चकिया/चन्दौली, दीपनारायन यादव। चकिया चन्दौली स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नं०एक इन्दिरा नगर में नगरपंचायत के द्वारा बनवायी गयी नाली को बैठ जाने से जहां पानी निकासी की समस्या उत्पन्न हो गयी है वही नाली का गन्दा पानी कुछ मुहल्ले वालों के घरों में घुस रहा है। इस सम्बन्ध में वार्ड के लोगों ने बताया कि एक दशक पूर्व बनी यह नाली पूरी तरह से कहीं-कहीं बैठ गयी है जिससे इसमें जो गन्दगी मौजूद है वह निकल नही पाती और गन्दा पानी अगल-बगल के घरों में फैल रहा है। लोगों ने बताया कि इस सम्बन्ध में नगर पंचायत को भी अवगत कराया जा चुका है बावजूद इसके अभी तक कोई ऐसी कार्यवाही नही हो पायी है जिससे इस समस्या से निजात मिल सके।बताया गया कि अभी गर्मी का मौसम चल रहा है इसके बाद बरसात आयेगी स्थिती अगर ऐसी ही रही तो बरसात में इस गन्दे पानी से संक्रामक रोग भी फैल सकता है।वार्ड के लोगों ने नगर पंचायत का ध्यान इस प्रकरण पर आकृष्ट कराते हुए इस समस्या पर ध्यान देने की बात कही है।
Read More »यूपीएससी ने मार्च, 2019 के भर्ती परिणाम घोषित किए
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। संघ लोक सेवा आयोग ने मार्च, 2019 के दौरान भर्ती के निम्नलिखित नतीजे घोषित किए। अनुशंसित उम्मीदवारों को डाक द्वारा व्यक्तिगत रूप से सूचित किया जाएगा। पूरा विवरण देखने के लिए यहां क्लिक करें http://164.100.117.97/WriteReadData/userfiles/March-2019-list%20(1).pdf
Read More »कहिये नेता जी क्या कहना है !
कही कमल को खिलने का मौका तो नही दे गए कमलनाथ ! क्योंकि जिस भ्रष्टाचार के मुद्दे को चुनावी मुद्दा बनाकर कांग्रेस अपना जनाधार बढ़ाने का प्रयास कर रही थी अब उसी भ्रष्टाचार के जाल मे खुद उलझती प्रतीत हो रही। हाल ही में न्यूज चैनलों के ओपेनियन पोल में जो कांग्रेस 90 सीटे जीतती दिख रही थी अब वो आकड़ा 60 पर सिमट रहा। इस गिरावट का प्रमुख कारण म0 प्र0 में कमलनाथ सरकार का हवाला भ्रष्टाचार मुख्य रूप से राहुल गांधी के लिए मुसीबत बन गयी है। ईडी और सीबीआईं ने बेहतरीन कार्य किया है। भले ही विपक्ष मुख्य सत्ताधारी पार्टी पर ये आरोप प्रत्यारोप लगाये की ईडी और सीबीआईं सरकार के इसारे पर बदले की भावना से कार्य कर रही पर आप आरोप लगा कर खुद को बचा भी नहीं पा रहे। आखिर आप पकड़े जा रहे आपकी चोरी सरे आम उजागर हो तो रही मतलब आपने भ्रष्टाचार किया है तभी आप ई डी के हत्थे चढ़ रहे। सरकार बेशक अपना काम करा रही पर आप के पास से अवैध दस्तावेज और बेनामी सम्पत्ति व बड़ी मात्रा में नगद मिल रहे तो आप बिल्कुल भ्रष्ट साबित हो रहे। ममता बेनर्जी भी खुद के पैर पर कुल्हाड़ी चला चुकी है क्योंकि शारदा चिटफंड मामले में सीबीआईं को रोकने के लिए सत्ता का दुरुपयोग जिस प्रकार दीदी ने किया यदि हिटलर जिंदा होता तो ममता दीदी की तानाशाही देख आत्महत्या कर लेता।
Read More »यमुना किनारे क्षेत्र के बूथो का डीएम ने लिया जायजा
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन व अन्य अधिकारियों के साथ यमुना के किनारे स्थित क्षेत्र एवं उनमें आने वाले बूथों का भ्रमण कर क्षेत्र में व्यवस्थायें एवं कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कड़े निर्देश दिये कि चुनाव में गड़बड़ी फैलाने का प्रयास करने वालों को कतई बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि शस्त्र जमा कराकर शत-प्रतिशत सत्यापन अवश्य करा लें और यदि किसी के घर में अवैध रूप से शस्त्र मिलें, तो उस पर तत्काल सुसंगत धाराओं में मुकद्मा दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही करें।
जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय रूपसपुर, प्राथमिक विद्यालय गुदाऊँ, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुदाऊँ, प्राथमिक विद्यालय वासुदेवपुर, प्राथमिक विद्यालय सुजातगढ़, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुर्रीकूपा स्थित बूथों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने यमुना के किनारे बूथों पर दूसरी तरफ आगरा जनपद की सीमा से अनधिकृत रूप से आने वालों पर कड़ी नजर रखे जाने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त मतदान केन्द्रों के परिसर व आस-पास से पत्थर इत्यादि हटवाने के निर्देश तथा परिसर सहित आस-पास की सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त करने को कहा। जिलाधिकारी ने सभी बूथों पर पानी, विद्युत, पंखे, सीसीटीवी कैमरे द्वारा रिकाॅर्डिंग आदि की व्यवस्था की जाँच करने के निर्देश सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को दिये। पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुदाऊँ की परित्यक्त इमारत को गिराये जाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये। प्राथमिक विद्यालय सुजातगढ़ के पास से निकल रहे विद्युत के तारों को ठीक कराने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता विद्युत को दिये। इसके अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिये।
दबंगों ने भट्टा संचालक के साथ मारपीट कर कार तोड़ी
घाटमपुर, कानपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम मिल किनपुर में दस अप्रैल अपराहन दबंगों ने कब्जा लेने गए भट्टा संचालक के साथ मारपीट की व उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित पक्ष किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग निकला। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला शेखवाड़ा निवासी कय्यूम खान का पुत्र खुर्शीद अहमद ताज गोल्ड फील्ड के नाम से भट्टा चलाता है। 10 अप्रैल बुधवार की दोपहर खुर्शीद अपने भाई व कार चालक के साथ मिलकिनपुर गांव स्थित राम अवतार यादव के पास भट्टा भूमि पर कब्जा लेने गया था। पीड़ित खुर्शीद अहमद ने बताया कि मैंने ग्राम मिलकिनपुर में ताज गोल्ड ब्रिक फील्ड के नाम से एक रजिस्टर्ड किरायानामा सन 2017 में कराया था। लेकिन आज तक पूर्व भट्ठा संचालक अब्दुल रज्जाक द्वारा खेत मालिक राम अवतार की भूमि से कब्जा छोड़ा नहीं गया है। जिसको लेकर पीड़ित ने उच्च न्यायालय में अवैध कब्जा हटवाने के लिए याचिका दायर की थी। जिसका डायरेक्शन कानपुर नगर पुलिस को हाई कोर्ट द्वारा दिया गया है। कल दिनांक 10 अप्रैल को लगभग 3रू30 बजे पीड़ित पक्ष पूर्व संचालक से बात करने के उद्देश्य से गया था जहां पर मौजूद अब्दुल रज्जाक व अब्दुल समद उनके पुत्र राजू मुन्ना निवासी गण सानी गढ़वा थाना जहानाबाद फतेहपुर तथा उनके साथ मौजूद लगभग 40 50 अज्ञात व्यक्तियों ने पीड़ित के ऊपर हमला कर दिया जिससे खुर्शीद अहमद को काफी चोटें आई हैं।
Read More »समाचार पत्र विक्रेता संघ ने किया भंडारा
घाटमपुर, कानपुर। समाचार पत्र विक्रेता संघ घाटमपुर की ओर से मां कुष्मांडा के द्वार में प्रसाद वितरण आज दिनांक 11अप्रैल 2019 को प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर समाचार पत्र विक्रेता संघ कार्यवाहक अध्यक्ष टिंकू बाजपेई महामंत्री बृजेश अवस्थी कोषाध्यक्ष रमेश यादव उपाध्यक्ष जय नारायण दीक्षित संयुक्त मंत्री सतीश बाजपेई प्रचार मंत्री राजू गुप्ता अमित गुप्ता गोलू गुप्ता भूरा विकास तिवारी हरीश चंद्र अवस्थी पंकज पांडे रिंकू अमरजीत बृजभान रोहित विवेक कुमार मदन गोपाल गुप्ता प्रमोद कुमार, समस्त समाचार पत्र विक्रेता ओं के द्वारा मंदिर आए भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।समाचार पत्र विक्रेता संघ उत्तर प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र सिंह यादव संजय मिश्रा मोनू पंडित कानपुर से अतिथियों ने घाटमपुर मां कुष्मांडा के दरबार में समाचार पत्र विक्रेता संघ घाटमपुर विक्रेताओं के साथ प्रसाद वितरण करवा करके वितरकों का हौसला बढ़ाया।
Read More »सीडीओ ने किया मीडिया सर्टिफिकेशन कक्ष का निरीक्षण
फिरोजाबाद। मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन द्वारा कलैक्ट्रेट स्थित मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड माॅनीटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) कक्ष का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वयं कम्प्यूटर पर बैठकर विभिन्न बूथों से सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हो रही वेब कास्टिंग की स्थिति जाँची एवं शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसी कक्ष में चल रहे विभिन्न अन्य कार्यों, जिनमें चुनाव प्रक्रिया में लगे कार्मिकों के फाॅर्म ‘12’, ‘12क’ व ‘12ख’ की फीडिंग, विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्मों पर निगरानी रख रहे कार्मिकों से उनके कार्याें के विषय में पूछताछ की।
Read More »13 अप्रैल को नगर में निकलेगी माॅ दुर्गा की शोभायात्रा
फिरोजाबाद। श्री दुर्गा जयन्ती समिति के द्वारा मां दुर्गा की शोभायात्रा 13 अप्रैल को हर्षोल्लास के साथ राधा कृष्ण मंदिर से निकाली जायेगी। जिसमें एक दर्जन झांकिया रहेगी।
श्री दुर्गा जयन्ती समिति के संयोजक अजय मित्तल, रवीन्द्र लाल तिवारी ने सयुक्त रूप से बताया कि माॅ राजराजेश्वरी कैला देवी मन्दिर के स्थापना दिवस के उपलक्ष में जगत जननी माॅ दुर्गा की शोभायात्रा बडी धूमधाम के साथ नगर के राधाकृष्ण मन्दिर से 13 अप्रैल को सांय छः बजे से प्रारम्भ होगी, यात्रा सदर बाजार, जलेसर रोड, शिवजी मार्ग, पुराना डाकखाना चैराहा, दुली मौहल्ला, हनुमानगंज रोड होते हुए कैलादेवी मन्दिर पर पहंचकर सम्पन्न होगी। यात्रा में भगवान गणेश, बालाजी महाराज के साथ खाटूश्याम, माॅ कैलादेवी, जगत जननी अष्ठ भुजाधारी माॅ की झाॅकी आकर्षण का केन्द्र रहेगी।
गौशाला के दान पात्र को चोरो ने किया साफ
फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र के आर्य नगर स्थित गौशाला में लगे दान-पात्र से चोरी हो गयी। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंच कर डायल 100 पुलिस ने मौका मुआयना किया।
थाना उत्तर क्षेत्र आर्यनगर में नगर निगम द्वारा संचालित गौशाल में गौदान के लिए एक दान पेटिका रखा दी गयी है। विगत रात्रि में अज्ञात चोरो ने दानपात्र का ताला तोड कर उसमें रखी हजार दो हजार रूपये की लगभग राशि को चोरी कर ले गये। घटना की जानकारी सुबह दानपात्र को खुला देखने पर हो सकी। घटना की सूचना पर पहुंची डायल 100 की पुलिस ने मौके का मुआयना भी किया।
संदिग्ध हालत में महिला आग से झुलसी
पीड़ित ने कहा कि मायके से आये आभूषण घर से हुए गायब
फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमायूपुर में एक महिला ने गृह कलह के चलते स्वंय को आग लगा ली। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गयी, जिसको उसके पति द्वारा उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लाया गया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमायूपुर निवासी पिंक्की गौस्वामी की 24 वर्षीय पत्नी नीलम ने आज सुबह संदिग्ध हालत में खाना बनाते समय आग से झुलस गयी। जिसको आग से बचाने के बाद पति परिजनों के माध्यम से उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लाया गया। पीड़ित महिला ने बताया कि वह अपने मायके से सोने-चाॅदी के आभूषण लेकर आयी थी। मायके जाने पर घर से चोरी हो गये। पति पर संदेह होने के कारण कहासुनी कई दिनों से चल रही थी। पीड़ित ने इतना भी कहा कि मेरे पति के कारण यह कदम उठाया है।