Sunday, November 17, 2024
Breaking News

बेवजह निकल रहा है बन्धी का पानी, चिन्तित हैं किसान

पांच वर्षो से उत्पन्न है समस्या, विभाग बना दर्शक
चन्दौली, दीपनारायण यादव। शहाबगंज विकास खण्ड़ स्थित करैलवा बंधी में किसानों के खेतों को सिंचने के लिए लगाये गये कुलावों को ध्वस्त हो जाने के कारण, बन्धी से लगातार बेवजह पानी बह रहा है, जिससे किसानों के माथे पर चिन्ता की लकीरें खिंच गयी है। बताते हैं कि इस बन्धी में खेतों को सिंचने के लिए लगे तीनों कुलावे देखरेख के अभाव में क्षतिग्रस्त हो गये है, परन्तु विभाग अभी भी कुम्भकरणी निद्रा में सोया हुआ है। इस सम्बन्ध में मलहर निवासी अनिल कुमार ने बताया कि बन्धी में लगाये गये तीनों कुलावे ध्वस्त है, जिससे पानी लगातार बह रहा है,  किसान किसी तरह बोरी वगैरह लगा कर बन्द करते हैं फिर भी पानी का क्षरण बन्द नहीं होता। उन्होने बताया कि इस बन्धी के पानी से मलहर, मुबारकपुर तथा करैलवा के किसानों की सिंचाई होती है, यह समस्या लगभग पांच वर्षो से बरकरार है परन्तु विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।

Read More »

फरियादियों की शिकायतों को रूचि लेकर युद्धस्तर पर अधिकारी करें निस्तारण: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में डेरापुर तहसील में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक व संवेदनशील तरीके से सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को समय से गुणवत्तापूर्ण ढंग से निराकरण के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस थाना समाधान दिवस आदि कार्यक्रम प्रदेश सरकार की सबका साथ सबका विकास नीति वाले शीर्ष प्राथमिकताओ वाले कार्यक्रमों में से एक है जिसमे किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गंभीरता से रूचि लेते हुए युद्धस्तर पर फरियादियों की समस्याओं का निराकरण गुणवत्ता परक करें। जिलाधिकारी ने तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, आरईएस के अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता, प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिशासी अभियंता को बिना सूचना संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित मिलने पर स्पष्टीकरण के निर्देश दिये है।

Read More »

धान व मक्का खरीद से सम्बन्धित समस्त सूचनायें एवं शिकायत हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत धान क्रय सम्बन्धी निर्गत शासनादेश की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल ने बताया कि धान व मक्का खरीद से सम्बन्धित समस्त सूचनायें एवं शिकायतें आदि के निराकरण हेतु जिला खरीद नियन्त्रण प्रकोष्ठ की स्थाना की गयी है जिसका दूरभाष नम्बर 05111-271444 है। खरीद नियन्त्रण प्रकोष्ठ/कन्ट्रोल रूम कार्य दिवसों में कार्यालय समय से सक्रिय रहेगा। इसके अतिरिक्त रविवार व राजपत्रित अवकाश को छोडकर अन्य अवकाश के दिनों में प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक क्रियाशील रहेगा।
उन्होंने बताया कि धान व मक्का खरीद से सम्बन्धित समस्त सूचनायें आदि संकलित करने हेतु कर्मचारी अभिषेक शुक्ला क0 सहायक समय 10 बजे से 2 बजे तक व प्रदीप कुमार क0 सहायक 2 बजे से 5 बजे तक की ड्यूटी लगायी गयी है। उन्होंने निर्देशित किया है कि उक्त सूचनायें नियमित रूप से ई-मेल/फैक्स आदि के माध्यम से उच्चाधिकारियों को अवगत करायेंगे तथा जो भी सूचना लेना चाहे तो उसे सही जानकारी दे।

Read More »

किसान दिवस का आयोजन 17 अक्टूबर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के तहत प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में सम्पन्न किया जायेगा। उक्त आदेश की जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया कि माह अक्टूबर 2019 में किसान दिवस का आयोजन दिनांक 16 अक्टूबर दिन बुधवार को मण्डलीय रवी उत्पादकता गोष्ठी होने के कारण किसान दिवस अब दिनांक 17 अक्टूबर 2019 को दिन गुरूवार को विकास भवन के वीआईपी सभागार कक्ष में समय पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया जायेगा। किसान दिवस में सिंचाई, ऊर्जा एवं कृषि उत्पादन शाखा से जुडे विभाग, कृषि, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य, पशुपालन एवं रेशम विभागों के अतिरिक्त कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, लीड बैंक मैनेजर तथा इंश्योरेन्श कम्पनी के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे।

Read More »

एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

बैठक में लघु एवं मझोले समाचार पत्रों की समस्याओं पर हुई चर्चा
न्यूज प्रिंट कागज पर जी एस टी हटवाने पर दिया गया जोर
कानपुर, जन सामना संवाददाता। एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक केंद्रीय कार्यालय मेकराबर्ट में आज आयोजित की गई।
बैठक में लघु एवं समाचार पत्रों के सामने आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त चंदोला ने कहा कि लघु एवं मझोले समाचार पत्रों की हर समस्या का समाधान करवाने के लिये एसोसिएशन सदैव प्रयासरत रहता है।

Read More »

कानपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में स्थापित करने हेतु हुई विचार गोष्ठी

कानपुर, डॉ.दीपकुमार शुक्ल। दीनदयाल शोध केंद्र छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय द्वारा आज दीनदयाल शोध केंद्र के सभागार में कानपुर को स्मार्ट शहर के रूप में स्थापित करने हेतु समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों बुद्धिजीवियों के साथ विचार विमर्श गोष्ठी मंथन का आयोजन किया गया। मंथन का शुभारंभ स्मार्ट सिटी कानपुर के ब्रांड एंबेसडर डॉ. सुधांशु राय एवं दीनदयाल शोध केंद्र के निदेशक डॉ. श्याम बाबू गुप्त द्वारा किया गया। स्मार्ट सिटी कानपुर के ब्रांड एंबेसडर डॉ.सुधांशु राय ने कहा कि आज जरूरत है तो विभिन्न वर्गों जैसे व्यवसाई, उद्यमी, शिक्षक, एडवोकेट, डॉक्टर, स्वयंसेवी संस्थाएं, औद्योगिक संगठन इत्यादि को एक कॉमन प्लेटफार्म पर एकत्रित करें और उनसे प्राप्त सुझावों से अपने शहर को स्मार्ट बनाने की रूपरेखा भी तैयार करें। इसमें  दीनदयाल शोध केंद्र  ने एक महत्वपूर्ण भूमिका  निभाते हुए  इस कार्यक्रम की शुरुआत की डॉ. सुधांशु राय ने कहा आज  किसी शहर को स्मार्ट बनाने में प्राकृतिक संसाधनों को और उसके बहुआयामी स्वरूप को प्रयोग में ज्यादा से ज्यादा लाने का प्रयास होना चाहिए।

Read More »

बस की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत

प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। थाना धूमनगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत बमरौली पंतरवा (ग्लास फैक्ट्री) एक युवक की रोडवेज बस की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक लल्लू पासी (35) पुत्र शिव बालक पासी पंतरवा गांव का निवासी था। लल्लू पासी जीटी रोड से सटा हुआ पंतरवा मोड़ पर रोड पार कर रहा था तभी अचानक तेज रफ्तार रोडवेज बस कानपुर की तरफ से प्रयागराज आ रही थी प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार अचानक से टक्कर लगने से घटना घटी जिस कारण से दर्दनाक मौत हुई।
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि जीटी रोड पर जलभराव के कारण यहां अक्सर एक्सीडेंट होता रहता है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार जिस बस से हादशा हुआ उसका नंबर यूपी 70 टी 0708 है। जब इसकी सूचना बमरौली पुलिस चौकी प्रभारी नित्यानंद सिंह को हुई तो तत्काल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आनन-फानन में युवक को घायल की अवस्था में लेकर नजदीकी अस्पताल अंकुर हॉस्पिटल लाल बिहारा पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। जैसे ही इसकी सूचना घर वालों को मिली वह भी रोते -बिलखते अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है। बमरौली पुलिस चौकी प्रभारी नित्यानंद सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Read More »

चिढ़ाने पर दो पक्ष भिड़े

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम रंजीतपुर ने सोमवार अपराह्न करीब 4:00 बजे चिढ़ाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई, दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ घाटमपुर कोतवाली में शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रंजीतपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र विशाल आज अपराह्न करीब 4:00 बजे घर के बाहर बंधी भैसे बांधने जा रहा था। तभी अमरनाथ सुधीर रामस्वरूप गाली गलौज करने लगे तथा विरोध पर उसे मारपीट कर घायल कर दिया है। वहीं दूसरे पक्ष के अमरनाथ ने पुलिस से शिकायत की है। कि गांव के धर्मेंद्र का पुत्र विशाल उसे करिया करिया कर कहकर चिढ़ाता है। इसी का विरोध करने पर मारपीट हुई है। पुलिस ने दोनों पक्षों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घटमपुर में भर्ती कराया है।

Read More »

दो मार्ग दुर्घटनाओं में 6 घायल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित राहा मोड़ पंजाबी ढाबा के पास तेज रफ्तार बाईके आपस में आमने-सामने भिड़ गई दुर्घटना में नवेड़ी से घाटमपुर की ओर आ रहे उदय पाल 50 वर्ष निवासी नवेड़ी, उमाशंकर 60 वर्ष निवासी पारा चांद तथा दूसरी बाइक सवार घाटमपुर से कटरी जा रहे सुघर सिंह निषाद निवासी कटरी तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों की हालत चिंताजनक होने पर उन्हें इलाज के लिए हैलट कानपुर भेजा गया है। वहीं सोमवार शाम करीब 5:30 बजे मूसानगर से जहानाबाद जा रहे बाइक सवार पप्पू पुत्र गुलाम निवासी जहानाबाद की बाइक घाटमपुर विकास खंड कार्यालय के नजदीक सड़क पर पड़े पेड़ की डाल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई दुर्घटना में उनकी पत्नी नफीसा तथा सायरा बानो घायल हो गई। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Read More »

पिकअप व बस की भिड़न्त में एक मौत दर्जनभर घायल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। सोमवार दोपहर जहानाबाद से कानपुर जा रही प्राइवेट डग्गामार बस सांढ़ कस्बा के नजदीक विपरीत दिशा से आ रहे लोडर पिकअप से टकराकर नहर पटरी के पास पलट गई दुर्घटना में पिकअप लोडर सवार आशुतोष यादव निवासी हर्रही गल्ला मंडी कानपुर की मौके पर मौत हो गई तथा साथी दशरथ पुत्र बिट्टू निवासी जहानाबाद गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बस में सवार सुरेंद्र कुमार निवासी जहानाबाद राजू यादव निवासी मोहिपुर, सोनू सिंह निवासी मानेपुर अंकित अनिल छोटू गुड़िया गुड्डी छोटी सहित लगभग एक दर्जन सवारियां घायल हो गई। घटनास्थल से गुजर रहे कारागार मंत्री जैकी सचान ने मौके पर रुक कर घायलों को स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।

Read More »