Saturday, November 16, 2024
Breaking News

लौह पुरूष पटेल की जयन्ती मनाई: सम्मानित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राष्ट्रीय लोकदल के नेतृत्व में चौ. किशनपाल के संयोजकत्व व जिलाध्यक्ष गेंदालाल चौधरी की अध्यक्षता में विकास खण्ड रोड स्थित दाऊजी बीज भंडार पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में जन्म शताब्दी सप्ताह के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके छविचित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर विचार प्रकट किये गये। वे एक महायोद्धा किसान, गरीबों के मसीहा, लौह पुरूष थे। किसानों की लड़ाई लड़ने वाले युग पुरूष थे तथा जीवन भर गरीब मजदूरों की लड़ाई लड़ते रहे।

Read More »

इग्नू में डिजिटल स्टडी पर 15 प्रतिशत की छूट

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पी.सी. बागला महाविद्यालय में संचालित इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्यवक डा. यू. पी. सिंह ने विद्यार्थियों को सूचित करते हुये कहा है कि यदि वे प्रिन्ट स्टडी मैटेरियल के स्थान पर डिजिटल स्टडी मैटेरियल लेना चाहते हैं तो उनको 15 प्रतिशत शुल्क कार्यालय द्वारा वापिस कर दिया जायेगा। इच्छुक विद्यार्थी इग्नू की बेवसाइट पर अपना आप्सन लिंक पर सबमिट कर सकते हैं।

Read More »

एडी ने किया बागला अस्पताल का निरीक्षण

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। स्वास्थ्य विभाग के अपर स्वास्थ्य निदेशक डा. शंकरलाल सारस्वत द्वारा आज संयुक्त जिला बागला अस्पताल का निरीक्षण किया गया और अस्पताल प्रशासन को साफ सफाई व व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिये।
अपर स्वास्थ्य निदेशक डा. शंकरलाल सारस्वत ने बागला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों से वार्ता की और चिकित्सकों द्वारा किये जा रहे उनके उपचार आदि को देखा। उन्होंने महिला इमरजेंसी व ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया तथा अस्पताल में डाॅक्टरों की कमी व अल्ट्रासाउण्ड मशीन पर कार्य न होने पर नाराजगी जतायी साथ ही उन्होंने अस्पताल में बेहतर साफ सफाई के साथ मरीजों के उपचार में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Read More »

प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए लखनऊ में ’कृषि कुंभ’ को संबोधित किया

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंस के जरिए लखनऊ में ’कृषि कुंभ’ को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने विश्‍वास जताया कि इस कृषि कुंभ से कृषि क्षेत्र में नई प्रौद्योगिकी को अपनाने और बेहतर अवसर सृजित करने का मार्ग प्रशस्‍त होगा।
प्रधानमंत्री ने खाद्यान्‍न की खरीद में उल्‍लेखनीय वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए उत्‍तर प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के लिए उसकी सराहना की। उन्‍होंने विशेष जोर देते हुए कहा कि किसानों की बदौलत ही देश आगे बढ़ता है। उन्‍होंने वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए केन्‍द्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। इस संदर्भ में उन्‍होंने कच्‍चे माल की लागत कम करने और मुनाफा बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्‍न कदमों का उल्‍लेख किया। उन्‍होंने कहा कि निकट भविष्‍य में बड़ी संख्‍या में सोलर पम्‍प देश भर के खेतों में लगाए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार विज्ञान के लाभ कृषि क्षेत्र को सुलभ कराने की दिशा काम कर रही है। उन्‍होंने कहा कि वाराणसी में चावल शोध केन्‍द्र स्‍थापित किया जा रहा है, जो इस दिशा में एक अहम कदम है।

Read More »

भाजपा किसान मोर्चा की बैठक संपन्न

घाटमपुर कानपुर, शिराजी। कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश व्यापी अभियान के साथ आभार एवं धन्यवाद डिजिटल सदस्यता कान्हा उपवन मतदाता पुनरीक्षण अभियान 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक के प्रथम चरण अभियान की समीक्षा की गई। बैठक में अभियान प्रमुख रामनरेश तिवारी ने क्षेत्र की कम से कम 7000 ग्राम पंचायत की सभी बूथों किसानों द्वारा नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ का किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया। बैठक में मौजूद सह प्रभारी नरेंद्र तिवारी द्वारा दूसरे चरण के अभियान की तैयारी की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह राजपूत ने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जन कल्याण की दिशा में दुनिया के राह दिखाने वाली पहल है। यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा पहल है। यह 50 करोड़ आबादी को कवर करती है। बैठक में बनवारीलाल दोहरे अतुल अवस्थी शिव शंकर सिंह श्री कृष्ण मिश्रा ने भी विचार व्यक्त किए। बैठक में प्रमुख रूप से अखिलेश अवस्थी संजीव उपाध्याय अवधेश मिश्रा सुनील पांडे जनार्दन सिंह सर्वेश पाल पुष्पेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे अतिथियों का स्वागत धर्मेंद्र सिंह पाल श्री कृष्ण मिश्रा कमलेश त्रिवेदी ओमकार सचान उमेश द्विवेदी दिनेश पटेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन नवाब सिंह जादौन व जिला अध्यक्ष कानपुर ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह पाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सुरेश पटेल, सत्यप्रकाश सचान, सर्वेश निषाद आदि लोग व्यवस्था देखते रहे।

Read More »

विधायक कमल रानी ने सुनी समस्याएं

घाटमपुर कानपुर, शीरजी। भारतीय जनता पार्टी घाटमपुर ग्रामीण मण्डल के ग्राम बुढानपुर, सरगांव, रंडौली, रैपुरा, मढा, मयाकापुरवा, बीरबल अकबरपुर, गुरैयनपुर में विधायक घाटमपुर कमलरानी वरुण ने चौपाल लगाकर जनसमस्यायें सुनी तथा मौके पर उनका निराकरण किया। इस अवसर पर विधायक घाटमपुर के साथ जिला मंत्री डा0 दिलीप पटेल, जिला उपाध्यक्ष अमोल सिंह चौहान, मण्डल अध्यक्ष दलजीत सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित तिवारी, विधायक प्रतिनिधि अंकित दीक्षित, महेन्द्र मिश्रा, दीपू दिवेदी, राजा सिंह, जीतेन्द्र उमराव, अनूप यादव, पवन सचान, रामआसरे निषाद आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

प्रो. एम. एस. स्वामीनाथन कृषि के विश्व गुरु हैंः उपराष्ट्रपति

कृषि को अत्यंत महत्व दिया जाए और संसाधन आवंटन को प्राथमिकता दी जाए
सख्त मौसम का मुकाबला करने वाली फसलें विकसित की जाएं
कृषि पुनर्जागरण, परोक्ष भुखमरी और पोषाहार की कमी दूर करने की आवश्यकता
प्रसिद्ध वैज्ञानिक प्रोफेसर एम. एस. स्वामीनाथन को पहला विश्व कृषि पुरस्कार प्रदान किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू ने प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक प्रो. एम. एस. स्वामीनाथन को कृषि का विश्व गुरु, शिक्षक और विद्वान बताया है, जिन्होंने पूरे विश्व पर अपने प्रेरक और आदर्श विचारों की छाप छोड़ी है। उपराष्ट्रपति आज नई दिल्ली में प्रो. एम. एस. स्वामीनाथन को पहला विश्व कृषि पुरस्कार प्रदान करने के बाद उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। यह पुरस्कार भारतीय खाद्य एवं कृषि परिषद ने आरंभ किया है।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि प्रो. एम. एस. स्वामीनाथन ने हरित क्रांति की शुरूआत की और भारत की खाद्य सुरक्षा के लिए मजबूत आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि प्रो. एम. एस. स्वामीनाथन के दृष्टिकोण और विचारों की स्पष्टता ने कृषि वैज्ञानिकों की एक पूरी पीढ़ी को आकर्षित किया है।

Read More »

भ्रष्टाचार के आरोप के बाद तहसील अधिवक्ता हड़ताल पर

घाटमपुर कानपुर, शिराजी। स्थानीय अधिवक्ताओं ने तहसील न्यायालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर नारेबाजी के बाद जिलाधिकारी को संबोधित 16 सूत्री ज्ञापन उपजिलाधिकारी मीनू राणा को सौंपा। अधिवक्ताओं ने भ्रष्टाचार खत्म ना होने तक तहसील न्यायालयों में हड़ताल का ऐलान किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्याम बाबू सचान के नेतृत्व में स्थानीय अधिवक्ताओं ने कचहरी कैंपस से तहसील कैंपस तक जुलूस निकालकर तहसील न्यायालयों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की उप जिला अधिकारी चेंबर पहुंचे अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित 16 सूत्री ज्ञापन एसडीएम मीनू राणा को सौंपा जिसमें तहसील घाटमपुर में नामांतरण वादों में नामांतरण अधिकारियों तहसीलदार व नायब तहसीलदार द्वारा वादकारियों से अवैध रूप से मनमाना धन वसूल किए जाने।

Read More »

’’एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत अनुदान हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र अधिकारी नेहा सिंह ने बताया कि शासन द्वारा संकलित की गयी ’’एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात में चिन्हित उत्पाद यूटेन्शिल्स (वर्तन) के समग्र विकास हेतु वित्त पोषण में सहायता प्रदान करनें के उद्देश्य से चिन्हित ओ0डी0ओ0पी0 उत्पादों की विभिन्न विधाओं में कार्यरत अथवा कार्य करनें के इच्छुक व्यक्तियों के लिये एक जनपद एक उत्पाद योजना प्रारम्भ की गयी है। जनपद कानपुर देहात में ’’एक जनपद एक उत्पाद’’ के तहत यूटेन्शिल्स (वर्तन) का चयन किया गया है। कानपुर देहात के पुखरायां क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में इकाइयों कार्य कर रही है। योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीयकृत बैंको क्षेत्रीय ग्रामीण बैको व अन्य शिड्यूल बैको द्वारा वित्त पोषण किया जायेगा। इस योजना द्वारा आवेदकों को मार्जिनमनी की धनराशि अनुदान के रूप में उपलब्ध की जायेगी।

Read More »

मिजिल्स रूबैला अभियान के तहत 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का किया जायेगा टीकाकरण

टीकाकरण अभियान 26 नवंबर 2018 से, शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए सभी विभागों का सहयोग जरूरी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय मीजिल्स-रूबैला टीकाकरण अभियान अन्तर्विभागीय समन्वय की बैठक हुई। बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 महेन्द्र जतारया ने बताया कि महिलाओं को दो जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए 26 नवंबर 2018 से मिजिल्स रूबेला का विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण करेंगे। शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए इसमें सभी विभागों का सहयोग जरूरी है।

Read More »