कानपुर देहात। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों में अनिल कुमार झा, जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के अनुपालन में निर्देशानुसार साक्षी गर्ग, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के द्वारा जिला कारागार, कानपुर देहात में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान जिला कारागार के डिप्टी जेलर तथा विचाराधीन महिला व पुरूष बंदी उपस्थित रहे। जेल में बन्दियों की समस्यायें सुनकर उनका निराकरण करने के निर्देश जेल अधीक्षक को दिए। जेल परिसर में नियमित रूप से साफ- सफाई कराने को निर्देशित किया गया। नए बन्दियों को 14 दिन तक अलग बैरक में रखने की हिदायत दी। इस मौके पर उपजेलर शिवाजी सिंह यादव एवं अन्य जन उपस्थित रहे।जिला जज अनिल कुमार झा के निर्देश पर शनिवार को जेल में लगाए गये।
Read More »जिलाधिकारी ने रसूलाबाद तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी समस्याऐं
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील रसूलाबाद में आयोजन हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 104 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 5 शिकायतों का निस्तारण मौके पर हुआ। इसमें से राजस्व की 31, विकास की 30, पुलिस 20, नगर पंचायत विभाग 2, समाज कल्याण विभाग की 1, आपूर्ति 2, कृषि 2, वन 2, विद्युत 2, पंचायती राज 4, अन्य 8 शिकायतें प्राप्त हुई। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, ग्राम्य विकास अधिकारी, पीडब्लूडी अधिकारी को पिछले सम्पूर्ण तहसील दिवस में प्राप्त हुई शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता की जांच हेतु शिकायत कर्ता के यहां भेजकर जांच करायी गयी, वहीं जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो शिकायतें सम्पूर्ण समाधान दिवस, जन सुनवाई के दौरान, थाना दिवस आदि के माध्यम से प्राप्त होती है उनका निस्तारण समय से करायें तथा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये।
Read More »मुजीब उर्रहमान बने सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष
हाथरस। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेशाध्यक्ष रामकरन निर्मल द्वारा समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव हाजी फजलुर्रहमान के पुत्र एवं युवा सपा नेता मुजीब उर्रहमान को सपा लोहिया वाहिनी का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।सपा नेता मुजीब उर्रहमान के सपा लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष मनोनीत किए जाने से सपा कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों तथा शुभचिंतकों में भारी हर्ष की लहर दौड़ गई है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष से आशा की है कि वह पार्टी से बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ेंगे और संगठन को मजबूत करेंगे।
Read More »हादसे में पति-पत्नी घायल
हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित गांव नगला खान निवासी 25 वर्षीय बबलू पुत्र नत्थू लाल व 24 वर्षीय पत्नी राजकुमारी सड़क हादसे में घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु बागला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read More »ट्रक ने आयकर अफसरों की कार को रौंदा,2 की मौत,1 गंभीर
हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के मथुरा रोड स्थित हतीसा बाईपास पुल पर बीती देर रात्रि को आयकर विभाग के अफसरों की कार को एक अज्ञात ट्रक रौंद कर भाग गया और हादसे में दो आयकर अफसरों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अलीगढ़ मेडिकल में भर्ती कराया गया है। आयकर अधिकारियों की मौत की खबर से आयकर विभाग में भारी शोक की लहर दौड़ गई है। जबकि अधिकारियों के परिजनों में भी भारी कोहराम मच गया है। बताया जाता है थाना हाथरस गेट क्षेत्र के हतीसा बाईपास पुल पर बीती रात्रि को आगरा से लौट रहे अलीगढ़ के आयकर अधिकारियों की कार आई टेन में सवार होकर उक्त लोग अलीगढ़ लौट रहे थे और लौटते वक्त हतीसा पुल पर एक अज्ञात ट्रक द्वारा उनकी कार में जोरदार तरीके से टक्कर मार देने से कार के जहां परखच्चे उड़ गए, वहीं कार में सवार आयकर अधिकारियों में से दो अधिकारियों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
Read More »सड़क किनारे मिली युवक की लाश,सनसनी
हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के मेंडू रोड पर आज सुबह एक व्यक्ति की सड़क किनारे लाश पड़ी मिलने से क्षेत्र में भारी सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा सूचना पाकर थाना हाथरस गेट पुलिस भी पहुंच गई और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।
Read More »आबकारी विभाग का अवैध शराब को लेकर सघन चेकिंग
हाथरस। आबकारीआयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, संयुक्त आबकारी आयुक्त आगरा जोन, उप आवकारी आयुक्त अलीगढ़ प्रभार के निर्देशन में जनपद हाथरस में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आगामी त्योहारों व चुनावों के ष्टिगत आबकारी टीम द्वारा थाना हाथरस जंक्शन के अंतर्गत गांव महौ के ग्राम प्रधान व अन्य प्रबुद्ध व्यक्तियों और जनसामान्य को अवैध, नकली, सस्ती शराब के सेवन से होने वाली हानियों तथा उक्त से संबंधित अपराध में आबकारी विभाग के अद्यतन अधिनियमों व प्राविधानित दण्ड के विषय में जागरूक किया गया।
Read More »कोटेदार और उसके बेटे ने बुजुर्ग पर किया हमला
ऊंचाहार/ रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के पूरे रामबख्श मजरे कोटिया चित्रा गांव निवासी बुजुर्ग की गांव के ही दबंग कोटेदार व उनके बेटे ने पिटाई कर दी,बुजुर्ग की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।गांव निवासी राम आसरे का आरोप है कि शनिवार की सुबह वह गांव के बाहर बंधे पशुओं को चारा देने जा रहा था।
Read More »बकुलाही उफनाई,गांव के तमाम रास्ते ध्वस्त
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। रोहनियां ब्लाक के लिए अभिशाप बनी बकुलाही झील एक बार फिर पूरे क्षेत्र में तबाही मचाए हुए है।बरसात के कारण उफान पर आई बकुलाही झील ने जहां खेतों को डुबो दिया है,वहीं कई गांवों के आम रास्ते को ध्वस्त भी कर दिया है।जिससे दर्जनों गांवों का संपर्क पूरे क्षेत्र से टूट गया है। रोहनियां विकास खंड में करीब बीस कि.मी. तक फैली बकुलाही झील ने पूरे क्षेत्र को तबाह कर रखा है।इस झील के कारण पहले से ही सीपेज की मार को झेल रहे और रोहनियां ब्लाक में इस समय बकुलाही झील फिर से नई परेशानी लेकर आई है।लगातार दो दिन की बरसात के कारण बकुलाही झील उफान पर आ गई है।झील की सफाई कई दशक से न होने के कारण उसका पानी बह नहीं रहा है।जिसका नतीजा यह हुआ है कि हजारों एकड़ धान की फसल पानी में डूबी हुई है।
Read More »जमील का आतंकी लिंक खंगाल रही पुलिस
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता । आतंकी माड्यूल में शामिल ऊंचाहार के अकोढिया गांव निवासी मूलचंद से निकटता के कारण ही इस गांव के जमील को एटीएस ने उठाया था।तीन दिन पुलिस की हिरासत में रहने के बाद शुक्रवार की शाम को जमील अपने घर पहुंचा है ।
जमील ने ग्रामीणों से बताया है कि उसे केवल मूलचंद से दोस्ती के कारण पकड़ा गया था।जबकि उसका ऐसा कोई कृत्य नहीं किया था।जिससे उस पर शंका की जाती । जमील ने बताया कि उससे कोई खास पूंछतांछ नहीं की गई है।केवल मूलचंद के बारे में ही दिल्ली पुलिस और यूपी एटीएस ने पूंछतांछ की है।जमील के सकुशल वापस आने के बाद उसका परिवार काफी खुश है।किन्तु परिजनों में अभी भी खौफ नजर आता है।पुलिस ने जमील के आतंकी लिंक के बारे में खासी जानकारी हासिल करने की कोशिश की है।कहीं से कोई आपत्तिजनक जानकारी न मिलने के बाद इसे छोड़ने का निर्णय किया गया है ।