल में राखी भेजने की बढ़ी तादाद, रविवार को भी होगा राखी डाक का वितरण

लखनऊ के डाकघरों से भेजी गईं एक लाख से ज्यादा राखी डाक, विदेशों में भी स्पीड पोस्ट द्वारा राखी भेज रही हैं बहनें
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। रक्षाबंधन का त्यौहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राखी भेजने का कार्य भी उतना ही तेज हो गया है। कोरोना संक्रमण के बीच इस बार की राखी भी अलग तरह से मनाई जा रही है। बहनें डाकघरों से स्पीड पोस्ट द्वारा अपने भाईयों को राखी भेज रही हैं तो भाई भी एडवांस में बहनों को गिफ्ट भेज रहे हैं। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण और बारिश के मौसम के बीच राखी सुरक्षित रूप में व तीव्र गति से भेजी जा सके, इसके लिए डाक विभाग ने विशेष प्रबन्ध किये हैं। राखी त्यौहार के मद्देनजर रविवार (2 अगस्त) को भी राखी डाक का पोस्टमैनों द्वारा वितरण किया जायेगा, ताकि किसी भाई की कलाई सूनी न रहे।

Read More »

मरीजों को बरगला कर भोजन शिकायत का भ्रामक वीडियो निराधार है: डॉ0 एस0 के0 पाण्डेय

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। सीएमएस काशीराम डॉ0 एस0 के0 पाण्डेय ने बताया कि एक धनात्मक रोगी के द्वारा जिसमे कोरोनावायरस युक्त होने के कारण उसका सैंपल 27 जुलाई 2020 को लिया गया था। जिसका परिणाम अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। जिसके साथ ही अन्य 21 मरीजो के टेस्ट परिणाम भी अभी आना शेष है। इनके द्वारा स्वयं को डिस्चार्ज कराने का दबाव बनाया जा रहा था। जिसे नियमों के विरुद्ध मानते हुए अस्पताल प्रशासन ने उन्हें डिस्चार्ज कराने में असमर्थता प्रकट की। जिस पर उन्होंने अन्य मरीजों को बरगला कर भोजन के सम्बंध में शिकायत को लेकर भ्रामक वीडियो तैयार किया है जिसे उनके द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित किया। उक्त वीडियो निराधार है जबकि सभी मरीजो को भोजन व अन्य सामग्री समय से उपलब्ध करायी जा रही है।

Read More »

शिवली कस्बे में रॉफेल की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लड्डू खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। रॉफेल विमानों को भारतीय सेनाओ में शामिल किए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों ने लड्डू खिलाते हुए एक दूसरे का मुँह मीठा कराकर एक दूसरे को बधाई दे खुशिया मनाई। वही भारत की क्षमता बढ़ने से पड़ोसी मुल्को को अब सोचने पर मजबूर होना होगा। कस्बे के लोगो ने भारत माता की जय के जयकारे लगाकर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जय जय कार के नारे लगाकर जय घोष किया। कस्बा वासियो ने भारतीय सैनिकों के शौर्य गाथा पर चर्चा की। आपको बता दे कि रॉफेल विमान  सात  हजार किलोमीटर की यात्रा तय करके फ्रांस  से भारत पहुंचे पांच रॉफेल विमानों से अंबाला एयर बेस पर लैंडिंग की। वही भारतीयों का खुशी से ठिकाना नही रहा। पूरा देश लंबे समय से राफेल विमानों का इंतजार कर रहा था वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने अंबाला में विमानों की अगवानी की जैसे ही भारत वासियों को इसकी सूचना प्राप्त हुई।

Read More »

किसानों की आय बढ़ाने और रोजगार के लिए कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप :कृषि मंत्री

‘राष्ट्रीय कृषि विकास योजना’ के नवाचार एवं कृषि-उद्यमिता घटक के तहत स्टार्ट-अप्स को वित्तपोषित कर रहा है कृषि मंत्रालय
पहले चरण में कृषि प्रसंस्करण, खाद्य प्रौद्योगिकी और मूल्य वर्धन के क्षेत्र में 112 स्टार्ट-अप्‍स को 1185.90 लाख रुपये की राशि दी जाएगी
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्र सरकार कृषि क्षेत्र को उच्‍च प्राथमिकता देती है। किसानों को अवसर प्रदान करके उनकी आय बढ़ाने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार प्रदान करने पर भी सरकार का ध्यान है। इसी तारतम्य में कृषि से जुड़े स्टार्ट-अप्‍स को बढ़ावा दिया जा रहा है। कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी का जोर कृ‍षि और संबद्ध क्षेत्रों में नवाचार एवं प्रौद्यो‍गि‍की का उपयोग सुनिश्चि‍त करने के लिए स्टार्ट-अप्‍स और कृषि-उद्यमिता को बढ़ावा देने पर है। इसी के तहत राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) के अंतर्गत ‘नवाचार और कृषि-उद्यमिता विकास’ कार्यक्रम को अपनाया गया है। वित्त वर्ष 2020-21 में पहले चरण में कृषि प्रसंस्करण, खाद्य प्रौद्योगिकी और मूल्य वर्धन के क्षेत्र में 112 स्टार्ट-अप्‍स को 1,185.90 लाख रुपये की सहायता किस्तों में दी जाएगी, जो किसानों की आय बढ़ाने में योगदान देंगे।

Read More »

गांजे के साथ युवक गिरफ्तार

कौशाम्बी, विकास सिंह। पश्चिम शरीरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, एसएसपी कौशाम्बी के सकुशल निर्देश का पालन करते हुए एसओ संजय शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर एक किलो 200 ग्राम गांजे के साथ युवक को गिरफ्तार किया। युवक बड़हरी गाँव का रहने वाला है। युवक का नाम राममूरत बताया जा रहा है। मु0आ0सं0276/2020,8/20 एनडीपीसी एक्ट के तहत हुई कार्यवाही पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया न्यायालय इंस्पेक्टर संजय शर्मा की इस कार्यवाही से गांजा माफियाओं में मचा हड़कंप। बेहतरीन पुलिसिंग करने पर नवागत इंस्पेक्टर की हो रही है प्रंशसा।

Read More »

इंटरनेट की कछुआ स्पीड से दम तोड़ रहा है डिजिटल इंडिया

डिजिटल तकनीक में शिक्षा का अभाव और ट्रेन कर्मियों के लिए सीमित सुविधाएं डिजिटल अपराध के बढ़ते खतरे को न्योता दे रहें है – डॉo सत्यवान सौरभ
भारत सरकार ने देश को डिजिटल अर्थव्यवस्था में बदलने के लिए डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत, मायगॉव, गवर्नमेंट ई-मार्केट, डिजीलॉकर, भारत नेट, स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया और स्मार्ट सिटीज को शामिल करके भारत को तकनीकी क्षमता और परिवर्तन की ओर अग्रसर किया गया है। डिजिटल अर्थव्यवस्था की दिशा में उठाये गए ये सभी कदम आर्थिक विकास की एक नई लहर को ट्रिगर करने, अधिक निवेश को आकर्षित करने और कई क्षेत्रों में नए रोजगार पैदा करने में मदद करने के लिए बड़े जोर-शोर से उठाये गए है। हालाँकि, इनके साथ हमारे सामने साइबर सुरक्षा की एक बड़ी चुनौती भी है।
हाल ही में भारत सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69 (A) का प्रयोग करते हुए हमारे पडोसी देश चीन द्वारा निर्मित और संचालित 59 एप्प्स, जिनमें टिकटॉक, शेयर इट, कैम स्कैनर इत्यादि शामिल हैं, को प्रतिबंधित कर दिया था। इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने डेटा सुरक्षा और गोपनीयता संबंधी चिंताओं को इस प्रतिबंध का सबसे बड़ा आधार बताया है। भारत के द्वारा चीनी उपकरणों पर लगाए गए प्रतिबंध से निश्चित ही वैश्विक बाज़ार में चीनी कंपनियों की साख गिरी और प्रभावित हुई है। वर्तमान दौर भारत के लिये यह एक अवसर के रूप में सामने आया है। इसलिए समय की नब्ज़ पकड़ते हुए भारत को दीर्घकालिक रणनीति पर कार्य करते हुए डिजिटलीकरण की दिशा में आगे बढ़ना होगा, तभी हम चीन को पछाड़ पाएंगे और उस पर हमारी निर्भरता हमेशा के लिए खत्म हो सकेगी।

Read More »

नशा दाैलत का था 

नशा दाैलत का था
मगर इंसान काम आया
गुरुर अपनाे पर था
मगर ईश्वर ने आईना दिखाया
साेचा जिंदगी शाेहरत से चलती है
मगर जिंदगी चलाने के लिए दाे वक्त की राेटी ने साथ निभाया
नशा दाैलत का था
मगर इंसान काम आया
साेचा दाैलत से सब कुछ खरीद लूंगा
मगर जनाजे में वाे चार कंधा काम आया

Read More »

विधिक जागरूकता शिविर में ग्रामीणों को दी गई जानकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद न्यायाधीश यशवंत कुमार मिश्र के निर्देशन में माह जुलाई विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन दिनांक 30 जुलाई 2020 को किया गया।
विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण साक्षी गर्ग की अध्यक्षता में ग्राम बारा, तहसील अकबरपुर कानपुर देहात में किया गया। आयोजन में जिला समन्वयक जन सेवा केन्द्र मुकेश सिंह तथा जन सेवा केन्द्र संचालक ग्राम बारा रोशनरजा व अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे। जनसेवा केन्द्र संचालक रोशनरजा द्वारा डिजिटल सेवाओं के बारे में जानकारी दी गयी। जनसेवा केन्द्र संचालक द्वारा ग्रामीणों को डिजिटल तरीके से न्यायिक कार्यो तथा अन्य सुविधाजनक योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है एवं अन्य डिजिटल योजना के बारे में जानकारी दी गयी।

Read More »

पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन द्वारा पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिये चलाई जा रही  सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना को आनलाईन कर दिया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र आवश्यक प्रपत्रों सहित विभाग की बेवसाइट http://obccomputertraining.upsdc.gov.in/ पर लाॅगिन करके जनसुविधा केन्द्रों, साइबर कैफे, निजी इण्टरनेट केन्द्र या विभागीय बेबसाइट पर जाकर दिनांक- 15 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन कर सकते हैं। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु पात्रता की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अन्तर्गत जनपद में निवास कर रहे उत्तर प्रदेश के पिछड़े वर्ग के ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियां जिनके अभिभावकों की आय 1,00,000/- से अधिक न हो को ’सीसीसी’ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण अनुमन्य होगा। सी.सी.सी. कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिये (10$2) इण्टरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक अर्हता आवश्यक है। प्रशिक्षार्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। प्रशिक्षार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न लेता हो। सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि तीन माह की होगी। अभ्यर्थी को अपने ऑनलाइन भरे गये आवेदन पत्र की हार्डकाॅपी आवश्यक संलग्नकों सहित दिनांक- 15 अगस्त 2020 की सांय 5ः00 बजे तक कार्यालय- जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, विकास भवन माती, कानपुर देहात में जमा करना अनिवार्य होगा।

Read More »