फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नसीरपुर पुलिस ने गढ़रौली हत्याकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने मृतक के हत्यारोपी चचेरे भाई को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तमंचा आदि बरामद किया है।
थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत एक सप्ताह पूर्व गढ़रौली निवासी नंदकिशोर की हत्या हुई थी। इस मामले में पुलिस ने नसीरपुर पुलिस ने हत्यारोपी अनिल पुत्र अनोखे लाल निवासी गढ़रौली हाल निवासी मोहल्ला खेड़ा शिकोहाबाद को शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। सीओ सिरसागंज डाॅ ईरज राजा ने बताया कि अनिल ने नंदकिशोर की हत्या अबैध सम्बंधों के चलते उसके ही चचेरे भाई अनिल ने की थी। हत्यारोपी की निशानहदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस, मृतक की चप्पल, साईकिल आदि बरामद किया है। पुलिस ने हत्यारोपी को जेल भेजा है।
सपा ने साइकिल रैली निकालकर जन-जन तक पहुंचाई आहान पत्रिका
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर कोरोना से बचाव के संदेश के साथ-साथ आहान पत्रिका को भी साइकिल रैली के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया गया। रविवार को साइकिल यात्रा शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव जमालपुर से शुरू होकर जहांगीरपुर, बिलहना, नूरपुर, कुतकपुरा, फतेहपुर, आनंदीपुर, बालचंदपुर, न. मुल्ला, लडुपुर चकरपुर से होकर गुजरी। कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक गांव में पत्र एवं कोरोना बचाव के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव का संदेश साइकिल से चलकर गांवों तक पहुंचाने का कार्य किया। लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह गुर्जर और समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव देवेंद्र सिंह यादव (नीरू) ने पूर्व सांसद अक्षय यादव द्वारा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। साइकिल यात्रा में राजवीर सिंह धनगर एड., मोहम्मद रेहान, धनपाल सिंह, ओमसरन यादव, पंकज बघेल, सतवीर सिंह गुर्जर आदि मौजूद रहे।
Read More »नगर आयुक्त ने सुहागनगर स्थित भुजरिया विसर्जन पार्क का किया स्थलीय निरीक्षण
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर आयुक्त विजय कुमार ने सुहाग नगर सेक्टर नं.-3 स्थित भुजरिया विसर्जन वाले पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पार्क में खरपतवार की सफाई कराकर पार्क की घास की कटिंग कराए जाने, पार्क की बाउण्ड्रीवाल पर सफेट पेन्ट कराने एवं पार्क में स्थित कुण्ड में भरे बरसात का पानी निकालकर साफ पानी भरवाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही सोमवार को पार्क में साफ-सफाई, चूना, रंगोली एवं लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान राजेश कुमार सहायक अभियंता, दलवीर सिंह जोनल सैनेट्री ऑफिसर, प्रवीन कुमार अवर अभियंता, प्रकाश सिंह, सुदेश यादव स्वच्छता निरीक्षक मौजूद रहे।
Read More »रक्षाबंधन पर्व पर वृक्षों को राखी बांधकर स्वयंसेवक लेंगे रक्षा का संकल्प
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आरएसएस कार्यकर्ता पर्यावरण सरंक्षण की मुहिम के लिए रक्षाबंधन पर्व पर एक अनूठी पहल करेंगे। स्वयंसेवक वृक्षों को राखी बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लेंगे ।
चंद्र नगर विभाग के स्वयंसेवकों ने एक पखवाड़े पूर्व हरेला पर्व के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया था। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा सैकड़ों पौधे रोपे गए थे। रक्षाबंधन पर्व के दिवस पर स्वयंसेवक स्वयं द्वारा रोपे गए पौधों को राखी बांधकर वर्ष भर उनकी देखभाल और रक्षा करने का संकल्प लेंगे। विभाग प्रचारक धर्मेंद्र भारत ने स्वयंसेवकों से आव्हान करते हुए कहा कि वृक्षा रोपण करने के बाद अधिकतर लोग स्वयं के द्वारा लगाए गए पौधे की देखभाल करना भूल जाते हैं। जिसके कारण हर वर्ष बड़ी संख्या में वृक्षारोपण होने के बाद भी हरीतिमा का बढ़ाव अपेक्षित तौर पर नहीं हो पाता। उन्होने कहा कि जिस तरह जन्म लेने के बाद शिशु की देखभाल की जाती है। ठीक उसी तरह से रोपे गए पौधे की देखभाल, खाद, पानी और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उठानी चाहिए। प्राकृतिक संतुलन के मेरुदंड वृक्षों की सुरक्षा के बंधन में बंधने के लिए स्वयंसेवक स्वयं के द्वारा रोपे गए पौधों को राखी बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लेंगे।
प्रदेश के मुखिया के आदेश के बाद रक्षाबंधन से पूर्व खुली मिठाई एवं राखी की दुकानें
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। रक्षाबंधन के त्यौहार के मद्देनजर रखते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिनी लाॅकडाउन में रविवार को मिठाई एवं राखी की दुकानों को खोलने की छूट दी। रविवार को सुबह से ही सुहागनगरी में मिठाई और राखी की दुकानें खुल गई। जिससे व्यापारियों और आम जनमानस में खुशी दिखाई दी।
रविवार को साप्ताहिक लाॅकडाउन के दौरान मिठाई, राखी, मेडिकल स्टोर, डेयरी एवं किराना स्टोर की दुकानें खुली। लेकिन बाजार पूरी तरह बंद रहा। साप्ताहिक लाॅकडाउन के चलते बाजारों में ज्यादा भीड़-भाड़ नहीं रही। इक्का-दुक्का लोगों ही राखी एवं मिठाई की दुकानों पर नजर आए। वहीं पुलिस-प्रशासन लोगों से लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए मुस्तैद दिखाई दिए। वहीं बेवजह घर से बाहर निकले लोगों को पुलिस ने रोककर पूछताछ भी की। साथ ही बिना हैलमेट दो पहिया वाहन चालकों एवं मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के पुलिस ने चालन भी कांटे। शहर में पुलिस कर्मी गस्त कर लोगों से लाॅकडाउन का पालन करने के लिए जोर देते नजर आए। उन्होंने लोगों को कोविड-19 के प्रति संचेत करते हुए घरों में रहने की अपील की।
भाजपा नेता एवं सट्टा कारोबारी का ऑडियो वायरल
क्या शिकोहाबाद में चल रहा है सट्टे का काम, बीजेपी नेता को धमकी देने वाला सटोरिया गिरफ्तार
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सोशल मीडिया पर नगर के भाजपा के पदाधिकारी एवं सट्टे का काम करने वाले एक व्यक्ति का ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सट्टे का काम करने वाला व्यक्ति भाजपा नेता से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक से धंधा बंद करने की चुनौती दे रहा है। उक्त कारोबारी भाजपा नेता को शहर छोड़ने तक की धमकी वायरल हो रही ओडियो में दे रहा है। भाजपा नेता ने इस ऑडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया है। बताया जाता है कि बीजेपी नेता इससे पहले भी कई बार उक्त सट्टेबाज के फोन आए हैं। जिसमें वो कई बातें कर चुका है। मामला शनिवार देर रात का है। भाजपा नेता गोपाल शर्मा के पास एक सट्टे का काम करने वाले व्यक्ति का फोन आता है और धमकी देते हुए कहता है कि अगर हिम्मत हो तो धंधा बंद करा दो। वायरल ऑडियो में सट्टे का काम करने वाले व्यक्ति खुलेआम कह रहा है कि वह सट्टे का नंबर लिख रहा है तथा ऐसे ही वह काम करता रहेगा। ऑडियो में कहा जा रहा है कि मैं सट्टा आज भी लगाऊंगा, दम है तो वह लखनऊ तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक से कहकर देख ले तथा अपना मकान बेचकर योगी को पैसे भी दे दे, फिर भी सट्टा नहीं बंद करवा पाएंगे। सट्टा कारोबारी फोन पर भाजपा नेता को धमकी दे रहा है।
पेशेवर गो-तस्कर गिरोह के सरगना की गिरोहबन्द अधिनियम के अंतर्गत अपराध से अर्जित सम्पति की गयी जब्त
मीरजापुर। अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान व शातिर अपराधियों पर कार्यवाही के क्रम में आज पेशेवर गोवंश तस्कर गिरोह के सरगना शेरु कुरैशी पुत्र गभडू कुरैशी निवासी गरौड़ी थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर की 03 लाख 25 हजार की सम्पति जब्त की गयी, शेरु कुरैशी एक शातिर अभ्यस्त गोवंश तस्कर गिरोह का लीडर है, शेरु अपने व गैंग के सदस्यों के आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए अपराधिक व समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त है। इस प्रकार विधिसम्मत प्रकिया से भिन्न प्रकिया अपनाकर उसके परिणाम स्वरुप अवैध सम्पति अर्जित की गयी है, उसके पास अन्य कोई ज्ञात व वैध आय के श्रोत नहीं है, थाना प्रभारी कोतवाली कटरा के रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के अनुमोदन के उपरान्त जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी
Read More »घरों पर ही मनाएं एकता दिवस कार्यक्रम
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। पालीवाल ब्राह्मण सेवा समिति के सचिव राजकुमार पालीवाल के अनुसार हर वर्ष रक्षाबंधन पर्व के दिन पालीवाल एकता दिवस के रूप में मनाया जाने वाला पर्व इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते सार्वजनिक रूप से कोई कार्यक्रम कर नहीं मनाया जाएगा। उन्होंने समाज के सभी लोगों से सोमवार तीन अगस्त को अपने-अपने घरों पर ही पालीवाल एकता दिवस के कार्यक्रम आयोजित कर पूर्वजों को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ मनाये जाने की बात कही है।
Read More »रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री रोडवेज बस सेवा की सौगात
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। रक्षाबंधन पर्व पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में इस वर्ष भी महिलाओं को निःशुल्क बस सेवा का तोहफा दिया है। प्रदेश में परिवहन निगम की बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। इसके तहत दो अगस्त की रात्रि 12 बजे से 3 अगस्त मध्य रात्रि 12 बजे तक मुफ्त सेवा का लाभ उठाया जा सकेगा। इधर शिकोहाबाद रोडवेज विभाग द्वारा डिपो की 54 बसों का संचालन कराया जा रहा है। इस संबंध में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि शिकोहाबाद डिपो द्वारा रक्षाबंधन पर्व को लेकर पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने बताया कि बसों में सैनिटाइज करने के बाद ही डिपो से इन बसों को निकाला जाता है।
Read More »रक्षा बंधन को लेकर पालिका चेयरमैन मुमताज बेगम ने दिए निर्देश
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। रक्षा बंधन को लेकर नगर पालिका ने भी अपनी सारी तैयारियों को आखिरी रूप दे दिया है। नगर पालिका चेयरमैन मुमताज बेगम ने मंदिरो के अलावा नगर में साफ-सफाई, चूना का छिड़काव के लिए सभी तैयारियां तय समय तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। मुमताज बेगम ने सभी कर्मचारियों से कहा कि तीन अगस्त को सभी जगह सुबह 7 बजे तक सफाई व चूने के छिड़काव हो जाना चाहिए। जिसकी जिम्मेदारी एरिया के सफाई नायकों को सौंपी गई है। वहीं चेयरमैन पति अब्दुल वाहिद रविवार को नगर का दौरा किया और वहां की तैयारियों का जायजा लिया। सफाई को देखते हुए नगर पालिका की ओर से टीम भी गठित की गई है।
Read More »