Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दबंगों ने भट्टा संचालक के साथ मारपीट कर कार तोड़ी

दबंगों ने भट्टा संचालक के साथ मारपीट कर कार तोड़ी

घाटमपुर, कानपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम मिल किनपुर में दस अप्रैल अपराहन दबंगों ने कब्जा लेने गए भट्टा संचालक के साथ मारपीट की व उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित पक्ष किसी तरह जान बचाकर मौके से भाग निकला। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला शेखवाड़ा निवासी कय्यूम खान का पुत्र खुर्शीद अहमद ताज गोल्ड फील्ड के नाम से भट्टा चलाता है। 10 अप्रैल बुधवार की दोपहर खुर्शीद अपने भाई व कार चालक के साथ मिलकिनपुर गांव स्थित राम अवतार यादव के पास भट्टा भूमि पर कब्जा लेने गया था। पीड़ित खुर्शीद अहमद ने बताया कि मैंने ग्राम मिलकिनपुर में ताज गोल्ड ब्रिक फील्ड के नाम से एक रजिस्टर्ड किरायानामा सन 2017 में कराया था। लेकिन आज तक पूर्व भट्ठा संचालक अब्दुल रज्जाक द्वारा खेत मालिक राम अवतार की भूमि से कब्जा छोड़ा नहीं गया है। जिसको लेकर पीड़ित ने उच्च न्यायालय में अवैध कब्जा हटवाने के लिए याचिका दायर की थी। जिसका डायरेक्शन कानपुर नगर पुलिस को हाई कोर्ट द्वारा दिया गया है। कल दिनांक 10 अप्रैल को लगभग 3रू30 बजे पीड़ित पक्ष पूर्व संचालक से बात करने के उद्देश्य से गया था जहां पर मौजूद अब्दुल रज्जाक व अब्दुल समद उनके पुत्र राजू मुन्ना निवासी गण सानी गढ़वा थाना जहानाबाद फतेहपुर तथा उनके साथ मौजूद लगभग 40 50 अज्ञात व्यक्तियों ने पीड़ित के ऊपर हमला कर दिया जिससे खुर्शीद अहमद को काफी चोटें आई हैं। हमलावरों ने पीड़ित की कार के साथ भी तोड़फोड़ की जिससे कार भी क्षतिग्रस्त हो गई किसी तरह जान बचाकर मौके से भागे खुर्शीद ने घाटमपुर पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में इलाज के लिए भेजा तथा कार्यवाही का आश्वासन दिया है।